आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपने कभी किसी से कोई सवाल पूछना चाहा है, मगर आपको यकीन नहीं रहा हो कि आपको उसका जवाब मिलेगा? “21 प्रश्न” नाम का खेल तब बहुत काम आता है, जबकि आप किसी को जानने की कोशिश कर रहे होते हैं, दोस्तों का समूह है एक दूसरे के बारे में जानना चाहता है, या आपका कोई रोमांटिक पार्टनर होता है, जिसके बारे में आप और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं। सामान्य “20 प्रश्न” खेल से अलग, ये सवाल कुछ अधिक निजी होते हैं, और (जब कोई इस खेल को खेलने के लिए तैयार हो जाता है) इनके जवाब पूरे और पूरी ईमानदारी से दिये जाने चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 4:

खेल को समझना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी ऐसे व्यक्ति को चुनिये, जिससे आप प्रश्नों के उत्तर मांगेंगे: खेल का उद्देश्य किसी से (एक व्यक्ति से या समूह में) 21 प्रश्न पूछना, जिनमें से सभी का ईमानदारी से जवाब दिया जाना चाहिए। हालांकि, इसको उन दोस्तों के साथ भी खेला जा सकता है, जिन्हें आप कुछ समय से जानते हों, मगर आम तौर पर सबसे बढ़िया यही होगा अगर आप किसी ऐसे को चुनें, जिसे आप पहले से ही, गहराई से, न जानते हों।
    • अगर आपका कोई नया परिचित न हो, या कोई रोमांटिक पार्टनर न हो, तब अपने प्रश्नों को कुछ ऐसे बना लीजिये जिनसे आप किसी को और अधिक गहराई से जान सकें।
  2. आप जो भी जानना चाहते हों, उसे आइडेंटिफ़ाई (Identify) कर लीजिये: जब आप उस व्यक्ति को चुन लें, जिससे प्रश्न पूछने हैं, तब आइडेंटिफ़ाई करिए कि आप उनके बारे में क्या जानना चाहते हैं। जैसे कि, अगर आपने किसे दोस्त को चुना है, तो क्या आप उनके बैकग्राउंड के बारे में जानना चाहते हैं, या भविष्य की उनकी योजनाओं के बारे में आपकी दिलचस्पी है? अगर आपने किसी रोमांटिक पार्टनर को चुना है, तब क्या आप उनकी डेटिंग हिस्टरी (history) जानना चाहते हैं, या आपकी दिलचस्पी यह जानने में है कि आपकी रिलेशनशिप (relationship) के बारे में उनका क्या विचार है? [१]
    • अगर आप यह खेल किसी ग्रुप में खेल रहे हों, तब एक ग्रुप के रूप में आप तय कर सकते हैं कि किस प्रकार के सवाल पूछे जाने चाहिए। प्रत्येक टार्गेट (target) के लिए सवाल अलग से बनाए जा सकते हैं, या पूरे खेल का एक थीम भी तय किया जा सकता है।
  3. खेलने के दो तरीके होते हैं: पहले में लोग वे सवाल पूछते हैं, जो उनके मन में आते हैं, और वे सवाल भी रैंडम (random) तरीके से पूछे जा सकते हैं। दूसरे में एक जोड़ा (या ग्रुप) प्रश्नों की एक तय लिस्ट के साथ रहता है, और उन्हें प्रत्येक व्यक्ति से पूछा जाता है। [२]
    • पहले से लिस्ट बना लेना एक आसान पसंद होती है, क्योंकि प्रत्येक को पता होता है कि क्या पूछा जाएगा, और संभव है कि उन्होंने उन प्रश्नों के लिए सहमति भी दी हो। रैंडम (random) सवाल पूछना, अधिक मनोरंजक हो सकता है, मगर इसमें ख़तरा यह रहता है कि सवाल बहुत निजी हो सकते हैं, या कभी-कभी वे अनुचित भी हो सकते हैं।
  4. जब आप यह खेल किसी खास सेटिंग में मिले अजनबियों या परिचितों के साथ खेलना चाहते हैं, तब शायद आप कुछ सवालों को बनाते समय, या शायद सभी सवालों को बनाते समय, उस सेटिंग को ध्यान में रखना चाहेंगे।
    • अगर किसी बुक क्लब के, या लेखकों के समूह के सदस्यों से मिल रहे हों, तब आप ऐसे सवाल पूछ सकते हैं, “आपकी प्रिय पुस्तक कौन सी है?” या “अगर आप किसी भी किताब के काल्पनिक पात्र बन सकते हों, तब आप क्या बनना चाहेंगे?”
    • अगर आप किसी चर्च ग्रुप से मिल रहे हों, तब ऐसे प्रश्नों को पूछ सकते हैं, “बाइबल में आपकी प्रिय कहानी/पद कौन सा है?” या “सबसे पहले धर्म में आपकी रुचि कब जागृत हुई?”
    • अगर किसी कॉफी शॉप के उदघाटन पर किसी से मिल रहे हों, तब ऐसे प्रश्न पूछने पर विचार करिए, “कॉफी के साथ आप कौन सा स्नैक लेना पसंद करते हैं?” या “आप एक महीने के लिए कॉफी लेना छोड़ने और एक हफ़्ते तक शावर नहीं लेने के बीच, क्या चुनेंगे?”
  5. हालांकि बहुत सारे लोग, 21 प्रश्न खेल खेलने के अवसर का गहराई से प्रोब (probe) करने वाले या अनुचित सवालों को पूछने के लिए करते हैं, मगर आप जिस व्यक्ति से प्रश्न पूछ रहे हों, उसकी प्राइवेसी (privacy) का सम्मान करिए... खास तौर से तब जबकि आप किसी ग्रुप में हों। अगर वे किसी सवाल का जवाब देने से बचना चाहें, या कोई गोल-मोल उत्तर दें, तब उन्हें वैसा कर लेने दीजिये।
    • इस खेल को खेलते समय इस गोल्डेन (golden) नियम को याद रखिए, कि अपने टार्गेट को वैसे ही ट्रीट (treat) करिए जैसे कि टार्गेट होने पर, आप खुद ट्रीट किया जाना चाहेंगे।
  6. कुछ ऐसे प्रश्न होते हैं, जिन्हें किसी भी हालत में नहीं पूछा जाना चाहिए। खेल शुरू होने से पहले ही ऐसे प्रश्नों की पहचान कर लीजिये, जिन्हें पूछना बहुत ही विचारहीन, विवेकहीन या फूहड़ लगता हो। [३]
    • ऐसे प्रश्नों में सेक्स और इंटीमेसी (intimacy) संबंधी प्रश्न हो सकते हैं या कुछ विशिष्ट प्रश्न हो सकते हैं, जैसे कि, “क्या आपने कभी कोई अपराध किया है?”
    • थीम के आधार पर, आप पूछे जाने वाले प्रश्नों के लिए गाइडलाइंस भी तैयार कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप चर्च युवा ग्रुप में 21 प्रश्न खेल को खेल रहे हों, तब आप यह संकेत दे सकते हैं, कि कम से कम आधे प्रश्न धर्म संबंधी होने चाहिए।
  7. कुछ ऐसे प्रश्न हो सकते हैं जो कि बहुत खोद-बीन करने वाले हों या निजी हों। इस तरह के प्रश्नों से लोग परेशान न हों, इसलिए ऐसी परिस्थितियों के लिए खेल शुरू होने से पहले ही कुछ नियम बना दीजिये। [४]
    • इसका सबसे सरल नियम यह हो सकता है कि टार्गेट जिस प्रश्न का जवाब नहीं देना चाहता है, वो उसे पास कर सकता है, मगर उसकी जगह उससे कोई दूसरा सवाल पूछा ही जाएगा, या वो अगले टार्गेट से प्रश्न पूछने की अपनी बारी गंवा देगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ग्रुप में खेलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी ग्रुप में अनेक टार्गेट हो सकते हैं, और प्रश्न पूछने वाले भी अनेक लोग हो सकते हैं, इसलिए आपको ऐसा कोई निष्पक्ष तरीका चुनना होगा, जिससे यह तय हो सके, कि पहले कौन आयेगा, दूसरा कौन होगा, तीसरा कौन होगा आदि।
    • क्रम तय करने के लिए डाइ (die) को रोल करना एक बढ़िया तरीका हो सकता है। प्रत्येक व्यक्ति उसे रोल करेगा, और जिसके सबसे कम अंक होंगे, वही पहला होगा, उसके बाद उससे अधिक वाला आदि, और उसी तरह से शेष व्यक्तियों का क्रम तय होगा।
    • यह तय करने के लिए सबसे पहले कौन जाएगा, “रॉक, पेपर, सिज़र्स (Rock, Paper, Scissors)” भी कर सकते हैं, और हर बार नया खेल शुरू करने से पहले आप ये कर सकते हैं।
    • टारगेट्स का क्रम निर्धारित करने के लिए आप एक सर्कल (circle) में जाने का भी निर्णय कर सकते हैं। पहले व्यक्ति के बाद, जो उसके बाएँ होगा, वही अगला टार्गेट होगा, और सबकी बारी पूरी होने तक यही साइकल चलती रहेगी।
  2. जब टार्गेट और क्रम तय हो जाये, उसके बाद ग्रुप के सभी सदस्यों को बारी बारी से प्रश्न पूछने चाहिए। आप ग्रुप में सदस्यों की संख्या के हिसाब से प्रश्नों को बाँट सकते हैं (जैसे कि, अगर ग्रुप में तीन पूछने वाले हों, तब आप प्रत्येक को सात प्रश्न दे सकते हैं), या आप एक सर्कल में चल सकते हैं और एक बार में एक व्यक्ति सवाल पूछ सकेगा।
    • अगर आपके ग्रुप में सदस्यों की संख्या ऐसी हो कि सवालों को बराबर-बराबर बांटा न जा सकता हो, तब सबको एक सर्कल में बैठाइए, और किसी भी एक से सवाल पूछना शुरू करवाइए। अगले राउंड में उसके बाईं ओर बैठा व्यक्ति सवाल पूछना शुरू कर सकता है, और इस तरह से तब तक चल सकता है, जब तक कि सभी लोगों को पहला सवाल पूछने का मौका न मिल जाये।
  3. जब 21 प्रश्न पूछ लिए जाएँ, तब पहले तय किए हुये क्रम के अनुसार आप अगले टार्गेट की ओर बढ़ सकते हैं, या एक मिनट लगा कर रॉक, पेपर, सिज़र से या सिक्का उछाल कर अगला टार्गेट तय कर
विधि 3
विधि 3 का 4:

दो लोगों के बीच खेलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब केवल दो लोग खेल रहे हों, तब ग्रुप में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तुलना में और अधिक निजी और इंटीमेट सवाल पूछे जा सकते हैं। इसी कारण से, आप दोनों को, खेल से पहले की (कौन से प्रश्न ऑफ-लिमिट्स होंगे), और खेल के बाद की (जैसे कि, “प्रश्नों का जवाब देने के बाद, हम दोनों एक दूसरे के प्रति अपना व्यवहार नहीं बदलेंगे”) सीमाएं तय कर लेनी चाहिए।
    • अगर उचित सावधानी नहीं बरती जाएगी, तब इस खेल से दोस्ती और सम्बन्धों को चोट पहुँच सकती है। ऐसे प्रश्न मत पूछिये, जिनका जवाब आप वास्तव में नहीं सुनना चाहते हैं।
    • अगर आपको यकीन नहीं है कि कोई प्रश्न उचित है या नहीं, तब उस पूछ लीजिये, और अपने पार्टनर को यह बताने का मौका दीजिये कि वो इस प्रश्न को स्वीकार करना चाहेगा या वो चाहेगा कि आप उससे कोई दूसरा सवाल पूछें।
  2. जब केवल दो ही लोग खेल रहे हो, तब यह चुनने के लिए कि पहला टार्गेट कौन होगा, सबसे आसान तरीका होता है कि सिक्का उछाल कर तय कर लिया जाये। जब आप सिक्का उछाल चुकें, तब यह समझ लीजिये कि जब पहले टार्गेट की सवालों वाली बारी पूरी हो जाएगी, तब दूसरे को सामने आना पड़ेगा।
    • इस खेल का इस्तेमाल, जानकारी एकत्रित करने के लिए मत करिए, और न ही टार्गेट के जवाब पाने के बाद खेल छोड़ दीजिये। इस खेल को हमेशा बराबरी के स्तर पर खेला जाना चाहिए।
  3. पहले से तय की गई ऑफ-लिमिट्स प्रश्नों की सूची को, गाइड की तरह इस्तेमाल करके, टार्गेट से 21 प्रश्न पूछिये। अगर आप किसी दोस्त के साथ इसे खेल रहे हों, तब ऐसे प्रश्न पूछिये जिनसे आप उस दोस्त के बारे में, अपनी दोस्ती के बारे में, और अपने दोस्त की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी पा सकें। अगर आप अपने रोमांटिक पार्टनर के साथ खेल रहे हों, तब उसके जीवन, बैकग्राउंड, उसके और अपने सम्बन्धों तथा उसकी ज़रूरतों के बारे में प्रश्न पूछिये।
    • यह खेल उन नए जोड़ों के बहुत काम का हो सकता है, जो एक दूसरे के बारे में जल्दी से, और आसानी से, कुछ अधिक जानना चाहते हैं।
    • यह खेल किसी नए परिचित से बातचीत शुरू करने के लिए भी बहुत बढ़िया है, और इसका फ़ोकस, बेसिक जानकारी प्राप्त करने वाले या सीधे सादे मूर्खतापूर्ण प्रश्न होने चाहिए, न कि गंभीर और इंटीमेट प्रश्न।
  4. जब आप प्रश्न पूछ चुकें, तब अपनी बारी लीजिये! या तो आप भी उन्हीं सवालों के जवाब दीजिये जो कि आपने पूछे थे, या बिलकुल नए सवालों के जवाब दीजिये। प्रश्न पूछने वाले को वही इज़्ज़त दीजिये, जो उन्होंने आपको दी हो, और प्रश्नों का जवाब ईमानदारी से और संक्षेप में दीजिये।
    • अगर आपको किसी सवाल का जवाब देने में असहज लगे, तब निवेदन करके नया प्रश्न मांग लीजिये। यह खेल मज़ेदार होना चाहिए और इसके कारण न तो क्रोध आना चाहिए और न ही इसके कारण किसी को भावनात्मक चोट पहुंचनी चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 4:

प्रश्न पूछना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शुरुआत, बेसिक सवालों से करिए, जैसे कि किसी का पसंदीदा रंग कौन सा है, सबसे पहले किस सेलिब्रिटी पर उनका दिल आया था, या उनका बचपन किस जगह बीता। प्रश्न पूछने वाले और टार्गेट के बीच में विश्वास स्थापित करने के लिए, आप शुरू में छोटे और आसान सवाल ही पूछना चाहेंगे। [५]
    • “फेवरिट्स (favourites)” वाले सवाल पूछिये, जैसे कि, “आपकी फेवरिट उम्र क्या थी?” “कहीं जाने के लिहाज़ से आपकी फेवरिट जगह कौन सी है?” “स्कूल का आपका फेवरिट भाग क्या था?” “यात्रा करने का आपका फेवरिट तरीका क्या है?”
    • “क्या हो अगर” प्रकार के प्रश्न पूछिये। आप पूछ सकते हैं, “क्या हो अगर आपसे अतीत में किसी समय में जाने को कहा जाये?” “क्या हो अगर आप उड़ सकते हों?” “क्या हो अगर आपकी उँगलियाँ पैरों में होतीं और टोज़ (toes) आपके हाथों में होते?”
  2. आप जो प्रश्न पूछ चुके हैं, उनके आधार पर आगे प्रश्न पूछिये: जब आप बेसिक प्रश्नों से एक आधार तैयार कर लें, तब आप और अधिक निजी प्रश्न पूछ सकते हैं, या आपको अपने प्रश्नों के जो जवाब मिले हैं, उनके आधार पर सीधे सीधे अन्य प्रश्न पूछ कर आप और जानकारी पा सकते हैं।
    • आपको जो उत्तर मिले हैं उन्हीं के आधार पर आगे प्रश्नों को पूछने के लिए, आप उस उत्तर को लीजिये और उसी पर अपने प्रश्न बना लीजिये, जैसे कि, “आपको सबसे अधिक डर मकड़ियों से लगता है, तो क्या होगा अगर आपको किसी ऐसे घर में रहना पड़े जिसमें मकड़ियों की बहुतायत हो?”
    • प्रश्नों को और अधिक निजी बनाने के लिए, आप पूछ सकते हैं, “आपने बताया कि वर्तमान में और अतीत में आप जिस व्यक्ति से सबसे अधिक मिलना चाहेंगे, वो हैं, सुशीला देवी। वो आपके लिए इतनी महत्वपूर्ण क्यों हैं?”
  3. ऐसे प्रश्न पूछिये, जिनके लिए क्रिएटिव उत्तरों की आवश्यकता हो: कुछ प्रश्न बहुत सीधे होंगे (उदाहरण के लिए, “आपकी फेवरिट मूवी कौन सी है और क्यों?”), जबकि कुछ अन्य के लिए थोड़ा बहुत सोचना पड़ सकता है। चाहे आप गंभीर सवाल ही क्यों न पूछ रहे हों, टार्गेट से ऐसे सवाल पूछिये जिनके जवाब के लिए कुछ क्रिएटिविटी या चतुराई की ज़रूरत पड़े। [६]
    • ऐसे कुछ मूर्खतापूर्ण सवाल पूछिये, “क्या बाल काटने वाले नाई, अपने बाल कटाने के लिए दूसरे नाइयों के पास जाते हैं, या वे अपने बाल खुद ही काट लेते हैं?” या “अगर एंबुलेंस दुर्घटनावश किसी को बचाने के लिए जाते समय, किसी को घायल कर दे, तो पैरामेडिक किसे बचाने का निर्णय करेंगे?”
    • आप ऐसे गंभीर सवाल भी पूछ सकते हैं: “अगर दुनिया समाप्त होने वाली हो, और आप किसी एक व्यक्ति को बचा सकते हों, तब आप किसे बचाएंगे?” या “अगर आपके संबंध बिगड़ने वाले हों, तब उसे बचाने की कोशिश में आप क्या करेंगे?”
  4. चाहे आप किसी दोस्त के साथ खेल रहे हों, या रोमांटिक पार्टनर के साथ, दूसरे व्यक्ति के परिवार और बैकग्राउंड के बारे में जान लेना, हमेशा ही अच्छा होता है। परिवार के बारे में पूछने से आपको पता चल सकता है कि आपके साथ खेलने वाले पार्टनर की आदतें और परम्पराएँ क्या हैं, और उनके बैकग्राउंड की जानकारी से, आपको, अपने और उसके, दोनों के बीच के कल्चरल (cultural) अंतरों का पता चल सकता है तथा यदि उनके कोई दिलचस्प विचार होंगे, तब आप उनके बारे में भी जान सकते हैं। [७]
    • परिवार के संबंध में, आप पूछ सकते हैं, “आपका पालन पोषण किसने किया?” “आपके बड़े होते समय, क्या आपके परिवार में निकटता थी?” “छुट्टियों के दौरान क्या आपकी कोई विशेष परम्पराएँ थीं?”
    • बैकग्राउंड के लिए, आप पूछ सकते हैं, “क्या आपको पता है कि आपके पूर्वज मूलतः कहाँ से हैं?” “बचपन में क्या आप किसी खास त्योहार को मनाते थे?”
    • जब आप परिवार और बैकग्राउंड की बात कर रहे हों, तब बहुत संवेदनशील रहिए; दोनों ही बहुत ही निजी विषय हैं जिनके लिए दयालुता तथा दिमाग़ी खुलेपन की आवश्यकता होती है।
  5. पिछले प्रेम सम्बन्धों के बारे में उठाए गए प्रश्न मूर्खतापूर्ण, मनोरंजक या जानकारी देने वाले हो सकते हैं। जब आप यह तय करें कि अतीत के रोमांस के संबंध में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाने हैं, तब खेल के टोन का ध्यान रखिए। जैसे कि क्या आप खेलने वाले पार्टनर के साथ अपने सम्बन्धों को और भी गहरा बनाने के लिए खेल रहे हैं या आप किसी वीकेंड पर अपनी बोरियत मिटाने के लिए खेल रहे हैं? [८]
    • अगर आप अपने खेल वाले पार्टनर से और भी गहरे संबंध बनाना चाहते हैं, तब आप पूछ सकते हैं “आपका पहला किस (kiss) किसके साथ था?” “आज तक की आपकी सबसे बढ़िया डेट कौन सी थी और वो सर्वश्रेष्ठ क्यों थी?” “क्या आपकी कोई फैंटेसीज़ हैं?”
    • अगर आप मूर्खतापूर्ण सवाल पूछ रहे हो, तब आप पूछ सकते हैं, “आपका सबसे अटपटा किस कौन सा था?” “क्या आपने कभी अपने प्रेमी/अपनी प्रेमिका के मुंह पर छींका है?” “अपने प्रेमी/प्रेमिका के सामने हवा ख़ारिज़ करने के लिए आपको कितना इंतज़ार करना चाहिए?”
  6. जब आप लक्ष्यों और आकांक्षाओं के बारे में पूछें, तब आपको बहुत फूँक-फूँक कर कदम रखना चाहिए, क्योंकि आप नहीं चाहेंगे कि आप दूसरों के सपनों और आकांक्षाओं का मज़ाक़ उड़ाएँ। जब आप इस तरह के सवाल पूछ रहे हों, तब माहौल को हल्का-फुल्का बनाए रखिए, मगर अपने साथ खेलने वाले पार्टनर के जवाबों का मज़ाक़ उड़ाने से बचिए। [९]
    • हल्के-फुल्के माहौल वाले सवालों में आप पूछ सकते हैं: “जब आप पाँच साल के थे, तब क्या बनना चाहते थे?” “दस साल बाद आप अपने आप को कहाँ देखते हैं?” “क्या आपको आशा है, कि एक दिन आप मशहूर हो जाएँगे?”
    • लक्ष्य संबंधी और भी अधिक गंभीर सवालों में हो सकते हैं: “आप दुनिया में सबसे अधिक क्या चाहते हैं?” “अगर आप कुछ भी कर सकते हों, और पैसे का और रहने सहने का इंतज़ाम हो चुका हो, तब आप क्या करेंगे और क्यों?

सलाह

  • हालांकि, 21 प्रश्न, बहुत कुछ 20 प्रश्न पर आधारित है, मगर दोनों में बहुत अंतर है। 20 प्रश्नों में लोग बारी-बारी से प्रश्न पूछते हैं, और किसी एक चीज़ का अंदाज़ा लगाने की कोशिश करते हैं। 21 प्रश्नों में लोग दूसरे व्यक्ति के बारे में बेहतर जानकारी पाने के लिए, प्रश्न पूछते हैं।
  • अगर आप किसी प्रश्न का जवाब नहीं देना चाहते हैं, तब हो सकता है कि कोई उनको पूछना भी न चाहता हो। जिन प्रश्नों को पूछना आपको बुरा नहीं लगता हो, उन्हीं प्रश्नों पर टिके रहिए।
  • प्रश्न पूछते समय, स्वयं को टार्गेट समझने की याद रख कर, सदैव निष्पक्ष बने रहिए।
  • यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि आपके प्रश्नों का उत्तर देने में किसी को, कोई परेशानी न हो।

चेतावनी

  • यह खेल किसी के रहस्यों या भूलों को उजागर करने का अवसर नहीं है। इसे केवल मज़ेदार, और दूसरे व्यक्ति को जानने का, एक दिलचस्प तरीका होना चाहिए।
  • इस खेल को हथियार की तरह इस्तेमाल मत करिए, या टार्गेट के साथ किसी बहस के दौरान इसे खेलिए। ऐसे में, आप दोनों ही एक दूसरे से जो भी कहेंगे, उसके लिए आपको बाद में पछतावा हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?