आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
यह विकीहाउ गाइड आपको सिखाती है कि कैसे आप अपने हॉटमेल एकाउंट के इनबॉक्स को देखें। हॉटमेल का परंपरागत स्वरूप माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के साथ मिला दिया गया है (merged), इसलिए, अपने हॉटमेल एकाउंट को खोलना वैसा ही है जैसे आपके माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के एकाउंट को खोलना। दोनों डेस्कटॉप और मोबाइल में, आप अपने एकाउंट तक, माइक्रोसॉफ्ट आऊटलुक के माध्यम से पहुँच सकते हैं।
चरण
-
हॉटमेल की वैबसाइट खोलें: अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र पर https://www.hotmail.com/ पर जाएँ। चूंकि हॉटमेल माइक्रोफ्ट आउटलुक के साथ मर्ज (merge) हो चुकी है, यह आपको माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के लॉगिन पेज पर ले जाएगा।
- अगर ऐसा करने से आपका आउटलुक का इनबॉक्स खुलता है, तो आप पहले से ही अपने एकाउंट में लौग्ड़ इन (logged in) हैं।
- अगर आपका इनबॉक्स किसी अन्य व्यक्ति के एकाउंट में खुलता है, तो स्क्रीन के ऊपरी-दाहिने कोने में स्थित प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करें और फिर आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Sign out पर क्लिक करें।
-
Sign in पर क्लिक करें: यह पेज के बीच में है।
-
अपना हॉटमेल ईमेल एड्रैस एंटर करें: "ईमेल, फोन, या स्काइप” टेक्स्ट बॉक्स में, अपना ईमेल एड्रैस टाइप करें जिसे आप अपने हॉटमेल एकाउंट में प्रयोग करते हैं।
- अगर आपने 270 दिन (या एकाउंट खोलने के 10 दिन के अंदर) लॉग इन नहीं किया है, तब वह डिलीट हो जाएगा और आपको नया एकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी। [१] X रिसर्च सोर्स
-
Next को क्लिक करें: यह टेक्स्ट बॉक्स के नीचे है।
-
अपना पासवर्ड एंटर करें: "Password" टेक्स्ट बॉक्स में अपने एकाउंट का पासवर्ड टाइप करें।
- अगर आपको अपना पासवर्ड पता नहीं है, तो आगे बढ्ने से पहले आपको पासवर्ड रीसेट करना पड़ेगा।
-
Sign in पर क्लिक करें: यह "Password" टेक्स्ट बॉक्स के नीचे है। जब तक आपके एकाउंट की लॉगइन जानकारी सही है, यह आपके इनबॉक्स को खोलेगा।
-
आउटलुक खोलें: आउटलुक एप के आइकन, जो डार्क-ब्लू बैकग्राउंड पर सफ़ेद "O" जैसा दिखता है, को टैप करें।
- अगर आउटलुक आपके एकाउंट में खुलता है, तो आप अपने एकाउंट में पहले से लौग्ड़ इन (logged in) हैं।
- यदि आउटलुक किसी ऐसे एकाउंट में खुलता है, जो आपका नहीं है, तो स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ किनारे में ☰ को टैप करें, मेन्यू के नीचे, गियर के आकार के आइकॉन पर टैप करें, वर्तमान एकाउंट के ईमेल एड्रैस पर टैप करें, Delete Account टैप करें, और फिर, आउटलुक एप से वर्तमान एकाउंट को हटाने के लिए, जब प्रॉम्प्ट किया जाये तब, Delete टैप करें।
-
Get Started को टैप करें: यह स्क्रीन के बीच में होता है।
- अगर आउटलुक एक टेक्स्ट फील्ड में खुलता है और आपका ईमेल एड्रैस पूछता है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
-
अपना ईमेल एड्रैस एंटर करें: अपने हॉटमेल एकाउंट का ईमेल एड्रैस प्रयोग के लिए टाइप करें।
- यदि आपने 270 से अधिक दिनों से (या एकाउंट बनाने के 10 दिन के अंदर) अपने हॉटमेल एकाउंट में लॉगइन नहीं किया है, तो वह डिलीट हो जाएगा और आपको नया एकाउंट बनाने की आवश्यकता पड़ेगी।
-
Add Account को टैप करें: इस बटन को आप टेक्स्ट बॉक्स के नीचे पाएंगे।
- एंडरोइड पर, आप स्क्रीन के निचले- दाहिने तरफ CONTINUE को टैप करेंगे।
-
अपना पासवर्ड एंटर करें: अपने हॉटमेल एकाउंट में लॉग इन करने के लिए, पासवर्ड को टाइप करें।
-
Sign in को टैप करें: यह टेक्स्ट बॉक्स के नीचे है। ऐसा करने से आप अपने एकाउंट से लॉगइन हो जाएँगे।
-
प्रॉम्प्ट किए जाने पर, Maybe Later को टैप करें: इससे "Add Account" फॉर्म के आगे निकल जाएँगे।
- एंडरोइड पर, आप स्क्रीन के निचले-बाएँ किनारे पर, SKIP को टैप करेंगे।
-
फीचर्स प्रीव्यू पर Skip को टैप करें: आपका इनबॉक्स खुल जाएगा।
टिप्स
- अक्टूबर 2018 से, हॉटमेल और आउटलुक दोनों एक ही हैं। आप अब भी अपने एकाउंट में, "@hotmail.com" ईमेल एड्रैस को इस्तेमाल करते हुए, लॉग इन कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से आप आउटलुक खोलेंगे बजाय पुराने हॉटमेल इंटरफेस के।
चेतावनी
- अगर आपका हॉटमेल एकाउंट डिलीट होने के लिए बहुत समय से इनेक्टिव (inactive) रहा है, तो आप उसको रिकवर नहीं कर सकते हैं।