आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि एक Baby G wristwatch का टाइम कैसे सेट करना है। Baby G वॉच के एनालॉग-डिजिटल दोनों वर्जन में एक जैसी प्रोसेस को यूज करके टाइम सेट किया जा सकता है, हालांकि आपकी वॉच के एक्स्ट्रा फीचर्स मॉडल के अनुसार भिन्न होंगे।

  1. आपकी वॉच में चार मुख्य बटन होते हैं। उन्हें नीचे दिए गए से अलग लेबल किया जा सकता है, लेकिन आपके द्वारा अपनी वॉच को एडिट मोड में डालने पर वे सभी एक जैसा फ़ंक्शन करते हैं:
    • Adjust - वॉच का ऊपरी-बायां कोना। आपकी वॉच को एडिट मोड में लाने के लिए यूज किया जाता है।
    • Reverse - वॉच का ऊपरी-दायां कोना। एक वैल्यू पीछे (जैसे कि टाइम ज़ोन, एक घंटा, इत्यादि) जाने के लिए यूज किया जाता है।
    • Forward - वॉच का निचला-दायां कोना। एक वैल्यू आगे (जैसे कि टाइम ज़ोन, एक घंटा, इत्यादि) जाने के लिए यूज किया जाता है।
    • Mode - वॉच का निचला-बायां कोना। आपकी वॉच में ऑप्शन को देखने के लिए यूज किया जाता है।
  2. एडजस्ट बटन को तीन सेकंड के लिए दबाएँ और होल्ड करें: यह बटन वॉच के फेस के ऊपरी-बाएँ कोने में है। तीन सेकंड के बाद, आपको अपनी वॉच के फेस पर एक आइटम फ़्लैश करता दिखना चाहिए।
  3. मोड बटन को बार बार दबाते रहें जब तक कि सेकंड वैल्यू फ़्लैश न करने लगे: "Mode" बटन वॉच फेस के निचले-बाएँ तरफ़ होता है। एक बार सेकंड को बताने वाला नंबर फ़्लैश करना शुरू कर देता है, तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
  4. वॉच के ऊपरी- या निचले-दाएँ कोने में रिवर्स या फॉरवर्ड बटन को दबाएँ जब तक कि सेकंड करेंट टाइम (जैसे कि 30 सेकंड) से मैच नहीं करता है।
  5. मोड बटन को फिर से दबाकर वह नंबर सेलेक्ट करें जो मिनट को बताता है।
  6. मिनट की वैल्यू को करंट टाइम से एक मिनट पहले में चेंज करें: आप इसे रिवर्स या फॉरवर्ड बटन को दबाकर कर सकते हैं।
    • मिनट को करेंट टाइम से एक मिनट पहले सेट करने से सेकंड के फिर से 60 पर पहुँचने पर मिनट ऑटोमेटिक रूप से सिंक्रनाइज़ हो जाएगी।
  7. "Mode" बटन को फिर से तब तक दबाएं जब तक कि करेंट घंटा सेलेक्ट नहीं हो जाता है।
  8. करेंट घंटा (जैसे कि, 6 ) पर जाने के लिए "Reverse" या "Forward" बटन को दबाएँ।
    • यदि आप अपनी वॉच 12-hour टाइम यूज़ कर रही है, तो सुनिश्चित करें कि दिन का टाइम ("AM" और "PM" में दिखने वाला) सही है। यदि ऐसा नहीं है, तो आपको सही टाइम पाने के लिए 12 बार बदलना पड़ेगा।
  9. आपकी वॉच के दूसरे ऑप्शन को देखने के लिए आप मोड बटन दबा सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर उन्हें एडजस्ट करने के लिए Reverse/Forward बटन को यूज करें:
    • Time zone - यह आमतौर पर वॉच के फ़ेस के टॉप पर दिखता है। ध्यान रखें कि टाइम ज़ोन आपके करेंट घंटे को प्रभावित करेगी।
    • DST - आप सपोर्ट की जाने वाली वॉच पर टर्न ऑन या ऑफ कर सकते हैं। ऐसा करने से डेलाइट सेविंग टाइम के आधार पर आपकी वॉच का समय रीसेट हो जाएगा।
    • 12H or 24H - यह सेटिंग आपको 12-hour टाइम (जैसे कि, AM और PM) और 24-hour टाइम (जैसे कि, 06:00 के लिए 6 AM, 18:00 के लिए 6 PM) के बीच चुनने देगी।
    • Light - Baby G वॉच में बिल्ट इन लाइट होती है, तो आप उतने सेकंड चुन सकते हैं जिसके लिए लाइट डिस्प्ले होती है।
    • Date - आप आमतौर पर सपोर्ट की जाने वाली वॉच पर महीना और दिन एडजस्ट कर सकते हैं।
  10. इससे आपकी Baby G वॉच का टाइम आपके सेलेक्ट किए गए टाइम से मैच हो जाएगा।
    • कुछ वॉच के मॉडल खासकर एनालॉग-डिजिटल मॉडल पर टाइम के सेट होने से पहले आपको कुछ देर के लिए Adjust को होल्ड करना पड़ सकता है।
    • एनालॉग-डिजिटल मॉडल के हैंड्स डिजिटल टाइम को मैच करने के लिए ऑटोमेटिक रूप से एडजस्ट हो जाएंगे।

सलाह

  • जब टाइम सेटिंग की बात आती है तो अधिकांश Casio Baby G वॉच लगभग एक जैसी होती हैं, इसलिए ये इन्स्ट्रक्शन लगभग किसी भी स्टाइल पर काम करनी चाहिए।
  • आपकी वॉच के मॉडल के आधार पर, Casio के पास इन्सट्रक्शन मैनुअल ऑनलाइन उपलब्ध हो सकता है। अपनी वॉच के ऑनलाइन डॉक्युमेंटेशन को ऑनलाइन सर्च करने के लिए वॉच की बैक केसिंग पर 4 अंकों के कोड को यूज करें।

चेतावनी

  • कुछ एनालॉग-डिजिटल Baby G वॉच में हैंड्स होते हैं जो डिजिटल टाइम के साथ सिंक होने पर स्टॉप हो सकते हैं। यदि आपकी वॉच में ऐसा होता है, तो आपको वॉच को रिपेयर सर्विस या डिपार्टमेंट में ले जाना चाहिए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?