आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप अपने ऐप्पल आइडी (Apple ID) अकाउंट के साथ अपने मैक में लॉग इन हैं, तो आप अपने एडमिन पासवर्ड को रीसेट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप लॉग इन नहीं हैं, तो आप रीसेट पासवर्ड यूटिलिटि ओपन करने के लिए अपने मैक पर रिकवरी मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कंप्यूटर पर किसी दूसरे एडमिन अकाउंट के साथ एक पासवर्ड भी रीसेट कर सकते हैं। यदि आप अपना पासवर्ड जानते हैं, तो आप इसे यूजर्स और ग्रुप मेनू से चेंज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

रिकवरी मोड का इस्तेमाल करना (Using Recovery Mode)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अपने ऐप्पल आइडी का इस्तेमाल करके अपना पासवर्ड चेंज नहीं कर सकते हैं, तो आप इसे रीसेट करने के लिए रिकवरी मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिकवरी मोड को एक्सेस करने की जरूरत है क्योंकि आपका कंप्यूटर स्टार्ट हो रहा है।
  2. Command + R होल्ड करें: जब तक आपको लोडिंग बार दिखाई न दे जाए, तब तक की को लगातार दबाए रखें। यह आपके मैक को रिकवरी मोड में बूट करेगा। लोड होने में थोड़ा समय लग सकता है। [१]
    एक्सपर्ट टिप

    Luigi Oppido

    Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
    लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है।
    Luigi Oppido
    Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन

    हमारे एक्सपर्ट सहमति जताते हैं: यदि आपके पास एक मैक है और आपको लोकल पासवर्ड को रीसेट करने की जरूरत है, तो कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें, फिर command+R को हिट करें, जो इंटरनेट रिकवरी में जाने वाला है। टर्मिनल लॉन्च करें, जो कमांड प्रॉम्प्ट लाएगा, फिर एक वर्ड के रूप में "resetpassword" टाइप करें। फिर, अपना नया पासवर्ड रीसेट पासवर्ड डायलॉग बॉक्स के अंदर टाइप करें, जो पॉप अप करता है।

  3. आपको स्क्रीन के टॉप पर बार में यूटिलिटीज मेनू दिखाई देगा।
  4. resetpassword टाइप करें और Return दबाएं: यह रीसेट पासवर्ड की यूटिलिटि को ओपन कर देगा।
  5. यदि आपके मैक में कई ड्राइव हैं, तो आपको उस ऑपरेटिंग सिस्टम का सिलैक्ट करना होगा। आमतौर पर इस "Macintosh HD" को लेवल किया जाएगा।
  6. उस यूजर अकाउंट को सिलैक्ट करें, जिसके लिए आप पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं: अपने यूजर अकाउंट को सिलैक्ट करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें।
  7. इसे बनाने के लिए अपने न्यू एडमिन पासवर्ड दो बार एंटर करें।
  8. यदि आपको लॉग इन करने में मुश्किल हो रही हो, तो इस हिंट को डिस्प्ले किया जा सकता है।
  9. अपने न्यू पासवर्ड को सेव करने के लिए "Save" पर क्लिक करें: यह तब अप्लाई होगा, जब आप अपने कंप्यूटर को रिबूट करेंगे।
  10. ऐप्पल मेनू पर क्लिक करें और "OS X Utilities" → "Quit OS X Utilities" को सिलैक्ट करें: जब प्रॉम्प्ट हो, तो अपने मैक को फिर से स्टार्ट करने का ऑप्शन चुनें। यह आपके कंप्यूटर को रीबूट करेगा और आपके न्यू पासवर्ड को अप्लाई करेगा।
  11. रिबूट करने के बाद, अपने यूजर अकाउंट को सिलैक्ट करें और अपने नए पासवर्ड के साथ लॉग इन करें। [२]
विधि 2
विधि 2 का 4:

आपकी ऐप्पल आइडी का इस्तेमाल करना (Using Your Apple ID)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने अपना अकाउंट सेट करते समय इस सिक्योरिटी फीचर को एनेबल किया है, तो आप अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए अपनी ऐप्पल आईडी का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह तभी काम करता है, जब यह फीचर शुरू होने में एनेबल हो।
    • यदि आपके पास अपने मैक तक एक्सेस है, तो आप इस सेटिंग को ऐप्पल मेनू पर क्लिक करके और "System Preferences" सिलैक्ट कर सकते हैं। "Users & Groups" ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर अपना अकाउंट सिलैक्ट करें। सेटिंग अनलॉक करने के लिए पैडलॉक बटन पर क्लिक करें, फिर "Allow user to reset password using Apple ID" पर क्लिक करें।
  2. अपने पासवर्ड को रीसेट करने के लिए दिखाई देने वाले लिंक पर क्लिक करें: यह आपके पासवर्ड को तीन बार गलत तरीके से एंटर करने के बाद दिखाई देगा। यदि यह ऑप्शन दिखाई नहीं देता है, तो यह फ़ंक्शन आपके अकाउंट के लिए एनेबल नहीं किया गया है और आपको इस आर्टिकल में किसी दूसरे मेथड का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी।
  3. अपने एडमिन पासवर्ड को रीसेट करने के लिए, आपको अपने ऐप्पल आईडी पासवर्ड को एंटर करना होगा। यह ऐप्पल आईडी है, जो आपके मैक यूजर अकाउंट से जुड़ी है।
  4. अपना ऐप्पल आइडी पासवर्ड एंटर करने के बाद, आपको एक न्यू एडमिन पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा। इसे बनाने के लिए आपको दो बार एंटर करना होगा।
  5. रिबूट करने के बाद अपने नए पासवर्ड का इस्तेमाल करें: न्यू एडमिन पासवर्ड बनाने के बाद आपको अपने कंप्यूटर को रिबूट करना होगा। जब आपका कंप्यूटर रिबूट हो जाता है, तो लॉग इन करने के लिए आपके द्वारा बनाए गए नए पासवर्ड को एंटर करें।
  6. जब आप अपने नए पासवर्ड का इस्तेमाल करने के बाद लॉग इन करते हैं, तो शायद आपको प्रॉम्प्ट दिया जाएगा कि आपके कीचेन तक एक्सेस नहीं जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कीचेन केवल आपके ऑरिजिनल एडमिन पासवर्ड के साथ सिक्योर है और सिक्योरिटी की वजह से नए पासवर्ड के साथ एक्सेस नहीं किया जा सकता है। आपको अपने पासवर्ड के लिए एक नया कीचेन बनाने की जरूरत होगी। [३]
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक अलग एडमिन अकाउंट का इस्तेमाल करना (Using a Different Admin Account)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको अपने कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटर के खास अधिकार के साथ दूसरा अकाउंट रखना होगा, और आपको उसका एडमिन पासवर्ड भी जानना होगा।
    • यदि आप अपने अकाउंट में लॉग इन हैं, तो लॉग ऑफ करें और फिर दूसरे एडमिन अकाउंट को सिलैक्ट करें।
  2. ऐप्पल मेनू पर क्लिक करें और "System Preferences" को सिलैक्ट करें: यह सिस्टम सेटिंग्स को ओपन करेगा।
  3. को सिलैक्ट करें: आपके कंप्यूटर पर सभी यूजर डिस्प्ले किए जाएंगे।
  4. यह आपको यूजर और ग्रुप सेटिंग्स में चेंज करने देगा। आपको उस अकाउंट के लिए एडमिन पासवर्ड के लिए कहा जाएगा, जिसका आप फिर से इस्तेमाल कर रहे हैं।
  5. आपको बाएं तरफ मेनू में यह लिस्ट किया हुआ मिलेगा। आपको अपनी अकाउंट सेटिंग्स दिखाई देगी।
  6. यह आपको अकाउंट के लिए एक नया पासवर्ड बनाने देगा।
  7. अपने ऑरिजिनल अकाउंट के लिए एक न्यू एडमिन पासवर्ड बनाएँ: इसको कन्फ़र्म करने के लिए आपको दो बार पासवर्ड एंटर करना होगा। इसे सेव करने के लिए "Change Password" पर क्लिक करें।
  8. लॉग आउट करें और अपने ऑरिजिनल अकाउंट और नए पासवर्ड के साथ लॉग इन करें: आप अपने द्वारा बनाए गए पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन कर पाएंगे।
  9. जब आप अपने नए पासवर्ड के साथ लॉग इन करते हैं, तो आपको अपने कीचेन पासवर्ड को अपडेट करने या नया बनाने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा। आप पासवर्ड को अपडेट नहीं कर पाएंगे क्योंकि आप पुराने पासवर्ड को नहीं जानते हैं। आपको एक नया कीचेन बनाने की जरूरत होगी, जिसका इस्तेमाल आप आगे बढ़ने में कर पाएंगे। [४]
विधि 4
विधि 4 का 4:

यदि आपको याद है, तो अपना पासवर्ड चेंज करना (Changing Your Password if You Know It)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐप्पल मेनू पर क्लिक करें और "System Preferences" को सिलैक्ट करें: यह आपकी सिस्टम सेटिंग्स को ओपन करेगा। यह मेथड केवल पासवर्ड को चेंज करने के लिए काम करेगी, जब आप ऑरिजिनल पासवर्ड को जानते हैं। यदि आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है, तो इस आर्टिकल में दूसरे मेथड में से किसी एक का इस्तेमाल करें।
  2. को सिलैक्ट करें: यह आपको अपने कंप्यूटर पर यूजर्स के लिए सेटिंग्स चेंज करने देगा।
  3. लोअर-लेफ्ट कॉर्नर में पैडलॉक पर क्लिक करें और अपना मौजूदा पासवर्ड एंटर करें: यह आपको सेटिंग्स में चेंज करने देगा।
  4. अपना यूजर अकाउंट को सिलैक्ट करें और "Change Password" पर क्लिक करें: आपके लिए अपना पासवर्ड चेंज करने के लिए एक नई विंडो दिखाई देगी।
  5. यह वह पासवर्ड है, जो आप मौजूदा में इस्तेमाल कर रहे हैं।
  6. इसे वेरिफ़ाई करने के लिए आपको इसे दो बार एंटर करना होगा। इसे सेव करने के लिए "Change Password" पर क्लिक करें।
  7. आप अपने पासवर्ड के लिए एक हिंट को एड कर सकते हैं, जो डिस्प्ले किया जा सकता है, यदि आपको लॉग इन करने में प्रॉब्लम हो रही है। यह रिकमेंड किया जाता है, यदि आप कभी भी पासवर्ड को भूल जाते हैं, तो आपको अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए परेशान न होना पड़े।
  8. आपका पासवर्ड तुरंत अप्लाई किया जाएगा और जब भी आपके पासवर्ड के लिए आपको प्रॉम्प्ट दिया जाएगा, तब आप इसका इस्तेमाल करेंगे।

सलाह

  • अपना पासवर्ड कहीं भी लिखकर रखना (उदाहरण के लिए, किसी पसंद की बुक के अंदर का कवर) आपको अचानक इस तरह से लॉक-आउट होने से रोक देगा।
  • यदि आपने फ़ाइल वॉल्ट (FileVault) को एनेबल किया है, तो आप शुरुआत में फाइलवॉल्ट सेट करते समय वेरिफ़ाई कोड और पासवर्ड के बिना "reset password" यूटिलिटि को अनलॉक नहीं कर पाएंगे। यह इन्फॉर्मेशन उपलब्ध नहीं है, आपकी फ़ाइल्स अनरिकवरेबल होंगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?