आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने PS3 कंट्रोलर को वायरलेस तरीके से अपने PS3 से कनेक्ट करना, साथ ही विंडोज (windows) या मैक (mac) कंप्यूटर पर इसका यूज करना सिखाएगी। एंड्रॉयड के साथ PS3 कंट्रोलर का यूज करना भी संभव है, हालांकि ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन या टैबलेट को रूट करना होगा। PS3 कंट्रोलर को किसी भी चीज़ से कनेक्ट करते समय, यह जरूरी है कि आप सोनी द्वारा बनाए गए PS3 कंट्रोलर का यूज करें; यह किसी भी थर्ड-पार्टी कंट्रोलर को फ़ेल या गड़बड़ कर सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक प्लेस्टेशन 3 पर कनेक्ट करना (Connecting on a PlayStation 3)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंसोल (console) के सामने स्थित पॉवर बटन को दबाएं। जब एक नए कंट्रोलर को कनैक्ट करते है, तो PS3 स्टैंडबाय मोड में नहीं हो सकता है।
  2. कंट्रोलर की चार्जिंग केबल को कंट्रोलर से कनेक्ट करें: आपको केबल के लिए चार्जिंग पोर्ट मिलेगा, जो कि कंट्रोलर के हाउसिंग (ट्रिगर के बीच) के सामने एक मिनी-यूएसबी केबल होता है।
  3. चार्जिंग केबल के दूसरे सिरे को PS3 के सामने एक यूएसबी पोर्ट में प्लग करना चाहिए।
    • आपके प्लेस्टेशन मॉडल के आधार पर, आपको यहां दो या चार यूएसबी (USB) पोर्ट मिलेंगे।
  4. कंट्रोलर के बीच में प्लेस्टेशन बटन को दबाएं। कंट्रोलर के सामने के सिरे पर लाइट ब्लिंक (blink) करना शुरू कर देगी।
  5. ब्लिंक को रोकने के लिए कंट्रोलर लाइट्स का इंतजार करें: यदि एक सिंगल लाइट चालू है और ब्लिंक नहीं हो रहा है, तो आपका कंट्रोलर PS3 के साथ सिंक (sync) है।
    • लाइट, जो इंडिकेट करती है कि आप किस कंट्रोलर (P1, P2, आदि) का यूज कर रहे हैं।
  6. आपका कंट्रोलर अब वायरलेस के तरीके से PS3 से कनैक्ट होना चाहिए।
    • वायरलेस फंक्शनेलिटी (functionality) केवल ऑफिशियल सोनी डुयलशॉक 3 (Sony DualShock 3) कंट्रोलर पर उपलब्ध है। अनऑफिशियल कंट्रोलर पर, आपको प्लग किए गए केबल को छोड़ने की जरूरत होगी।
  7. यदि आपका कंट्रोलर इसे अनप्लग करने के बाद बंद हो जाता है, तो इसका मतलब कि ये चार्ज होना बंद हो गया है। बैटरी चार्ज करने के लिए PS3 के साथ कुछ घंटों के लिए इसे प्लग रखें।
  8. यदि ये अभी भी सिंक नहीं हो रहा है, तो कंट्रोलर को रीसेट करें: यदि आप अभी भी अपने कंट्रोलर को PS3 के साथ सिंक नहीं कर सकते हैं, तो आपको इसे रीसेट करने की जरूरत हो सकती है। ऐसा करने के लिए:
    • कंट्रोलर को घुमाएँ और Reset बटन को लोकेट करें: आप इसे L2 बटन के पास, बैकसाइड के टॉप पर पा सकते हैं।
    • Reset बटन को दबाने और पकड़ने के लिए एक मुड़ी हुई (bent) पेपरक्लिप का यूज करें। आपको इसका क्लिक महसूस होना चाहिए।
    • कम से कम दो सेकंड के लिए Reset बटन दबाए रखें, फिर पेपरक्लिप को हटा दें।
    • कंट्रोलर को फिर से कनैक्ट करने और सिंक करने की कोशिश करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर कनेक्ट करना (Connecting on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपके पास सोनी- सर्टिफाईड कंट्रोलर और चार्जिंग केबल है: प्रोग्राम जिसे आप अपने PlayStation 3 कंट्रोलर को आपके कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए यूज करेंगे, केवल सोनी डुयलशॉक 3 कंट्रोलर के साथ अच्छी तरह से काम करता है, जो कि PS3 कंट्रोलर चार्जिंग केबल के द्वारा कंप्यूटर से कनैक्ट होते हैं।
    • जब आप काम करने के लिए थर्ड-पार्टी कंट्रोलर (या वायरलेस तरीके से काम करने के लिए सोनी कंट्रोलर) को पा सकते हैं, तो अपने विंडोज कंप्यूटर पर PlayStation 3 कंट्रोलर को जोड़ने का केवल एक विश्वास करने लायक तरीका सोनी-सर्टिफाईड कंट्रोलर और केबल के साथ है।
  2. यदि आपके पास आपके कंट्रोलर की रेंज के अंदर एक PS3 है, तो इसे कंट्रोलर से गलती से कनेक्ट करने से रोकने के लिए इसे दीवार (wall) से अनप्लग करें।
  3. एक मुड़ी हुई पेपरक्लिप का यूज करके, अपने कंट्रोलर के नीचे स्थित Reset बटन को दबाएँ। यह पुराने पेयर के कारण कंट्रोलर को कनेक्ट करने में फ़ेल होने से रोकेगा।
  4. ऐसा करने के लिए कंट्रोलर के बीच में PlayStation को बटन दबाएं। इसकी लाइट ब्लिंकिंग करने लगेगी।
    • कुछ विंडोज कंप्यूटर पर गड़बड़ होने के कारण, आपको इसे अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करने से पहले अपने कंट्रोलर को चालू करना होगा।
  5. अपने PS3 कंट्रोलर में चार्जिंग केबल के छोटे सिरे को प्लग करें, फिर दूसरे सिरे को अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में प्लग करें।
  6. SCP टूलकिट एक प्रोग्राम है, जो विंडोज को एक प्लेस्टेशन 3 कंट्रोलर को यूज करने देता है।
    • ब्राउज़र में SCP Toolkit वैबसाइट पर जाएँ।
    • "Assets" हैडिंग के नीचे ScpToolkit_Setup.exe पर क्लिक करें।
    • डाउनलोडिंग खत्म करने के लिए फ़ाइल का इंतज़ार करें।
  7. ऐसा करने के लिए:
    • सेटअप फ़ाइल को डबल-क्लिक करें।
    • जब प्रॉम्प्ट हो, तो Yes पर क्लिक करें।
    • जब तक आप Install पर क्लिक कर सकते हैं, ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें, फिर इसे क्लिक करें।
      • आपको कई अलग-अलग Install बटन पर क्लिक करना पड़ सकता है।
    • यदि जरूरी शर्तें इन्स्टाल करने के लिए कहा जाए, तो Next पर क्लिक करें, जब तक कि जरूरी शर्तें इन्स्टाल न होने लगें।
    • जब प्रॉम्प्ट हो, तो Finish पर क्लिक करें।
  8. इसे खोलने के लिए अपने डेस्कटॉप पर इस ऐप आइकॉन पर डबल-क्लिक करें।
  9. "Install DualShock4 Controller" बॉक्स और "Bluetooth" बॉक्स दोनों को अनचेक करें, साथ ही विंडो में कोई दूसरे ऑप्शन, जिसे आप यूज नहीं करना चाहते हैं।
    • यदि आप यहां लिस्ट किए हुए दूसरे चेक बॉक्स से अपरिचित हैं, तो उन्हें चेक करना छोड़ना सबसे अच्छा है।
  10. आपको यह विंडो के दाएँ तरफ मिलेगा।
  11. आप अपने कंप्यूटर से जुड़े सभी डिवाइस की लिस्ट (जैसे, कीबोर्ड, माउस, वेबकैम, आदि) देखेंगे। आपका PS3 कंट्रोलर यहां "Wireless Controller (Interface [number])" के रूप में मार्क ऑप्शन है।
    • [number] सेक्शन आपके कंट्रोलर का यूज कर रहे यूएसबी पोर्ट से संबंधित है।
  12. पर क्लिक करें: यह विंडो के दाएँ तरफ होता है। ऐसा करने से SCP टूलकिट आपके कंट्रोलर ड्राइवर को इन्स्टाल करना शुरू कर देगा।
    • एक बार इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद, आपको एक कन्फ़र्मेशन सुनाई देगा, जिस पॉइंट पर आप किसी भी कंपिटेबल (compatible) गेम के साथ अपने PlayStation 3 कंट्रोलर का यूज करने के योग्य होना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक मैक पर कनेक्ट करना (Connecting on a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास एक PS3 है जिसके लिए आप सामान्य रूप से अपने कंट्रोलर का यूज करेंगे, तो इसे बंद करें और इसे अनप्लग करें, गलती से इसे चालू होने से रोकने के लिए, आप कंट्रोलर को अपने मैक के साथ जोड़ दें।
  2. एक मुड़ी हुई पेपरक्लिप का यूज करके, अपने कंट्रोलर के नीचे स्थित Reset बटन को दबाएँ। यह पिछले पेयर से बचे हुए इश्यू में कंट्रोलर को रन करने से रोकेगा।
    • यह स्टेप ऑप्शनल है, लेकिन बहुत ही अधिक रिकमेंडेड है।
  3. स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कोर्नर में ऐप्पल लोगो पर क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  4. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में होता है। यह सिस्टम प्रेफरेंस विंडो खोलेगा।
  5. पर क्लिक करें: यह सिस्टम प्रेफरेंस मेनू के बीच में ब्लूटूथ आइकॉन है।
    • यदि आपको यह ऑप्शन दिखाई नहीं देता है, तो मेन सिस्टम प्रेफरेंस मेनू पर लौटने के लिए ⋮⋮⋮⋮ बटन पर क्लिक करें।
  6. पर क्लिक करें: यह बटन पेज के बाएँ तरफ होता है। ऐसा करना आपके मैक के ब्लूटूथ को एनेबल बनाता है।
    • यदि यह बटन इसके बजाय Turn Bluetooth Off पढ़ता है, तो ब्लूटूथ पहले से ही एनेबल है।
  7. चार्जर की केबल के छोटे सिरे को अपने PS3 कंट्रोलर के साथ कंट्रोलर के चार्जिंग पोर्ट पर अटैच करें, फिर दूसरे सिरे को अपने मैक के यूएसबी पोर्ट में प्लग करें।
    • यदि आपका मैक यूएसबी 3.0 पोर्ट (रेकटेंगल) के बजाय यूएसबी-सी पोर्ट (ओवल) का यूज करता है, तो आपको ऐसा करने से पहले अपने मैक के लिए यूएसबी 3.0 से यूएसबी-सी एडाप्टर खरीदने की जरूरत होगी। आप उन्हें अमेजोन और टेक डिपार्टमेंट के स्टोर में पा सकते हैं।
  8. यदि कंट्रोलर को कुछ समय से चार्ज नहीं किया गया है, तो ब्लूटूथ कनेक्शन इन्स्टाल करने के साथ आगे बढ़ने से पहले, इसे लगभग 30 मिनट तक चार्ज करने देना चाहिए।
  9. यह कंट्रोलर के बीच में है।ऐसा करने से कंट्रोलर के टॉप पर लाइट फ्लैश होना शुरू हो जाएगी।
  10. कंट्रोलर अनप्लग करें और इसे सिंक करने के लिए इंतज़ार करें: PS3 कंट्रोलर कुछ सेकंड के बाद लिस्ट में "Connected" के रूप में दिखाई देगा।
  11. यदि प्रॉम्प्ट हो, तो 0000 पासकोड के रूप में एंटर करें: यदि आपका मैक आपको डिवाइस के पासकोड के लिए प्रॉम्प्ट देता है, तो 0000 टाइप करें और फिर Pair पर क्लिक करें। यह आमतौर पर नए मैक पर जरूरी नहीं है।
  12. अब जब PS3 कंट्रोलर ब्लूटूथ के द्वारा आपके कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है, तो आप इसे किसी भी गेम में यूज कर सकते हैं, जो गेमपैड को सपोर्ट करता है। आपको गेम फ़ंक्शंस के लिए कंट्रोलर बटन को मैन्युअली सेट करना पड़ सकता है; यह हर खेल में अलग-अलग होता है।

सलाह

  • अपने PlayStation 3 को अपडेट करने से आपके कंट्रोलर में कुछ कनेक्शन प्रॉब्लम को ठीक किया जा सकता है।
  • यदि आपके पहले कुछ PlayStation 3 कंट्रोलर को आपके कंसोल या कंप्यूटर से कनेक्ट करने की कोशिश नहीं करते हैं, तो एक अलग (अभी भी सोनी) PlayStation 3 कंट्रोलर का यूज करने की कोशिश करें। यदि एक अलग कंट्रोलर काम करता है, तो आपका पहला कंट्रोलर शायद टूट गया है।

चेतावनी

  • माइक्रोसॉफ़्ट के सोनी प्रॉडक्ट्स के साथ सही तरीके से काम नहीं करने की परेशानी की वजह से एक प्लेस्टेशन 3 कंट्रोलर को विंडोज कंप्यूटर से कनेक्ट करना आसान नहीं होता।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?