आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो, अगर आप हुलु+ (Hulu+) से थक चुके हैं, और फिर से अपने केबल में लगा (प्लग्गिंग) रहे हैं? अगर आप Hulu के साथ अपने अकाउंट को कैंसिल करना चाहते हैं, यह बहुत आसान है, जल्दी, और यहां तक मनोरंजक भी है

विधि 1
विधि 1 का 2:

हुलु का रद्दीकरण (Canceling on Hulu)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपके हुलु प्लस (Hulu Plus) अकाउंट में लोगिन करें: हुलु की वेबसाइट पर जाए http://www.hulu.कॉम | फेसबुक से लोगिन करें, या फिर ईमेल और पासवर्ड के साथ भी लोगिन कर सकते है |
  2. 2
    अपनी अकाउंट इनफार्मेशन (account information) को एक्सेस करिए: अपने नाम या पिक्चर पर क्लिक करें जो कि स्क्रीन के ऊपर राइट कार्नर (right corner) पर है, और फिर ड्राप डाउन मेनू से "Account" सेलेक्ट करें |
  3. 3
    "Cancel subscription" पर क्लिक करें: जो कि अकाउंट टैब (account tab) में निचे सीधे हाँथ कि तरफ है, पता करें और "Cancel subscription" लिंक पर क्लिक करें |
  4. 4
    एक मनोरंजक संकलन (compilation) देखे: हुलु (Hulu) एक ११ सेकण्ड्स का प्ले चलाएगा और कहेगा "don't go." | अगर आप नहीं जाना चाहते, तो कैंसलेशन (cancellation) के लिए आगे बाद सकते है |
  5. 5
    नियम और शर्तों (terms and conditions) को पढ़ें: यह करीब ८ पेज का होगा, अधिकतर sign in और sign off के बारे में होगा | रद्द करने से संबंधित शर्तों आप प्राप्त सेवाओं के लिए भुगतान किया है कि, संक्षेप में, कहते हैं। यह आपको आगे बढ़ने से पहले शिफारिश है कि पहले खुद इसकी समीक्षा करें ।
  6. 6
    कैंसिल (Cancel) पर क्लिक करें: जब आप नियम और शर्तो से संतुष्ट हो, और आप कैंसलेशन (cancellation) के लिए बढ़ना चाहते हो, तो ग्रे कैंसिल बटन (gray Cancel button) पर क्लिक करें |
    • जब हुलु (Hulu) कि तरफ से आपका कैंसलेशन (Cancellation) finalized हो जाए, टैब आपको एक कन्फर्मेशन ईमेल प्राप्त होंगा | इसमें अपने रिकॉर्ड के लिए रखे | [१]
विधि 2
विधि 2 का 2:

iTunes को कैंसिल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    iTunes स्टोर पर जाए: होम पेज से , अपने apple ID से मेनू के द्वारा "Account" पर क्लिक करें | अपने Apple ID और password से sign in करें |
  2. 2
    सब्स्क्रिप्शन्स को मैनेज करें (Manage Subscriptions): अपने अकाउंट पेज से नीचे कि और scroll करें, और setting section में "Subscriptions" को ढूंढे | सिघ्त साइड लिंक पर "Manage>" क्लिक करें |
  3. 3
    अपने हुलु प्लस सब्सक्रिप्शन (Hulu Plus subscription) का पता लगाएं: आप अपने सब्सक्रिप्शन और रेनुअल स्टेटस (subscription and renewal status) कि डिटेल्स देख पाएंगे | राइट साइड "Edit>" लिंक पर क्लिक करें |
  4. 4
    Auto-Renewal को बंद कर दे: आपके अंतिम बिलिंग पीरियड (billing period) पर आपका सब्सक्रिप्शन कैंसिल हो जाएगा | [२]

सलाह

  • अगर आप ३ महीने के अंदर re-subscribing का प्लान कर रहे है, हुलु (Hulu) recommend करेगा कि अपने अकाउंट को आसानी से ससपेंड कर दे | ऊपर दिए गए "Canceling on Hulu" मेथड (method) को फॉलो करें, और कैंसिल बटन पर क्लिक किए बिना, "Put my account on hold." पर क्लिक करें | नोट: आप इस फंक्शन को iTunes के अंदर से perform नहीं कर सकते |

चेतावनी

  • अगर ट्रायल पीरियड (trial period) के अंदर आप Hulu Plus को कैंसिल करते है, तो Hulu Plus का access तुरंत suspend कर दिए जाएगा |


संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?