आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि वायर या ब्लूटूथ वाले हैडसेट को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट और उसे ऑडियो आउटपुट और इनपुट दोनों के रूप में कैसे यूज करना है। हैडसेट अक्सर गेम या दूसरे ऑनलाइन कम्युनिकेशन के लिए यूज होते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 3:

वायर से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके हैडसेट के टाइप के आधार पर, आपको एक या उससे ज्यादा ये वायर दिखेंगे:
    • 3.5 mm audio out - यह स्टैण्डर्ड ऑडियो-आउट प्लग-इन है जो आपको हैडफ़ोन या स्पीकर सिस्टम्स में दिखता है। 3.5 mm कनेक्टर हैडफ़ोन पोर्ट में लगते हैं, और आमतौर पर हरे होते हैं। 3.5 mm ऑडियो-आउट पोर्ट ऑडियो-इन (जैसे, माइक्रोफोन) भी सपोर्ट करते हैं।
    • 3.5 mm microphone - कुछ हैडसेट में ऑडियो इनपुट के लिए भी एक अलग 3.5 mm जैक होता है। ये गुलाबी होते हैं।
    • USB - USB कनेक्टर चपटे और चौकोर होते हैं। ये आपके कंप्यूटर के USB पोर्ट में लगते हैं।
  2. लैपटॉप पीसी में बाएँ, दाएँ, या आगे की तरफ 3.5 mm ऑडियो-आउट पोर्ट होता है, जबकि डेस्कटॉप पीसी में ये पोर्ट CPU बॉक्स के आगे या पीछे हो सकता है। माइक्रोफोन पोर्ट आमतौर पर गुलाबी, जबकि हैडफोन पोर्ट हरे होते हैं।
    • बिना कलर-कोडेड पोर्ट वाले लैपटॉप में ऑडियो-इन पोर्ट के बगल में हैडफ़ोन की एक इमेज और माइक्रोफोन इनपुट के बगल में माइक्रोफोन की इमेज होगी।
    • USB पोर्ट की जगह कंप्यूटर में बदलती रहती है, लेकिन आमतौर पर वे आपको ऑडियो पोर्ट के पास मिलेंगे।
  3. हैडसेट की केबलों को अपने कंप्यूटर पर सही जगह लगाएँ।
  4. अगर आवश्यक हो तो अपने हैडसेट को पॉवर सोर्स में लगायें: कुछ हैडसेट को एक्सटर्नल पॉवर सोर्स की जरुरत होती है, लेकिन ज्यादातर में USB से पॉवर मिलेगी। अगर आपको अपने हैडसेट को एक्सटर्नल पॉवर सोर्स (जैसे, एक दीवार की सॉकेट) में लगाने की आवश्यकता होती है, तो वैसा करें। ऐसा करने के बाद आपका हैडसेट विंडोज सेटिंग्स में सेट करने के लिए तैयार हो जाता है।
भाग 2
भाग 2 का 3:

ब्लूटूथ से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हैडसेट को ऑन करने के लिए उसके पॉवर बटन को दबाएँ। अगर हैडसेट पूरा चार्ज नहीं है, तो कनेक्शन प्रोसेस के दौरान उसे ऑन रखना सुनिश्चित करने के लिए उसे उसके चार्जर से कनेक्ट करना चाह सकते हैं।
  2. स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडो लोगो को क्लिक करें। स्टार्ट विंडो दिखाई देगी।
  3. को क्लिक करें: यह सेटिंग पेज के मिडिल में कंप्यूटर मॉनिटर के आकार का आइकन है।
  4. को क्लिक करें: यह टैब डिवाइस पेज की ऊपरी-बाईं तरफ है।
  5. अगर ब्लूटूथ ऑन नहीं है तो ब्लूटूथ स्विच को क्लिक करें: यह पेज के टॉप पर "Bluetooth" हैडिंग के नीचे है। इससे ब्लूटूथ ऑन हो जाएगी।
    • अगर ब्लूटूथ स्विच नीला है (या आपके कंप्यूटर का डिफ़ॉल्ट कलर है), तो ब्लूटूथ पहले से ऑन है।
  6. को क्लिक करें: यह पेज के टॉप पर है। इससे ब्लूटूथ मेनू ओपन हो जाता है।
  7. को क्लिक करें: आपको यह ब्लूटूथ मेनू के टॉप पर मिलेगा।
  8. इस बटन की जगह आपके हैडसेट के मॉडल के आधार पर बदलती रहेगी। ज्यादातर पेयरिंग बटन के बगल में या उनके ऊपर ब्लूटूथ आइकन होता है।
    • अगर आपको पेयरिंग बटन नहीं मिलता है तो अपने हैडसेट की मैन्युअल की सहायता लें।
  9. यह ब्लूटूथ मेनू में कुछ देर बाद दिखाई देना चाहिए। हैडसेट का नाम मैन्युफैक्चरर के नाम और हैडसेट के मॉडल नंबर का कॉम्बिनेशन होगा।
    • अगर ब्लूटूथ मेनू में हैडसेट दिखाई नहीं देता है, तो अपनी ब्लूटूथ को टर्न ऑफ करें, अपने हैडसेट पर पेयरिंग बटन दबाएँ, और फिर ब्लूटूथ को दोबारा ऑन करें।
  10. को क्लिक करें: यह हैडसेट के नाम के नीचे है। इस समय इसे क्लिक करने से आपके हैडसेट को आपके कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए पूछेगा। इसके बाद आपका हैडसेट विंडोज सेटिंग्स में सेट करने के लिए तैयार हो जाता है।
भाग 3
भाग 3 का 3:

विंडोज साउंड सेटिंग्स बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ओपन करें: स्क्रीम के निचले-बाएँ कोने में विंडो लोगो को क्लिक करें। स्टार्ट मेनू ओपन हो जाएगा।
  2. यह आपके कंप्यूटर पर साउंड सेटिंग्स ऐप को सर्च करेगा।
  3. को क्लिक करें: यह स्टार्ट विंडो के टॉप पर स्पीकर के आकार का आइकन है।
  4. आपको यह विंडो के मिडिल में मिलेगा।
  5. को क्लिक करें: यह विंडो की निचली-दाईं तरफ है। ऐसा करना आपके हैडसेट को कनेक्ट होने पर डिफ़ॉल्ट साउंड आउटपुट आइटम सेट कर देता हैं।
  6. टैब को क्लिक करें: यह साउंड विंडो के टॉप पर है।
  7. यह विंडो के मिडिल में है।
  8. को क्लिक करें: यह आपके हैडसेट (जैसे, माइक्रोफोन) के आपके पीसी में कनेक्ट होने पर उसे डिफ़ॉल्ट साउंड इनपुट आइटम सेट कर देता है।
  9. क्लिक करें, फिर OK क्लिक करें: इससे आपकी सेटिंग्स सेव हो जाती हैं। आप अपने कंप्यूटर के साथ अपने हैडसेट को यूज करने के लिए तैयार हैं।

सलाह

  • ज्यादातर आपका हैडसेट विंडोज सेटिंग्स बदले बिना ऑडियो आउटपुट और इनपुट करने देगा, लेकिन विंडोज सेटिंग्स रिव्यू करके यह कन्फर्म कर लेना अच्छा है।

चेतावनी

  • कुछ हैडसेट में काम करने के लिए एक एक्स्ट्रा केबल हो सकती है या इंस्टॉलेशन सीडी की जरुरत होती है। अच्छे रिजल्ट के लिए आपके हैडसेट को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करने से पहले हमेशा उसकी मैन्युअल की सहायता लें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?