PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको आपके बालों को छोटा रखने की आदत है, तो ऐसे में हेयरकट कराना बहुत तेजी से आपके लिए बहुत महंगा पड़ सकता है। अच्छी बात ये है कि बालों को हेयर क्लिपर्स से काटना बहुत ज्यादा भी मुश्किल काम नहीं है। आपको बस कटिंग के कुछ बेसिक्स सीखने होंगे, जिनमें आपके क्लिपर गार्ड नंबर को समझना भी शामिल है। फिर, आप जिस तरह की हेयरस्टाइल पाना चाहते हैं, उसके आधार पर आपके बालों को काटना शुरु करें। और भी प्रोफेशनल लुक पाने के लिए आखिर में थोड़ी ट्रिमिंग कर लें और आपके क्लिपर्स की देखभाल करना सीख लें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

कट करने की तैयारी करना (Gearing Up to Cut)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्लिपर्स पर दिए हुए "नंबर्स" को ब्लेड गार्ड्स कहा जाता है, जो आपके बालों की लंबाई को तय करता है। आमतौर पर, नंबर जितना छोटा होगा, बाल उतने ही छोटे कटेंगे। उदाहरण के लिए, एक "0" से आपको मुश्किल से ही सिर पर कुछ बाल मिलेंगे, जबकि एक "8" से आपको 1 इंच (25 mm) बाल मिल जाएंगे। इनके बीच में, ब्लेड गार्ड्स नंबर "1" के लिए 1 8 inch (3.2 mm) से शुरू होकर, हर एक नंबर के लिए एक इंच के आठवें भाग (3.18 मिलीमीटर) से बढ़ती जाती है। [१]
    एक्सपर्ट टिप

    Arthur Sebastian

    Arthur Sebastian Hair Salon के मालिक
    आर्थर सेबश्चियन सैन फ्रांसिस्को में Arthur Sebastian Hair Salon के मालिक हैं। उन्होंने 20 से अधिक वर्षों तक हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में काम किया है, और उनका मानना ​​है कि एक सफल हेयर स्टाइलिस्ट का असली काम जुनून और हेयरड्रेसिंग से प्यार है। उन्होंने 1998 में अपना कॉस्मेटोलॉजी लाइसेंस प्राप्त किया।
    Arthur Sebastian
    Arthur Sebastian Hair Salon के मालिक

    आप एक जेंटल फेड तैयार करने के लिए कई अलग-अलग गार्ड लेंथ का इस्तेमाल कर सकते हैं। Arthur Sebastian Hair Salon के ऑनर, Arthur Sebastian कहते हैं" "आजकल टेपर्ड लुक (tapered look) काफी पॉपुलर चल रहा है, इसलिए मेरे पास में ऐसे कई सारे लड़के आते हैं और वो पहले मुझ से नंबर 2 की तरह एक मीडियम-शॉर्ट क्लिपर अटेचमेंट्स के साथ में शुरुआत करने का बोलते हैं फिर मुझे 0 तक जाने का कहते हैं, जिसमें ज्यादा बाल नहीं बचते हैं। आप चाहें तो आपके गर्दन तक के बालों को फेड करने के लिए एक 1 या 1.5 नंबर की ब्लेड इस्तेमाल कर सकते हैं।"

  2. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से धोकर शुरुआत करें: बालों को काटने से पहले धो लेना चाहिए, ताकि उन पर कंघी करना आसान हो और उनमें कोई भी एक्सट्रा मोड़ या वेव्स न रह जाएँ। अगर आपके बाल खासकर टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं, तो आपको उनमें डी-टेंगलर (de-tangler) इस्तेमाल करना चाहिए। [२]
    • आपको आपके बालों को गीला रखना चाहिए या फिर सूखा, इस बात के ऊपर अभी कुछ बहस जारी है। आप चाहें तो दोनों ही तरीके का इस्तेमाल करके आपके लिए सही लगे, उसे चुन सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    गिरने वाले बालों को रोकने के लिए, उस इंसान के कंधे को ढँक लें: अगर हेयरकट लेने के तुरंत बाद में शावर कर पाना मुमकिन न हो, तो ऐसे में उस इंसान के ऊपर लपेटने के लिए एक चिकने मटेरियल की तलाश करना और उसे उनके गर्दन पर बांधना आपके लिए उपयोगी रहेगा। एक चिकना कपड़ा गिरने वाले बालों को कपड़ों के ऊपर अटकाए बिना, उन्हें सीधे फर्श पर गिरने में मदद करता है।
    • बालों के काटने से बहुत गंदगी हो सकती है, इसलिए इस गंदगी को कम करने के लिए, बाहर ऐसी किसी जगह चले जाएँ, जहां पर गंदगी होने से ज्यादा कोई फर्क न पड़े। कचरे के बैग में बालों को काटना, एक और दूसरा ऑप्शन होता है। अगर मौसम आपको ऐसा करने की इजाजत नहीं दे रहा है, तो फिर बाथरूम या किचन के जैसे आसानी से साफ होने वाले एरिया पर जाएँ। [३]
  4. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    लंबे बालों को काटने के लिए सबसे लंबी ब्लेड के साथ शुरुआत करें: अगर आपको बहुत सारे बाल निकालने हैं, तो पहले आपके द्वारा चाही हुई सबसे ज्यादा लंबाई के लिए ब्लेड गार्ड के साथ शुरुआत करें। इस तरह से, आप उसे आपके पूरे सिर पर चला सकते हैं और फिर वापस जा सकते हैं और हिस्सों को छोटा काट सकते हैं। अगर आपको बहुत सारे बालों को निकालने हैं, तो ये मेथड खासतौर पर अच्छी काम आती है। [४]
    • तो, उदाहरण के लिए, अगर आप साइड्स पर #2 चाहते हैं और टॉप पर #4 चाहते हैं, तो फिर आपके पूरे सिर को #4 के साथ स्टार्ट करें।
    • आप कहाँ से स्टार्ट करते हैं, ये आपके ऊपर है। आप चाहें तो पीछे से स्टार्ट कर सकते हैं या फिर एक साइड से दूसरी पर जा सकते हैं। अगर आप चाहें, तो आप टॉप से भी शुरुआत कर सकते हैं। आप चाहे जैसा भी चुनें, बस छोड़ें नहीं, ताकि आप किसी भी एरिया को मिस न कर दें।
  5. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    अगर आप आपके बालों के बढ़ने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये नीचे साइड्स और पीछे बढ़ा करते हैं। क्लिपर्स यूज करते समय, आपको ग्रोथ के विपरीत काटना होगा, ताकि आप साइड्स और पीछे तक जा सकें। इसी तरह से, आपके सिर पर सबसे ऊपर आप आमतौर पर सामने से पीछे मूव करेंगे। [५]
  6. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    सबसे पहले क्लिपर्स के साथ त्वचा के करीब से शुरुआत करें। जैसे ही आप ऊपर आएँ, थोड़ा सा बाहर की तरफ बालों को उठाएँ। आपके पूरे सिर के ऊपर इस तरह से छोटे स्कूप्स का इस्तेमाल करें, जिससे आपको ज्यादा शॉर्ट कट मिलेगा। [६]
  7. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    दो लंबाई के बीच में एक ब्लेड गार्ड से ब्लेन्ड करें: अगर आपने एक से ज्यादा ब्लेड का इस्तेमाल किया है, तो आप छोटे और लंबे बालों के बीच में एक लाइन देखेंगे। इसे ठीक करने के लिए, आपके द्वारा चुने हुए ब्लेड गार्ड्स के बीच में एक ब्लेड गार्ड का यूज करें। जैसे अगर आपने साइड्स पर #2 और टॉप पर #4 यूज किया है, तो फिर #3 के साथ ब्लेन्ड करें। बस लाइन के साथ में ब्लेड चलाएं और सेक्शन के बीच में बॉर्डर को स्मूद कर दें। [७]
विधि 2
विधि 2 का 4:

अलग-अलग कट्स के ऊपर काम करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    एक बर्र कट आमतौर पर मिलिट्री टाइप का कट होता है, जिसमें आप आपके बालों को छोटा-छोटा काट लेते हैं। आपके पूरे सिर पर चलाने के लिए गार्ड 1 का इस्तेमाल करें। सबसे पहले पीछे से शुरुआत करें और फिर साइड्स पर जाएँ। आखिर में टॉप पर काटें। [८]
  2. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    आपके पूरे सिर पर 2 ब्लेड चलाकर शुरुआत करें। फिर वापस आएँ और साइड्स और पीछे के भाग को 1 गार्ड से शेव करें। नीचे से, क्राउन तक एक-बराबर लाइन बनाकर बढ़ें। एक साइड से दूसरे पर जाएँ, ताकि आप आपके सारे बालों को काट पाएँ। [९]
  3. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    साइड्स और पीछे के हिस्से को 2 या 4 ब्लेड से काटना शुरू करें। बालों की लंबाई के अनुसार आपकी ब्लेड को चुनें। गार्ड साइज को बढ़ाकर, टॉप के भाग को आखिरी के लिए छोड़कर क्राउन तक बदलाव करें। सामने के भाग को आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे लंबे गार्ड से ट्रिम करें, फिर धीरे-धीरे जब आप क्राउन तक काटने जाएँ, गार्ड के साइज को कम करते जाएँ। [१०]
  4. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    एक बेसिक बॉय कट करने के लिए छोटे गार्ड का इस्तेमाल करें: पूरे सिर पर 3 या 4 से काटते हुए शुरुआत करें। जैसे ही आपके पूरे सिर पर ब्लेड चल जाए, फिर छोटे ब्लेड को बदलकर इस्तेमाल करें। आपके चाही हुई लंबाई पर छोटा करने के लिए साइड्स पर जाएँ। अगर आप टॉप पर लंबे बाल चाहते हैं, तो फिर खोपड़ी के चारों तरफ एक क्लीन लाइन रखने का ख्याल रखें। [११]
    • अगर आप खुद ही आपके बालों को काट रहे हैं, तो फिर अपने हाथ को आपके सिर के ऊपर रखें। उसे क्लिपर्स को गाइड करने के लिए इस्तेमाल करें, ताकि आप क्लिपर्स को आपके सिर पर बहुत ज्यादा दूरी तक नहीं ले जाने पाएँ।
    • आप पीछे से शुरुआत कर सकते हैं या फिर एक साइड से दूसरे साइड तक भी जा सकते हैं। [१२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

किनारों को साफ करना (Cleaning Up the Edges)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    फिर चाहे आप आपके बालों को एक-बराबर लंबाई का पाना चाहते हों, लेकिन फिर भी आपके कानों और साइडबर्न्स के आसपास काटते समय छोटे गार्ड नंबर का इस्तेमाल करना एक अच्छा आइडिया होता है। इससे आपको ओवरऑल एक क्लीन लुक मिलेगा। [१३]
  2. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    साइडबर्न्स और गर्दन के पीछे के हिस्से को ट्रिमर्स से ट्रिम करें: आपको एक क्लीन, फिनिश लुक के लिए साइडबर्न्स को एक-बराबर करना होगा। ट्रिम करते समय, आप लंबाई के साथ में बढ़ेंगे, इसलिए आप नीचे की ओर जाएंगे। साइडबर्न्स को आपकी चाही हुई लंबाई पर काटें। जब आप दूसरे किसी के लिए कर रहे हों, तब सुनिश्चित करें कि आप उन्हें उस इंसान को सामने से देखकर या फिर खुद को आईने में देखकर ही ऐसा कर रहे हैं। [१४]
    • पीछे, ट्रिमर्स की मदद से किनारों को साफ कर दें।
  3. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    अपने बालों को काट लेने के बाद, कैंची की मदद से थोड़ा सा ट्रिम करने में मदद मिल सकती है, क्योंकि हो सकता है कि किनारों के आसपास कुछ पतले बाल रह गए हों। उदाहरण के लिए, आपको कैंची की मदद से कानों के आसपास ट्रिम करना चाहिए। [१५]
    • बालों को काटने के लिए बनी तेज धार की कैंची का इस्तेमाल करें। अगर आप जल्दी में हैं, तो एक छोटी, तेज धार की एम्ब्रोयडरी कैंची का इस्तेमाल करें।
  4. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    आखिर में लूज बालों को पकड़ने के लिए एक लिंट रोलर (lint roller) यूज करें: एक लिंट रोलर किसी भी इंसान की गर्दन और कपड़ों पर चिपके हुए बालों को निकालने में मदद कर सकता है। बालों को निकालने के लिए उसे बस उस इंसान की गर्दन और पीछे थोड़ा सा ऊपर और नीचे रोल करें। [१६]
विधि 4
विधि 4 का 4:

क्लिपर्स की देखरेख करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    क्लिपर्स पर लगे बालों को ब्रश से हटा दें या धोकर निकाल लें। एक कपड़े या हल्के ब्रश की मदद से किनारों और दरारों में जाकर उन्हें साबुन और पानी से स्क्रब करके निकाल लें। उन्हें एक टॉवल पर सूखने के लिए डाल दें। [१७]
  2. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    ब्लेड्स और एक्सस्टीरियर से बालों को ब्रश से निकाल दें: असली क्लिपर्स के ऊपर पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये खतरनाक हो सकता है। बल्कि, ब्लेड्स और एक्सस्टीरियर पर से ज्यादा से ज्यादा बालों को निकालने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। [१८]
  3. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    ब्लेड्स को चालू कर लें। ब्लेड्स पर लुब्रिकेटिंग ऑइल की एक बूंद लगा लें। उसे एक मिनट या कुछ और देर के लिए चलने दें, जो ऑइल को पूरे ब्लेड्स पर फैला देगा। ब्लेड्स को बंद कर दें और एक्सट्रा ऑइल को पोंछकर साफ कर दें। [१९]
    • ज़्यादातर क्लिपर्स इस्तेमाल किए जाने वाले ऑइल के साथ में आते हैं।
  4. Watermark wikiHow to हेयर क्लिपर्स का इस्तेमाल करें (Use Hair Clippers)
    कुछ क्लिपर्स के लिए आपको अंदर भी ऑइल लगाने की जरूरत होती है। आपके ऑनर मेनुअल में बताया गया होगा कि आपके क्लिपर्स को ट्रीटमेंट की जरूरत होगी या नहीं। आमतौर पर, आपको पैनल के स्क्रू को खोलना होगा, हालांकि कुछ क्लिपर्स पर एरो या तीर से दर्शाई हुई ऐसी एक जगह दी हुई होती है, जिसमें आप ऑइल की बूंद डाल सकते हैं। [२०]

सलाह

  • क्लिपर से काटने के बाद, गर्दन पर रह गए छोटे बालों को उड़ाने के लिए एक हेयरड्रायर मददगार हो सकता है। गर्दन पर बेबी पाउडर लगाने से भी बालों को त्वचा के ऊपर चिपकने से रोका जा सकता है, जो आपके लिए उन्हें निकालना आसान बना देता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?