आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
क्या आप अपने वार्डरोब को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं? तो कुछ बड़ा कीजिये और अपने लिए एक अच्छा हैट खरीद लीजिये। अगर आप काफी सोच विचार कर अपने लिए सही हैट खरीदते हैं तो आप चाहे जो भी पोशाक पहनें, आप उसे ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं। अगर आप किसी आकर्षक एक्सेसरी को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाकर इसे ज्यादा दिलचस्प बनाना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें, और किसी भी हैट को मनोहर ढंग से, गर्व के साथ पहनें।
चरण
विधि 1
विधि 1 का 4:
स्त्रियों के लिए: बसंत और गर्मी के मौसम के लिए कुछ बेहतरीन हैट
-
एक क्लौष (cloche) हैट पहनें: क्लौष हैट, या फ्लैप्पर (flapper) हैट बिना किनारे के हैट होते हैं।
-
न्यूज़बॉय (newsboy) हैट पहन के देखें: इन्हे पेपरबॉय (paperboy) हैट भी कहा जाता है। ये हिप्पी (hipster) स्टाइल के हैट कैजुअल (casual) और प्रोफेशनल, दोनो ही तरह के पहनावों के साथ काफी अच्छे लगते हैं।
-
बहुत ही बड़े साइज़ के सन हैट (sun hat) पहनें: इन हैटों के किनारे फ्लॉपी मतलब ढीले-ढाले, लटके हुए से होते हैं। ये दिन के समय में पहनने के लिए अच्छे होते हैं। अगर आप सर्दियों के मौसम में ये हैट पहन रहे हैं तो फेल्ट (felt) के बने हुए सन हैट पहनें।
-
विक्टोरियन टॉप हैट पहनें: ये हैट किसी भी पोशाक के साथ अच्छे लगते हैं, और स्टीमपंक एन्सेम्बल (steampunk ensemble) के साथ भी अच्छा मेल खाते हैं। आप बस अपनी पोशाक सादी रखें क्योंकि ये हैट थोड़े अलंकृत (elaborate) होते हैं।
-
पोर्क पाई (pork pie) हैट पहनें: इन हैटों का अविष्कार विक्टोरियन पीरियड में हुआ था। हालाँकि पारंपरिक रूप से इन हैटों को पुरुष ही पहनते रहे हैं, लेकिन ये महिलाओं पर भी काफी फबते हैं।
-
गोल चपटी टोपियां (berets) पहनें और आकर्षक दिखें: ठण्ड के मौसम के लिए बुनी हुई, ऊनी टोपियाँ काफी अच्छी रहती हैं।
-
फेडोरा हैट लहरायें: ये हैट मूलरूप से पुरुषों के लिए बनाये गए थे, लेकिन ये महिलाओं के परिधानों जैसे कि लेडीज सूट, स्कर्ट, और अन्य परिधानों के साथ भी अच्छे लगते हैं। [१] X रिसर्च सोर्स
-
चपटी कैप पहनें: ये हैट सूट के साथ अच्छे लगते हैं। आप इन्हें एक बड़े ओवरकोट या ट्रेंच (trench) कोट के साथ भी पहन सकते हैं।
-
फेडोरा पहनें: अगर आप फेडोरा हैट पहनते हैं तो जब आप अपना खुद का फेडोरा हैट फॉर्मल या बिज़नस सूट के साथ पहनेंगे तब हम्फ्रे बोगार्ट (Humphrey Bogart) और फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra) भी आपके आगे फीके पड़ जाएँगे। फेडोरा बहु उपयोगी (versatile) हैट है, इसलिए इन्हें आप पोलो शर्ट या टीशर्ट के साथ भी पहन सकते हैं।
-
होम्बर्ग (homburg) पहन कर देखें: आपने इस हैट को गॉडफादर (Godfather) मूवी में देखा होगा, और हाल फिलहाल में इन्हे टुपेक और स्नूप डोग्ग (Tupac and Snoop Dogg) ने फिर से लोकप्रिय बनाया है। आप चाहे गैंगस्टर का रूप धारण करें या किसी डॉन का, इस हैट को पहन के आप अपने हुलिए को खास बना सकते हैं।
-
पोर्क पाई हैट पहनें: इन हैटों का अविष्कार विक्टोरियन युग में हुआ था और पोर्क पाई डिश से समानता होने के कारण इन्हें पोर्क पाई नाम दिया गया। जरा याद कीजिये द फ्रेंच कनेक्शन (The French Connection) में जीन हैकमैन (Gene Hackman) को।
-
बॉलर (bowler) हैट पहनें: चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) या 19वीं शताब्दी में न्यूयॉर्क सिटी के किसी गैंगस्टर के बारे में सोंचे! इस हैट को आप किसी सूट के साथ, या आकर्षक शर्ट और बंडी (vest) के साथ पहन सकते हैं। [२] X रिसर्च सोर्स
-
ऐसा हैट चुनें जो आपके रंग-रूप, और कद-काठी से मेल खाए: अगर आप दुबले-पतले, या छोटी कद-काठी के हैं तो एक बड़े, और बड़े किनारे वाले हैट में आप पूरी तरह से डूब जाएँगे। इसकी बजाय आप एक गहरे रंग का, भड़कीला, हिलती-डुलती लटों वाला, आकर्षक हैट पहन के अच्छे दिख सकते हैं और लोगों को प्रभावित कर सकते हैं।
-
ऐसा हैट चुनें जो आपकी हेयरस्टाइल के हिसाब से सही लगे: आप सर के एक तरफ एक छोटा हैट पहन सकते हैं, और दूसरी तरफ एक चिग्नों (chignon) केशविन्यास (hairstyle) कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी गर्दन भी लम्बी प्रतीत होगी।
-
ऐसा हैट पहनें जो आपके चेहरे के आकार के अनुरूप हो।
- अगर आपका चेहरा गोल हो तो ऐसा हैट चुनें जिसका किनारा चौड़ा हो ताकि आपके चेहरे का आकार सही लगे।
- अगर आपका चेहरा लम्बा हो तो एक हल्के डिजाईन का हैट चुनें, या ऐसा हैट चुनें जिसका कोई हिस्सा हिलता-डुलता सा हो जैसे कि पंखों वाला हैट।
- वर्गाकार चेहरे के लिए विषम (asymmetrical) हैट चुनें ताकि आपकी जॉलाइन का हर कोने से संतुलन बना रहे।
- जिन लोगों का चेहरा हृदय के आकर का (heart-shaped) हो, वे भाग्यशाली होते हैं क्योंकि वे किसी भी तरह का हैट पहन सकते हैं। [३] X रिसर्च सोर्स
-
ऐसे रंग चुनें जो आपकी स्किन टोन के अनुकूल हो: अगर आपके पास एक भड़कीला हैट हो तो चेहरे पर मेकअप थोड़ा हल्का रखें। अगर आप भड़कीले हैट के साथ गहरा मेकअप इस्तेमाल करती हैं तो हो सकता है कि आप किसी जोकर की तरह लगने लगें।
-
अपने हैट का मेल अपनी पोशाक के साथ करें: अगर आप मयूर पैटर्न वाली कोई पोशाक पहन रही हैं तो अपनी पोशाक को सम्पूर्ण बनाने के लिए किसी चमकदार, आकर्षक मयूरपंख वाले हैट को पहनें। फिर भी, अगर आपका हैट ज्यादा भड़कीला हो तो हल्के डिजाईन वाले जेवरात पहनें ताकि आप जरुरत से ज्यादा सजी-धजी ना लगें।
-
अपने हैट को अपने सर पर सुरक्षित तरीके से पहनें: ये सलाह आपको एक स्पष्ट सी बात की तरह लगेगी लेकिन जरा सोंचिये कि अगर पूरे दिन आपको अपने हैट को पकड़ के रहना पड़े तो आपको कैसा लगेगा? इलास्टिक बैंड, रिबन, और कंघे का प्रयोग करके ये सुनिश्चित करें कि आपका हैट सही जगह पर टिका रहे।
सलाह
- अपने हैट का चयन करते समय थोड़ा समय लगायें। हैट खरीदने का निर्णय बिना सोंचे समझे ना लें। हैट को पहन कर और हर एंगल से देख कर खरीदने का निर्णय लें। खरीददारी करने से पहले किसी दोस्त या सेल्स एसोसिएट से भी सलाह लें। [४] X रिसर्च सोर्स
चेतावनी
- अगर आप किसी स्टेडियम में किसी आउटडोर इवेंट के दौरान हैट पहनें तो थोड़ा भद्रतापूर्ण व्यवहार करें। ये सुनिश्चित करें कि आपका हैट इतना बड़ा नही हो कि अगर कोई आपके पीछे बैठा हो तो उसे आगे का दृश्य देखने में परेशानी हो।
रेफरेन्स
- ↑ http://boomerinas.com/2012/10/types-of-hats-for-women-when-to-wear-them-fedora-cloche-victorian-more/
- ↑ http://artofmanliness.com/2008/03/01/bringing-back-the-hat/
- ↑ http://www.dailymail.co.uk/femail/article-1194180/How--wear-hat.html
- ↑ http://www.houseofninesdesign.com/2011/12/how-to-wear-small-hat.html
विकीहाउ के बारे में
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९१४ बार पढ़ा गया है।