आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ट्रेडीशनल पेंट थिनर के कठोर होने की वजह से आपको एक ऐसे विकल्प की तलाश हो सकती है, जो इसकी तुलना में माइल्ड हो। यदि ऐसा है, तो लिंसीड (linseed) और लेमन के मिक्स्चर के एक बैच को मिलाएँ और ऑइल पेंट्स को पतला करने के लिए इस्तेमाल करें। यदि आपको थोड़े से पेंट को पतला करने की जरूरत है और आपके पास कोई ट्रेडीशनल थिनर नहीं है, तो एसीटोन या मिनिरल स्प्रिट में से किसी को भी ऑइल पेंट को पतला करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आप एक हवादार जगह में काम करते हैं और पेंट को पतला करते समय सही रेशो का इस्तेमाल करते हैं, तो इन वैकल्पिक थिनर्स को पूरी तरह से सही काम करना चाहिए। यदि आप ऐक्रेलिक या लेटेक्स पेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह पानी की मदद से भी पतला हो जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ऑइल पेंट के लिए ऑइल थिनर को बनाना (Making an Oil Thinner for Oil Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको लेमन ऑइल और लिंसीड ऑइल दोनों के साथ-साथ, मिक्स करने के लिए एक बाल्टी और इन्हें चलाने के लिए एक छड़ी की भी जरूरत होगी। ये सभी चीजें आपको हार्डवेयर या पेंट सप्लाई स्टोर पर मिल जानी चाहिए।
  2. एक मिक्सिंग बकेट में 1/4 कप (लगभग 60 मिली) लेमन ऑइल और एक कप (लगभग 240 मिली) लिंसीड ऑइल को मिलाएं। सभी चीजों को अपनी मिलाने वाली छड़ी की मदद से, हल्के से हिलाएं। [१]
  3. Watermark wikiHow to होममेड पेंट थिनर बनाएँ (Make Homemade Paint Thinner)
    लेमन और लिंसीड ऑइल के मिक्स्चर से पेंट को पतला करें: जब आप अपने पेंट के साथ काम करते हैं, तो मिक्स्चर को थोड़ा-थोड़ा करके डालें और पेंट को छड़ी की मदद से हिलाएं, जैसा कि आप करते हैं। लगभग आधा कप (लगभग 120 मिली) लेमन/लिंसीड मिक्स्चर को मिलाने के बाद, पेंट को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। [२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

ऑइल पेंट को आम सॉल्वैंट्स की मदद से पतला करना (Thinning Oil Paint with Common Solvents)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक फेसमास्क, सेफ़्टी गॉगल और रबर के ग्लव्ज को पहनें: पेंट थिनर की तरह इस्तेमाल किए जाने वाले सॉल्वैंट्स से कठोर, हानिकारक धुआँ निकल सकता है। जलन को कम करने के लिए सुरक्षात्मक गियर को पहनें। पुराने कपड़ों को पहन लें, ताकि आपके पसंदीदा कपड़े थिनर या पेंट की बूंदों से गंदे न हो जाएँ।। [३]
  2. यदि सॉल्वैंट्स से धुआँ निकलता है, तो वह बहुत ही खतरनाक हो सकता है। इसी वजह से, आपको हमेशा अच्छी तरह से हवादार जगह में पेंट को पतला करना चाहिए। यदि हो सके तो घर के बाहर काम करें और अगर आपको अंदर काम करना है, तो दरवाजे और खिड़कियों को खोल दें। [४]
    • यदि कमरा हवादार नहीं है, तो उसकी एक खिड़की या दरवाजे में बॉक्स फैन लगाया जा सकता है।
  3. मिनिरल स्प्रिट्स या एसीटोन ऐसे थिनर होते हैं, जिन्हें टर्पेन्टाइन (turpentine) जैसे ट्रेडीशनल थिनर के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दोनों आम घरेलू प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल, ऑइल बेस्ड पेंट के लिए किया जा सकता है। इन्हें आप अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर या होम सेंटर पर खरीद सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to होममेड पेंट थिनर बनाएँ (Make Homemade Paint Thinner)
    सॉल्वैंट्स को थिनर की तरह इस्तेमाल करने के लिए, उन्हें मापें: मिनिरल स्प्रिट्स या एसीटोन को पेंट के थिनर की तरह इस्तेमाल करने के लिए, उन्हें सही रेशो में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हमेशा एक भाग सॉल्वेंट को तीन भाग पेंट के साथ इस्तेमाल करें।
    • जब आप पेंट को पतला करने में सॉल्वेंट का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाते हैं, तो पेंट में थिनर के आधे हिस्से को डालें और अच्छी तरह से हिलाएं। फिर, बाकी को मिलाएं और फिर से हिलाएं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक्रिलिक और लेटेक्स पेंट्स के लिए, पानी को थिनर की तरह इस्तेमाल करना (Using Water as a Thinner for Acrylic and Latex Paints)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेंट को कई बैच में पतला करने के लिए, एक बड़ी बाल्टी का इस्तेमाल करें: बड़े बैच में पेंट को पतला करने पर, पेंट की क्वालिटी ज्यादा एक जैसी सुनिश्चित होगी। यदि आपके प्रोजेक्ट में कुछ बाल्टी पेंट की जरूरत होगी, तो हर बैच की कंसिस्टेंसी को ज्यादा से ज्यादा एक जैसी रखने की कोशिश करें।
  2. Watermark wikiHow to होममेड पेंट थिनर बनाएँ (Make Homemade Paint Thinner)
    पेंट के लगभग हर 4 मिली के लिए, आधा कप (लगभग 120 मिली) रूम टेम्परेचर वाले पानी का इस्तेमाल करें। बाल्टी में, पहले पेंट को डालें और फिर इसमें पानी को मिलाएँ। एक पेंट स्टिरर की मदद से मिक्स्चर को अच्छी तरह से हिलाएँ।
  3. Watermark wikiHow to होममेड पेंट थिनर बनाएँ (Make Homemade Paint Thinner)
    पानी की थोड़ी-थोड़ी मात्रा को डालते हुए, पेंट की कंसिस्टेंसी को जरूरत के अनुसार एडजस्ट करें: यदि आपको एक फैलने वाले पेंट की जरूरत है, तो आप इस कंसिस्टेंसी के मिल जाने तक पानी को मिलाना जारी रख सकते हैं। नहीं तो, आप पेंट को गाढ़ा ही छोड़ सकते हैं।
    • पेंट में पानी को डालते समय जल्दबाज़ी न करें: आप इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी बार-बार डाल सकते हैं, लेकिन यदि आपने एक बार में जरूरत से अधिक पानी मिला दिया, तो आप पेंट को वापस से गाढ़ा नहीं कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बाल्टी
  • पेंट को मिलाने वाली छड़ी
  • सॉल्वेंट (ऑइल, मिनिरल स्प्रिट्स या एसीटोन)
  • पानी (एक्रिलिक या लेटेक्स पेंट्स के लिए)

सलाह

  • आप ब्रश के ऑइल पेंट को साफ करने के लिए, पेंट थिनर के बजाय तेल जैसे कि, साफ्लॉवर ऑइल (safflower oil) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?