आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इसमें कोई मज़ा नहीं है की आप अपने पूल का कवर उठाएं और देखें की उसका पानी हरा और गन्दा हो गया है | इसका मतलब ये है की एलगी (algae) पूर्ण रूप से उसमें समा गया है, और अब स्विमिंग शुरू करने से पहले आपको अपने पूल को साफ़ और ट्रीट (treat) करना पड़ेगा | आगे पढ़ें और जानिए की कैसे इस भयानक हरे पानी से छुटकारा पाया जा सकता है |

विधि 1
विधि 1 का 3:

पूल को ट्रीट करने के लिए तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक केमिकल टेस्ट किट की मदद से क्लोरीन और pH स्तरों की जांच करें ताकि आपको समस्या की हद का अंदाज़ा हो सके | जब क्लोरीन का स्तर 1 पीपीएम से नीचे चले जाते हैं, तो उससे एलगी पानी में जन्म ले सकती है | जब ऐसा हो तो ये ज़रूरी है की हम पानी को केमिकल्स से "शॉक(shock)" करें ताकि एलगी खत्म हो जाए और पानी में क्लोरीन के स्तर सामान्य हो जाएँ | [१]
    • पूल का नियमित रूप से देखभाल, साथ में सुचारु फिल्टर्स का होना और ये सुनिश्चित करना की पूल के क्लोरीन और pH के स्तर सामान्य है, एलगी की बढ़त को रोक सकते हैं |
    • एलगी लगातार बढ़ता है, इसलिए अपने पूल को बिना देखभाल के लिए थोड़े दिन भी छोड़ देने से पानी के हरे होने की समस्या खड़ी हो सकती है |
  2. पूल की केमिस्ट्री संतुलित करें : पूल को ट्रीट करने से पहले, पूल के pH स्तर को एसिड या बेस डाल कर करीब 7.8 तक लाएं | वैसे तो ये आपके पूल के लिए जितना चाहिए उस स्तर से अधिक है, पर जब आपको एलगी हटाना हो तो ऐसा करना ज़रूरी है | pH को संतुलित करने के लिए ऐसा करें: [२]
    • अपना पंप चालू करें ताकि केमिकल्स पूल में मिश्रित हो सकें |
    • pH स्तर को सही करने के लिए या तो उसे सोडियम कार्बोनेट की मदद से बढ़ाएं या फिर सोडियम बाईसल्फेट की मदद से घटाएं |
  3. ये सुनिश्चित करें की फ़िल्टर सही से काम कर रहा है: अगर कोई पत्ते, डंडियाँ या किसी प्रकार की गंदगी की वजह से फ़िल्टर फँस रहा है तो उन्हें साफ़ कर दें | पूल में एलगी को मारने के लिए केमिकल्स डालने से पहले अगर ज़रूरी हो तो फ़िल्टर को बैकवॉश कर लें | फ़िल्टर को हर दिन 24 घंटे काम करने के लिए सेट करें ताकि वो सफाई के दौरान सभी एलगी को निकाल सके |
  4. अपने पूल ब्रश की मदद से पूल को पहले अच्छे से साफ़ करें और तब ही पानी में कोई केमिकल्स डालें | एलगी कई बार पूल के सतह से चिपक जाता है लेकिन रगड़ने से वो निकल जायेंगे | [३]
    • ख़ास तौर से वहां रगड़ें जहाँ आपको एलगी की मौजूदगी दिखे | उन सब को तोड़ने की कोशिश करें ताकि पूल पूर्ण रूप से साफ़ हो सके |
    • अगर आपके यहाँ विनाइल पूल है, तो नायलॉन स्क्रब ब्रश का प्रयोग करें | वायर ब्रशेज़ विनाइल पूल्स को नुकसान पहुँचाते हैं, लेकिन प्लास्टर पूल्स पर इन्हें प्रयोग किया जा सकता है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

पूल को शॉक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पूल शॉक में क्लोरीन अधिक मात्रा में होती है और वो पूल से एलगी को हटा कर उसे सैनीटाईज़ करता है | ऐसा शॉक चुनें जिसमें करीब 70% क्लोरीन मौजूद हो, जो की ज़िद्दी एलगी और बैक्टीरिया को हटाने के लिए काफी है | शॉक के पैकेज पर लिखे निर्देश पढ़ कर देखें की आप अपने पूल के पानी के स्तर की मात्रा के मुताबिक उसकी मात्रा का इस्तेमाल कर रहे हैं | [४]
    • अगर आपके पूल में एलगी की मात्रा अधिक है, तो आपको एलगी को पनपने से रोकने के लिए उसे एक से ज़्यादा बार ट्रीट करना होगा |
    • जब आप शॉक डालेंगे तो पानी गन्दा और मैला दिखेगा, पर जैसे पानी फ़िल्टर से निकलेगा वो साफ़ होने लग जायेगा |
  2. 0 से नीचे गिर जाए तो पूल को एलगीसाइड (algaecide) से ट्रीट करें: एलगीसाइड को अपने पूल में कम से कम 24 घंटों तक काम करने दें | [५]
  3. अपने फ़िल्टर में प्रेशर को बढ़ने से रोकने के लिए उसे नियमित तौर पर साफ़ करके मरे हुए एलगी को हटा दें: जब एलगी मरता है, वो या तो पूल के फर्श पर गिरेगा या उसके पानी में तैरने लगेगा | उसका हरा रंग भी गायब हो जायेगा |
विधि 3
विधि 3 का 3:

काम को समाप्त करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने स्विमिंग पूल में पड़े हुए बाकि के मरे एलगी को वैक्यूम करें: अपने ब्रश से फिर से पूल के फर्श और दीवारों को साफ़ करें, और फिर मरे एलगी को वैक्यूम कर दें | अगर बहुत सारे मरे हुए टुकड़े हैं और आप उन्हें वैक्यूम नहीं कर पा रहे हैं, तो आप फ्लोकूलेंट (flocculent) डाल कर एलगी को बाँध सकते हैं ताकि उसे वैक्यूम करना आसान हो जाए | [६]
  2. तब तक फ़िल्टर को चलाएँ जब तक सारा एलगी चला नहीं जाए: ट्रीटमेंट के बाद आपके स्विमिंग पूल का पानी एक दम साफ़ हो जाना चाहिए | अगर एलगी बार बार वापस आ रहा है, तो तब तब शॉक और ट्रीट करते रहे जब तक पूरी सफाई नहीं हो जाए |
  3. अपनी स्विमिंग पूल की टेस्ट किट से बार बार केमिकल के स्तर की जांच करें: सभी केमिकल के स्तर सामान्य स्तर के मुताबिक होनी चाहिए |

सलाह

  • अपने पूल नेट का रोज़ इस्तेमाल करके पूल के ऊपर से पत्तों और अन्य तैरती हुई गंदगी को हटा दें | गंदगी के फर्श तक पहुँचने से पहले साफ़ करना ज़्यादा आसान होता है |
  • जब पूल केमिकल्स का प्रयोग करें तो पुराने कपड़े पहनें | अगर क्लोरीन आपके कपड़ों पर गिरता या टपकता है, तो रंग छूट सकता है |
  • आप पानी का सैंपल किसी स्थानीय पूल स्टोर पर हर महीने ले जा कर कंप्यूटर अनैलिसिस करवाएं | इससे आप पूल के पानी की समस्याओं को पहले से पकड़ पाएंगे |
  • अपने स्विमिंग पूल में एलगी को पनपने से रोकने के लिए क्लोरीन का स्तर 2. 0 से 4.0 पीपीएम तक रखें | [७]

चेतावनी

  • तब तक अपने पूल में केमिकल्स नहीं डालें जब तक आपको ये अंदाज़ा नहीं हो की आप क्या करने जा रहे हैं | गलत केमिकल्स डालने से समस्या और बढ़ सकती है |
  • क्लोरीन के साथ काम करते हुए बेहद सावधानी बरतें | इससे गले में खराश, खांसी, या त्वचा, आँख और फेफड़ों का संक्रमण हो सकता है |
  • जब पूल के केमिकल्स को पानी से मिलाएँ तो सावधानी बरतें | हमेशा केमिकल को पानी में मिश्रित करें |
  • कभी भी केमिकल्स को साथ में नहीं मिलाएँ |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • केमिकल टेस्ट किट (Chemical test kit)
  • पूल ब्रश (Pool brush)
  • क्लोरीन शॉक (Chlorine shock)
  • एलगीसाइड (Algaecide)
  • पूल वैक्यूम (Pool vacuum)
  • पूल नेट (Pool net)


विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,२५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?