आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

HTML (हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज) एक वेब-बेस्ड स्क्रिप्टिंग लेंग्वेज (scripting language) है। इसे खासतौर पर वेबसाइट के लुक और फंक्शन को स्ट्रक्चर करने के लिए यूज किया जाता है। HTML कोड वाली किसी भी फ़ाइल को ".HTML" एक्सटैन्शन का इस्तेमाल करके स्टोर किया जाता है। सभी मॉडर्न ब्राउजर्स -- जैसे कि गूगल क्रोम (Google Chrome), सफारी (Safari) और मॉज़िला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) -- इस फ़ारमैट को पहचानते हैं और इन फाइल्स को ओपन कर सकते हैं, इसलिए आपको HTML फ़ाइल को रन करने के लिए केवल उसे आपकी पसंद के ब्राउज़र पर ओपन करना है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक HTML फ़ाइल को सेव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. HTMLको हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। HTML फाइल्स, वो टेक्स्ट फाइल्स हैं, जो वेब पेज के कंटेन्ट और लेआउट को रिप्रेजेंट करते हैं। एक HTML फ़ाइल को रीड करने के लिए, आप किसी भी टेक्स्ट एडिटर (जैसे notepad, notepad++, या फिर किसी भी खास HTML एडिटर) का यूज कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप देखना चाहते हैं कि ये प्रोग्राम कैसा दिखता है, तो फिर आपको उसे एक ऐसे वेब ब्राउज़र पर रन करना होगा, जिसे HTML फाइल्स को रीड करने और पेश करने के लिए तैयार किया गया हो।
  2. एक बेसिक टेक्स्ट एडिटर में HTML को लिखें या कॉपी कर लें: जब आप ज्यादा कुशल कोडर बन जाएंगे, तब आप Adobe Dreamweaver, Microsoft Expression Web, CoffeeCup, और Visual Studio Code के जैसे HTML एडिटिंग प्रोग्राम का यूज करने लग जाएंगे, लेकिन स्टार्ट करने के लिए केवल आपको एक सिम्पल प्रोग्राम की जरूरत पड़ेगी। Notepad (विंडोज) या TextEdit (मैक) काफी रहना चाहिए।
  3. अगर आप Notepad, TextEdit, या किसी दूसरे टेक्स्ट एडिटर में HTML फ़ाइल को बना रहे हैं, तो उसे प्रोपर नोटेशन के साथ सेव करने का ध्यान रखें। फ़ाइल सेव करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने आपके "Save as type" को "All files" (अगर जरूरत पड़े) पर चेंज कर लिया है और "Save" क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

HTML फ़ाइल रन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर पर एक ब्राउज़र इन्स्टाल है: HTML फ़ाइल को कंप्यूटर पर रन करने के लिए आपके पास में एक ब्राउज़र होना ही चाहिए।
  2. अगर आपको लगता है कि वो फ़ाइल किसी फोल्डर में है, लेकिन आप उसे ढूंढ नहीं पा रहे हैं, तो फिर अपने कंप्यूटर पर एक फ़ाइल सर्च (file search) रन करके देखें। स्टार्ट (Start) मेनू (अगर आप विंडोज यूज कर रहे हैं) आपके सर्च बॉक्स में या फाइंडर (Finder) एप (अगर आप मैक यूज कर रहे हैं) के सर्च बॉक्स में your-file.html (आपकी फ़ाइल का नेम) टाइप करें।
    • HTML फाइल्स आमतौर पर .html फ़ाइल जैसे नाम के फोल्डर में ही होती हैं, लेकिन .html एक्सटैन्शन के बिना। फोल्डर के अंदर के एक्सटैन्शन शायद .js .css , इमेज और दूसरी फाइल्स की तरह अलग हो सकते हैं। इनके बारे में चिंता न करें, ये पेज के लेआउट और फंक्शनेलिटी के लिए जरूरी फाइल्स होती हैं। ये जरूरी है कि इन फाइल्स को डिलीट नहीं किया जाए। उन्हें आपकी html फ़ाइल वाली ही डाइरैक्टरी (फोल्डर) में छोड़ दें, नहीं तो पेज सही तरीके से नहीं खुल पाएगा। अगर आप html फ़ाइल को मोडीफ़ाई करना चाहते हैं, तो फिर आपको html और दूसरी स्क्रिप्टिंग लेंग्वेज की कोडिंग सीखने की जरूरत पड़ेगी।
  3. फ़ाइल पर राइट-क्लिक (विंडोज) या डबल-क्लिक करें और एक्शन मेनू से "Open with" सिलेक्ट करें: आप आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल किसी भी ब्राउज़र को चुन सकेंगे, हालांकि आपके कंप्यूटर की डिफ़ाल्ट ब्राउज़र सबसे पहले सामने आएगी। किसी भी वेब ब्राउज़र: Google Chrome, Mozilla Firefox, Safari, बगैरह का यूज करके फ़ाइल ओपन करें।
    • ज़्यादातर कम्प्यूटर्स आपकी डिफ़ाल्ट ब्राउज़र को ही .html फ़ाइल एक्सटैन्शन के साथ में जोड़कर रखते हैं। इसका मतलब कि आपको फ़ाइल ओपन करने के लिए एक ब्राउज़र की तलाश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी—आप केवल उस पर डबल-क्लिक कर सकते हैं और कंप्यूटर उसे आपके डिफ़ाल्ट ब्राउज़र में ओपन कर देगा।
    • अगर आपका कंप्यूटर फ़ाइल को नहीं पहचानता है, तो फिर विंडोज आप से इस फ़ाइल को किसी पहले से इन्स्टाल एप्लिकेशन का यूज करके ओपन करने के लिए या फिर एक्सटैन्शन के लिए इन्टरनेट पर सर्च करने के लिए पूछेगा। "open using already installed applications" ऑप्शन सिलेक्ट करें। आप आपके सिस्टम पर इन्स्टाल सभी ब्राउजर्स की लिस्ट में से चुन सकेंगे।
  4. आपके चुने हुए ब्राउज़र में आपकी HTML फ़ाइल को देखें: ब्राउज़र ऑटोमेटिकली आपकी कोडिंग को पहचान लेता है (interprets) और उसे डिस्प्ले करता है। फ़ाइल की लोकेशन एड्रेस बार में डिस्प्ले होगी—और ये किसी और नहीं, बल्कि आपकी HTML फ़ाइल के ही ओपन होने की पुष्टि करने में मदद करेगा।
  5. आपकी ब्राउज़र रन करें, फिर Ctrl-O प्रैस करें। इससे एक "Open" मेनू सामने आना चाहिए। आपकी फ़ाइल को ढूंढें, उसे डबल-क्लिक करें और फिर उसे किसी ब्राउज़र टैब पर ओपन करके के लिए आपके प्रोग्राम को देखें। अलग-अलग ब्राउजर्स की शायद अलग-अलग "Open" हॉटकी (hotkeys) हो सकती हैं, इसलिए आपकी ब्राउज़र सेटिंग को चेक कर लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक वेबसाइट के लिए एक HTML फ़ाइल को रन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके होस्ट का एक पहले से ही बिल्ट-इन है, तो फिर उसे ही यूज करें—ये इसे कहीं ज्यादा आसान बना देगा। अगर नहीं, तो फिर FileZilla जैसे किसी थर्ड-पार्टी FTP होस्ट का यूज करें।
  2. फिर, आपके रिमोट सर्वर (आपके वेबसाइट के सर्वर) से कनैक्ट करें: अगर आप एक बिल्ट-इन प्लेटफॉर्म का यूज कर रहे हैं, तो आपको इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा। आप लेफ्ट में दो बॉक्स और राइट में दो बॉक्स देखेंगे। लेफ्ट या राइट के बारे में ज्यादा न सोचें; आपको केवल बॉटम राइट बॉक्स पर ही फोकस करना है।
  3. आपकी HTML फ़ाइल को लोकेट करें और उसे बॉक्स पर ड्रैग करके ले आएँ: ये तुरंत अपलोड होना शुरू कर देगी। अगर आप एक बिल्ट-इन प्लेटफॉर्म यूज कर रहे हैं, तो फिर "htdocs" (या डिफ़ाल्ट HTML) फोल्डर को ढूंढें और "Upload" प्रैस करें; ये आपको वहाँ से ऑप्शन देगा।
    • शॉर्टकट यूज न करें! ये LNK Mirror फ़ाइल को अपलोड करेगा, जो कि आप नहीं चाहते हैं।
  4. फिर, अगर आपने डिफ़ाल्ट पेज हटा दिया है, तो आपकी HTML फ़ाइल को देखने के लिए आपकी वेबसाइट पर जाएँ और उसे देखें! अगर आप एक डाइरैक्टरी लिस्टिंग देखते हैं, तो देखने के लिए .html फ़ाइल क्लिक कर दें।

सलाह

  • बेहतर परफ़ोर्मेंस के लिए, Internet Explorer 7 से बेहतर वेब ब्राउज़र का यूज करें।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,७४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?