आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

"Bullshit" (जिसे "Cheat", "I Doubt It", "Bluff", "BS" और "Liar" भी कहते हैं) एक मल्टीप्लेयर कार्ड गेम है जिसमे बहुत हिम्मत, धोखा, और अपने हाथ के सभी कार्ड्स से छुट्टी पाने की कोशिश करना, शामिल है। इसमे बहुत मज़ा भी है—बस झूठ बोलने पर पकड़े मत जाइए! अगर आप जानना चाहते हैं की "bullshit" गेम में कैसे महारथ हासिल की जाए, तो बस इन स्टेप्स का पालन करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Bullshit खेलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इनको सभी खिलाड़ियों के बीच बराबरी से बांटे। गेम को बहुत लंबा और जटिल बनाने से रोकने के लिए, आपको इसको 3 से 6 प्लेयर्स के बीच रखना चाहिए, हालांकि आप गेम, 2 से 10 प्लेयर्स के साथ भी खेल सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों के पास, बाकी खिलाड़ियों से, एक ज्यादा या कम कार्ड हो सकता है, लेकिन आगे जाकर, यह गेम के परिणाम को प्रभावित नहीं करेगा। शुरू करने से पहले, याद रखें की आपका मकसद, अपने सभी कार्ड्स से, पहले छुट्टी पाना है। [१]
  2. वह डीलर (कार्ड्स बाटनेवाला) हो सकता है, वह व्यक्ति हो सकता है जिसके पास हुकुम का इक्का (ace of spades) है, चिड़ी की दुक्की (two of spades) है, या जिसके पास सबसे अधिक कार्ड्स हैं (अगर बराबर से नहीं बटें हैं)। यह व्यक्ति, टेबल पर एक (या कई) कार्ड रखता है और दूसरे खिलाड़ियों को बताता है की उसने कौन सा कार्ड, अभी इस्तेमाल किया था। जो व्यक्ति सबसे पहले चलता है, उसे हमेशा इक्के या दुक्की से शुरू करना चाहिए। [२]
  3. कार्ड्स को, लगातार बढ़ते क्रम में, क्लॉकवाइज़ रखते जाएँ: उदाहरण के लिए, अगर पहले प्लेयर ने एक या एक से अधिक इक्के रखे हैं, तो अगले प्लेयर को एक या अधिक दुक्की रखनी चाहिए, तीसरे को तिक्की या और दुक्की रखनी चाहिए, और इस प्रकार आगे भी। जब आपकी बारी आए, और आप अपने कार्ड रखें, तो आपको कहना है, "एक इक्का (one ace)," "दो दुक्की (two twos)," या "तीन बादशाह (three kings)," और इस प्रकार आगे भी। आपके पास वास्तव में वह कार्ड नहीं भी हो सकता है, जिसे आप नीचे रखना चाहते हैं – मज़ा मूर्ख बनाने में (faking) है। [३]
    • अगर आपके पास कोई भी वांछित कार्ड नहीं है, तो आप अपनी चाल छोड़ सकते हैं हालांकि, यह बेहतर है की उनमे से तीन कार्ड रखने के बारे में ढोंग न करें (pretend) – और निश्चित रूप से चार के बारे में नहीं। अगर आप कहते हैं की आपने किसी कार्ड की तिक्की रखी है, जो वास्तव में आपके पास नहीं है, तो यह संभावना है की किसी प्लेयर के पास उनमे से कम से कम दो कार्ड होंगे, और वह जान जाएगा की आप झूठ बोल रहे हैं, और वह कहेगा "bullshit!"
    • आप चालाकी से भी खेल सकते हैं। मान ले की आपकी बारी है बेगम रखने की, और आपके पास वास्तव में 2 बेगम हैं। तो कहें, "मैं फिर से कहाँ हूँ (What am I again)?" और कार्ड्स को, नीचे रखने के पहले, देखते हुए, उलझन में दिखें। आपका मकसद लोगों को अपने पर विश्वास कराना है, जब आप झूठ बोल रहे हैं, और संशय में डालना, जब आप सच बोल रहे हों।
  4. जिस किसी के बारे में लगे, की वह झूठ बोल रहा है, तो "bullshit" बोलें: अगर आपको पता है की कोई झूठ बोल रहा है, क्योंकि वह कार्ड आपके पास है, जिसे वह अपने हाथ में होने को बता रहे हैं, क्योंकि उनके कार्ड्स की संख्या कम हो रही है, या केवल इसलिए क्योंकि आपको लगता है की वह सच नहीं बोल रहे हैं, तो उस व्यक्ति द्वारा कार्ड्स को रखने के बाद और यह अनाउंस (announce) करने के बाद की वह कौन से कार्ड हैं, "bullshit!” बोलें। इसके कारण एक आरोप और (कार्ड्स) प्रकट करना होता है, जिसमे उस व्यक्ति को, जिसने अभी चाल चली थी, अपने अभी रखे गए कार्ड्स को, उलट कर सभी को दिखाने होते हैं, की वास्तव में वह क्या हैं।
    • अगर कार्ड्स वह नहीं हैं जो प्लेयर ने कहे थे और वह व्यक्ति सही था जिसने "bullshit" बोला था, तो झूठ बोलने वाले प्लेयर को, ढेर (pile) से सभी कार्ड उठाकर अपने हाथ में जोड़ने होते हैं।
    • अगर कएड्स वही हैं, जो प्लेयर ने कहा था, और आरोप लगाने वाला गलत सिद्ध होता है, तो ढेर के सभी कार्ड्स, आरोप लगाने वाले के हाथ में चले जाते हैं। अगर दो या अधिक प्लेयर एक साथ किसी प्लेयर को कॉल आउट करें, और वह गलत होते हैं, तो कार्ड्स के ढेर को सभी आरोप लगाने वालों के मध्य, बराबर से बाटा जाता है।
  5. "Bullshit" बोले जाने के बाद, दूसरा खेल का राउंड शुरू होता है, जिसमे आखिरी व्यक्ति पहले खेलना शुरू करता है। जैसे जैसे गेम आगे बढ़ता है, तो राउंड के दौरान, झूठ बोल कर निकल जाना और भी मुश्किल होता जाता है, विशेषकर तब जब आपके पास के कार्ड्स कम होते जाते हैं। अंत में, यह भाग्य और आप की शक्ल कितनी भाव विहीन (poker face) दिखती है, इस पर आ जाता है –बस बहुत जोखिम भरी चालें न चलें, और "bullshit" न बोलें, जबतक आप काफी हद तक यह निश्चिंत न हों, की उस व्यक्ति ने कार्ड्स के बारे में झूठ बोला है।
  6. एक बार जब किसी व्यक्ति ने अपने हाथ के सभी कार्ड्स को खेल लिया हो, तो वह विजेता होता है। बेशक लोग गेम के आखिरी खेल में "bullshit" बोलेंगे, लेकिन आप इससे पार पा सकते हैं, अपने आखिरी खेल को बहुत रहस्यात्मक (subtly) और जल्द तरीके से खेल कर, या अपने दाहिने ओर बैठे प्लेयर पर “bullshit” बोल कर, इस उम्मीद में की अगला राउंड शुरू हो जाएगा। Bullshit वास्तव में पूरा स्ट्रेटजी (strategy) के बारे में है, और आप जितना अधिक इसे खेलेंगे, आप इसमे उतना बेहतर होते जाएंगे।
    • जब एक प्लेयर जीत जाता है, तो आप आगे खेल सकते हैं जब तक केवल दो या तीन व्यक्ति बचें हों, अगर आपने ऐसे खेलने का निर्णय लिया है।
    • अगर आपके पास केवल एक कार्ड बचा है, उसे पहले से ही अनाउंस मत करें, या लोगों को बताएं की आप बस जीतने वाले हैं।
    • आप बोल्ड स्ट्रेटजी भी अपना सकते हैं – अगर आपके पास केवल एक कार्ड बचा है, तो आप गिनने का दिखावा कर सकते हैं और कह सकते हैं, "वाह, जबर्दस्त! मेरे पास केवल एक तिक्की है (Oh, perfect! I only have one three)!" हालांकि इसके फ़ेल होने के ज्यादा चान्सेस हैं, आप आपने टीममेट्स को चकमा देकर, मज़ा ले सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

गेम के वेरिएशन्स खेलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आदर्श है अगर आप पाँच या अधिक लोगों के साथ खेल रहे हैं। यह गेम को ज्यादा देर तक चलने देगा, और यह बताना कठिन होगा की कौन वास्तव में ब्लफ़ (bluff) कर रहा है। [४]
    • आराम से ऐसे कार्ड के डेक्स (ताश की गड्डियाँ) के साथ खेलें जिसमे कार्ड्स गायब हों या ड्यूप्लिकेट हों। यह सामान्य कार्ड गेम्स के लिए अनुपयुक्त डेक्स को रीसाइकल करने का एक बढिया तरीका है।
  2. रैंक के बढ़ते क्रम में खेलने के बजाय, घटते क्रम में खेलें। दुक्कियों से शुरू करें, और फिर वापस इक्कों तक जाएँ, फिर बादशाह, फिर बेगम, और इस प्रकार आगे भी। आप आपने पहले खेलने वाले व्यक्ति के अगले “या” निचले कार्ड के साथ भी खेल सकते हैं। मानें, की उस व्यक्ति ने नहला रखा था, तो आप या तो दहला या अट्ठा रख सकते हैं। [५]
    • आप अगले प्लेयर को यह अनुमति भी दे सकते हैं, की वह अपने के पहले वाले प्लेयर वाला, “वही” कार्ड रख सकता है, या रैंक में उस कार्ड से रैंक में नीचे या बड़े कार्ड को रख सकता है। इससे हर प्लेयर को यह आसानी होगी, की वह उसी कार्ड को रखे, जो उसके पास है।
  3. प्लेयर्स को, उनके द्वारा आपने पास बताए गए कार्ड्स से ज्यादा कार्ड्स रखने की अनुमति दें: इस नियम का निर्णय गेम शुरू होने के पहले हो जाना चाहिए जिससे चीटिंग का इल्ज़ाम ना लगे। अगर यह नियम लागू है, तो उदाहरण के लिए, एक प्लेयर कह सकता है की वह तीन कार्ड्स रख रहा है, जबकि वह चौथा कार्ड चुपके से रख रहा हो। आप फिर भी इस प्लेयर पर "bullshit" बोल सकते हैं, यह चेक करने के लिए की क्या उसने सही संख्या में कार्ड रखे हैं; अगर उसने झूठ बोला था, तो उसको पूरे ढेर को उठाना पड़ेगा। [६]
  4. प्लेयर्स को, बिना अपनी चाल के, कार्ड्स को नीचे रखने दें: बिना अपनी चाल के। प्लेयर्स को कार्ड्स नीचे रखने दें, सिवाय सबसे हाल के प्लेयर के। बाकी सभी वही नियमों का पालन करें, लेकिन कोई भी, कभी भी खेल सकता है, अगर वह प्लेयर, जिसकी चाल है, बहुत अधिक समय लेता है।
  5. जिन लोगों के पास, उसी रैंक के सभी चार कार्ड हैं, उन्हें उन कार्ड्स को, उनकी चाल आने पर, सीधा (face-up) बगल में रखने दें, बाकी सभी को बताते हुए की उनकी क्या रैंक है: इससे गेम छोटा हो जाता है। अगर आपके पास कहिए 3 नहले हैं, तो BS बोलने की कोशिश करें अगर कोई नहला रखता है, उम्मीद है की उसमे नहला होगा, फिर आप सभी नहलों को डिसकार्ड कर सकते हैं। यह बहुत अच्छा है, विशेषकर अगर ढेर में तीन कार्ड्स हैं, नहले को छोड़कर। फिर आपके हाथ में कार्ड्स की संख्या कम हो जाती है। एक बार जब कार्ड को डिसकार्ड करके रख दिया जाता है, तो अगली बार उसे स्किप करें। अतः, अगर आपने या किसी अन्य ने नहले डिसकार्ड करे हैं, तो खेल आगे 7,8,10,वगैरह में जाएगा, जब तक की वह रैंक गेम में है।

टिप्स

  • आपके झूठ बोलने और निकल जाने के बाद, अगर आप साथी खिलाड़ियों को शो-ऑफ (show off) करना चाहते हैं, की आप साथी खिलाड़ियों से bulshitting करके बच गए हैं, तो आप "popcorn","peanut butter","dumb ass",या गाय की तरह रंभाने जैसी आवाज़ निकल सकते हैं। हालांकि, इसकी कोई जरूरत नहीं है, लेकिन यह खेल में मज़े का अतिरिक्त पुट डाल सकता है।
  • बच्चों के साथ खेलते हुए, "B.S", या इसके बजाय बेहतर होगा "Cheat!" का प्रयोग करें।
  • यह बहुत ओब्वियस (obvious या स्पष्ट) लग सकता है, लेकिन हमेशा उस प्लेयर पर BS कॉल करें जिसने अपना आखिरी कार्ड (कार्ड्स) रखा है। अधिकतर समय, लोग अपने आखिरी कार्ड (कार्ड्स) में झूठ बोलते हैं। अगर आप गलत हैं, तो वह ऐसे भी जीत जाएंगे, लेकिन अगर आप सही हैं, तो आपको गेम खेलने को मिलता रहेगा और ज्यादा संभावना है की वह व्यक्ति हार जाएगा।
  • एक मोटी कार्ड्स की गड्डी, जब किसी ने आपको पकड़ लिया हो, हमेशा बुरी बात नहीं होती है—अब आपके पास संभवतः सभी प्रकार के काफी कार्ड हैं और ज्यादा कुछ खोने को नहीं है। आप या तो बहुत ज्यादा सच बोल सकते हैं, या बहुत झूठ बोल सकते हैं क्योंकि आपके पास बहुत सारे कार्ड्स हैं।
  • आपको आपने कार्ड्स को पंखे के रूप में नहीं रखना है, विशेषकर तब, जब आप जीत के निकट हों। आपने पास के कार्ड्स की संख्या को आपने तक ही रखिए।
  • एक अच्छी टैक्टिक अपनी बाजी के दौरान लोगों का ध्यान भटकाने की है। यह बिलकुल सच्चा खेल है की अन्य प्लेयर्स के ध्यान को, आप क्या कर रहे हैं, इस से अलग खीचिए, और यह सहायता करता है।
  • 13 लोगों के साथ खेलने का प्रयास न करें। आप हमेशा वही रैंक खेलेंगे, चाहे 1 डेक हो या कई।

चेतावनी

  • लंबे चलने वाले गेम के लिए तैयार रहें, विशेषकर अगर आपके बहुत से प्लेयर्स हैं।
  • हमेशा एक अच्छे खिलाड़ी बने, चाहे कोई आपको झूठ बोलते पकड़ भी ले। यह गेम कंट्रोल के बाहर भी जा सकता है, अगर लोग इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं, या समय आने पर उपद्रव नहीं करते हैं।
  • अगर आपको अपमानजनक शब्द पसंद नहीं हैं, तो कुछ अन्य, जैसे "बेईमान (cheater), या झूठा (liar)" का प्रयोग करें।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्टैंडर्ड 52-कार्ड का डेक (पैक)
  • 3 या अधिक प्लेयर्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?