PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके सामने कभी भी एक ऐसी फाइल आ जाती हैं, जिसके आखिर में “.7z” लिखा हो, तो आप शायद ये सोचेंगे कि आखिर आप उसे ओपन क्यों नहीं कर पा रहे हैं। इन फाइल्स को “7z” या “7-Zip फाइल्स” के नाम से जाना आता है, ये एक सिंगल कम्प्रेस्ड पैकेज में एक या ज्यादा फाइल्स के आर्काइव्स (archives) होती हैं। आपको इन फाइल्स को आर्काइव्स से एक्सट्रेक्ट (extract) करने के लिए एक अनजिपिंग एप इन्स्टाल करना होगा। ये एप्स आमतौर पर किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए फ्री होते हैं, जिनमें आईओएस (iOS) और एंड्रॉयड (Android) भी शामिल हैं। अपनी मोबाइल डिवाइस पर iZip के जरिए, विंडोज (Windows) पर 7-Zip या WinZip के जरिए और मैक ओएस एक्स (Mac OS X) पर Unarchiver के जरिए 7z फाइल्स खोलना सीखें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

मोबाइल के लिए iZip यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एप स्टोर (App Store) या प्ले स्टोर (Play Store) पर iZip की तलाश करें: एक 7z फ़ाइल एक या और ज्यादा फाइल्स का एक कम्प्रेस्ड आर्काइव होती है। आर्काइव के अंदर की फाइल्स को एक्सेस करने के लिए आपको एक ऐसे एप की जरूरत होगी, जो उन्हें एक्सट्रेक्ट कर सके। iZip को इस खास तरह की फ़ाइल को फ्री में हैंडल करने की काबिलियत के लिए हर जगह रिकमेंड किया जाता है। [१]
  2. एप डाउनलोड हो जाएगा और फिर आपकी डिवाइस पर इन्स्टाल हो जाएगा।
  3. [२] अगर 7z फ़ाइल क्लाउड (cloud) पर है, तो फिर इसकी बजाय “iCloud Drive” या “Google Drive” चुनें।
  4. अब जब तक कि आपको “Would you like to unzip all files?” लिखा हुआ बॉक्स नजर नहीं आ जाता, तब तक फ़ाइल के ऊपर अपनी उंगली रखे रहें।
  5. 7z फ़ाइल का कंटेन्ट अब इसी नेम के फोल्डर में एक्सट्रेक्ट हो जाएगा।
    • जब प्रोग्रेस बार गायब हो जाए, फिर आप iZip के ठीक अंदर टैप करके या फिर जिस फोल्डर में वो रखी हुई हैं, उस तक नेविगेट करके, फाइल्स ओपन कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज के लिए 7-Zip यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 7-Zip वेबसाइट तक नेविगेट करें: क्योंकि 7z फाइल्स कम्प्रेस्ड आर्काइव्स होती हैं, इसलिए जब तक कि आप उन्हें किसी एक अनजिपिंग प्रोग्राम का यूज करके उन्हें एक्सट्रेक्ट नहीं कर लेते, तब तक आप उनके कंटेंट्स को नहीं देख सकते हैं। 7-Zip कंटेंट्स को 7z आर्काइव्स को विंडोज यूजर्स के लिए एकदम फ्री में एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं।
    • WinZip एक और दूसरा पॉपुलर ऑप्शन है, जो एक फ्री ट्रायल वर्जन है। अगर आप इस फ्रीवेयर ऑप्शन को यूज नहीं कर पा रहे हैं, तो WinZip को एक मौका देकर देखें।
  2. आपके विंडोज के वर्जन (32-bit या 64-bit) के लिए मौजूद फ़ाइल के सामने “Download” क्लिक करें।
    • अगर आप विंडोज के 64- या 32-बिट का इस्तेमाल किए जाने की पहचान करने को लेकर कन्फ़्यूजन में हैं, तो फिर सर्च बार लॉंच करने के लिए Win + S प्रैस करें, फिर “system” टाइप करें। सर्च रिजल्ट्स में “System” क्लिक करें और फिर “System Type” के सामने देखें। [३]
  3. एक सेव लोकेशन (जैसे कि Desktop) चुनें, फिर “Save” क्लिक करें।
  4. 7-Zip .exe फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें और फिर “Run” क्लिक करें:' 7-Zip इन्स्टालेशन को पूरा करने के लिए सामने आने वाले प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करें।
    • इन्स्टालेशन के पूरा होने के बाद, “Finish” क्लिक करें।
  5. आप जिस 7z फ़ाइल को ओपन करना चाहते हैं, उस पर डबल-क्लिक करें: [४] आर्काइव का कंटेन्ट 7-Zip विंडो में डिस्प्ले होगा।
  6. आर्काइव में मौजूद सभी फाइल्स को सिलेक्ट करने के लिए Ctrl + A प्रैस करें, फिर “Extract” क्लिक करें।
  7. फाइल्स को स्टोर करने के लिए एक फोल्डर चुनने के लिए “…” बटन क्लिक करें: आप जिस फोल्डर को सिलेक्ट करते हैं, इसी के अंदर ही 7z आर्काइव की फाइल्स एक्सट्रेक्ट होंगी।
    • नए फोल्डर का डिफ़ॉल्ट सिलेक्शन आपकी मौजूदा डाइरैक्टरि में, डिफ़ॉल्ट 7z फ़ाइल के नाम के बाद होगा।
    • उदाहरण के लिए, अगर फ़ाइल का नाम Blue.7z है और वो डेस्कटॉप पर है, तो डिफ़ॉल्ट न्यू फोल्डर डेस्कटॉप के ऊपर “Blue” नेम के साथ बन जाएगा।
  8. फाइल्स को फोल्डर में अनज़िप करने के लिए “OK” क्लिक करें: आपको अनजिपिंग प्रोग्रेस के दौरान उसके लिए एक प्रोग्रेस बार नजर आएगा। जब फाइल्स अनज़िप हो जाएंगी, तब प्रोग्रेस बार गायब हो जाएगा। इस समय पर, आप फाइल्स एक्सेस करने के लिए फोल्डर पर डबल-क्लिक कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विंडोज के लिए WinZip यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 7z फ़ाइल में एक या एक से ज्यादा फाइल्स का आर्काइव मौजूद होता है, जिसे छोटे साइज में कम्प्रेस किया जाता है। फाइल्स को एक्सेस करने के लिए आपको उन्हें एक्सट्रेक्ट करना होगा। कुछ विंडोज यूजर्स के पास में पहले से ही WinZip नाम का प्रोग्राम इन्स्टाल रहता है, जिसे 7z फ़ाइल को अनपैक करना चाहिए।
    • अगर आपकी 7z फ़ाइल डबल-क्लिक करने के बाद ओपन नहीं होती है, तो फिर WinZip के ट्रायल वर्जन को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करके आगे बढ़ें।
    • आपको एक फ्री ऑप्शन के रूप में 7-Zip को भी ट्राय करके देखना चाहिए।
  2. http://www.winzip.com/lan7z.htm पर जाएँ: [५] WinZip की कीमत लगभग Rs.3000 तक होती है, लेकिन ये यूजर्स को 30 दिन के ट्रायल पीरियड के दौरान फ्री में इन्स्टाल और यूज करने की सुविधा भी देता है।
  3. “Download Now” क्लिक करें, फिर इन्स्टालर को आपके Downloads फोल्डर पर सेव कर लें।
  4. सिलेक्ट करें: प्रोग्राम आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल हो जाएगा।
  5. 7z फ़ाइल का कंटेन्ट WinZip विंडो में नजर आएगा।
  6. 7z फाइल में सारे फाइल्स और फोल्डर को सिलेक्ट करने के लिए Ctrl + A प्रैस करें।
  7. “Unzip to PC or Cloud” सिलेक्ट करें, फिर एक डेस्टिनेशन फोल्डर सिलेक्ट करें: डिफ़ॉल्ट ऑप्शन 7z फ़ाइल के नाम के साथ एक नया फ़ोल्डर बनाने का है, जिसे पर्याप्त होना चाहिए।
  8. 7z फ़ाइल के कंटेन्ट को फोल्डर में एक्सट्रेक्ट करने के लिए “Unzip” क्लिक करें: अब आप उन फाइल्स को देख सकते हैं, जिन्हें 7z आर्काइव में कम्प्रेस किया गया था।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैक ओएस एक्स के लिए Unarchiver यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 7z आर्काइव के अंदर की फाइल्स को एक्सेस करने के लिए, आपको उन्हें एक्सट्रेक्ट करना होगा। Unarchiver एक पॉपुलर मैक ऑप्शन है, जिसे एप स्टोर से डाउनलोड और इन्स्टाल किया जा सकता है।
  2. एप स्टोर में सबसे ऊपर सर्च फील्ड में “Unarchiver” टाइप करें, फिर जब ये सर्च रिजल्ट्स में नजर आए, तब उसे सिलेक्ट करें। [६]
  3. अपने कंप्यूटर पर Unarchiver को इन्स्टाल करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन्स फॉलो करें।
  4. इन्स्टालेशन के पूरा होने के बाद Unarchiver को लॉंच करें: स्क्रीन पर एक फ़ाइल एशोसिएशन लिस्ट डिस्प्ले होगी।
  5. [७] ये प्रोग्राम को 7z फ़ाइल की पहचान करने और उसे ओपन करने का इन्सट्रक्शन देगा।
  6. ये आपको वो लोकेशन चुनने देगा, जहां पर फाइल्स एक्सट्रेक्ट होंगी।
  7. आप जिस 7z फ़ाइल को ओपन करना चाहते हैं, उस पर डबल-क्लिक करें: [८] आपको फाइल्स को एक्सट्रेक्ट करने के लिए एक फोल्डर सिलेक्ट करने का बोला जाएगा।
  8. 7z फ़ाइल के कंटेंट्स को सेव करने के लिए एक फोल्डर चुनें, फिर “Extract” क्लिक करें: Unarchiver अब फाइल्स को डिकम्प्रेस कर देगा और उन्हें आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए फोल्डर में कॉपी करेगा। जब प्रोग्रेस बार गायब हो जाए, फिर आप फाइल्स को एक्सेस कर पाएंगे।

सलाह

  • 7z फ़ाइल का साइज शायद, डिकम्प्रेसन प्रोसेस के दौरान क्रिएट हुए फोल्डर के साइज से थोड़ा छोटा हो सकता है। यही वो खास वजह है, जिसके लिए लोग फाइल्स को इस फ़ारमैट में कम्प्रेस किया करते हैं, ताकि उनका साइज छोटा मिले, जिसे उन्हें बहुत आसानी से ट्रांसफर किया जा सके।
  • ज़्यादातर प्रोग्राम्स, जो 7z फाइल्स को अनज़िप कर सकते हैं, वो उन्हें क्रिएट भी कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?