आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

टेलनेट (Telnet) दशकों से उपलब्ध एक उपयोगी एप्लिकेशन है। आप इसका इस्तेमाल अलग-अलग उद्देश्यों के लिए रिमोट सर्वर (दूर के सर्वर से) कनेक्ट करने, जैसे टेलनेट सर्वर के द्वारा मशीन को दूर से मेनेज करना या वेब सर्वर से मैन्युअली रिजल्ट वापस करने के लिए कर सकते हैं।

  1. के अंतर्गत Utilities फ़ोल्डर में मिले Terminal एप्लिकेशन को खोलें।
    • यह विंडोज़ पर पाए जाने वाले कमांड प्रॉम्प्ट के जैसा ही होता है। क्योंकि OS X, MS-DOS पर नहीं बल्कि UNIX पर आधारित होता है, इनमें कमांड थोड़े अलग होते हैं।
विधि 1
विधि 1 का 2:

SSH के द्वारा कनेक्ट करना (Connect via SSH)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुरक्षित कनेक्शन सुनिश्चित करने के लिए, SSH (सिक्योर शेल) का इस्तेमाल करें।
  2. मेनू से New Remote Connection को सिलैक्ट करें...
  3. नीचे दिखाए गए New Connection विंडो के निचले भाग में उस सर्वर के एड्रैस को टाइप करें, जिससे आप कनेक्ट करना चाहते हैं।
    • ध्यान दें कि लॉग इन करने के लिए आपके पास एक अकाउंट होना चाहिए।
  4. पर क्लिक करें।
  5. सुरक्षा उद्देश्यों के लिए आपके कीस्ट्रोक (keystrokes) डिस्प्ले नहीं किए जाएंगे।
  6. Server कॉलम के अंतर्गत + साइन पर क्लिक करें।
  7. पिक्चर एंट्री स्क्रीन में सर्वर का होस्ट नेम या IP एड्रैस एंटर करें।
  8. पर क्लिक करें।
  9. Connect पर क्लिक करें और आपकी जानकारी सेव कर ली जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

असुरक्षित कनेक्शन (Unsecure Connection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टाइप करें: यह एक नए Terminal सेशन को खोलता है।
  2. ब्लिंकिंग कर्सर के आगे, उपयुक्त लॉगिन जानकारी को एंटर करें, जैसा कि दिखाया गया है: telnet server.myplace.net 23
    • ध्यान दें कि पोर्ट नंबर अलग हो सकता है। यदि कनेक्शन फ़ेल हो जाता है, तो अपने सर्वर एडमिन के साथ चेक करें।

सलाह

  • पोर्ट नंबर की जरूरत नहीं हो सकती है।
  • कनेक्शन से बाहर निकलने के लिए, CTRL+] टाइप करें और फिर 'quit' टाइप करें और 'enter' दबाएं।

चेतावनी

  • नॉन-सिक्योर कनेक्शन को आसानी से इंटरसेप्ट किया जा सकता है। इसका बहुत सावधानी के साथ इस्तेमाल करें।
  • आमतौर पर इनकमिंग कनेक्शन और ऑथेन्टिकेशन फेलर को ज़्यादातर सर्वर्स के द्वारा लॉग किया जाता है, इसलिए टेलनेट का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से बचें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?