आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको यकीन नहीं है कि आप "however" का इस्तेमाल सही तरीके से कर रहे हैं, तब इसका कारण सिर्फ़ यही है कि इसको सही तरीके से इस्तेमाल करने के अनेक तरीके होते हैं। कनफ्यूज़ हो जाना बहुत आसान होता है, और "however" के प्रत्येक इस्तेमाल के लिए अपना पंक्चुएशन होता है, और वाक्य में उसकी अपनी जगह भी होती है। जब एक बार आप इन विशिष्टताओं को सीख लेंगे, तब आपके लिए उनको भूलना कठिन होगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कण्ट्रास्ट तथा कंट्राडिक्शन को इंट्रोड्यूस करने के लिए "However" का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंट्रास्टिंग स्टेटमेंट को शुरू करने के लिए उसकी शुरुआत "However" से करिए: किसी ऐसे वाक्य को इंट्रोड्यूस करने के लिए, जो पिछले वाक्य को कन्ट्राडिक्ट करता हो या उसके कन्ट्रास्ट में हो, वाक्य को "However,…" से शुरू करिए। इससे आपके पाठक को यह चेतावनी मिल जाएगी कि आगे कोई शिफ़्ट आने वाला है। हाउएवर के बाद हमेशा इस तरह से कॉमा लगाइए, "However," और फिर उसके बाद एक पूरे वाक्य को लिखिए। [१]
    • आप लिख सकते हैं, "I was very excited to be invited to lunch. However, I had already made plans."
    • इसका एक दूसरा उदाहरण हो सकता है, "The pattern was certainly original. However, the new wallpaper did not match the furniture at all."
  2. दो कन्ट्रास्टिंग वाक्यों को "; however," का इस्तेमाल करके जोड़िए: जब आपके पास दो ऐसे वाक्य हों जो एक दूसरे के विपरीत हों या एक दूसरे से कन्ट्रास्ट कर रहे हों, मगर एक दूसरे से बहुत अच्छी तरह जुड़े हुये हों, उन्हें एक सेमीकोलन लगा कर जोड़िए, उसके बाद इस तरह से "however," हाउएवर शब्द के बाद कॉमा लगा कर लिखिए। इससे यह प्रदर्शित होता है कि दूसरा वाक्य किसी तरह से पहले के विपरीत है। [२]
    • ऐसे दो वाक्यों से शुरुआत करिए जिनमें विरोधाभास शामिल हो: "I would love to join you for lunch. I am too busy."
    • उन्हें इस तरह से जोड़िए: "I would love to join you for lunch; however, I am too busy."
    • इससे उन दोनों वाक्यों के बीएच का संबंध ऑब्वियस हो जाएगा, और यह आपके लेखन को और भी अधिक कोहेसिव लगाने में मदद करेगा।
  3. किसी ऐसे वाक्य में बाधा लाने के लिए, जो कि पहले से ही चल रहा हो, दो कॉमाज़ के बीच में "however" को शामिल कर दीजिये। "however" के अन्य उपयोगों की तरह, इससे यह संकेत मिलता है कि यह पिछले कंटेन्ट से कन्ट्रास्ट में है, मगर इस तरह से, जिससे यह कन्ट्रास्ट कम महत्वपूर्ण लगता है। [३]
    • दूसरे वाक्य के सबजेक्ट के बाद ", however," लगाइए: "I can't make it to lunch. You, however, are going to love that restaurant."
    • इसका इस्तेमाल दो भाग वाले वर्ब को विभाजित करने के लिए करिए: "I can't make it to lunch. I could, however, join you next week."
    • इसका इस्तेमाल दूसरे वाक्य के अंत में करिए: "I can't make it to lunch. I could join you next week, however."
विधि 2
विधि 2 का 3:

रिलेटिव एडवर्ब के रूप में "However" का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका इस्तेमाल "regardless of how" या "in whatever way" के अर्थ में कीजिये: जब "however" रिलेटिव एडवर्ब होता है, तब इसका इस्तेमाल सीमाओं की कमी को एक्स्प्रेस करने के लिए किया जाता है। इसे किसी वाक्य की शुरुआत करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, या किसी डिपेंडेंट क्लौज़ में कॉमा के बाद भी इसे इन्सर्ट किया जा सकता है। [४]
    • आप कह सकते हैं, "However you look at it, we owe Puerto Rico significant aid."
    • आप यह भी लिख सकते हैं, "I'll make it to lunch, however the day goes."
    • इसकी जगह पर "regardless of how" या "in whatever way" जैसे फ़्रेज़ेज़ को लिख कर चेक करिए कि आप इसका सही इस्तेमाल कर रहे हैं।
  2. जब "However" को किसी एड्जेक्टिव या एडवर्ब के साथ पेयर कर दिया जाता है, तब इसका इस्तेमाल "to whatever extent" को एक्स्प्रेस करने के लिए करते हैं। [५]
    • आप लिख सकते हैं, "I'll call you from Tokyo, however much it costs."
    • "However doomed the relationship, an open heart is its own reward." इसका एक दूसरा उदाहरण हो सकता है।
  3. आश्चर्य को एक्स्प्रेस करने के लिए किसी भी प्रश्न को "how ever" से शुरू करिए: जब आप विवरण में दिये गए किसी एक्शन के संदर्भ में आश्चर्य दिखाना चाहते हैं, तब "how ever" का इस्तेमाल "in whatever way" के अर्थ में कीजिये। चूंकि "ever" का इस्तेमाल इंटेन्सिफ़ायर की तरह किया जाता है, इसलिए इन दोनों शब्दों को अलग-अलग लिखा जाना चाहिए। [६]
    • आप लिख सकते हैं, "How ever did you find my address?"
विधि 3
विधि 3 का 3:

कॉमन ग़लतियों के लिए चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करिए कि आपके सेमीकोलन तथा कॉमा सही जगह पर हों: जब आप "however" का इस्तेमाल कन्जंक्टिव एडवर्ब के रूप में करते हैं, तब कोलन का इस्तेमाल "however" के पहले, और कॉमा का उसके बाद करना याद रखिएगा। याद रखिएगा कि "however" को कंटेन करने के लिए दो कॉमा काफ़ी नहीं होंगे। [७]
    • ग़लत: "Yes, your new shoes do match your outfit, however; they aren't weather-appropriate."
    • ग़लत: "Yes, your new shoes do match your outfit, however, they aren't weather-appropriate."
    • सही: "Yes, your new shoes do match your outfit; however, they aren't weather-appropriate."
  2. जब आप उनकी शुरुआत "However" से करते हैं, तब फ्रैगमेंट वाक्य लिखना आसान होता है। अगर कोई वाक्य शुरू होता है, "However, …" तब उसके बाद एक इंडिपेंडेंट क्लौज़ होना चाहिए! यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे सभी सम्पूर्ण हैं, अपने उन सभी वाक्यों को चेक करिए, जिनमें इसका इस्तेमाल किया गया हो। [८]
    • ग़लत: "However, the sky in April." This sentence has no verb, so it's not complete.
    • सही: "However, the sky in April was clouded." This sentence has a subject and verb, so it's complete.
  3. चेक करिए कि आप वही कह रहे हैं, जो आप कहना चाहते हैं: जब आप "however" का इस्तेमाल रिलेटिव एडवर्ब के रूप में करते हैं, तब उसका अधिकांशतः अर्थ ग्रामर पर निर्भर करता है। अगर आप कोई पंक्चुएशन भूल जाते हैं या उसका इस्तेमाल किसी ग़लत जगह करते हैं, तब हो सकता है कि आप कोई ऐसी बात कह जाएँ जो कि आप नहीं कहना चाहते होंगे। ध्यान दीजिए कि कि पंक्चुएशन के भिन्न जगहों पर रखे जाने से किस तरह अर्थ बदल जाता है: [९]
    • "Carrots are naturally delicious however they have been cooked."
    • "Carrots are naturally delicious; however, they have been cooked."
    • अगर आपका मतलब है कि गाजर हर फ़ॉर्म में अच्छी होती हैं, तब पहला ऑप्शन सही है।
    • अगर आपका मतलब है कि कच्ची गाजरें अच्छी होती हैं, मगर पकी हुई नहीं, तब दूसरा ऑप्शन सही है।
  4. "However," का अत्याधिक इस्तेमाल मत करिए, विशेषकर वाक्यों को शुरू करने के लिए: प्रत्येक पेज में इसके कुछ ही इस्तेमाल तक खुद को सीमित रखिए। अगर आप किसी वाक्य की शुरुआत "However" से कर रहे हैं, तब ख़ुद से पूछिये कि क्या उसे सेमीकोलन या कोलन का इस्तेमाल करके पिछले वाक्य से कनेक्ट करना बेहतर होगा। अपने पेपर को वैरायटी और ख़ासियत देने के लिए भिन्न-भिन्न कन्जंक्टिव एडवर्ब्स का इस्तेमाल करिए, जैसे कि: [१०]
    • Rather
    • Instead
    • Yet

सलाह

  • पिछले शब्द, फ़्रेज़, या क्लौज़ को मॉडीफ़ाई करके रिलेटिव एडवर्ब्स किसी क्लौज़ को इंट्रोड्यूस करते हैं।
  • इंटेंसिफ़ायर वह एडवर्ब होता है जो फ़ोर्स या इंफैसिस देता है। [११]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?