आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको अपने नेटवर्क पर किसी और कंप्यूटर का MAC एड्रेस पता करना है? चाहे आप Windows, macOS, या Linux कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हैं, आप बस कुछ सिम्पल कमांड यूज करके अपने लोकल नेटवर्क पर किसी भी होस्ट का MAC एड्रेस पता कर सकते हैं। इस गाइड में हम किसी विशेष IP या होस्टनेम के लिए MAC एड्रेस पता करने के लिए arp और getmac जैसी कमांड यूज करना बताएँगे और साथ में नेटवर्क पर सारे IP और MAC एड्रेस देखने के लिए nmap यूज करना बताएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

Arp कमांड यूज करना (Using the Arp Command)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने नेटवर्क पर किसी दूसरे कंप्यूटर के MAC एड्रेस को पता करने के लिए किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर arp कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • यदि आप विंडोज यूज कर रहे हैं, तो विंडोज सर्च बार में cmd टाइप करें, Command prompt राइट-क्लिक करें, और फिर Run as administrator सिलेक्ट करें।
    • macOS पर, Spotlight सर्च में Terminal टाइप करें और फिर Terminal पर डबल-क्लिक करें।
    • Linux पर, Ctrl + Alt + T दबाएँ या अपने विंडो मैनेजर से एक टर्मिनल विंडो ओपन करें।
  2. आपको रिमोट कंप्यूटर से कांटैक्ट जरूर बनाना होगा, ताकि इसका MAC एड्रेस कैशे में एड हो जाए—पिंग (ping) करना, इसे करने का एक आसान तरीका है।
    • यदि आपके पास कंप्यूटर का होसनेम तो है, लेकिन उसका IP एड्रेस नहीं, तो केवल होस्टनेम को पिंग करें—ये आपको IP एड्रेस प्रदान करेगा, जिसे आपको अगले स्टेप में एंटर करने की जरूरत पड़ेगी।
  3. विंडोज के लिए MAC एड्रेस arp रिजल्ट्स में "Physical Address" के अंतर्गत दिखाई देगा और macOS और Linux पर "HWaddress" के अंतर्गत होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

Getmac कमांड यूज करना (विंडोज पर)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सेस के साथ कंप्यूटर पर दूर से लॉगिन कर सकते हैं (और इस पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहा है), तो आप उस डिवाइस पर सभी MAC एड्रेस को देखने के लिए getmac कमांड यूज कर सकते हैं। [१] विंडोज सर्च बार में cmd टाइप करें, Command prompt राइट-क्लिक करें, और फिर Run as administrator सिलेक्ट करें।
  2. कमांड रन करें: फुल कमांड {{kbd|getmac /s ipaddress /u username /p password है।
    • ipaddress की जगह पर रिमोट कंप्यूटर का IP एड्रेस या होस्टनेम लिखें।
    • username और password को रिमोट कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकार रखने वाले यूजरनेम और पासवर्ड के साथ रिप्लेस करें।
  3. हर MAC एड्रेस इंटरफेस टाइप की डिसक्रिप्शन के सामने दिखाई देगा। यदि इंटरफेस एक्टिव नहीं है, तो आपको MAC एड्रेस के सामने "Media disconnected" दिखेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

Nmap से स्कैन करना (Scanning with Nmap)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Nmap को आप Linux, Windows, या macOS पर अपने लोकल नेटवर्क को स्कैन करने और सारे जुड़े हुए कंप्यूटर के IP एड्रेस को डिस्प्ले करने के लिए यूज कर सकते हैं। [२] Nmap को आप https://nmap.org/download.html से डाउनलोड और इन्स्टाल कर सकते हैं।
    • यदि आप विंडोज पर हैं, तो विंडोज सर्च बार में cmd टाइप करें, Command prompt राइट-क्लिक करें, और फिर Run as administrator सिलेक्ट करें।
    • macOS पर, Spotlight सर्च में Terminal टाइप करें और फिर Terminal पर डबल-क्लिक करें।
    • Linux पर, Ctrl + Alt + T दबाएँ या अपने विंडो मैनेजर से एक टर्मिनल विंडो ओपन करें।
  2. अपने नेटवर्क को स्कैन करने के लिए, आपको पता होना चाहिए कि कौन से सबनेट को स्कैन करना है।
    • Windows: ipconfig कमांड रन करें।
    • macOS: System Preferences ओपन करें और Network > Advanced > TCP/IP पर जाएँ।
    • Linux: ifconfig या ip a रन करें।
  3. कमांड रन करें: फुल कमांड nmap -sn xxx.xxx.xxx.* है। xxx.xxx.xxx.* को उस नेटवर्क से रिप्लेस करें, जिसे आप स्कैन करना चाहते हैं। कुछ पलों के बाद, आपको नेटवर्क पर IP एड्रेस और उनसे जुड़े हुए MAC एड्रेस की एक लिस्ट दिखाई देगी।
    • उदाहरण के लिए, यदि आपका IP एड्रेस 10.0.0.3 है और आप अपना सबनेट स्कैन करना चाहते हैं, तो आप nmap -sn 10.0.0.* यूज करेंगे।

सलाह

  • आप केवल उसी कंप्यूटर के MAC एड्रेस का पता लगा सकते हैं, जो आपके जैसे सबनेट पर उपलब्ध है। जब तक कि आप दूर से अपने कंप्यूटर पर लॉगिन न कर लें, तब तक किसी रिमोट कंप्यूटर के MAC एड्रेस का पता लगाना संभव नहीं।
  • यदि आप जिस कंप्यूटर को एक्सेस करना चाहते हैं, वो फायरवॉल से रोका जा रहा है, तो उसका MAC एड्रेस दिखाई नहीं देगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?