आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पौधों की देखभाल करना बेहद सुकून देने वाला काम हो सकता है, फिर चाहे ये पौधे केवल पत्तियों वाले भी हों और उनमें कोई खूबसूरत फूल भी न लगता हो। ये विकिहाउ गाइड आपको हेल्दी प्लांट्स उगाने की काफी सारी जानकारी देगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पौधों के लिए सही माहौल तैयार करना (Creating the Right Environmental Conditions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप आपके प्लांट्स की कितनी देखभाल करते और उन पर कितना ध्यान देते हैं, अगर आपको उनकी खास जरूरतों का पता ही नहीं होगा, तो वो अच्छी तरह से नहीं बढ़ पाएंगे। ये तब खास हो जाता है, जब आप एक हाउसप्लांट खरीद रहे हैं या फिर आउटडोर वेजटेबल या फ्लॉवर गार्डन बनाने की कोशिश में हैं। कुछ पौधे कई तरह के क्लाइमेट में अच्छी तरह से बढ़ते हैं, लेकिन दूसरे को एक कंट्रोल्ड एनवायरनमेंट की जरूरत होती है, या वो केवल एक खास एरिया में ही बढ़ सकते हैं।
    • गार्डन में पौधे उगाने के पहले या फिर आपके पॉटेड कलेक्शन में पौधे एड करने के पहले, ऑनलाइन सर्च करें या फिर नर्सरी में एक्सपर्ट से आपके पौधे के लिए जरूरी कंडीशन के बारे में सवाल करें।
    • पता करें कि पौधा किस एरिया में सबसे अच्छी तरह से बढ़ता है: बस इसलिए, क्योंकि एक पौधा उस एरिया से जुड़ा नहीं है, इसका मतलब ये नहीं कि ये वहाँ पर उग ही नहीं पाएगा, लेकिन फिर भी किसी ऐसे पौधे को उगाना बहुत आसान होता है, जो खास आपके एरिया के क्लाइमेट, टेम्परेचर और मिट्टी में अच्छे से उगा करते हैं।
    • इंडोर प्लांट्स के लिए, लगभग एक स्थिर टेम्परेचर मेंटेन रखें। अगर आप ठंडी जगह पर रहते हैं, तो आपके पौधे भी ठंडे ही रहेंगे। अपने इन हरे-भरे साथियों को जोरदार हवा वाली जगह में रखने से बचें। अगर आपको लगता है कि ठंडक है, तो उनके लिए भी ठंडक ही रहेगी।
  2. सुनिश्चित करें कि आप जिस कंटेनर या पॉट का यूज कर रहे हैं, वो पौधे के हिसाब से काफी बड़ा है: पौधों को बढ़ने के लिए जगह की जरूरत होती है। ये जड़ों को एक ही जगह पर इकट्ठा जमने से रोकने का एक निश्चित तरीका होता है। अगर आप सीधे जमीन पर पौधा लगा रहे हैं, तो पौधों के बीच में भरपूर जगह रखने की पुष्टि करें।
    • अगर आपने पौधों को पॉट में लगाया है, तो फिर साल में एक बार पौधे की जड़ों को चेक करके देखते रहें कि ये कहीं भरी हुई, एक ही जगह पर जमी हुई तो नहीं लग ही हैं। अगर ये इकट्ठी हैं, तो उन्हें अलग-अलग कर लें, और फिर आपके पौधे को एक बड़े पॉट में फिर से लगा दें। ये पौधों की नई ग्रोथ को प्रमोट करेगा। [१]
    • अगर आप एक बड़े कंटेनर में पौधा नहीं लगाना चाहते हैं, तो आप जड़ों को भी ट्रिम कर सकते हैं और फिर अपने पौधे को दूसरे पॉट में लगा सकते हैं।
  3. प्लांट्स को आमतौर पर पूरी धूप, हल्की धूप या हल्की छाँव की जरूरत होती है। इस आसान सी चीज का आपके पौधों की हेल्दी ग्रोथ के ऊपर काफी फर्क पड़ता है। [२]
    • पौधे खरीदने से पहले आपके यार्ड या आँगन को अच्छी तरह से देख लें। ये तय करने के पहले कि आप कौन सा पौधा खरीदने वाले हैं, नोट करें कि आपके यार्ड के अलग-अलग एरिया पर कितनी धूप पड़ती है।
    • अगर आप एक गार्डन बना रहे हैं, तो उसे इस तरह से अरेंज करें ताकि गार्डन के एक भाग पर छाँव रहे और उसके एक भाग को धूप मिले, ताकि आपके पास में आपके द्वारा खरीदे हुए अलग-अलग पौधों के लिए अलग-अलग टाइप की स्पेस रहे।
    • ज़्यादातर हाउस प्लांट्स हल्की छाँव में अच्छे से उगते हैं, इसलिए इंडोर उगने वाले पौधे, जिन पर पूरी धूप नहीं पड़ती है, उनके लिए ये काफी काम आता है। अपने पॉट में लगे पौधों को ऐसी किसी जगह पर रखने के पहले, जहां पर कई घंटे की धूप मिलतीं है; एक बात का ध्यान रखें कि आप शायद उन्हें काफी लंबे समय के लिए धूप के सामने रख सकते हैं।
    • अगर आपका पौधा पतला होते जा रहा है और लाइट की तरफ बढ़ते जा रहा है, तो इसका मतलब इसे धूप की रौशनी के नजदीक जाना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पानी और खाना देना (Providing Water and Food)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पानी देने का गलत तरीका भी कुछ पौधों को नुकसान पहुंचाने की वजह बन सकता है। उन्हें या तो बहुत कम या फिर बहुत ज्यादा पानी की जरूरत पड़ सकती है। काफी सारे पहली बार पौधे उगाने वाले या पॉट में प्लांट रखने वाले लोग ऐसा मानकर कि जितना ज्यादा पानी देंगे, उनके पौधे उतने ही बेहतर होंगे, उनमें जरूरत से ज्यादा पानी डाल देते हैं। ये कुछ खास टाइप के पौधों के लिए सही होता है, लेकिन बहुत ज्यादा पानी पौधों को बर्बाद भी कर सकता है।
    • आपके पौधे के लिए पानी की जरूरी मात्रा पर रिसर्च करने के अलावा, यहाँ एक ऐसी ट्रिक बताई गई है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपको आपके पौधे को कब और कितना पानी देना है: अपनी उंगली को मिट्टी में एक या और इंच तक अंदर डालें। ज़्यादातर मामलों में, आपको पौधों को केवल तभी पानी देना चाहिए, जब उनकी मिट्टी हल्की सी सूखी महसूस हो। भरपूर पानी डालें, ताकि पॉट के नीचे बने छेद में से थोड़ा पानी बाहर निकलना शुरू हो जाए। पौधे को बहुत ज्यादा भी पानी से भरने की कोशिश न करें।
    • सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा यूज किए जा रहे पॉट में अच्छा ड्रेनेज होना चाहिए, नहीं तो जड़ें बहुत गीली हो जाएंगी, जिस कंडीशन को “वैट फीट (wet feet)” भी कहा जाता है। इसका आपके पौधे पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है।
    • सक्यूलेंट्स (Succulents) और दूसरे सूखे एरिया वाले पौधे को आमतौर पर गीले एरिया वाले पौधों के मुक़ाबले कम पानी की जरूरत पड़ती है। पानी देने के बीच में उन्हें पूरी तरह से सूखने की जरूरत होती है।
    • सीड्लिंग्स या अंकुर को, बड़े पौधे के मुक़ाबले ज्यादा पानी की जरूरत होती है। अंकुर को लगातार तब तक गीला रखने की जरूरत पड़ती है, जब तक कि वो मिट्टी से कुछ इंच ऊपर नहीं आ जाते।
    • ऑर्किड जैसे मुश्किल से माहौल में ढलने वाले पौधों को ज्यादा अच्छी क्वालिटी के पानी की जरूरत पड़ती है, क्योंकि ये नल के पानी में पाए जाने वाले केमिकल्स के लिए सेंसिटिव होते हैं। इसकी बजाय डिस्टिल्ड या बारिश के पानी का यूज करें।
  2. पौधे उगाने में दिलचस्पी रखने वाले ज्यादातर लोग किसी न किसी तरह के खाद का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये पूरी तरह से आपकी इच्छा पर डिपेंड करता है। अगर आप खाद यूज करने का फैसला करते हैं, तो अपने लोकल ग्रीनहाउस जाएँ और उनसे पूछें कि आपको आपके पौधों में क्या और कितना यूज करना चाहिए। [३]
    • अपने पौधों के लिए उचित मिट्टी की तलाश करें: जमीन में कुछ भी लगाने के पहले आपकी मिट्टी की जांच करा लें। आप आपके मिट्टी के सैंपल को टेस्टिंग के लिए लोकल एक्सटैन्शन ऑफिस ले जा सकते हैं।
    • कम्पोस्ट इस्तेमाल करने के बारे में सोचें। [४] कम्पोस्ट किए फलों और सब्जियों से एक रिच, न्यूट्रीशन से भरपूर मिट्टी तैयार होती है, जो ज़्यादातर पौधों को उगाने के लिए अच्छी होती है। एक बात का ख्याल रखें कि कुछ पौधे, जैसे कि वाइल्डफ्लॉवर की कुछ किस्म असल में ज्यादा अच्छी मिट्टी नहीं चाहते हैं, इसलिए कम्पोस्ट यूज करने के पहले एक बार आपके पौधे की जरूरत के बारे में रिसर्च जरूर कर लें। आपकी मिट्टी को फर्टिलाइज करने के लिए आप ब्लड मील, कंपोस्टेड पौल्ट्री लिटर या फिश एमल्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने पौधों को बढ़ाने के लिए ट्रिक का इस्तेमाल करना (Using Tricks to Make Plants Thrive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको आपके इंडोर प्लांट्स को हर हफ्ते में और आउटडोर प्लांट्स को कम से कम हर अगले दिन चेक कर के उनकी कंडीशन का जायजा लेते रहना चाहिए। ये उनमें कोई भी परेशानी आने के पहले ही उसे पकड़ने में आपकी मदद करेगा। अपने पौधों को चेक करना, अपने रूटीन का एक हिस्सा बना लें।
    • जैसे, आप हर सैटरडे को अपने दिन की शुरुआत अपने हाउसप्लांट्स को चेक करने के साथ में कर सकते हैं या फिर आप हर दिन ऑफिस जाने के पहले भी एक बार अपने गार्डन को देख सकते हैं।
  2. हुलब को बहुत ज्यादा पोटेशियम की जरूरत होती है, जो केले में पहले से मौजूद होता है। एक केला लें और उसके छिलके को मिट्टी में ठीक अपने गुलाब के पौधे की जड़ के नीचे दबाएँ। पोटेशियम आपके गुलाब के पौधे को उसके ग्रोइंग सीजन में पोषण पहुंचाते रहेगा।
  3. अपने पौधों को फीड करने के लिए कुचले हुए एगशैल का यूज करें: एगशैल से मिट्टी में काफी उपयोगी न्यूट्रीएंट्स पहुँचते हैं, जो टमाटर जैसे पौधे को पूरे सीजन के दौरान बढ़ते रहने में मदद करते हैं। कुछ शैल को कुचलें और उन्हें हर पौधे के लिए खोदे छेद में या फिर इंडोर पॉट में लगे पौधे के लिए यूज होने वाले पॉट के बॉटम में डाल दें।
    • कुचली हुई एगशैल मिर्च और टमाटर के पौधे को पोषण देती हैं, जो उनमें स्वादिष्ट, फ्लेवर से भरे फल लगाने में मदद करता है।
    • एगशैल पेस्टिसाइड के लिए एक नेचुरल ऑल्टरनेटिव का भी काम करते हैं, क्योंकि ये स्लग्स को और दूसरे पेस्ट्स को आपके पौधों पर अटेक करने से रोक लेते हैं। [५]
  4. आउटडोर प्लांट्स पर खरगोश, गिलहरी और दूसरे जीवों के द्वारा हमला होने का खतरा रहता है। अपने गार्डन में चारों ओर साबुन के टुकड़े फैलाकर इन्हें अपने पौधों से दूर रखें। कुछ गार्डनर इंसानी बालों से या जानवरों के शिकारी जानवरों की यूरिन का यूज करके भी जानवरों को दूर रखने में फायदा मिलने की बात कहते हैं।
  5. अगर आपको आपके पौधों से स्लग्स को दूर रखने में मुश्किल हो रही है, तो अपने गार्डन में कुछ सिक्के फैला दें। ये मेटल की वजह से दूर जाते हैं। [६]

सलाह

  • आप आपके पौधे के लिए जिस भी कंटेनर का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे बदल के देखें। एक बड़े कंटेनर को चुनें और अगर आपके पास में पौधों को पानी देने के लिए कुछ नहीं है, तो ऊपर से कुछ छेद किए पानी के बॉटल का इस्तेमाल करें। हालांकि, अच्छा होगा कि आप पहले एक फ्लॉवर पॉट के साथ में या फिर खासतौर से पौधों के लिए बने कंटेनर के साथ में शुरुआत करें।
  • अगर आप श्योर नहीं हैं कि आपको कितना पानी और कब देना चाहिए, तो एक हाइड्रोमीटर (hydrometer) खरीद लें। ये आमतौर पर किफ़ायती होते हैं और इन्हें ज़्यादातर स्टोर के प्लांट केयर सेक्शन में पाया जाता है। बेसिकली, ये एक मेटल प्रोब होता है, जिसे आप आपके पौधे की मिट्टी में डालते हैं, फिर गेज से पता चलेगा कि पौधा सूखा है या गीला।
  • अपने पौधे को हमेशा भरपूर पानी और धूप देना का ध्यान रखें।
  • अगर आप चाहें, तो आप ग्रीनहाउस से एक ऐसे पौधा खरीद सकते हैं, जो पहले से ही हरा और हेल्दी हो। फिर आप बस उसे पानी देकर और भरपूर धूप और पोषण देकर भी उसका ख्याल रख सकते हैं।
  • अगर आप सिरियसली पौधे संभालने में अच्छे नहीं हैं, तो फेक प्लांट्स खरीद लें--किसी को भी पता नहीं चल पाएगा कि वो असली नहीं हैं! ये छोटे या बड़े भी हो सकते हैं!
  • अपने पौधे को बड़ा और स्ट्रॉंग करने के लिए नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह कॉफी ग्राउंड का इस्तेमाल करें।
  • कुछ पौधे दूसरों के मुक़ाबले मुश्किल से संतुष्ट होने वाले होते हैं। अगर आप ज्यादा मुश्किल पौधे उगाने के लिए कॉन्फिडेंट नहीं हैं, तो पहले अपनी रिसर्च करें और डिसाइड करें कि आप उसे मैनेज कर भी पाएंगे या नहीं। अगर आप एक देखभाल करने में मुश्किल पौधे को ला रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप पहले उसकी जरूरतों के बारे में रिसर्च कर लें और फिर वैसा ही करें!

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?