आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चूंकि PlayStation 4 (PS4) बैकवर्ड-कंपिटेबल (backwards-compatible) नहीं है, PlayStation 3 (PS3) गेम वाले यूजर्स PS4 कंसोल में PS3 डिस्क इन्सर्ट करने या PS4 पर प्ले करने के लिए PlayStation नेटवर्क से PS3 गेम को फिर से डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। हालाँकि, यूजर्स Playstation Now नाम की स्ट्रीमिंग सर्विस के द्वारा 800 PS2, PS3 और PS4 गेम तक एक्सैस कर सकते हैं और प्ले कर सकते हैं। यह विकिहाउ गाइड आपको Play Now के लिए साइन अप करने का तरीका सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

Playstation Now के लिए सब्स्क्रिप्शन पाना (Getting a Playstation Now Subscription)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो अपने PS4 को इंटरनेट से कनेक्ट करें। Playstation Now का यूज करने के लिए, आपको कनेक्ट करने के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट की जरूरत है
  2. यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो आपको Playstation नेटवर्क अकाउंट के लिए साइन अप करना होगा। आप अपने PS4 पर या Playstation Store वैबसाइट के द्वारा ऐसा कर सकते हैं।
  3. यह Playstation 4 डाइनैमिक मेनू का पहला आइकॉन है। इसमें एक आइकॉन है, जो शॉपिंग बैग की तरह दिखाई देता है। Playstation स्टोर को सिलैक्ट करने के लिए कंट्रोलर पर X दबाएं। यह वह जगह है, जहाँ आप PlayStation Now के लिए खरीदी और साइन अप कर सकते हैं।
  4. यह बाएँ तरफ साइडबार मेनू के नीचे है।
  5. को सिलैक्ट करें: यह स्क्रीन के सेंटर में ऑरेंज बटन है। आपको Play Now पर 7 दिनों का फ्री ट्राइल मिलता होता है। उसके बाद, यह 1500 रूपये प्लस टैक्स हर माह लगता है।
  6. को सिलैक्ट करें: यह बाएँ तरफ "7 Days free trial" एक नीला बटन होता है। इसे सिलैक्ट करने के लिए X बटन को दबाएं।
    • यदि यह Not available for purchase लिखा होता है, तो आप अपने PS Now फ्री ट्रायल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  7. को सिलैक्ट करें: यह दाएँ तरफ तीसरा बटन होता है। बटन पर नेविगेट करने के लिए डाइरैक्शनल बटन या लेफ्ट स्टिक का यूज करें और इसे सिलैक्ट करने के लिए X दबाएं।
    • आप यह चेक करने के लिए भी Connection Test को सिलैक्ट कर सकते हैं कि क्या आपका इंटरनेट कनेक्शन Playstation Now के लिए काफी तेज़ है।
  8. अपनी खरीद को कन्फ़र्म करने के लिए, आपको अपने PSN अकाउंट से जुड़े पासवर्ड को एंटर करना होगा। ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड को नेविगेट करने के लिए कंट्रोलर का यूज करें और अपना PSN पासवर्ड एंटर करें और X दबाएं। यह आपका फ्री PS Now ट्राइल शुरू करता है।
    • यदि आप 7-दिन के फ्री ट्राइल के बाद अपनी सब्स्क्रिप्शन आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लेते हैं, तो आपको ट्राइल खत्म होने से पहले ऑटो-रिन्यू को बंद करने की जरूरत होगी। अपने Playstation 4 पर ऑटो रिन्यू बंद करने के लिए Settings पर जाएँ। फिर Account Management को सिलैक्ट करें। Account Information को सिलैक्ट करें, और PlayStation Subscriptions को सिलैक्ट करें। Playstation Now Subscription और Turn Off Auto-Renew को सिलैक्ट करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

PS Now पर PS3 गेम खेलना (Playing PS3 Games on PS Now)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके ड्यूलशॉक कंट्रोलर (Dualshock controller) के सेंटर में Playstation लोगो के साथ बटन है। यह PS4 पर डाइनैमिक मेनू को खोलता है।
  2. इसमें एक आइकॉन है, जो एक घूमे हुए या कर्वी ट्रायंगल (curvy triangle) में Playstation लोगो जैसा दिखाई देता है। डाइनैमिक मेनू पर PS Now ऐप पर नेविगेट करने के लिए कंट्रोलर का यूज करें और ऐप को खोलने के लिए X दबाएं।
    • यदि आप अपने मेन डाइनैमिक मेनू पर PS Now ऐप नहीं देखते हैं, तो दाएँ तरफ नेविगेट करें और Library को सिलैक्ट करें। फिर बाएँ तरफ के साइडबार में Applications को सिलैक्ट करें, और एप्लिकेशन मेनू में PS Now को सिलैक्ट करें।
  3. को सिलैक्ट करें: यह दाएँ तरफ Playstation Now आइकॉन के नीचे है। यह ऐप लॉन्च करता है।
  4. को सिलैक्ट करें: यह स्क्रीन के टॉप पर तीसरा टैब होता है। कंट्रोलर पर बाएँ तरफ स्टिक या डाइरैक्शनल बटन का यूज करके इसे नेविगेट करें और X दबाएं।
    • वैकल्पिक रूप से, यदि आप एक स्पेसिफिक गेम के बारे में जानते हैं, जिसे आप खेलना चाहते हैं, तो इसके बजाय Search को सिलैक्ट करें। Type to search को सिलैक्ट करें और जिस स्क्रीन पर आप खोजना चाहते हैं, उसका नाम टाइप करने के लिए ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का यूज करें।
  5. बॉक्स को सिलैक्ट करें: यह ब्राउज़ मेनू में चौथा बॉक्स है। यह सभी उपलब्ध PS3 खेल की लिस्ट को डिस्प्ले करता है।
  6. जिस गेम को आप खेलना चाहते हैं, उसे नेविगेट करने के लिए कंट्रोलर पर लेफ्ट स्टिक या डाइरैक्शनल बटन का यूज करें। फिर गेम को खोलने के लिए X दबाएं।
  7. को सिलैक्ट करें: यह गेम टाइटल के नीचे नीला बटन होता है। इससे गेम स्टार्ट होता है। गेम को लोडिंग खत्म करने के लिए कुछ समय दें।
    • PS Now मेनू को एक्सैस के लिए कंट्रोलर पर PS बटन दबाएँ।
    • स्टार्ट को दबाने के लिए टचपैड के राइट साइड में दबाएं।
    • सिलैक्ट करने के लिए टचपैड के लेफ्ट साइड में दबाएं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ट्रबलशूटिंग (Troubleshooting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वायर्ड कनेक्शन आमतौर पर वायरलेस कनेक्शन की तुलना में अधिक विश्वास करने लायक होता है। यदि PlayStation Now वायरलेस कनेक्शन के द्वारा स्ट्रीम करने या ठीक से कनेक्ट करने में विफल रहता है, तो वायर्ड कनेक्शन पर स्विच करने को कोशिश करें।
    • सोनी PlayStation Now का यूज करते समय सबसे अच्छे रिजल्ट्स के लिए ईथरनेट केबल के साथ वायर्ड कनेक्शन का यूज करने की सलाह देता है।
  2. किसी भी बड़े डाउनलोड और दूसरी स्ट्रीमिंग सर्विस को सस्पैंड या कैन्सल करें: यदि PlayStation Now का यूज करते समय आपका कनेक्शन खराब है, तो आप बहुत अधिक बैंडविड्थ का यूज कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपके वायरलेस नेटवर्क से जुड़े किसी भी दूसरे डिवाइस पर कोई बड़ी डाउनलोड या स्ट्रीमिंग सर्विस (जैसे कि नेटफ्लिक्स, या यूट्यूब) नहीं चल रही हैं। स्मार्टफ़ोन और दूसरे कंप्यूटर पर रन करने वाली बड़ी डाउनलोड और स्ट्रीमिंग सर्विस आपके PS4 पर Play Now के लिए स्ट्रीमिंग की स्पीड को बाधित कर सकती हैं। [१]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?