आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ह्यूमिडिफ़ायर को रूखी हवा को नम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये कंजेशन, ड्राय स्किन और साइनस डिस्कंफ़र्ट से जूझ रहे लोगों की मदद कर सकता है और साथ ही स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी के जैसी दिनभर में आपको प्रभावित करने वाली चीजों के साथ भी मदद कर सकता है। ह्यूमिडिफ़ायर को सही तरह से इस्तेमाल करना रूखे हवा वाले घर में आपकी रहने की कंडीशन को बेहतर बना सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपना ह्यूमिडिफ़ायर सेटअप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी जरूरत के हिसाब से सही टाइप के ह्यूमिडिफ़ायर को चुन लें: मार्केट में कई अलग-अलग तरह के ह्यूमिडिफ़ायर मौजूद हैं, इसलिए आपकी जरूरतों और आपके माहौल के हिसाब से ह्यूमिडिफ़ायर को चुनना बहुत जरूरी होता है। कुछ कॉमन ह्यूमिडिफ़ायर में ये नाम शामिल हैं:
    • सेंट्रल ह्यूमिडिफ़ायर: सेंट्रल ह्यूमिडिफ़ायर को एक पूरे घर को ह्यूमिडिफ़ाय करने के लिए यूज किया जाता है। ये घर के हीटिंग और कूलिंग सिस्टम में बिल्ट-इन होते हैं। [१]
    • इवेपोरेटर्स (Evaporators): इवेपोरेटर्स छोटे ह्यूमिडिफ़ायर होते हैं, जो हवा में नमी एड करने के लिए फिल्टर और फैन का यूज करते हैं। इस टाइप के ह्यूमिडिफ़ायर काफी अफोर्डेबल होते हैं। [२]
    • इम्पेलर ह्यूमिडिफ़ायर (Impeller humidifiers): इम्पेलर ह्यूमिडिफ़ायर हवा में ठंडी नमी छोड़ते हैं। ये उन लोगों के लिए खासतौर से अच्छे होते हैं, जिनके घर में बच्चे हैं। ये ह्यूमिडिफ़ायर उनकी नमी को रिलीज करने के लिए फास्ट मूविंग डिस्क का इस्तेमाल करते हैं और ये सिंगल रूम के लिए अच्छी तरह से काम करते हैं। [३]
    • स्टीम वेपोराइजर (Steam vaporizers): स्टीम वेपोराइजर्स पानी के रिजर्वायर में पानी को गरम करते हैं और पानी को मिस्ट की तरह हवा में रिलीज करने से पहले फोर्स करते हैं। ये सबसे ज्यादा इकोनोमिकली फ्रेंडली ह्यूमिडिफ़ायर होते हैं, लेकिन ये हॉट मिस्ट रिलीज कर सकते हैं, जिसकी वजह से बर्न भी हो सकते हैं। [४]
    • अल्ट्रासोनिक ह्यूमिडिफ़ायर (Ultrasonic humidifiers): अल्ट्रासोनिक ह्यूमिडिफ़ायर हवा में नमी रिलीज करने के लिए वाइब्रेशन का यूज करते हैं। चूंकि ये वार्म और कूल, दोनों ही तरह के मिस्ट वेरिएशन में आते हैं, इसलिए ये बच्चों वाले घर के लिए अच्छी चॉइस होते हैं। आपके द्वारा चाहे हुए इस्तेमाल के मकसद और आपके घर के हिसाब से प्रोपर तरीके से साइज के ह्यूमिडिफ़ायर को चुनें और इस बात को भी समझें कि इनकी कीमत, इनके साइज और फीचर्स पर निर्भर करेगी। [५]
  2. ह्यूमिडिफ़ायर कई सारी स्टाइल्स में आते हैं, जिनमें से हर एक पर रिकमेंडेड सेटिंग्स और केयर इन्सट्रक्शन के साथ में आते हैं। ये इन्सट्रक्शन आपके पास में मौजूद ह्यूमिडिफ़ायर के हिसाब से थोड़े अलग हो सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप आपके स्पेसिफिक ह्यूमिडिफ़ायर के लिए इन्सट्रक्शन को सावधानी से पढ़ लें।
  3. अगर जरूरत पड़े, तो ह्यूमिडिफ़ायर की असेम्बल करें: आपके ह्यूमिडिफ़ायर के साथ में ऑनर्स मेनुअल की मदद से, आपके ह्यूमिडिफ़ायर को इस्तेमाल करने से पहले, उसके सभी जरूरी, जोड़ने लायक उपकरणों को एक-साथ जोड़ लें। इसमें ह्यूमिडिफ़ायर को उसकी जगह से हिलाने के लिए व्हील्स, ह्यूमिडिफ़ायर की बेसिक असेम्बली या पर्सनल प्रेफरेंस सेटिंग्स (जैसे कि मिस्ट ओपनिंग का साइज) शामिल है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वॉटर रिजर्वायर को निकालें और ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करने से पहले उसे एक माइल्ड सोप से साफ कर लें। ये मैन्युफ़ेचरिंग प्रोसेस में रह गए अवशेषों को साफ कर देगा, इसलिए ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करते समय आप उन्हें अपनी साँस के साथ अपने अंदर नहीं लेकर जा रहे होंगे।
  2. जैसे ही रिजर्वायर साफ हो जाता है, उसमें थोड़ा डिस्टिल्ड वॉटर एड कर दें। [६] कुछ ह्यूमिडिफ़ायर में टैप वॉटर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन डिस्टिल्ड वॉटर उन सभी एडिटिव्स से मुक्त रहेगा, जो शायद टैप वॉटर में हो सकते हैं। वॉटर रिजर्वायर पर पानी के लिए एक लाइन मार्क की गई होगी। अब जब तक कि पानी उस मार्क की हुई वॉटर लाइन तक नहीं पहुँच जाता, तब तक उसमें पानी एड करते जाएँ।
    • अगर फिल्टर को डाइरैक्टली पानी में एड किया जाना चाहिए, तो यही उसे करने का सही समय है।
  3. आपके ह्यूमिडिफ़ायर को एक लेवल पर, एक उठी हुई सर्फ़ेस पर, दीवार से करीब 12 इंच की दूरी पर रहना चाहिए। [७] एक ऐसी जगह की तलाश करें, जो ऊंचा हो, जिसके नीचे कुछ भी न हो, ठीक ड्रेसर के ऊपर के हिस्से की तरह।
    • अपने ह्यूमिडिफ़ायर को शेल्फ के नीचे या पेपर या पर्दे के करीब मत रखें। करीब रखी चीजें ह्यूमिडिफ़ायर की वजह से गीली हो जाती हैं।
  4. ह्यूमिडिफ़ायर का प्लग लगाएँ और उसके पावर चालू करें। कुछ ह्यूमिडिफ़ायर में शायद बटन या नॉब भी होंगे, जो सेटिंग्स को एडजस्ट करते हैं, इसलिए अपने पर्सनल प्रेफरेंस के हिसाब से सेटिंग को बदलने के लिए इन्हीं टूल्स का यूज करें। अगर आप इस बात को लेकर कन्फ़्यूजन में हैं कि कौन सी सेटिंग्स यूज किया जाना चाहिए, या फिर किस बटन या नॉब का क्या मतलब है, तो आपके ऑनर मेनुअल को देखें।
    • कुछ ह्यूमिडिफ़ायर में छोटी सी स्पेस होती है, जो आपको एशेन्सियल ऑइल या वेपर रब जैसी चीजों को मिस्ट में एड करने देती है। यही उन सभी चीजों को एड करने का सही समय है। हालांकि, अगर आपका ह्यूमिडिफ़ायर सीधे तौर पर ऐसा नहीं बताता है कि वो इन सभी चीजों के साथ में कंपेटिबल है या नहीं, तो इन्हें यूज न करें।
    • रिकमेंडेड ह्यूमिडिटी लेवल 30-35% के बीच में रहता है। [८]
    • जब यूज नहीं हो रहा हो, ह्यूमिडिफ़ायर को बंद कर दें। ह्यूमिडिफ़ायर को खाली कमरे में नहीं चलाना चाहिए।
  5. एक ह्यूमिडिफ़ायर को रेगुलर यूजर्स के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार साफ किया जाना चाहिए। [९] ये आपके ह्यूमिडिफ़ायर में और पानी में किसी भी बैक्टीरिया को पनपने से रोक लेगा। बहुत कम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए, आपकी सफाई की आदतों में बहुत ध्यान देना चाहिए, क्योंकि बैक्टीरिया और फफूंदी इस्तेमाल के बीच में बहुत ज्यादा समय के दौरान भी जमा हो सकता है।
    • पानी और माइल्ड सोप बेसिक क्लीनिंग के लिए अच्छी तरह से काम करता है, लेकिन हाइड्रोजन पैराक्साइड और व्हाइट विनेगर भी बैक्टीरिया को खत्म कर सकता है।

सलाह

  • टैप वॉटर को ह्यूमिडिफ़ायर में इस्तेमाल करने की वजह से अभी तक किसी तरह की हैल्थ से जुड़ी तकलीफ नहीं देखी गई हैं। डिस्टिल्ड वॉटर एक प्योर विकल्प है, जिसकी वजह से ह्यूमिडिफ़ायर के उपकरणों में बहुत कम मुश्किलें देखने को मिलती है।

चेतावनी

  • यंग लोग, बुजुर्ग और पहले से लंग की बीमारी वाले लोगों में हवा से फैलने वाले बैक्टीरिया की चपेट में आने की ज्यादा संभावना रहती है, इसलिए जरूरी है कि इस तरह के लोगों के बीच में ह्यूमिडिफ़ायर को अच्छी तरह से साफ करके इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
  • ह्यूमिडिफ़ायर के आसपास के एरिया को गीला न होने दें। इसकी वजह से फफूंदी की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ह्यूमिडिफ़ायर
  • पानी (डिस्टिल्ड वॉटर)
  • माइल्ड सोप

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?