आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

LED स्ट्रिप लाइट्स को ऐसे डिज़ाइन किया जाता है जिससे उन्हें कैंची से काट कर अलग करने में आसानी हो। हर LED लाइट के अंत में दो कॉपर की डॉट्स (copper dots) होती हैं। जब तक आप इन डॉट्स के बीच से काटते हैं, तो पूरी LED काम करेगी। वहाँ से, आप LED को पावर सोर्स से, या तो एक क्विक कनेक्टर (quick connector) या सोल्डरिंग (soldering) करके, जोड़ सकते हैं। अगर LED का कनैक्शन सही किया गया है, तो सभी LED को, एक रंगीन डिस्प्ले में, ऑन हो जाना चाहिए।

भाग 1
भाग 1 का 3:

LED स्ट्रिप्स को काट कर अलग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. LED एक लंबी स्ट्रिप में आती हैं। आप, जरूरत पड़ने पर, LED को अलग अलग काट सकते हैं, लेकिन ठीक से काम करने के लिए, उन्हें निर्दिष्ट (specified) पॉइंट पर ही काटा जा सकता है। लाइट को काटने से पहले, यह तय करें कि आपकी LED स्ट्रिप कितनी लंबी होनी चाहिए। [१]
  2. LED स्ट्रिप के पीछे की तरफ, एक जोड़ी कॉपर डॉट्स को तलाशें। कॉपर डॉट यह इंगित (indicate) करती हैं की LED स्ट्रिप पर, कहाँ हर लाइट, अगली लाइट से, जुड़ती है। आपको कॉपर डॉट्स के बीच में, एक डॉटेड कट लाइन (dotted cut line) दिखाई पड़ेगी। आपने जो LED की लंबाई नापी थी, उसके निकटतम लाइन को चुनें।
    • लाइन ही केवल वह जगह हैं, जहां आप LED को सुरक्षित काट सकते हैं। अगर आप कहीं और काटते हैं, तो कुछ LED काम नहीं करेंगी।
  3. कैंची की एक जोड़ी यह काम कर देगी। लाइट को स्थिर (still) रखें और डॉटेड लाइन पर काटें। आपको कॉपर डॉट्स के बीच से काटना चाहिए। LED को नुकसान से बचाने के लिए, कट को सावधानीपूर्वक करें।
भाग 2
भाग 2 का 3:

LED को क्विक कनैक्टर से जोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्विक कनैक्टर को LED लाइट के साथ खरीदा जा सकता है और यह इलैक्ट्रिकल सर्किट पूरा करने का एक परेशानी-रहित तरीका है। LED में, पीछे की तरफ + और – छपा होता है। कनैक्टर के काले तार को – की सीध में और लाल तार को + की सीध में लाएँ। [२]
  2. क्विक कनैक्टर के प्लास्टिक बार को उसके ऊपर से 1 8  in (0.32 cm) खींच कर निकालें: कनैक्टर को एक हाथ में पकड़ें। आम तौर पर काले रंग के, छोटे से प्लास्टिक बार को, अंतिम सिरे पर खोजें। कनैक्टर खोलने के लिए, इस बार को, सामने खींचें। सावधान रहें क्योंकि कनैक्टर बहुत नाज़ुक होता है।
  3. LED की चिपकने वाली (adhesive) बैकिंग (backing) को 1 4  in (0.64 cm) निकालें: LED की बैकिंग को बस इतना ही निकालें जिससे अंत में कॉपर टर्मिनल दिखने लग जाए। अगर आपकी LED में बैकिंग नहीं है, तो आपको टर्मिनल से, प्लास्टिक काट कर निकालनी होगी। [३]
    • एक बॉक्स कटर या चाकू से प्लास्टिक में काटे और टर्मिनल को खरोंच (scrape) कर एक्सपोस (expose) करें। LED के बीच से पूरा नहीं काटें।
  4. LED के सिरे को क्विक कनैक्टर में सीधे डालें। सुनिश्चित करें की तार सही तरीके से लगे हों। काले तार को + से, जबकि लाल तार को – से कनैक्ट होना चाहिए। [४]
  5. प्लास्टिक बार को वापस LED के ऊपर खींचें जिससे वह अपनी जगह पर रहें। LED को तब हिलना नहीं चाहिए जब अप उसे छोड़ें। यह कनैक्शन को भी नुकसान से बचाता है।
  6. क्विक कनैक्टर के तारों को, पावर सोर्स के उसी-रंग के तारों से कनैक्ट करें: किसी होम इमप्रूवमेंट स्टोर से लाये गए टर्मिनल वायर कनैक्टर का प्रयोग करें। तारों को कनैक्टर में प्लग इन करें, फिर तारों को अपनी जगह रखने के लिए, कनैक्टर के स्क्रू को, क्लॉकवाइज़ घुमाएं। पावर सप्लाई कॉर्ड (तार) को टर्मिनल के दूसरे सिरे में प्लग करें। [५]
    • अगर LED नहीं जलती हैं, तो कनैक्शन्स को चेक करें। समस्या + और – तारों का उलट जाना हो सकता है। अन्यथा, आपने LED को गलत जगह से काट दिया होगा।
भाग 3
भाग 3 का 3:

LED को साथ में सोल्डर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. LED स्ट्रिप के सिरे से प्लास्टिक कवर को खरोंचें (स्क्रेप): एक तेज चाकू या बॉक्स कटर का प्रयोग करें। LED के सिरे पर पर कॉपर डॉट्स के ठीक ऊपर से प्लास्टिक को काटें। इतनी प्लास्टिक निकालें जिससे कॉपर डॉट्स दिखने लग जाएँ, फिर ब्लेड को उनके आस-पास स्क्रेप करें जिससे बाकी बची प्लास्टिक (plastic debris) हट जाएँ। [६]
  2. एक सोल्डरिंग आइरन को गरम करें, और मेटल सोल्डर वायर को, LED के ऊपर रखें। सोल्डर वायर को सीधे कॉपर डॉट्स के ऊपर गलाएँ। सोल्डर का इतना प्रयोग करें जिससे छोटे पडल्स (puddles) बन जाएँ और कॉपर को पूरी तरह ढक लें। [७]
  3. किसी होम इमप्रूवमेंट स्टोर से एक प्लास्टिक एंड (plastic end) कैप लाएँ। कैप के बंद सिरे पर, एक चाकू या बॉक्स कटर से, छेद करें। प्लास्टिक को तब तक स्क्रेप कर के निकालें जब तक छेद इतना बड़ा ना हो जाए की उसके बीच से तार निकल जाए। [८]
  4. तारों को सही लंबाई का काटें और उनको कैप के बीच से निकालें: आपको एक काले और एक लाल तार की जरूरत होगी, जो LED के टर्मिनल से मेल खाएँगे। LED को अपने पावर सोर्स से जोड़ने के लिए, तार को उचित लंबाई में नापें। दोनों तारों के सिरों पर, थोड़ा और लंबाई, करीब 1 2  in (1.3 cm) छोड़ दें। [९]
    • कैप में पहले काटे गए छोटे छेद, बड़े छेद से नहीं, के बीच से तारों को निकालें।
  5. तारों के सिरे से करीब 1 2  in (1.3 cm) की केसिंग को स्ट्रिप करें। वायर स्ट्रिपर्स को तारों के सिरे पर क्लैम्प करें। वायर केसिंग के मध्य से काटने के लिए हैंडल को नीचे दबाएँ। [१०]
  6. तार के हर सिरे को मरोड़ें (twist) और उसे सोल्डर से ढकें: एक बार में एक तार पर काम करें। तार के सिरों को ऐसे मरोड़ें (twist) जिससे सभी पतले निकले तार एक साथ हो जाएँ। सोल्डरिंग आइरन को फिर गरम करें, और उसके बाद सोल्डर को, खुले (exposed) तार पर गला कर गिराएँ। यह हर एक तार के लिए करें। [११]
  7. पोलेरिटी (polarity) को मैच करें, काले तार को LED के – और लाल तार को + के साथ मिलाएँ। LED के सोल्डर को गलाने के लिए, उस पर सोल्डरिंग आइरन को छुए, फिर तारों को जोड़ें। तारों को अपने स्थान पर रखें, जब तक सोल्डर दोबारा सॉलिड ना हो जाए। [१२]
    • एक बार जब सोल्डर ठंडा हो जाए, तो यह सुनिश्चित करने के लिए की तार अपनी जगह सोल्डर हो गए हैं, तारों को हल्के से खींच कर देखें।
  8. तारों के दूसरे सिरे को किसी पावर सोर्स में प्लग इन करें। आपको इलैक्ट्रिकल सर्किट को टेस्ट करने के पहले, तारों के सिरों को मरोड़ (twist) के, उनको शृंक ट्यूब (shrink tube), या एंड कैप (end cap) से, कवर करने की जरूरत हो सकती है। [१३]
    • आप दूसरे LED के तारों को सोल्डर करने के लिए इन स्टेप्स को रिपीट कर सकते हैं।
  9. एक दूसरी प्लास्टिक एंड कैप लें। उसको आधी दूर तक सिलिकॉन ग्लू से भरें। फिर, कैप को LED स्ट्रिप के खुले सिरे पर पुश करें। सुनिश्चित करें की LED कैप के पीछे तक पहुँच जाए। [१४]
  10. पावर सोर्स के स्विच को फ्लिप करें। सभी LED लाइट चालू हो जानी चाहिए। अगर वह नहीं होती हैं, तो तार सही नहीं लगे हो सकते हैं। चेक करें की रंगीन तार, LED के सही टर्मिनल से मैच खाते हैं। यह भी सुनिश्चित करें की तार LED में मजबूती से सोल्डर किए हुए हैं।

टिप्स

  • LED को, मैन्यूफैक्चरर द्वारा केवल निर्दिष्ट स्पॉट पर ही काटें। डॉटेड लाइन या कॉपर डॉट्स को देखें।

चेतावनी

  • सोल्डरिंग आइरन का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें। उसको ज्वलनशील सतह (flammable surface) पर रखने से बचे और काम हो जाने पर उसे प्लग से निकालें।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

LED स्ट्रिप्स को काट कर अलग करना के लिए

  • LED
  • कैंची

LED को क्विक कनैक्टर से जोड़ने के लिए

  • क्विक कनैक्टर
  • बॉक्स कटर या चाकू

LED को साथ में सोल्डर करने के लिए

  • बॉक्स कटर या चाकू
  • सोल्डरिंग आइरन
  • मेटल सोल्डर वायर
  • प्लास्टिक के सिरे के कैप्स
  • वायर स्ट्रिपर्स
  • सिलिकॉन ग्लू

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?