PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ लेख आपको सिखाता है की कैसे Jarvis-जैसे एक वर्चुअल असिस्टेंट को अपने Windows कंप्यूटर पर क्रिएट करें। आप LINK Mark II नामक फ्री एप का इस्तेमाल करके, Jarvis-जैसे AI (आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस) को क्रिएट कर सकते हैं।

  1. किसी वेब ब्राउज़र पर, http://www.mega-voice-command.com/ पर जाएँ: आप अपने पीसी या Mac पर कोई भी वेब ब्राउज़र इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में, लॉग-इन बार्स के नीचे है।
  3. पर क्लिक करें: यह दर्शाता है की आप सर्विस की शर्तों से सहमत हैं।
  4. आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, लोकेशन, देना होगा तथा एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा। फिर हरे बटन पर क्लिक करें जो कहता है "Sign Up"।
    • अगर आपके पास पहले से ही एकाउंट है, तो अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड, ऊपरी-दाहिने कोने के बार्स में एंटर करें और Log In क्लिक करें।
  5. एकाउंट क्रिएट करने के बाद, आप द्वारा दी गयी ईमेल को चेक करें। ईमेल ओपन करें और उस बटन पर क्लिक करें जो कहता है Confirm Email Address । इससे आपका एकाउंट एक्टिवेट हो जाता है और आप लॉग-इन कर लेते हैं।
  6. पर क्लिक करें: यह पेज के मध्य में हरे रंग का बटन है।
    • विकल्प के रूप में, आप वेब पेज के ऊपरी-दायें कोने में, दूसरा आइकॉन क्लिक कर सकते हैं जो एक पहिये (wheel) जैसा लगता है।
  7. पर क्लिक करें: यह पॉप-आप विंडो के निचले-दाहिने कोने में, एक हरे रंग का बटन है।
  8. पर क्लिक करें: यह बाईं तरफ पहला स्क्वायर है। इस पर एक नीले रंग की गोलाकार स्काई-फ़ाई (sci-fi) डिज़ाइन है।
  9. पर क्लिक करें: यह नीचे कोने में एक हरे रंग का बटन है। यह इन्स्टाल फ़ाइल को डाउनलोड करता है।
  10. पर डबल-क्लिक करें: डिफ़ाल्ट स्वरूप, आप द्वारा डाउनलोड की गयी फ़ाइल, आपके Downloads फोल्डर में, या आपके वेब ब्राउज़र के अंत में, दिखाई देंगी।
  11. पर क्लिक करें: इससे MARK-II एप इन्स्टाल होती है।
    • आपसे यह पूछा जा सकता है की क्या आप एप को को अपने सिस्टम में बदलाव करने की अनुमति देना चाहते हैं, यहाँ Yes पर क्लिक करें। अगर Windows एक अलर्ट डिस्प्ले करता है की एप प्रकाशक (app publisher) वेरफ़ाई नहीं किया जा सकता है, तब एप को फिर भी इन्स्टाल करने के लिए, Install पर क्लिक करें।
  12. आप अपने डेस्कटॉप माइक्रोफोन या एक हेडसेट फोन, या आपके कंप्यूटर से कनैक्ट किए हुए किसी अन्य माइक्रोफोन, को सिलैक्ट कर सकते हैं।
  13. वाक्य को ऊंची आवाज़ में पढ़ें और Next पर क्लिक करें: सेट-आप प्रोसैस के दौरान, एक माइक्रोफोन टेस्ट होता है। स्क्रीन पर दिये गए वाक्य को ऊंची आवाज़ में पढ़ें और अपनी माइक्रोफोन सेटिंग्स को कन्फ़र्म करने के लिए, next पर क्लिक करें।
  14. पर क्लिक करें: यह सेट-आप प्रोसैस को पूरा करता है। एक संक्षिप्त एनिमेशन इंट्रो डिस्प्ले होगा, फिर आपको एक, स्क्रीन के मध्य में, एक गोलाकार यूसर इंटरफ़ेस दिखाई पड़ेगा।
  15. गोलाकार इंटरफ़ेस के बीच में क्लिक करें और ऊपरी-दाहिने कोने की तरफ ड्रैग करें: गोलाकार डिस्प्ले के बाहर, एक रंगीन टैब दिखाई देगा, और ऊपर तथा ऊपर-दाहिने के दो डैश के बीच में अपनी जगह पर लॉक हो जाएगा।
  16. कलर टैब के अपनी जगह पर लॉक होने के बाद, उस पर क्लिक करें जिससे एक गियर आइकॉन और एक मेन्यू (☰) आइकॉन डिस्प्ले हो जाए।
  17. यह आपके कलर टैब को, बीच से ऊपरी-दाहिने पर ड्रैग करने के बाद, उसपर क्लिक करने पर दिखाई देता है। यह Settings मेन्यू डिस्प्ले करता है।
  18. यह AI को आपका जेंडर (लिंग) बताता है।
  19. यह AI को बताता है की आपको किस नाम से पुकारना है।
  20. के सामने "Jarvis" टाइप करें : यह AI को उसका नाम देता है।
  21. यह Email Options पेज को डिस्प्ले करता है।
  22. यह AI को आपकी ईमेल से कनैक्ट करने देता है। [१]
  23. दाहिनी तरफ की एरो पर तब तक क्लिक करें जब तक आपको "Sound Effects" ना मिल जाए: यहाँ पर आप AI की आवाज़ को सिलैक्ट कर सकते हैं।
  24. Use the drop-down menu next to "A.I. Voice" के समक्ष ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, पुरुष की आवाज़ सिलैक्ट करें। डिफ़ाल्ट से, केवल एक ही पुरुष की आवाज़ उपलब्ध है, जो है "Microsoft David"।
  25. पर क्लिक करें: यह आपके AI पर सेटिंग्स को अप्लाई कर देता है। अब आप Jarvis को इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। वॉइस कमांड की पूरी लिस्ट प्राप्त करने के लिए, ऊपरी-दाहिने कोने में, गोलाकार टैब में, तीन हॉरिजॉन्टल लाइन वाले आइकॉन पर (☰) क्लिक करें। आप अपने वॉइस कमांड जोड़ने के लिए भी इस मेन्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ कमांड, जिन्हें आप कह सकते हैं, में शामिल हैं:
    • "Jarvis, open Google."
    • "Jarvis, play music".
    • "Jarvis, what's the weather."
    • "Jarvis, get new email."

सलाह

  • चीजों को सेट आप करते समय धैर्य रखें। इसमे कुछ समय लग सकता है।
  • सुनिश्चित करें की आपके पास एक अच्छा, शोर कैन्सल करने वाला, माइक्रोफोन (noise cancellation microphone) हो।
  • "Customize" मेन्यू में, अपने AI असिस्टेंट के लिए और अधिक वॉइस कमांड जोड़ें।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • Windows 7 या इसके बाद का वर्जन
  • Links II A.I. Assistant प्रोग्राम
  • Windows के लिए RainMeter
  • शोर कैन्सल करने वाला माइक

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,५४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?