आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

Adobe InDesign को कई तरह के प्रिंट मटेरियल तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें बुक्स, पोस्टर, फ्लायर्स और ब्रोसर्स शामिल हैं। अपने कंप्यूटर पर नए फॉन्ट (font) इन्स्टाल करना उन्हें InDesign में, साथ ही दूसरे एप्लीकेशन्स में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कर देगा। अगर आप InDesign के 2019 के या और बाद के वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप एप को छोड़े बिना ही एडोबी से फ्री फॉन्ट इन्स्टाल कर पाएंगे। ये विकिहाउ गाइड आपको आपके विंडोज (Windows) या मैकओएस (macOS) कंप्यूटर पर नए फॉन्ट इन्स्टाल करना सिखाएगी और साथ ही उन्हें InDesign के लिए उपलब्ध भी कराएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

InDesign 2019 में Adobe Fonts एक्टिवेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक मैक पर एप्लिकेशन फोल्डर में और विंडोज पर स्टार्ट मेनू में होगा। InDesign का 2019 वर्जन आपको एप के अंदर हजारों प्री-लाइसेन्स फ्री फॉन्ट को एक्टिवेट करने की अनुमति देता है। [१]
  2. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    यदि आप पैनल नहीं देखते हैं, तो इसे खोलने के लिए Cmd + T (Mac) या Ctrl + T (PC) को दबाएँ। Find More बटन सिलैक्शन मेनू के ठीक नीचे होता है। [२]
  3. दिखाई देने वाले सभी फॉन्ट को बिना किसी कीमत के डाउनलोड किया जा सकता है। आप लिस्ट में हर फॉन्ट का प्रीव्यू अपने नाम पर माऊस कर्सर की मदद से देख सकते हैं। [३]
  4. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    हर फॉन्ट में उसके नाम के दाएँ तरफ उनके लिए अपना एक क्लाउड आइकॉन होता है। यदि आप फॉन्ट के आगे डाउनवर्ड-पोइंटिंग एरो (नीचे की ओर पॉइंट किए तीर) के साथ क्लाउड आइकॉन को देखते हैं, तो यह फॉन्ट अभी इन्स्टाल नही हुआ है। इसे डाउनलोड करने के लिए आइकॉन पर क्लिक करें।
    • जब InDesign में यूज होने के लिए फॉन्ट तैयार है, तो क्लाउड पर एक एरो चेकमार्क बन जाएगा।
    • इन्स्टाल फॉन्ट इलस्ट्रेटर 2019 और अलग-अलग दूसरे एडोबी एप में भी उपलब्ध होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक पर नए फॉन्ट डाउनलोड करें (Downloading New Fonts on a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    बहुत सी वेबसाइट फॉन्ट फ्री ऑफर करते हैं आप इन्हें पर्सनल यूज के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। आप को ऐसी वेबसाइट को खोजने और उनके सिलैक्शन को ब्राउज़ करने के लिए अपने पसंद के सर्च इंजिन का यूज कर सकते हैं। जब आप एक फॉन्ट पाते हैं, तो इसे अपने कंप्यूटर पर सेव करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें। https://www.dafont.com , https://www.1001freefonts.com , और https://www.myfonts.com : ये कुछ पॉपुलर फॉन्ट डाउनलोड की साइट हैं।
    • InDesign इन दिए हुए फॉन्ट टाइप : OpenType, TrueType, Type 1, Multiple Master, और Composite को सपोर्ट करता है। यदि आप जिस फॉन्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे डाउनलोड करने से पहले आपको एक फॉरमेट चुनने के लिए कहा जाता है, तो उनमें से किसी एक फॉरमेट को चुनें। [४]
    • यदि आपका InDesign प्रोजेक्ट कमर्शियल है (जैसे, ऐड, पैड पब्लिकेशन, रेवेन्यू जनरेट करने के लिए डिजाइन की हुई वेबसाइट, सोशल प्रमोशन), तो आपको आमतौर पर फॉन्ट के क्रिएटर से लाईसेंस खरीदने की जरूरत होगी।
  2. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    फॉन्ट को इन्सटॉल करने के पहले, अपने काम को InDesign में सेव करें और यदि आपने पहले से यह नहीं किया है तो एप्लिकेशन को बंद करें।
  3. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
  4. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    उस फोल्डर को ब्राउज करें, जिसमें आपका डाउनलोड किया हुआ फॉन्ट मौजूद है: डाउनलोड फ़ाइल को डिफ़ाल्ट रूप से Downloads फोल्डर में सेव होना चाहिए। यदि आपकी डाउनलोड की हुई फ़ाइल जिप/कम्प्रैस है (आमतौर पर आखिर में .zip होता है), तो अनज़िप करने के लिए इसे दो बार क्लिक करें।
    • डाउनलोड फॉन्ट आमतौर पर otf या ttf के साथ खत्म होंगे।
  5. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    यह एक डायलॉग विंडो खोलता है, जो पहले के फॉन्ट को दिखाता है।
  6. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    पर क्लिक करें: यह डायलॉग विंडो के नीचे-दायें कोने में एक नीला बटन होता है। यह आपके मैक पर फॉन्ट को इन्सटॉल करता है।
  7. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    आप इसे एप्लिकेशन फोल्डर में पाएंगे। आपके द्वारा इन्सटॉल किया गया फॉन्ट, अब कैरक्टर पैनल के फॉन्ट मेनू में दिखाई देगा।
    • आप InDesign में अपना फॉन्ट ब्राउज कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पीसी पर नए फॉन्ट डाउनलोड करें (Downloading New Fonts on a PC)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    बहुत सी वेबसाइट फॉन्ट फ्री में देते हैं आप इन्हें पर्सनल यूज के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसी वेबसाइट को खोजने और उनके सिलैक्शन को ब्राउज़र करने के लिए अपने पसंद के सर्च इंजिन का यूज करें। जब आप एक फॉन्ट पाते हैं, तो इसे अपने कंप्यूटर पर सेव करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें।
    • InDesign इन दिए हुए फॉन्ट टाइप : OpenType, TrueType, Type 1, Multiple Master, और Composite को सपोर्ट करता है। दि आप जिस फॉन्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे डाउनलोड करने से पहले आपको एक फॉरमेट चुनने के लिए कहता है, तो उनमें से किसी एक फॉरमेट को चुनें।
    • यदि आपका InDesign प्रोजेक्ट कमर्शियल है (जैसे, ऐड, पैड पब्लिकेशन, रेवेन्यू जनरेट करने के लिए डिजाइन की हुई वेबसाइट, सोशल प्रमोशन), तो आपको आमतौर पर फॉन्ट के क्रिएटर से लाईसेंस खरीदने की जरूरत होगी।
    • ये: https://www.dafont.com , https://www.1001freefonts.com , और https://www.myfonts.com कुछ पॉपुलर फॉन्ट डाउनलोड साइट हैं।
  2. फॉन्ट को इन्स्टाल करने के पहले, अपने काम को InDesign में सेव करें और यदि आपने यह पहले से नहीं किया है तो एप्लिकेशन को बंद करें।
  3. स्टार्ट मेनू पर दाएँ क्लिक करें और File Explorer को सिलैक्ट करें: यह आपके पीसी की फ़ाइल ब्राउज़र को खोलता है।
  4. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    उस फोल्डर को ब्राउज करें, जिसमें आपका डाउनलोड किया हुआ फॉन्ट है: डाउनलोड फ़ाइल को डिफ़ाल्ट रूप से Downloads फोल्डर में सेव करना चाहिए। यदि आपकी डाउनलोड की हुई फ़ाइल जिप्प/कम्प्रैस है (आमतौर पर आखिर में .zip रहता है), तो फ़ाइल को राइट-क्लिक करें, Extract All को सिलैक्ट करें, और फिर Extract को क्लिक करें। यह या तो एक फोल्डर को अनपैक करेगा जिसमें फॉन्ट शामिल है या फिर सिर्फ फॉन्ट फ़ाइल को अनपैक करें।
    • डाउनलोड फॉन्ट आमतौर पर otf या ttf के साथ समाप्त होंगे।।
  5. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    फॉन्ट फ़ाइल को दाएँ-क्लिक करें और Install को सिलैक्ट करें: अब फॉन्ट इन्सटॉल होगा। [५]
  6. Watermark wikiHow to InDesign में नए फॉन्ट एड करें
    आपको इसे स्टार्ट मेनू में खोजना चाहिए। आपके द्वारा इन्सटॉल किया गया फॉन्ट अब कैरेक्टर पैनल के फॉन्ट मेनू में दिखाई देगा।

सलाह

  • फॉन्ट की बहुत सी कैटेगरी हैं। सेरीफ़ (Serif, फीट के साथ) और सेन सेरीफ़ (san serif, फीट के बिना) फॉन्ट अधिकतर कॉमन होते हैं। पॉपुलर सेरीफ़ फॉन्ट में Times New Roman और Garamond शामिल है। पॉपुलर सन सेरीफ़ में rial और Helvetica शामिल है। फॉन्ट को डेकोरेटिव भी माना जा सकता है, इसका मतलब है कि उनके पास स्टैंडर्ड सेरीफ़ या संस-सेरीफ़ फॉन्ट से भी ज्यादा यूनिक रूप है। डेकोरेटिव फॉन्ट के उदाहरणों में Papyrus और Playbill शामिल है।
  • इंटरनेट से फ़ाइल डाउनलोड करने से आपके कंप्यूटर को वाइरस या मेलवेयर के अटैक का खतरा हो सकता है। किसी भी फॉन्ट फ़ाइल को डाउनलोड करने से पहले अपने एंटिवाइरस सॉफ्टवेयर को अप टु डेट करना सुनिश्चित करके अपना कंप्यूटर सुरक्षित रखें।
  • सिर्फ ट्रस्टेड सोर्स से ही फॉन्ट डाउनलोड करें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?