PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप किसी न्यूज़लेटर में साइडबार बनाना, “फॉर-सेल (for-sale)” फ्लायर के नीचे टियर-ऑफ टैब बनाना, या एक टेबल में कॉलम हेडिंग्स को अधिक पढ़ने योग्य बनाना चाहते हैं, तो टेक्स्ट का ओरिएनटेशन (orientation) बदलना सहायक हो सकता है। हम यहाँ आपको बताएँगे की Microsoft Word के, दोनों पुराने और नए वर्जन में, कैसे टेक्स्ट का अलाइनमेंट (alignment) बदलें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वर्टिकल शब्द लिखना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वर्टिकल ओरिएनटेशन में हॉरिजॉन्टल शब्दों के लिए इस तरीके का पालन करें: इस तरीके से ऐसा टेक्स्ट बनता है जिसमे हर शब्द का प्रत्येक अक्षर पिछले अक्षर के नीचे आता है, जैसे एक लंबे, पतले, सड़क के साइन में। अगर आप अक्षरों को घुमाना चाहते हैं, जिससे उन्हें पढ़ने के लिए आपको सिर को घुमाना पड़े, तो बाकी निदेशों के लिए, नीचे स्किप करें।
  2. एक टेक्स्ट बॉक्स, टेक्स्ट की पोजीशन या ओरिएनटेशन को एडजस्ट करना काफी सरल बनाता है। इसे, निम्न तरह से, अपने Word डॉकयुमेंट में जोड़ लें:
    • Word 2007 or later : डॉकयुमेंट के ऊपर के रिबन मेन्यू में, Insert टैब पर क्लिक करें, फिर Text Box पर क्लिक करें, और उसके बाद Draw Text Box पर क्लिक करें। डॉकयुमेंट को क्लिक और ड्रैग करें। [१]
    • Word for Mac 2011 or later : रिबन मेन्यू में Home को सिलैक्ट करें, फिर दाहिनी तरफ, Text Box पर क्लिक करें। डॉकयुमेंट को क्लिक और ड्रैग करें।
    • Word 2003 / Word for Mac 2008 or earlier : मेन्यू के ऊपर से Insert Text Box सिलैक्ट करें। डॉकयुमेंट को क्लिक और ड्रैग करें। [२]
  3. टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें और उस टेक्स्ट को टाइप करें जिसे आप वर्टिकली ओरिएंट करना चाहेंगे। अगर अपने उसे डॉकयुमेंट में पहले से ही टाइप कर दिया है, तो उसे टेक्स्ट बॉक्स में कॉपी और पेस्ट करें
  4. टेक्स्ट के चारो ओर एक आयताकार रेखांकन दिखाई पड़ेगा। बॉक्स के हर कोने में एक सर्कल होता है। यह सर्कल "handles (हैंडल्स)" हैं जिन्हें आप चुन कर, बॉक्स का साइज़ बदलने के लिए, ड्रैग कर सकते हैं।
  5. टेक्स्ट बॉक्स के किसी कोने पर क्लिक करके होल्ड करें, फिर कर्सर को हिलाएँ। टेक्स्ट बॉक्स को लंबा, पतला शेप देने के लिए, उसके कोने को ड्रैग करें। एक बार जब बॉक्स इतना पतला हो जाएगा की दो शब्द अगल-बगल ना आ सकें, तो वह अपने आप, इसकी जगह, एक दूसरे के ऊपर चले जाएंगे।
    • अगर बॉक्स घूम रहा है, या बिना शेप को बदलें अपने स्थान से हिल रहा है, तो इसका मतलब है की अपने सही क्लिक नहीं किया है। पुनः प्रयास करें और बॉक्स के कोने पर क्लिक करना सुनिश्चित करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

टेक्स्ट बॉक्स को घुमाना (Word 2007 या उसके बाद)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह तरीका, विंडोज पर, Word 2007 या उसके बाद, तथा मैक पर Word 2022, या उसके बाद के वर्जन्स पर लागू होता है। अगर आपको अपने वर्जन का नंबर पता नहीं है, तो उसका आसान टेस्ट यह है: अगर आपके खुले हुए डॉकयुमेंट के ऊपर आइकॉन का एक “रिबन मेन्यू (ribbon menu)" है, तो इन निर्देशों का पालन करें। अगर रिबन मेन्यू नहीं है तो इसकी जगह अगले तरीके पर जाएँ।
    • अगर आपको "Home," "Layout," आदि टैब्स ही केवल दिखाई पड़ें, तो इनमे से एक टैब पर क्लिक करें जिससे रिबन मेन्यू खुल सके।
  2. रिबन मेन्यू पर, Text Box बटन पर क्लिक करें। यह Word के आपके वर्जन पर निर्भर करते हुए, Insert या Home टैब के नीचे होगा।
  3. टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें और उसके अंदर, उस टेक्स्ट को टाइप करें, जिसे आप घुमाना चाहते हैं। ध्यान दें की टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करने से, एक बार्डर दिखाई देता है।
  4. उस लाइन को देखें, जो टेक्स्ट बॉक्स के ऊपर से निकल कर, सर्कल में जाकर समाप्त होती है। इस सर्कल पर क्लिक करें और दबाये रखें।
  5. टेक्स्ट बॉक्स को घुमाने के लिए, सर्कल पर कर्सर को रखकर, कर्सर को हटाएँ।
    • घुमाने के बाद, जब आप टेक्स्ट बॉक्स पर, टेक्स्ट को एडिट करने के लिए, क्लिक करेंगे, तो वह वापस अपने पुराने ओरिएंटेशन में आ सकता है। यह केवल आपको आसानी से, यह देखने के लिए है, कि आप क्या कर रहे हैं। उसे आपकी चुनी हुई पोजीशन में वापस आना चाहिए, जब आप एकबार बॉक्स के बाहर क्लिक करेंगे।
  6. संभावित पोजीशन को कम करने के लिए, घुमाते समय शिफ्ट को दबाये रखें। इससे आपको 45º या 30º एंगल पर भी घुमाने में, और समानान्तर (parallel) टेक्स्ट बॉक्स बनाने में, आसानी होती है।
  7. अगर आपको उस रूप को पाने में दिक्कत हो रही है, जिसे आप चाहते हैं, तो इसकी जगह मेन्यू कमांड से घुमाने का प्रयास करें: [३]
    • फ़ारमैट रिबन मेन्यू खोलने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स पर डबल-क्लिक करें, या Format टैब को सिलैक्ट करें।
    • रिबन मेन्यू में, Text Direction बटन पर क्लिक करें। कुछ वर्जन में, यह एक छोटा, बिना लेबल वाला बटन होता है जिसमे वर्टिकल टेक्स्ट की आकृति होती है।
    • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, कोई एक ऑप्शन सिलैक्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

टेक्स्ट को घुमाना (Word 2003 और पहले)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह तरीका, विंडोज के लिए Word 2003, मैक के लिए Word 2008, और इसके पहले के वर्जन पर लागू होता है।
  2. टूलबार में इन्सर्ट पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, टेक्स्ट बॉक्स सिलैक्ट करें। बॉक्स पर क्लिक करें और एंटर करने के लिए टेक्स्ट टाइप करें।
  3. टेक्स्ट बॉक्स को, यदि जरूरत हो, तो हटाएँ या रिसाइज़ करें: हटाने के लिए, बॉक्स की बाहरी लाइन पर क्लिक करके ड्रैग करें; रिसाइज़ करने के लिए, नीले सर्कल और बॉक्स पर क्लिक करें और ड्रैग करें।
  4. इससे आप, बाकी डॉकयुमेंट से अलग, बॉक्स को फ़ारमैट कर पाएंगे।
  5. टूलबार में फ़ारमैट पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से टेक्स्ट डाइरैक्शन को सिलैक्ट करें: एक डायलोग बॉक्स पॉप-अप करेगा जिसमे आपको टेक्स्ट डाइरैक्शन बदलने का ऑप्शन मिलेगा।
    • इन पुराने वर्जन में, टेक्स्ट रोटेशन के फीचर्स, इनकनसिसटेंट (inconsistent) होते हैं। [४] अगर यह काम नहीं करता है, या आपको ऑप्शन नहीं दिखाई पड़ता है, तो अगले स्टेप पर जाएँ।
  6. ऊपर के मेन्यू में, Insert Picture WordArt पर क्लिक करें। अपने टेक्स्ट को टाइप करें और एक आर्ट स्टाइल को सिलैक्ट करें।
    • आप इस टेक्स्ट को एडिट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यह एक इमेज में बदल जाएगा।
  7. अभी बनाई हुई इमेज पर क्लिक करें और आपको एक बार्डर दिखाई पड़ेगा। बार्डर के ऊपर की तरफ, सर्कल में जाती हुई एक छोटी लाइन, को देखें। ऑब्जेक्ट को रोटेट करने के लिए, इस सर्कल को क्लिक और ड्रैग करें।
    • उपलब्ध एंगल को सीमित करने के लिए, शिफ्ट को दबाये रखें।

टिप्स

  • एक टेबल के अंदर टेक्स्ट को रोटेट करने के लिए, सेल के एक समूह को सिलैक्ट करने के लिए, ड्रैग करें। सिलैक्ट किए गए सेल के समूह के मध्य में राइट-क्लिक करें और टेक्स्ट डाइरैक्शन (Text Direction) पर क्लिक करें। In Word 2003 या इसके पहले, इसकी जगह, मेन्यू में ऊपर से, Format → Text Direction सिलैक्ट करें।

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
Excel में शीट्स को लिंक करें
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
Microsoft Office को PC या Mac पर एक्टिवेट करें
माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में एक ग्राफ डालें
Microsoft Office इन्स्टाल करें
वर्ड (Word) को पावरपॉइंट (PowerPoint) में बदलें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,९९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?