आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
ये विकीहाउ लेख आपको बिना किसी भी झिझक के बिना, स्नैपचैट पर फ़्लर्टी स्नैप्स और मैसेज भेजना सिखाएगा |
चरण
-
उनसे उनका स्नैपचैट नाम पूछें: अपने क्रश का स्नैपचैट पर नाम जानने का सबसे आसान तरीका है उनसे सीधा सीधा पूछना | चाहे आप आमने सामने पूछें या किसी और ऍप पर डायरेक्ट मैसेज कर के | सामान्य रूप से बातचीत शुरू करें बस कहें, “हे, तुम्हारा स्नैपचैट नाम है? मैं तुम को एड करना चाहता हूँ”
- अगर आप उस व्यक्ति को पहले से नहीं जानते हैं, तो उनके अन्य प्रोफाइल ( जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम) में जाकर उनके स्नैपचैट आई डी की लिंक ढूंढें, या किसी आपसी दोस्त से नाम पूछें |
- अगर आप सोशल मीडिया पर अपने क्रश से कनेक्टेड हैं तो आप उन्हें Quick Add से एड कर सकते हैं | स्नैपचैट खोलें और लेफ्ट स्वाइप कर के Stories स्क्रीन पर पहुंचें | मैग्नीफ़ाइंग ग्लास पर टैप करें, फिर कांटेक्ट लिस्ट में लेफ्ट स्वाइप करें | अगर आपको अपना क्रश दिखाई दे तो उसके नाम के बगल में +Add टैप करें |
-
उनसे कहें की वो आपको वापस फॉलो करें: अगर आप चाहते हैं की आपका क्रश आपकी स्टोरीज पढ़ कर रीझे, तो उसके लिए उसे आपको स्नैपचैट पर फॉलो करना होगा | अगर वो खुद से फॉलो बैक नहीं करते हैं, तो उन्हें एक पेचीदा स्नैप भेजें जिसमें लिखा हो, “फॉलो मी बैक (Follow me back) भेजें!” अगर आपको ऐसा लग रहा है की वो व्यक्ति आपको आपके यूजरनेम से नहीं जानता होगा, तो ये सुनिश्चित करें की आपके स्नैप में आपका नाम या फोटो शामिल हो |
-
अपने क्रश के शौकों को स्नैप में शामिल करें: आपस में बातचीत शुरू करने का एक अच्छा तरीका है एक ऐसा स्नैप भेजना जो दोनों के लिए महत्वपूर्ण है | फिर चाहे वो आप दोनों के आपस का कोई मज़ाक हो, उनका प्यारा पेट्, या कोई गाना जो उन्हें अच्छा लगता है, जहाँ तक हो सके इसे अपने स्नैप्स में शामिल करें |
- क्या आपके क्रश को जानवर पसंद हैं? उसका एक क्यूट सा फोटो भेजें | या, उससे भी बेहतर, उस बेहद क्यूट पेट् के साथ अपना सेल्फी भेजें |
- अगर आपको पता है की आपके क्रश का पसंदीदा गाना क्या है तो एक वीडियो स्नैप बनाएँ जिसमें वो गाना पीछे बज रहा हो | एक फ्लर्टी सा कैप्शन डालें जैसे “ ये गाना मुझे तुम्हारी याद दिलाता है |”
-
एक खूबसूरत सेल्फ़ी खींचें: अपने क्रश को स्लेफ़ी भेजने का मतलब है की आप उनके लिए खूबसूरत दिखना चाहते हैं इन टिप्स के प्रयोग से आपका सेल्फी अच्छा दिखेगा: [१] X रिसर्च सोर्स
- कैमरा को चेहरे से थोड़ा ऊपर और अपनी ठोड़ी को नीची की ओर रखें |
- जैसे आप फोटो स्नैप करें “prune” शब्द धीरे से बोलने की कोशिश करें | इससे आपके होठ हलके से दब जाते हैं, और चेहरे की मांसपेशियाँ उभर के दिखती है | चाहे आदमी हो या औरत लुक सब पर अच्छी लगती है |
- ज़्यादा दिखावा नहीं करें! फ्लर्टिंग में सिर्फ इतना दिखाएं की दूसरी की रूचि आप में जागृत हो | अपने शरीर के हिस्सों के अलावा अपने चेहरे के सबसे खूबसूरत भागों और कपड़ों पर ध्यान केंद्रित कराएं |
- बाथरूम के शीशे और जिम के शॉट्स बहुत आम हैं इसलिए उनसे परहेज़ करें |
- सेल्फ़ी के लिए सर्वोत्तम रौशनी सूरज के डूबने से पहले की प्राकृतिक धूप होती है | जहाँ तक हो सके फ्लोरोसेंट लाइट्स से दूर रहे | अगर आप बाहर या अँधेरे वाले कमरे में हैं, तो अपने चेहरे के पास सफ़ेद नैपकिन पकड़ लें ताकि फ़्लैश का असर नहीं दिखे | ध्यान रहे की नैपकिन फोटो फ्रेम में नहीं दिखना चाहिए |
-
रिझाने वाले शीर्षक डालें: चाहे आपका फोटो आपकी मस्त, दमकती आँखें क्यों नहीं दिखा रहा हो, उसका शीर्षक मज़ाकिया और फ़्लर्टी रखें | शर्मीला होने से बातचीत आगे बढ़ती है और एक रहस्य्मयी वातावरण बनता है | नहीं आप बहुत ज़िद्दी से लगेंगे और इससे आपका क्रश घबरा सकता है | [२] X रिसर्च सोर्स
- बातचीत शुरू करने के लिए छोटे वाक्यों का प्रयोग करें | सामान्य से सवाल पूंछें, जैसे “अब तुम क्या कर रहे हो ?” या “इस वीकेंड क्या करने का इरादा है?” ताकि आपका क्रश किसी प्रकार से इनका जवाब दे सके |
- एक अच्छी दोस्ताना बातचीत शुरुआत के लिए, ऑनलाइन कुछ “सुझाव” ढूंढें |
-
अपनी अदा दिखाएँ: लोग आत्मविश्वास पर रीझ जाते हैं, तो ऐसे स्नैप्स भेजें जो आपकी अदा को पेश करने में आपका आत्मविश्वास दिखा रहे हैं |
- अगर आप खाना पकाने में परिपक्व हैं, तो अपने द्वारा बनाये गए भोजन के खूबसूरत सी तस्वीर भेजें | कई बार वाकई में एक इंसान के दिल तक पहुँचने का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है | फ्लर्टिंग को ज़्यादा मज़ेदार बनाने के लिए, अपने खाने के फोटो के साथ लिखें, “थोड़ा सा चाहिए?”
- ऐसा दिलफेंक गाना गायें जो आपकी आवाज़ के लिए उपयुक्त है |
- अपने क्रश के पसंद के गाने पर अपने सबसे खूबसूरत ( या सबसे मज़ेदार) डांस मूव्स करके दिखाएं |
-
अपनी स्टोरी में मौजूद स्नैप्स नहीं भेजें: अगर आप अपने क्रश को कुछ हट कर भेजेंगे तो वो अपने को किस्मत वाला मानेंगे | अगर वही स्नैप उन्होनें आपकी स्टोरी में देखा तो उसमें से अपनेपन का एहसास खत्म हो जायेगा और वो ख़ास महसूस नहीं करेंगे | [३] X रिसर्च सोर्स
-
उनके स्नैप्स का जवाब दें: वैसे तो आपको पता है की आपके स्नैप्स फ्लर्टी हैं, आपका क्रश अभी भी सोच रहा होगा की क्या आप वाकई उसके प्रति आकर्षित हैं | उन स्नैप्स और स्टोरीज का तुरंत जवाब दिल फेंक अंदाज़ में ऐसे दें “मुझे ये अच्छा लगा!” या “तुम इतने बुरे भी नहीं लग रहे हो (आँख मारते हुए)”| ऐसे आप उनको चिंता में डाले बिना अपनी बात सही से कह पाएंगे | [४] X रिसर्च सोर्स
-
प्राइवेट स्नैप्स की मांग करें: चैट में, उनसे कहें की वह अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कोई चीज़ आपको दिखाएं | ये उनकी खूबसूरत आँखों से लेकर उनकी नयी बिल्ली तक कुछ भी हो सकता है | चाहे आपका क्रश अपनी सुबह की बस राइड की तस्वीर ही क्यों ना भेजे, ये याद रखें की ऐसा उन्होनें सिर्फ आपके लिए किया है!
-
बातचीत को स्नैपचैट से हटा दें: स्नैपचैट के मैसेज 24 घंटों बाद गायब हो जाते हैं इसलिए उन्हें छोटा ही रखें | एक बार आपके मैसेज 2 से 3 वाक्यों के होने लग जाएँ, अपने क्रश के फ़ोन नंबर या किसी टेक्स्ट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के आईडी की मांग करें ताकि बातचीत आगे बढ़ सके |
सलाह
- हमेशा अपना असली रूप पेश करें | किसी और की नक़ल करना आपके क्रश को प्रभावित नहीं कर पायेगा |
- स्नैपचैट पर किसी ऐसे को अपनी निजी जानकारी नहीं दें जिसे आप जानते तक नहीं |
- कोई भी अगर चाहे तो आपके स्नैप की स्क्रीनशॉट ले सकता है | अपने प्राइवेट फोटोज़ स्नैपचैट पर शेयर करने से पहले इस बात को ध्यान में रखें |