आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि स्नैपचैट में अपने स्नैप में बैकग्राउंड म्यूजिक रिकॉर्ड और सेंड कैसे करना है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

म्यूजिक को सेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपनी स्नैपचैट में गाने एड करने के लिए एप्पल म्यूजिक या स्पॉटिफाई जैसे ऐप को यूज कर सकते हैं।
  2. एक गाना खोजें जिसे आप अपनी प्लेलिस्ट या सेव किए एल्बम में से अपने स्नैप में डालना चाहते हैं।
  3. अगर आपका गाना ऑटोमेटिकली बजने लगता है, तो रिकॉर्ड करने से पहले उसे पॉज कर दें जिससे आप उसे अपनी वीडियो में चलाते समय कंट्रोल कर सकें।
    • अगर आप अपनी वीडियो में गाने का एक स्पेसिफिक पार्ट प्ले करना चाहते हैं, तो गाने को पॉज करके उस पार्ट की शुरुआत को टैप करें।
भाग 2
भाग 2 का 3:

म्यूजिक को रिकॉर्ड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आइकन पीले बैकग्राउंड में सफेद भूत जैसा दिखता है।
  2. जैसे ही आप रिकॉर्ड करना शुरू करते हैं, तो स्नैपचैट बैकग्राउंड में चल रहे किसी भी गाने को रिकॉर्ड कर लेगी।
    • आईफोन में, Control Center लाने के लिए बॉटम एज से ऊपर स्वाइप करें। आपको आपका गाना म्यूजिक कंट्रोल के ऊपर दिखाई देगा। गाने को शुरू करने के लिए दबाएँ। म्यूजिक कंट्रोल को खोजने के लिए आपको Control Center पर बाएँ या दाएँ स्वाइप करना पड़ सकता है। गाना शुरू हो जाने के बाद Control Center को क्लोज करने के लिए नीचे स्वाइप करें।
    • एंड्रॉयड में, Notification Center लाने के लिए टॉप से नीचे स्वाइप करें। आपको आपका गाना म्यूजिक कंट्रोल के ऊपर दिखाई देगा। गाने को शुरू करने के लिए दबाएँ। गाना शुरू हो जाने के बाद Notification Center को क्लोज करने के लिए ऊपर स्वाइप करें।
  3. एक वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए बड़े को टैप और होल्ड करें: स्नैपचैट बैकग्राउंड वाले म्यूजिक के साथ आपकी वीडियो को रिकॉर्ड कर लेगी। जब आप रिकॉर्ड कर रहे होते हैं, केवल तब बजने वाले गाने के पार्ट को ही कैप्चर किया जाएगा। [१]
  4. इससे रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी। स्क्रीन आपकी वीडियो को प्ले करने लगेगी।
    • अगर आपको कोई भी आवाज या गाना सुनाई नहीं देता है, तो स्नैपचैट को अनम्यूट करने के लिए अपने वॉल्यूम कंट्रोल पर टैप करें।
भाग 3
भाग 3 का 3:

स्नैप को सेंड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वह स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में है।
  2. उनके नाम की दाईं तरफ नीला चेकमार्क दिखाई देगा।
  3. को टैप करें: स्नैपचैट सेव हो जाएगी और आपके स्नैप को आपके फ्रेंड्स को सेंड कर देगी। जब वे स्नैप को ओपन और प्ले करते हैं, तो उन्हें गाना सुनाई देगा जिस आपने बैकग्राउंड में रिकॉर्ड किया था।

सलाह

  • आपकी रिकॉर्ड की गई वीडियो में आवाज कितनी लाउड है, आपके फोन के वॉल्यूम को एडजस्ट करने से प्रभावित होगी। अगर आप गाने को सुन नहीं पाते हैं, तो अपनी वीडियो को फिर से रिकॉर्ड करने से पहले वॉल्यूम बढ़ाएँ।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?