PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने कंप्यूटर की DLL फाइल्स को कैसे फ्री प्रोग्राम या फ्री वेब सर्विस का यूज करके ओपन और एडिट करना है। ध्यान रखें कि DLL फाइल्स में मॉडिफिकेशन करना आपके कंप्यूटर को परमानेंटली डैमेज कर सकता है।

भाग 1
भाग 1 का 2:

DLL को एडिट करने के लिए तैयार होना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. DLL फाइल्स—आपके कंप्यूटर द्वारा बेसिक टास्क परफॉर्म करने के लिए यूज की जाने वाली बाइनरी फाइल्स हैं—जो आपके कंप्यूटर के सिस्टम फोल्डर्स में काफी अंदर मिलती हैं। इसी वजह से, उनसे छेड़खानी ना करना अच्छी बात है; अगर आप सुनिश्चित हैं कि आप DLL फाइल एडिट करना चाहते हैं, हालाँकि, आपको अपने कंप्यूटर के हाइड फ़ोल्डर्स और फाइल्स को अनहाइड करना पड़ सकता है।
    • आपको DLL फाइल्स C:\Windows\System32 पाथ में मिलेगीं, जिसे This PC खोलकर, अपनी हार्ड ड्राइव को डबल-क्लिक करके, "Windows" फोल्डर डबल-क्लिक करके, और "System32" फोल्डर को डबल-क्लिक करके खोल सकते हैं।
    • अगर आप किसी स्पेसिफिक प्रोग्राम (जो प्रोग्राम आपने इंस्टॉल किया हो) की DLL फाइल्स को एडिट करना चाहते हैं, तो वे फाइल्स आपको इंस्टॉलेशन फ़ोल्डर में मिलेंगीं।
  2. फाइल एक्स्पोरेर आइकन को क्लिक करें, जो आपके कंप्यूटर के टास्कबार में एक पीले और नीले फोल्डर जैसा दिखता है। एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी।
    • फाइल एक्स्प्लोरर ओपन करने के लिए आप Win + E भी दबा सकते हैं।
  3. को क्लिक करें: यह फाइल एक्स्लोरेर विंडो के टॉप पर एक टैब है। आपको विंडो के टॉप पर एक टूलबार दिखाई देना चाहिए।
  4. यह बॉक्स टूलबार के "Show/hide" सेक्शन में है। बॉक्स में चेकमार्क डालना यह सुनिश्चित करता है कि आपका कंप्यूटर छिपी हुई फाइल्स और फोल्डर्स को शो करने लगेगा।
    • इस समय आप फाइल एक्स्प्लोरर को एडिट कर सकते हैं।
  5. क्योंकि DLL फाइल्स आपके कंप्यूटर या किसी स्पेसिफिक प्रोग्राम के परफॉरमेंस के लिए जरुरी होती हैं,
    • जिस DLL को आप एडिट करना चाहते हैं उसे खोजें और एक बार क्लिक करें।
    • DLL को कॉपी करने के लिए Ctrl + C दबाएँ।
    • अपने डेस्कटॉप या आसानी से एक्सेस होने वाले फोल्डर पर जाएँ।
    • कॉपी की गई DLL को यहाँ पेस्ट करने के लिए Ctrl + V दबाएँ।
भाग 2
भाग 2 का 2:

हेक्स एडिटर (Hex Editor) से DLL को एडिट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.hhdsoftware.com/free-hex-editor पर जाएँ, फिर पेज पर सबसे ऊपर Download को क्लिक करें।
  2. अपनी डाउनलोड की गई "free-hex-editor-neo" सेटअप फाइल को डबल-क्लिक करें, फिर प्रोग्राम को इंस्टॉल करने के लिए ऑन-स्क्रीन आने वाले प्रोम्प्ट्स को क्लिक करें। एक बार जब आप ख़त्म कर लें, तो हेक्स एडिटर प्रोग्राम खोलें।
    • अगर इंस्टॉल करने के बाद हेक्स एडिटर ओपन नहीं होता है, तो आगे बढ़ने से पहले उसे ओपन करने के लिए अपने डेस्कटॉप पर नीले "Hex Editor Neo" शॉर्टकट को डबल-क्लिक करें।
  3. को क्लिक करें: यह हेक्स एडिटर विंडो के ऊपरी-बाएँ कोने में है। इससे एक ड्रॉप-डाउन मेनू आता है।
  4. को सेलेक्ट करें: यह File ड्रॉप-डाउन मेनू में है। एक पॉप-आउट मेनू दिखाई देगा।
  5. को क्लिक करें: यह Open पॉप-आउट मेनू में है। इससे एक फाइल एक्स्प्लोरर विंडो खुल जाती है।
  6. फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो में, जिस DLL फ़ाइल को आप एडिट करना चाहते हैं उसकी फोल्डर लोकेशन पर जाएँ।
  7. ऐसा करने के लिए DLL को एक बार क्लिक करें।
  8. को क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दाएँ कोने में है। इससे हेक्स एडिटर में DLL फाइल ओपन हो जाएगी।
  9. एक बाइनरी वैल्यू को एडिट करने के लिए उसे राईट-क्लिक करें, Edit क्लिक करें, और आवश्यकता के हिसाब से वैल्यू को चेंज कर दें।
    • आप एक वैल्यू को क्लिक करके और फिर Del दबाकर डिलीट भी कर सकते हैं।
  10. File क्लिक करें, फिर आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में Save All को क्लिक करें। इससे DLL में किया गया आपका कोई भी बदलाव सेव हो जाएगा।
    • सभी बदलाव सेव करने के लिए आप Ctrl + Shift + S भी दबा सकते हैं।

सलाह

  • DLL फाइल्स सेंसिटिव नेचर के कारण उन्हें एक विंडोज प्रोसेस (जैसे, नोटपैड) में ओपन या एडिट नहीं कर सकते हैं।
  • नोटपैड ++ (Notepad++) में DLL को ओपन करना टेक्निकली काम करेगा, लेकिन DLL की अधिकांश कंटेंट अनरीडेबल होगा।

चेतावनी

  • DLL फाइल्स बहुत ही सेंसिटिव सिस्टम कंपोनेंट हैं। जब तक आपके ऐसा करने का आवश्यक अनुभव न हो, तब तक DLL फाइल्स को एडिट न करें।

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
Excel में शीट्स को लिंक करें
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
वर्ड (Word) को पावरपॉइंट (PowerPoint) में बदलें
Microsoft Office को PC या Mac पर एक्टिवेट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?