PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको मोबाइल एप का इस्तेमाल करके, साथ में अपने कंप्यूटर पर एक सॉफ्टवेयर यूज करके JPG इमेज को एडिट करना सिखाएगी। इस्तेमाल करने योग्य सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग एप Google's Snapseed एप है (इसे Androids और iPhones दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं), लेकिन हो सकता है कि आपको नया एप डाउनलोड नहीं करना है। इस मामले में, आप एंड्रॉइड पर डिफ़ाल्ट फोटो एप, Google Photos को यूज कर सकते हैं। आईफोन और आईपैड के लिए, आप बेसिक एडिट्स के लिए Photos एप यूज कर सकते हैं। ऐसे ही कंप्यूटर के लिए, आप GIMP के जैसे फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से फोटो एडिट कर सकते हैं, बशर्ते आपके पास में इसके लिए सब्स्क्रिप्शन होना चाहिए या फिर Adobe Photoshop खरीदा होना चाहिए। GIMP और Photoshop दोनों एक जैसे काम करते हैं, इसलिए भले इस गाइड में GIMP के फ्री वर्जन के बारे में ज्यादा बताया गया है, लेकिन आप Photoshop यूज करते हुए भी इन्हीं स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। (How to Edit JPG Images on Mobile or Computer)

विधि 1
विधि 1 का 4:

एंड्रॉइड के लिए गूगल फ़ोटोज़ इस्तेमाल करना (Using Google Photos for Android)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एप एक मल्टीकलर पिनव्हील की तरह दिखता है। आप उसे अपनी किसी एक होम स्क्रीन पर, एप ड्रॉअर में या फिर सर्च करके पा सकते हैं।
  2. टेप करें: ये बटन एक फिल्टर आइकॉन के साथ आपकी स्क्रीन में सबसे नीचे होती है।
    • यदि आपको थंबनेल के कॉर्नर में एक मल्टीकलर "1" दिखता है, तो आपको इसे एक्सेस करने के लिए Google One सब्स्क्रिप्शन की जरूरत होगी।
  3. आपकी फोटो पर जिसे अप्लाई किया होगा, वो ब्लू हाइलाइट होगा।
    • आपके द्वारा Edit को टेप करने के तुरंत बाद Suggested फिल्टर्स सामने आ जाएंगे। यदि आपको सजेस्टेड फिल्टर्स नहीं दिखते हैं, तो अपनी स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद Suggested को टेप करें।
  4. टेप करें: ये आपकी स्क्रीन में सबसे नीचे Suggested के पास में होता है और ये आपको अपनी फोटो को क्रॉप, तिरछा या रोटेट करने देगा।
    • आपकी पसंद के अनुसार एडजस्ट करने के बाद Done टेप करें।
  5. टेप करें: आपके फोन के अनुसार यहाँ अलग-अलग टूल्स मौजूद होंगे, लेकिन आपके सामने Portrait light , Blur , Sky , और Color focus एडजस्ट करने के ऑप्शन होंगे। इनमें से हर एक विकल्प आपकी फोटो में थोड़ा एडिटिंग करता है, लेकिन यदि आपके पास ये नहीं है, तो आप अन्य सेटिंग्स को एडजस्ट करके भी ठीक इसी तरह के इफेक्ट को पा सकेंगे।
    • Portrait light लोगों के पोर्ट्रेट पर ब्राइटनेस और लाइट की पोजीशन को एडजस्ट करता है।
    • Blur बैकग्राउंड ब्लर एडजस्ट करता है।
    • Sky ये आपको अलग-अलग स्काइ पैलेट से चुनने और स्काइ के कलर/कॉन्ट्रास्ट को एडजस्ट करने की सुविधा देता है।
    • Color focus ये आपको बैकग्राउंड को डिसेचुरेट करने देता है, लेकिन ड्रामेटिक इफेक्ट एड करने के लिए फोरग्राउंड में कलर को रहने देता है।
    • जब आप सेटिंग्स को अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट कर लें, तब Done टेप करें।
  6. टेप करें: आपके फोन के अनुसार, आप Depth , Brightness , Contrast , White point , Black point , Highlights , Shadows , Saturation , Warmth , Tint , Skin tone , Blue tone , Pop , Sharpen , Denoise , Vignette , और HDR को एडजस्ट करने में सफल होंगे।
    • टेक्स्ट के साथ वाला आइकॉन नीले में बदल जाएगा, जो दर्शाएगा कि डिफ़ाल्ट सेटिंग्स एडजस्टमेंट टूल के अंदर चेंज हो चुकी हैं।
    • Depth आपको पिक्चर की डेप्थ चेंज करने देता है और उन दूसरे एरिया को ब्लर कर देता है, जो फोकस के बाहर हैं।
    • Brightness , Contrast , White point , Black point , Highlights , और Shadows ये सभी आपको सेटिंग्स को बदलने देते हैं, जो आपके फोटो के दिखने को बहुत ड्रामेटिक तरीके से बढ़ा या घटा सकता है।
    • आप अपने फोटो में कितना कलर डालना चाहते हैं, उसके लिए Saturation , Warmth , और Tint सेटिंग्स हैं।
    • Skin tone आपको स्किन-कलर्ड टोन के सेचुरेशन को एडजस्ट करने देता है।
    • Blue tone ब्लू टोन के सेचुरेशन को बदलता है, जैसे पानी या आसमान।
    • Pop , Sharpen , और Denoise आपको आपके फोटो को देखने में साफ या मुश्किल बनाने के लिए उसकी आउटलाइन को बढ़ाने या घटाने देता है।
    • Vignette ठीक पुराने फोटो के अपीयरेंस की तरह आपको पूरे फोटो की किनार के चारों ओर ब्राइटनेस को कम करने देता है।
    • HDR आपको एक और भी बैलेंस लुक के लिए पूरी इमेज की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को सुधारने देता है।
    • जब आप अपनी सेटिंग्स को अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट कर लें, तब Done टेप करें।
  7. टेप करें: अपनी फोटो को सेटिंग्स के लिए देखने के लिए एक फिल्टर को टेप करें, फिर फिल्टर की स्ट्रेंथ को चेंज करने के लिए उसे टेप करें। आखिर में, अपने बदलावों को सेव करने और आगे बढ़ने के लिए Done टेप करें।
  8. टेप करें: ये एरिया आपको अपनी फोटो पर टेक्स्ट ड्रॉ, हाइलाइट या एड करने की सुविधा देता है।
    • जब आप अपनी सेटिंग्स को अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट कर लें, तब Done टेप करें।
  9. टेप करें: इसे टेप करना आपकी सेटिंग्स को सेव कर देगा। और दूसरे एडिटिंग टूल्स के लिए, अन्य एप्स देखने के लिए More टेप करें और अपनी फोटो को एडिट करने के लिए उसे इस्तेमाल करें। [१]
विधि 2
विधि 2 का 4:

आईफोन या आईपैड के लिए फ़ोटोज़ एप यूज करना (Using Photos for iPhone or iPad)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एप एक मल्टीकलर फ्लॉवर की तरह दिखता है, जिसे आप अपनी किसी एक होम स्क्रीन में पाएंगे।
  2. ये एक फुल-स्क्रीन व्यू ओपन कर देगा।
  3. टेप करें: ये आपकी स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में होता है।
  4. टेप करें: आप अपनी फोटो के प्रिव्यू के नीचे इस वाण्ड आइकॉन को देखेंगे।
    • आपके इस आइकॉन को टेप करने के बाद, आपका आईफोन या आईपैड ऑटोमेटिकली आपकी फोटो को बेहतर करने की कोशिश करेगा।
  5. अपनी फोटो प्रिव्यू के नीचे आइकॉन को स्वाइप करें और अपनी पसंद के अनुसार एडिट करें: ये आपकी फोटो के लिए एक्सपोजर, ब्राइटनेस और हाइलाइट की सेटिंग्स को चेंज करेंगी। [२]
    • एक आइकॉन को टेप करने के बाद, इफ़ेक्ट्स को बढ़ाने या घटाने के लिए स्लाइडर को बाएँ या दाएँ स्लाइड ड्रैग करें।
    • Brightness आपको लाइट सेटिंग्स को बदलने की सुविधा देता है, जो आपकी फोटो के ड्रामेटिक लुक को बढ़ा या घटा सकता है।
    • Highlights ये आपको बदलने देता है कि आप फोटो के डार्क या लाइट स्पेस में कितनी डिटेल को देख सकते हैं।
  6. टेप करें: ये तीन सर्कल वाला आइकॉन आपकी स्क्रीन में सबसे नीचे होता है और ये आपको वो अलग-अलग फिल्टर्स दिखाता है, जिन्हें आप अपनी फोटो पर यूज कर सकते हैं।
  7. टेप करें: आपको अपनी स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में करीब ये क्रॉप आइकॉन दिखेगा। ये आपको अपनी इमेज को क्रॉप, रोटेट और फ्लिप करने देगा।
  8. टेप करें: ये आपके एडिट्स को सेव कर देगा। यदि आपको आपके किए बदलाव पसंद नहीं आए, तो आप अपने एडिट्स को वापिस पहले जैसा करने के लिए Revert टेप कर सकते हैं। [३]
विधि 3
विधि 3 का 4:

मोबाइल पर स्नेपसीड यूज करना (Using Snapseed on Mobile)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Google Play Store या App Store पर कई सारे फ्री एडिटिंग एप्लिकेशन उपलब्ध हैं, जिनमें Snapseed, PicsArt, VSCO, और Adobe Photoshop Express (जिस पर फ्री फीचर्स के लिए लिमिटेड अमाउंट उपलब्ध है) के नाम शामिल हैं
  2. App Store या Google Play Store से फोटो एडिटिंग एप को डाउनलोड और इन्स्टाल करने के बाद, एप को ओपन करने के लिए अपनी Home स्क्रीन या एप्स मेनू में एप को टेप करें।
    • कुछ एप्स के लिए, आगे बढ़ने के पहले आपको अपने फोटो या टेबलेट की स्टोरेज को एडिट करने के लिए अनुमति की आवश्यकता होगी।
  3. इनमें से अधिकांश एप्स पर, आपके लिए कैमरा रोल को टेप और एक्सेस करने के लिए, स्पष्ट रूप से + के साथ मार्क किया होना चाहिए। जब आप अपने कैमरा रोल को ओपन कर लें, फिर अपनी JPG इमेज को फोटो एडिटर में ओपन करने के लिए उसे टेप करें।
  4. चूंकि हर एप का आमतौर पर अलग सेटअप होता है या चीजें करने का तरीका अलग होता है, इसलिए ऐसे में आपके लिए अच्छा होगा कि आप अपने एप पर सेटिंग्स को टेप करके और उस पर मौजूद अलग-अलग मेनू के बारे में जानकारी निकालते रहें। भले अधिकांश बेसिक एडिटिंग टूल्स इस्तेमाल के लिए फ्री हैं, लेकिन कोई भी फीचर, जो आपको एक लॉक साइन या डॉलर साइन के साथ दिखे, उसका मतलब कि उसे यूज करने के लिए आपको भुगतान करना होगा।
    • किसी फोटो को क्रॉप करना, बैकग्राउंड को हटाकर इमेज में सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस एड करने का एक अच्छा तरीका है। क्रॉप टूल आमतौर पर एक ऐसे आइकॉन की तरह दिखता है, जो दो ट्राएंगल के द्वारा एक स्क्वेर बनाते दिखता है। एक इमेज को क्रॉप करने के लिए, क्रॉप टूल सिलेक्ट करें और इमेज के कोनों को अंदर की तरफ ड्रैग करें, ताकि इमेज का हल्का भाग इमेज में सब्जेक्ट के चारों ओर सेंटर रहे। फिर आपके द्वारा किए गए बदलावों को कन्फ़र्म करने वाले आइकॉन को टेप करें।
      • Snapseed एप का इस्तेमाल करने पर आपको Tools टैब के अंतर्गत ये और दूसरे कई और एडिटिंग फीचर मिल जाएंगे।
    • कुछ आपको फोटो में सेचुरेशन या कलर की इंटेन्सिटी एडजस्ट करने देते हैं। फोटो के सेचुरेशन को बढ़ाना उसके कलर को उभार सकता है और फोटो को ध्यान आकर्षित करने वाला बना सकता है। हालांकि, बहुत ज्यादा सेचुरेशन फोटो को बहुत अजीब और लगभग एक कार्टून के जैसा बना सकता है। आप इमेज के किसी विशेष एरिया को हाइलाइट करने के लिए सेचुरेशन एडजस्ट कर सकते हैं, इसलिए सेचुरेशन लेवल को बढ़ाने या घटाने के लिए उपलब्ध स्लाइडर का इस्तेमाल करें।
    • फोटोग्राफी में, एक्सपोजर का मतलब फोटो के ऊपर आने वाली रौशनी होता है। यदि फोटो बहुत डार्क है, तो शायद आपको एक्सपोजर को बढ़ाने की जरूरत होगी। यदि आप फोटो को डार्क करना चाहते हैं, तो एक्सपोजर को कम कर दें। एक्सपोजर लेवल को बढ़ाने या घटाने के लिए उपलब्ध स्लाइडर को ड्रैग करें।
  5. फिल्टर और लेंस टेस्ट करें (सभी चीजों को मेनुअली टेस्ट करने की बजाय): अधिकांश उपलब्ध फोटो एडिटिंग एप्स में चुनने योग्य कई सारे फिल्टर या लेंस की एक वेराइटी होती है, जो आपके लिए सभी प्रकार की एडिटिंग कर देता है। फोटो प्रिव्यू के टॉप या बॉटम में टैब्स या आइकॉन के लिए देखें, ताकि आपको आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एप पर इस्तेमाल किए जाने योग्य एडजस्टमेंट्स समझ आ जाएँ। अधिकांश फोटो एडिटिंग एप्स स्क्रीन के बॉटम में फिल्टर को थंबनेल्स की तरह दिखाते हैं। ये आपकी फोटो को किस तरह से प्रभावित करेगा, प्रिव्यू में देखने के लिए एक थंबनेल इमेज को टेप करें। फिल्टर की इंटेन्सिटी को एडजस्ट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने योग्य ऑप्शन के लिए स्लाइडर बार या स्लाइडर बार के साथ एक आइकॉन को देखें।
    • Snapseed में, ये Looks टैब में दिए होते हैं।
  6. अपने किए काम को सेव करने के लिए चेकमार्क या Done बटन टेप करें। Snapseed में, आप Export भी टेप कर सकते हैं और अपनी एडिट की हुई JPG इमेज को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर यूज करना (जैसे GIMP)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप MS Paint या Photos (केवल Windows के लिए) और Photos (केवल Mac के लिए) जैसे प्रोग्राम के साथ बेसिक एडिट कर सकते हैं, लेकिन यदि आप अपनी फोटो को अमेजिंग दिखाना चाहते हैं, तो आपको एक विशेषरूप से एडिटिंग के लिए बने सॉफ्टवेयर की तलाश करना चाहिए। Adobe Photoshop फोटो एडिटिंग के लिए एक इंडस्ट्री स्टैंडर्ड है, लेकिन प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए आपको Adobe सब्स्क्रिप्शन भरने की जरूरत नहीं।
  2. अपने एडिटिंग सॉफ्टवेयर, जैसे GIMP में अपनी JPG इमेज ओपन करें: यदि सॉफ्टवेयर पर स्पष्ट एक Import या Open बटन नहीं है, तो आप हमेशा File > Open पर जाकर इसे पा सकते हैं। ये आपको आपके फ़ाइल मैनेजर में ले जाएगा, जहां आप अपनी JPG इमेज के लिए ब्राउज़ कर सकते और ओपन कर सकते हैं।
  3. चूंकि हर सॉफ्टवेयर का आमतौर पर अलग मेनू सेटअप होता है और अलग इंटरफेस होता है, इसलिए ऐसे में आपके लिए अच्छा होगा कि आप सभी मेनू पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी निकालते रहें।
    • किसी फोटो को क्रॉप करना, बैकग्राउंड को हटाकर इमेज में सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस एड करने का एक अच्छा तरीका है। क्रॉप टूल आमतौर पर एक ऐसे आइकॉन की तरह दिखता है, जो दो ट्राएंगल के द्वारा एक स्क्वेर बनाते दिखता है। एक इमेज को क्रॉप करने के लिए, क्रॉप टूल सिलेक्ट करें और इमेज के कोनों को अंदर की तरफ ड्रैग करें, ताकि इमेज का हल्का भाग इमेज में सब्जेक्ट के चारों ओर सेंटर रहे। फिर आपके द्वारा किए गए बदलावों को कन्फ़र्म करने वाले आइकॉन को टेप करें।
    • यदि आप इमेज को क्रॉप करने की बजाय उसे रिसाइज करना चाहते हैं, तो रिसाइज फीचर आमतौर पर Edit मेनू में होता है और ये आपको इमेज के साइज को एडजस्ट करने देता है।
    • फोटो के सेचुरेशन को बढ़ाना उसके कलर को उभार सकता है और फोटो को ध्यान आकर्षित करने वाला बना सकता है। हालांकि, बहुत ज्यादा सेचुरेशन फोटो को बहुत अजीब और लगभग एक कार्टून के जैसा बना सकता है। आप इमेज के किसी विशेष एरिया को हाइलाइट करने के लिए सेचुरेशन एडजस्ट कर सकते हैं, इसलिए सेचुरेशन लेवल को बढ़ाने या घटाने के लिए उपलब्ध स्लाइडर का इस्तेमाल करें।
    • फोटोग्राफी में, एक्सपोजर का मतलब फोटो के ऊपर आने वाली रौशनी होता है। यदि फोटो बहुत डार्क है, तो शायद आपको एक्सपोजर को बढ़ाने की जरूरत होगी। यदि आप फोटो को डार्क करना चाहते हैं, तो एक्सपोजर को कम कर दें। एक्सपोजर लेवल को बढ़ाने या घटाने के लिए उपलब्ध स्लाइडर को ड्रैग करें।
  4. आप या तो कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl/Cmd + S दबा सकते हैं या फिर File > Save/Save As क्लिक कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड में Telegram पर लॉगिन करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
पीसी या मैक पर टेलीग्राम वेब पर लॉगिन करें (Log in to Telegram Web on a PC or Mac)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?