PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके PSP पर गेम्स डाउनलोड करना सिखाएगी। आपके PSP पर PSP और PSP1 दोनों ही गेम्स खेले जा सकते हैं। PSP गेम्स डाउनलोड करने के लिए, आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके PSP पर लेटेस्ट फर्मवेयर है। इसके साथ ही आपको कस्टम फर्मवेयर भी इन्स्टाल करने की जरूरत होगी। आपको आपके PSP या मेमोरी स्टिक ड्यूओ को आपके कंप्यूटर से कनैक्ट करने के तरीके की तलाश भी करना होगी। चेतावनी: कस्टम फर्मवेयर और ISO फाइल्स को डाउनलोड करना आपके PSP के लिए नुकसानदेह हो सकता है। गेम्स और कस्टम फर्मवेयर को अपने खुद के जोखिम पर डाउनलोड करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने PSP को तैयार करना (Preparing Your PSP)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके पहले कि आप शुरुआत करें, सुनिश्चित कर लें कि आपका PSP लेटेस्ट फर्मवेयर वर्जन 6.61 पर रन होता है। अगर आपका PSP इन्टरनेट से कनैक्ट कर सकता है, आप Settings मेनू में से System Update सिलेक्ट करके इसे इन्टरनेट पर अपडेट कर सकते हैं। नहीं तो, अपने PSP को अपडेट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:
    • अपने कंप्यूटर पर फर्मवेयर वर्जन डाउनलोड करें
    • USB की मदद से अपने PSP को अपने कंप्यूटर से कनैक्ट करें या अपनी Memory Stick Duo को इन्सर्ट करें।
      • अगर आपके कंप्यूटर पर एक मेमोरी कार्ड रीडर नहीं हैं, तो आप एक एक्सटर्नल कार्ड रीडर यूज कर सकते हैं या फिर अपने PSP के साथ में इस्तेमाल करने के लिए एक मेमोरी स्टिक ड्यूओ माइक्रो-एसडी कार्ड (Memory Stick Duo micro-SD card) एडाप्टर खरीद सकते हैं और अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने के लिए एक माइक्रो एसडी एडाप्टर यूज कर सकते हैं।
      • अगर आप अपने PSP के साथ में नई मेमोरी स्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर अपने PSP के साथ में यूज करने के लिए मेमोरी कार्ड को फ़ारमैट करने के लिए अपने PSP में Settings मेनू सिलेक्ट करें और Format Memory Stick सिलेक्ट करें।
    • अपने PSP या मेमोरी स्टिक ड्यूओ पर "PSP" फोल्डर ओपन करें।
    • PSP फोल्डर में "GAME" फोल्डर ओपन करें।
    • "UPDATE" नाम का एक नया फोल्डर बनाएँ।
    • अपने PSP को अपने कंप्यूटर से डिस्कनेक्ट करें या फिर मेमोरी स्टिक ड्यूओ को रीइन्सर्ट करें।
    • अपने PSP के होम स्क्रीन (XMB) पर Game मेनू सिलेक्ट करें।
    • Game मेनू में "Memory Stick" ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
    • Update File सिलेक्ट करें।
  2. लेटेस्ट फर्मवेयर के अलावा, आपको PSP फर्मवेयर 6.61 के लिए कस्टम फर्मवेयर डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी। अपने PSP पर कस्टम फर्मवेयर इन्स्टाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • इस वैबसाइट पर जाएँ।
      • आप चाहें तो गूगल में PSP 6.61 cfw के लिए भी सर्च कर सकते हैं।
    • नीचे स्क्रॉल करें और Download the PSP 6.61 PRO-C2 custom firmware लिखी लिंक पर क्लिक करें।
    • अपने PSP को USB के जरिए अपने कंप्यूटर से कनैक्ट करें या फिर अपने मेमोरी स्टिक ड्यूओ को अपने कार्ड रीडर में USB एडाप्टर में इन्सर्ट करें।
    • अपने PSP पर या मेमोरी स्टिक ड्यूओ पर "PSP" फोल्डर ओपन करें।
    • PSP फोल्डर में "GAME" फोल्डर ओपन करें।
    • "PSP 6.61 Pro" कस्टम फर्मवेयर फोल्डर के कंटेंट्स को अनज़िप करें और कंटेंट्स को गेम फोल्डर में कॉपी करें।
    • अपने PSP को अपने कंप्यूटर से डिस्कनेक्ट करें या फिर मेमोरी स्टिक ड्यूओ को रीइन्सर्ट करें।
    • अपने PSP के होम स्क्रीन (XMB) पर Game मेनू सिलेक्ट करें।
    • Game मेनू में "Pro Update" एप्लिकेशन रन करें।
    • अपने PSP को रिस्टार्ट करें।
  3. कस्टम फर्मवेयर को रिएक्टिवेट करने के लिए आपको अपने PSP को रिस्टार्ट करने पर हर बार ऐसा करना पड़ेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक डाउनलोड सोर्स की तलाश करना (Finding a Download Source)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. PSP ISO डिस्क इमेज हैं, जिन्हें PSP गेम्स यूज करते हैं। ऐसी कई सारी वैबसाइट हैं, जो आपको PSP ISO डाउनलोड करने देती है। आप चाहें तो गूगल में PSP ISOs के लिए सर्च करके डाउनलोड करने के लिए ऐसी वैबसाइट की तलाश कर सकते हैं, जिनमें PSP ISO हो।
    • Emuparadise , Free Roms , या Roms Mania इनमें से कुछ वैबसाइट हैं।
    • चेतावनी: कई फ्री गेम्स और ROM साइट वायरस और मैलवेयर के संपर्क में आने को लेकर पहचानी जाती हैं। अपने कंप्यूटर पर PSP ISO या ROMS डाउनलोड करने के पहले सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर पर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इन्स्टाल है और वो अप टू डेट भी है। अपने गेम्स को डाउनलोड करने के बाद एक वायरस स्कैन रन करें।
  2. कई डाउनलोड वैबसाइट पर लैटर्स की एक ऐसी लिस्ट होती है, जिस पर आप क्लिक करके गेम्स को अल्फाबेटिकली डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो नेम के जरिए गेम्स को सर्च करने के लिए सर्च बार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. जैसे ही आप डाउनलोड करने के लिए एक गेम चुन लेते हैं, गेम टाइटल पर क्लिक करें। फिर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। आप शायद एक स्पेसिफिक डाउनलोड सोर्स या मिरर भी चुन सकेंगे; अगर ऐसा है तो एक पर क्लिक करें और डाउनलोड के शुरू होने का इंतज़ार करें।
    • कुछ गेम्स उनके साइज के आधार पर 3 से 4 भाग में बँटे होते हैं। अगर कोई गेम बँटा हुआ है, तो आपको उसके सभी पार्ट्स को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ISO फ़ाइल को अपने कंसोल पर ट्रांसफर करना (Transferring The ISO file To Your Console)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने PSP या मेमोरी स्टिक ड्यूओ को अपने कंप्यूटर पर कनेक्ट करें: USB केबल का इस्तेमाल करके अपने PSP को अपने कंप्यूटर से कनैक्ट करें या फिर एक कार्ड रीडर ड्राइव या एक USB एडाप्टर का इस्तेमाल करके अपने मेमोरी स्टिक ड्यूओ को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
  2. मेमोरी स्टिक या PSP पर "ISO" नाम का एक नया फोल्डर क्रिएट करें: ये वो फोल्डर है, जिस पर आप आपके PSP गेम्स को कॉपी करेंगे।
  3. अपने कम्प्यूटर पर PSP फाइल्स एक्सट्रेक्ट करें : आप जब PSP गेम्स डाउनलोड करते हैं, तब वो आमतौर पर RAR फ़ारमैट में डाउनलोड होते हैं। RAR फ़ाइल में आपके गेम्स के लिए ISO फाइल्स रहती हैं। RAR फाइल्स को एक्सट्रेक्ट करने के लिए आपको WinZip या WinRAR जैसे किसी प्रोग्राम की जरूरत पड़ेगी।
    • आप 7-zip का इस्तेमाल करके फ्री में RAR फाइल्स को एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं।
  4. ISO फाइल्स को अपने PSP या मेमोरी स्टिक ड्यूओ के "ISO" फोल्डर में कॉपी करें: जैसे ही आप ISO फाइल्स को एक्सट्रेक्ट कर लेते हैं, फाइल्स को अपने PSP या मेमोरी स्टिक ड्यूओ के ISO फोल्डर में कॉपी कर लें।
    • अगर गेम में कई सारी ISO फाइल्स हैं, तो आपको उन सभी को nISO फोल्डर में कॉपी करने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आप PSP1 गेम्स डाउनलोड कर रहे हैं, तो आपको उन फाइल्स को आपके PSP या मेमोरी स्टिक ड्यूओ के "PSP" फोल्डर में कॉपी करने की जरूरत पड़ेगी। न कि ISO फोल्डर में।
  5. अपने PSP को डिस्कनेक्ट करें और अपने मेमोरी स्टिक ड्यूओ को वापस इन्सर्ट करें: जब आप ISO फाइल्स को ISO फोल्डर में कॉपी कर लें, अपने PSP को अपने कंप्यूटर से डिस्कनेक्ट करें या मेमोरी स्टिक ड्यूओ को इजेक्ट करें और उसे वापस अपने PSP में इन्सर्ट करें।
  6. "Game" मेनू सिलेक्ट करने के लिए XMB का इस्तेमाल करें।
  7. इस फोल्डर में वो सारे गेम्स रहते हैं, जिन्हें आपने आपके मेमोरी स्टिक पर इन्स्टाल किया है।
  8. आपके डाउनलोड किए गेम को ओपन करने के लिए सिलेक्ट करें: अगर गेम ठीक तरह से इन्स्टाल किया गया है, तो इसे आपके गेम्स की लिस्ट में दिखाई देना चाहिए। आप इसे भी ठीक उसी तरह से ओपन कर सकते हैं, जैसे आप आपके PSP पर मौजूद किसी भी दूसरे गेम के लिए करते हैं। [१]

सलाह

  • डाउनलोड में लगने वाले टाइम के लिए 100mb = 1 घंटे के अनुसार अंदाजा लगाएँ, तो अगर ये 212 mb है, तो इसमें 2 घंटे का या इससे भी ज्यादा टाइम लग सकता है।

चेतावनी

  • कुछ डाउनलोड को पूरा होने में टाइम लगता है। ये [100mb = 1 घंटे] जैसा होता है।
  • डाउनलोड की गई कुछ फाइल्स में वायरस हो सकता है। अपने एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके फाइल्स को स्कैन कर लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक कंप्यूटर
  • WinRaR
  • इन्टरनेट कनैक्शन
  • एक PSP
  • एक PSP केबल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?