आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हेडलाइट का धुंधलापन लाखों वाहनो, लगभग हर कार और ट्रक फिर चाहे वह देशी हो या विदेशी को प्रभावित करता है। हेडलाइट बहाली या हेडलाइट की मरम्मत, एक सफाई की प्रक्रिया है जिसे आप; हेडलाइट क्लीनर किट के साथ या कभी कभी स्थानीय ऑटो पार्ट्स की दुकान पर पाये जाने वाले सामान के साथ कर सकते हैं। हेडलाइट बदली के महंगे खर्चे से बचें और इसे स्वयं ठीक करें। यह आसान और तुरंत हो जाने वाला कार्य है जिसे कोई भी बिना किसी विशेष प्रशिक्षण के आसानी से कर सकता है। ध्यान रहे कि, हेडलाइट डिऑक्सीडाइज़र गैर अपघर्षक (non-abrasive) है, और एक मिनट के अन्दर काम करता है |

विधि 1
विधि 1 का 3:

ग्लास क्लीनिंग घोल का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले यह निर्धारित करें की क्षति अंदरूनी है या बाहरी (यदि अंदर से है तो हो सकता है आपको नमी दिखेगी इस स्थिति मैं या तो लेंस निकाल के उसे धोएं और/या सुखाएं): इनमें से किसी भी प्रयास को करने से पहले हेडलाइट डिऑक्सीडाइज़र का इस्तेमाल करें यह गैर अपघर्षक है और इससे समय भी बचेगा, इनमे से कुछ उपाए क्षति या ऑक्सीकरण के आधार पर आवश्यक नहीं हैं: कुछ हेडलाइट्स कि स्थिति दूसरों से बदतर होती हैं और इसलिए अधिक काम करने की आवश्यकता होती है और कुछ इतनी खराब हो चुकी होती हैं की उनको बदलना ही बेहतर विकल्प है।
  2. यदि क्षति लेंस के बाहर है, तो पहले गिलास सफाई घोल जैसे विन्डेक्स (Windex) के साथ सफाई का प्रयास करें: आप हेडलाइट लेंस को साफ करने के लिए वाटर डेग्रीसेर (degreaser) का भी उपयोग कर सकते हैं।
  3. कार पॉलिश या कहीं भी उपलब्ध प्लास्टिक पॉलिश के साथ इस का अनुसरण करें: पॉलिश आमतौर पर घर्षणकारी होती है और आपको सही में इसकी जरूरत है।
  4. इसे सूर्य के प्रकाश में इस्तेमाल न करें और ध्यान रहे की यह किसी भी काले, रबर युक्त प्लास्टिक के पार्ट्स पर न लगे अन्यथा यह एक सफ़ेद परत बना देगा जिसे निकालना बेहद मुश्किल होगा।
  5. आप तेजी से इस प्रक्रिया को करने और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए एक रोटरी बफर (rotary buffer) का उपयोग कर सकते हैं: इस की मरम्मत को लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए कार मोम या सिलिकॉन मुहर के साथ सील करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मास्किंग टेप का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको मोटर वाहन की दुकान पर लेंस की मरम्मत किट (lens repair kit) जैसे 3M की तरफ से उपलब्ध किट आसानी से मिल जायेगी जिससे यह मरम्मत का काम बड़ा आसान हो जाएगा | इसमें टेप, सैंडपेपर, लेंस पोलिश और उपयोग के निर्देश सम्मलित होंगे, और आप इसे कैसे उपयोग करें उसके लिए ऑनलाइन वीडियोस भी मिल जाएंगे।
  2. अपनी कार की सुंदरता को बनाये रखने के लिए मास्किंग या पेंटिंग टेप का प्रयोग करें। डक्ट टेप का प्रयोग न करें यह कार के रंग को खराब या निकाल सकता है।
    • आप सैंडपेपर का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि सैंडपेपर के उपयोग से खरोंच पड़ सकती है जिसको हटाने के लिए अलग से कदम उठाने पड़ेंगे | सबसे पहले साबुन के पानी की बाल्टी या कप में सैंडपेपर को गीला करें।
    • व्यावसायिक प्लास्टिक लेंस क्लीनर या सिर्फ साबुन और पानी (degreaser भी ठीक काम करता है) का हेडलाइट पर छिड़काव करें। एक साफ कपड़े या तौलिया के साथ लेंस धो लें।
    • अपनी एक ऊँगली प्लास्टिक पॉलिश या प्लास्टिक के लिए बनाया गए घोल में डुबाएं। अभी भी गीले लेंस पर, पूरी हेडलाइट पर समान रूप से पॉलिश लगाएं।
    • सैंडिंग स्पंज या नरम हैंड पैड लें और पहले चुने हुए सैंडपेपर को निकालें| आमतौर पर 600-ग्रिट सैंडपेपर ले।
    • सैंडपेपर की मुलायम हैंड पैड या सैंडिंग स्पंज के आसपास तीन बार तह लगाएं।
    • स्पंज और सैंडपेपर को साबुन के पानी में डुबाएं।
    • समान दबाव लगते हुए सिरे से गति का प्रयोग करते हुए रगड़ें | समय-समय पर स्पंज और सैंडपेपर को साबुन के पानी में गीला करें। (रंग और आसपास के अन्य सतहों से संपर्क करने से बचें।)
    • पिछले ग्रिट द्वारा छोड़े खरोंच को दूर करने के लिए महीन 1200 ग्रिट फिर और महीन 2000 ग्रिट और अंत में, 2500 ग्रिट सैंडपेपर से रगड़ें।
    • 2500-ग्रिट सैंडपेपर से रगड़ के बाद प्लास्टिक पॉलिश / घोल लगाएं। इस बार, धुंधला होने दें फिर तौलिये से पोछें।
    • किसी भी पॉलिश अवशेषों को हटाने के लिए लेंस को प्लास्टिक लेंस क्लीनर या साबुन और पानी से साफ करें।
  3. नोट करें, यह साफ़ लेंस का सिर्फ एक पूर्वालोकन (preview) है। आप लेंस की सफाई से संतुष्ट नहीं हैं तो आपको चरण 1-5 दोहराना होगा तब तक जब तक कि लेंस साफ़ न हो जाए |
    • मोम या सिलिकॉन मुहर से लेंस को सील करें।
    • तौलिया को चार बार मोड़ो और इस पर मोम या पॉलिश का एक चौथाई भाग निचोड़ें और कुछ सेकण्ड्स इसे सोखने दें।
    • एक बार में बाएं से दायें धीरे- धीरे इसे लेंस पे लगाएं | इसी तरह पूरे लेंस पर ऊपर से नीचे तक लगाएं।
  4. हेडलाइट की मरम्मत का काम अब पूरा हो गया है और अब इसी के साथ आपके पास है स्वछ हेडलाइट जो की रात में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए नए जितनी ही साफ़ और ऑप्टिकल स्पष्टता वाली है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

टूथपेस्ट का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी टूथपेस्ट का उपयोग करें, जेल वाला सहित; रबर के दस्ताने पहने | लगभग किसी भी तरह - विशेष रूप से सफ़ेद दाँतो वाला - जिसमे सिलिका, अन्य महीन ग्रिट या सोडा रगड़ करने वाले के रूप में होता है।
  2. ग्रिट और सड़क की धूल को साफ करने के लिए अपने हेडलाइट लेंस धो लें।
  3. पेंट, क्रोम (chrome), प्लास्टिक या रबर पर क्लीनर या पॉलिश से बचें।
    • सावधान रहें और संरक्षित करने वाली अन्य सतहों पर टेप और प्लास्टिक शीट से मास्किंग करें।
  4. हेडलाइट के जिस हिस्से पर जरूरत हो वहाँ टूथपेस्ट की डब्स (हल्का थक्का) को मुलायम कपड़े या तौलिया पर लें और लेंस को साफ़ करने के लिए गोल-गोल रगड़ें। धुंधली या खरोंच वाले किनारों पर काम करना याद रखें।
  5. जरूरत के हिसाब से टूथपेस्ट लेते रहें। पर्याप्त मात्रा में टूथपेस्ट और दबाव लगाये ताकि स्क्रैच निकल जाएँ; इसलिए बहुत हलके-हलके से न रगड़ें| जैसे-जैसे आप काम करते जाएंगे आप पाएंगे की प्लास्टकि साफ़ होता जा रहा है।
  6. जैसे-जैसे अच्छा दिखने लगे आप टूथपेस्ट और पानी की मात्रा बढ़ाते रहें। प्रत्येक हेडलाइट के लिए आप को 3, 4 या 5 मिनट लगाने की जरूरत है।
  7. देखें और यदि ये साफ़ दिखने लगे तो रगड़ना रोक दें और साफ़ पानी से धो लें फिर पेपर टॉवल या कपडे से सुखाएं।
  8. प्लास्टिक को सील करने, बचाने और चमकदार बनाने के लिए वैक्स या पॉलिश का उपयोग करें।

सलाह

  • यह बेहतर होगा की बजाये सीधी धूप के आप हेडलाइट मरम्मत का काम छाया में करें |
  • रगड़ाई की सबसे पहला कदम वह है जिसमे आप प्लास्टिक की "बुरी परत" को हटते हैं| उसके बाद में सैंडपपेर के अन्य ग्रेड पिछले ग्रेड द्वारा छोड़े गए स्क्रैच को हटाने के लिए हैं| (याद रहे 600=>1200=>2000=>2500)
  • सुरक्षात्मक उपकरण पहनें: दस्ताने, चश्मे, पुराने कपड़े आदि
  • कार का हुड / बोनट खोल ले ताकि आप अच्छे से सफाई के लिए हेडलाइट के ऊपरी हिस्से का उपयोग कर सकें।
  • सुनिश्चित कर ले की हेडलाइट्स अच्छी तरह से साफ हो गयी हो - कोई भी दाग, धब्बा या कोई और जमाव हटा दें।
  • बाजार से खरीदा सभी सामान या घर पर तैयार किया हुआ, पेंट के लिए सुरक्षित हो, और उसे कार पेंट पर सूखने छोड़ने के बजाये तुरंत धो या पोंछ लें | कुछ भी यदि कार पेंट पर सूखता है तो ये उसके लिए अच्छा नहीं है!
  • गीले या सूखे फिनिशिंग पेपर को साबुन के पानी में लगभग 5 मिनट के लिए भिगोएँ।
  • एक बार रगड़ाई शुरू हो गयी तो आप रगड़ के साथ दूधिया बूंदे निकलती पायेंगें| यही वह जमाव है जिसे आप निकालना चाह रहे हैं | रगड़ना तब तक जारी रखें जब तक की सतह असल में चिकनी और रगड़ने पे निकलने वाली बूंदे साफ़ न हो जाएँ |
  • अब अगला ग्रिट सैंडपपेर लें, इस उदाहरण में पहले 1200-ग्रिट फिर 2000-ग्रिट और फिर आखिर में 2500-ग्रिट लें और वही प्रक्रिया दोहराएं |
  • गीली रगड़ाई के दौरान हमेशा पैड और सैंडपपेर गीला रखें। पानी "गीली" रगड़ाई की कुंजी है।
  • यदि आपकी हेडलाइट लेंस पर हलकी गन्दगी है और कोई स्पष्ट खरोंच नहीं है तो आप नेफ़थलीन की तरह विलायक से साफ़ करने की कोशिश कर सकते हैं यह हेडलाइट पर अच्छा काम करता है 2500-ग्रिट सैंडपपेर के साथ शुरू करें। यदि संदूषण बहुत गंभीर है, तो आप 400-ग्रिट से शुरू करें| अधिकतर मामलो में भारी / गंभीर मलिनकिरण स्पष्ट खरोंच / खामियों के साथ होता है जिसके लिए मोटे ग्रिट जैसे 600-ग्रिट सैंडपपेर की आवश्यकता होगी। । जैसे-जैसे ग्रिट संख्या बढ़ती है सैंडपपेर महीन होता जाता है, महीन ग्रिट : 600 मोटा => 1200 => 2000 => 2500 सबसे महीन|
  • हमेशा हेडलाइट लेंस को जाँचें की कहीं भी नमी या टूटा भाग तो नहीं है। यदि लेंस के अंदर कोई नमी है तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं हेडलाइट टूटी है और बाहरी सफाई से केवल प्रकाश उत्पादन में न्यूनतम सुधार होगा। हेडलाइट की प्लास्टिक लेंस को अंदर से साफ करने, सूखने और फिर आगे से नमी को अंदर जाने से रोकने के लिए सील करने की आवश्यकता है। अतिरिक्त नमी को बाहर करने के लिए आप प्लास्टिक लेंस के नीचे के भाग में (गिलास में नहीं) छोटा सा छेद कर सकते हैं ताकि नमी बहार जा सके, उसके बाद फिर से रबर प्लग या सिलिकॉन सीलर से सील कर दें|

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

गिलास क्लीनिंग सोलुशन

  • स्वच्छ कपडा या तौलिया
  • साबुन के पानी की बाल्टी
  • स्प्रे करने की बोतल (वैकल्पिक)
  • स्वच्छ पानी
  • लेटेक्स दस्ताने - संवेदनशील त्वचा की रक्षा के लिए

मास्किंग टेप का प्रयोग

  • टेप - हेडलाइट को ढांकने के लिए, इस काम में आस-पास के पेंट के नुकसान को रोकने के लिए
  • प्लास्टिक लेंस क्लीनर या साबुन और पानी
  • पोलिश / यौगिक - प्लास्टिक के लिए बनाया गया अधिमानतः प्लास्टिक पोलिश
  • कम से कम (4) अलग अलग ग्रेड के गीला / ड्राई सैंडपपेर - 600, 1200, 2000, और 2500 ग्रिट - यह ऑक्सीकरण की गंभीरता पर निर्भर करता है (कुछ लेंस को केवल 2500 या 2000 ग्रिट सैंडपेपर की आवश्यकता होगी - और यह सुनिश्चित करें की सैंडपपेर गीले/सूखे उपयोग के लिए चिह्नित किया गया है) |
  • रगड़ने के लिए ब्लॉक या मुलायम हाथ पैड - सैंडपपेर को नम रखें
  • उच्च गुणवत्ता वाला तौलिया
  • कार वैक्स या इसी तरह के कम्पौंड

टूथपेस्ट का प्रयोग

  • टूथपेस्ट
  • नर्म पेपर टॉवल या तौलिया
  • साफ़ पानी
  • लैटेक्स, रबर या विनाइल के दस्ताने
  • कार वैक्स या सिलिकॉन (फर्नीचर) पोलिश

स्त्रोत और उद्धरण

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,१४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?