PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

पूरी दुनिया में PayPal को इन्टरनेट के माध्यम से पैसे के लेन देन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे पेपर वर्क की अहमियत कम हो गयी है | अगर आप के पास एक कनफर्म्ड बैंक अकाउंट है या आपने अपने PayPal से डेबिट/क्रेडिट कार्ड को लिंक कर रखा है तो आप उसमें इलेक्ट्रानिकली PayPal बैलेंस डाल सकते हैं | इसके इलावा आप कई स्थानों पर PayPal से पेमेंट भी कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपने बैंक अकाउंट से पैसा ऐड करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [१] इससे पहले की आप अपने बैंक अकाउंट से पैसा ट्रान्सफर कर पाएं, आपको सबसे पहले PayPal में अपने अकाउंट को लिंक करना पड़ेगा | paypal.com पर जाएँ, अपने PayPal अकाउंट से लोग इन करें, और पेज के सबसे ऊपर मोजूद "Wallet" लिंक को क्लिक करें | आप को वो "Send & Request" और "Shop" बटन के बीच मिलेगा |
    • अकाउंट लिंक करने की सुविधा देश के ऊपर निर्भर करती है | हर देश आपको अपना बैंक अकाउंट PayPal से लिंक करने की सुविधा नहीं देता है |
    • अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है, तो आप शायद PayPal My Cash का इस्तेमाल कर पाएं | इस सुविधा से आप किसी रिटेल स्टोर से खरीदे कार्ड की मदद से PayPal अकाउंट में पैसा ऐड कर सकते हैं | आप इसकी मदद से कैश को PayPal फण्ड में बदल सकते हैं | विस्तार से जानने के लिए अगले चरण में जाएँ |
    • आप क्रेडिट कार्ड से लिंक करके PayPal अकाउंट में पैसा नहीं ऐड कर सकते हैं | ऐसा करके आप उस कार्ड से सिर्फ PayPal चेकआउट के माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं | इससे आप PayPal बैलेंस में पैसा नहीं डाल सकते हैं | आप पैसा सिर्फ बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड लिंक करके या फिर PayPal Cash की मदद से ऐड कर सकते हैं |
  2. “Link Bank Account” लिंक पर क्लिक करें और मोजूद बैंक्स की सूची पर नज़र डालें |
  3. अपनी प्रेफ्फेरेड (Preffered) बैंक्स के बैंक अकाउंट को लिंक करें: अगर आपकी बैंक का नाम स्क्रीन पर है, तो उसके लोगो (logo) पर क्लिक करें | सामने आये फील्ड्स में अपने ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट के यूज़रनेम (Username) और पासवर्ड (Password) डालें, और उसके बाद “Link Bank Instantly” पर क्लिक करें | आपका बैंकिंग अकाउंट तुरंत ही वेरीफाई (Verify) हो जायेगा |
  4. अगर आपकी बैंक का नाम प्रेफ्फेरेड (Preffered) बैंक्स की सूची में नहीं है, तो “I have a different bank” पर क्लिक करके अपनी अकाउंट की जानकारी मैन्युअली (Manually) डालें |
    • अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें, उसके बाद अपने रूटिंग (Routing) और अकाउंट नंबर डाल दें | “Agree and Link” पर क्लिक करें |
  5. 5
    कुछ दिनों के बाद अपने लिंक्ड अकाउंट को कन्फर्म करें: कुछ दिनों बाद, PayPal दो छोटी राशियाँ आपके अकाउंट में जमा करेगा | आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए इन दो राशियों को कन्फर्म करना होगा | जब आप इन डिपाजिट को अपने बैंक अकाउंट में देखें, PayPal में लोग इन करें और “Wallet” लिंक पर क्लिक करें | जो अकाउंट आपने ऐड किया है उसके बगल में "Confirm" पर क्लिक करके के दोनों राशियों को एंटर कर प्रोसेस को समाप्त करें |
    • ये तभी ज़रूरी है जब आप प्रेफ्फेरेड (Preffered) बैंक्स में से चुन नहीं पाए हों |
  6. एक बार आपका बैंक अकाउंट लिंक और कन्फर्म हो गया, बैंक अकाउंट से PayPal पर पैसा ट्रान्सफर करना बहुत आसान प्रक्रिया है |
    • PayPal में लोग इन करें और "Add Money" आइकॉन पर क्लिक करें, जो की आपके PayPal बैलेंस के नीचे स्थित होगा |
    • जिस अकाउंट से आप पैसा ट्रान्सफर करना चाहते हैं उसको चुनें और फिर अमाउंट (Amount) डालें | "Add" क्लिक करें |
  7. अपने बैंक और PayPal इस्तेमाल के मुताबिक, ट्रांज़ेकशनस को पूरा होने में कुछ वक़्त लग सकता है | ये देख लें की कब आपकी ट्रांज़ेकशन पूरी होगी ताकि गलती से आप अपने बैंक से ज्यादा पैसा नहीं निकाल लें |
    • PayPal में लॉग इन करें और पेज के ऊपर मोजूद "Activity" बटन पर क्लिक करें |
    • उस ट्रांज़ेकशन पर क्लिक करें जो उस समय चल रही है | आपको इस बात का पता चल जायेगा की वह कब तक क्लियर (Clear) हो जाएगी |
विधि 2
विधि 2 का 5:

PayPal Cash की मदद से

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड से लिंक किये बिना PayPal Cash की मदद से PayPal अकाउंट में पैसा डालें: [२] PayPal Cash आपको बिना बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हुए PayPal को इस्तेमाल करने की सुविधा देता है | आप PayPal में कई रिटेल लोकेशन से सीधा PayPal बैलेंस ऐड कर सकते हैं | PayPal Cash, MoneyPak सर्विस के स्थान पर शुरू हुआ था जो की 2015 में बंद कर दिया गया है |
  2. स्क्रीन के बांयें हाथ पर मोजूद “Add Money” लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद “Add money at a store” क्लिक करें | इससे ऐसे सभी बिज़नस की सूची आ जाएगी जो आपके निवास के पास PayPal Cash को स्वीकारते हैं | उस ड्राप डाउन मेनू में से एक स्टोर सेलेक्ट करें और फिर “Get Started” पर क्लिक करें |
  3. PayPal Cash का इस्तेमाल करने के लिए, आपको ऑनलाइन एक बारकोड क्रिएट करना पड़ेगा और वो रिटेलर को दिखाना होगा, जो फिर आपके अकाउंट में पैसा डिपाजिट कर देगा | अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को डालें ताकि कोड आपके पास डिजिटली (Digitally) आ जाये, या “Print” क्लिक करें |
    • ये बारकोड सिर्फ 48 घंटों तक वैद्य होता है, और इसका सिर्फ एक बार इस्तेमाल हो सकता है | अगर आप रिटेलर तक 48 घंटों में नहीं पहुँचते हैं, तो आपको दूसरा बारकोड प्रिंट करना पड़ेगा |
    • आप इस बारकोड की ससहायता से ही सिर्फ अपने PayPal अकाउंट में पैसा ऐड कर सकते हैं |
  4. रजिस्टर पर जा कर अपना बारकोड कैशियर को दिखाएं, फिर चाहे वो स्मार्टफोन पर हो या कागज़ पर | आपको जो कैश PayPal अकाउंट में डालना है वो राशी कैशियर को दें |
    • इसके लिए कुछ फीस देनी पड़ेगी | कैशियर आपके बारकोड को स्कैन कर आपके PayPal अकाउंट में कैश ट्रान्सफर कर देगा |
    • एक समय पर आप PayPal Cash में कितना पैसा डालना चाहेंगे उसकी और महीने की भी एक लिमिट होती है |
    • पैसा आपके PayPal अकाउंट में तुरंत दिखने लगेगा | आपको पैसे के मिलने की ईमेल नोटीफ़िकेशन भी आ जाएगी |
विधि 3
विधि 3 का 5:

PayPal वॉलेट में प्रीपेड कार्ड ऐड करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपना प्रीपेड कार्ड इशुअर (Issuer) के साथ रजिस्टर कराएं: इससे पहले की आप अपने कार्ड को PayPal पर इस्तेमाल करें आपको अपने बिलिंग एड्रेस (Billing Address) को कार्ड इशू करने वाले के पास रजिस्टर करना होगा | वेबसाइट पर जाएँ या कार्ड के पीछे लिखे नंबर को फोन कर बिलिंग एड्रेस रजिस्टर करने के निर्देशों का पालन करें |
  2. 2
    PayPal वॉलेट में लॉग इन करें: आप सब तरीके के प्रीपेड डेबिट कार्ड को PayPal वॉलेट में जोड़ सकते हैं और फिर जहाँ भी PayPal स्वीकार हो वहां आप उनका इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं | इससे प्रीपेड कार्ड बैलेंस आपके अकाउंट में नहीं जुड़ेगा, पर जब आप चेक आउट कर रहे हों आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं |
    • paypal.com/myaccount/wallet पर क्लिक कर अगर आप PayPal अकाउंट में अभी तक लॉग इन नहीं हैं तो लॉग इन करें |
    • ये मर्चेंट स्पेसिफिक प्रीपेड कार्ड जिनमें Visa, MasterCard, American Express, or Discover logo नहीं है उन पर काम नहीं करेगा |
  3. 3
    "Credit and debit cards" सेक्शन में मोजूद "Link a card" बटन पर क्लिक करें: इससे नया कार्ड ऐड करने का प्रोसेस शुरू हो जायेगा |
  4. 4
    "Prepaid" टैब पर क्लिक करें: इससे आप अपने अकाउंट में आराम से प्रीपेड कार्ड ऐड कर सकते हैं |
  5. 5
    प्रीपेड कार्ड की इनफार्मेशन एंटर करें: कार्ड नंबर, एक्स्पायिरेशन डेट (expiration date), और सिक्यूरिटी कोड (security code) डालें | ये ध्यान रहे की आप जो एड्रेस चुन रहे हैं वह जो एड्रेस आपने कार्ड इशुएर के पास रजिस्टर किया है उससे मेल खाता है | अगर आपको नया एड्रेस डालना है तो आप "Add new billing address" सेलेक्ट कर सकते हैं |
  6. 6
    चेकआउट के दौरान अपना प्रीपेड कार्ड सेलेक्ट करें: एक बार आपने अपना कार्ड ऐड कर लिया है, आप खरीदारी के लिए चेकआउट करते समय उसको सेलेक्ट कर सकते हैं |
    • आप अपने प्रीपेड कार्ड और PayPal बैलेंस के बीच पैसों को बाँट नहीं सकते हैं | अगर आपकी परचेज़ रुकती है तो इसका मतलब आपके पास प्रीपेड कार्ड पर इतना पैसा नहीं है की वस्तु खरीदी जा सके | ये भी हो सकता है की आपने अपना बिलिंग एड्रेस गलत रजिस्टर किया हो |
विधि 4
विधि 4 का 5:

PayPal अकाउंट के बीच पैसा ट्रान्सफर करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [३] अगर आप किसी और के अकाउंट में पैसा ऐड करना चाहते हैं, तो इसका प्रोसेस भी बहुत सीधा है | आप किसी से खरीदे हुए प्रोडक्ट या सर्विस का भुगतान कर रहे होंगे, या किसी दोस्त की सहायता कर रहे होंगे या शायद किसी के क्रिएटिव प्रोजेक्ट को फाइनेंस कर रहे होंगे |
  2. अगर आपने अभी तक नहीं किया तो अपने बैंक अकाउंट को PayPal से लिंक करें: अपने बैंक अकाउंट से पैसा भेजने से पहले, आपको PayPal से लिंक्ड और कनफर्म्ड बैंक अकाउंट की ज़रुरत होगी | अगर आपका बैंक अकाउंट अभी तक लिंक नन्हीं है, तो ऊपर लिखे चरणों का पालन कर के अपना अकाउंट वेरीफाई करें |
  3. अपने PayPal अकाउंट में लॉग इन करें और "Send & Request" टैब पर क्लिक करें: अगर आपने कोई सामान खरीदा है, तो उसका भुगतान करने के लिए “Pay for goods and services” पर क्लिक करें | किसी और PayPal अकाउंट को पैसे भेजने के लिए, “Send money to friends and family” पर क्लिक करें |
    • जिस अकाउंट में आपको पैसे ट्रान्सफर करने हैं उसका ईमेल एड्रेस और मोबाइल फ़ोन नंबर एंटर करें, और फिर “Next” पर क्लिक करें |
    • आप को जो राशि भेजनी है वो टाइप करके, फिर वेरीफाई करने के लिए “Continue” पर क्लिक करें |
    • पैसे को जाने में कुछ दिन लग सकते हैं, ये इस बात पर निर्भर है की रेसिपिएंट (Recipient) के अकाउंट पर कोई होल्ड या लिमिट तो नहीं लगी है |
  4. अगर आपको किसी गुड या सर्विस के लिए पेमेंट नहीं मिली है, तो आप PayPal के माध्यम से पैसा मांग सकते हैं | रिक्वेस्ट मनी (request money) फीचर का इस्तेमाल तब भी हो सकता है जब आप किसी प्रोजेक्ट को फण्ड करवाना चाहते हैं और दोस्तों और परिवार वालों को रिक्वेस्ट भेजना चाहते हैं |
    • पहले “Send & Request” टैब पर क्लिक करें, उसके बाद “Request Money” पर क्लिक करें |
    • रेसिपिएंट का ईमेल एड्रेस इंटर करें और साथ ही आप जो पैसा रिक्वेस्ट कर रहे हैं वो भी | रेसिपिएंट को एक ईमेल आपकी पैसे की रिक्वेस्ट के साथ मिलेगी और साथ ही ये निर्देश भी होंगे की वह PayPal के माध्यम से आपको पेमेंट कर सकते हैं |
  5. जब कोई और व्यक्ति आपको PayPal के माध्यम से गुड्स या सर्विस के लिए पेमेंट करता है, तो आपको PayPal से ईमेल मिल जाएगी |
    • अपने बैलेंस से पैसा वापस बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करने के लिए, स्क्रीन के लेफ्ट साइड पर स्थित “PayPal पर क्लिक कर के “Transfer to your bank” सेलेक्ट करें | आपको जो राशी ट्रांसफर करनी है उसे टाइप करें, ड्रापडाउन से लिंक्ड बैंक सेलेक्ट करें, और फिर “Continue” पर क्लिक करें |
    • Check पाने के लिए, “Transfer to your bank” लिंक पर जाएँ, उसके बाद स्क्रीन के नीचे जो “Request a check by mail instead” लिंक दिया हुआ है उस पर क्लिक करें | अमाउंट टाइप करें, एड्रेस सेलेक्ट करें, और कन्फर्म करने के लिए “Continue” पर क्लिक करें | ये ध्यान रहे की PayPal हर check के लिए फीस काटता है | [४]
विधि 5
विधि 5 का 5:

PayPal को समझना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये समझें की आपको PayPal अकाउंट में पैसा किस वजह से चाहिए हो सकता है : [५] PayPal आपको ऑनलाइन पैसा सेंड और रिसीव करने की सुविधा देता है | आप PayPal की मदद से कई ऑनलाइन परचेज़ कर सकते हैं | अपने PayPal अकाउंट से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड लिंक करने से आप रियल लाइफ शौपिंग के लिए PayPal balance को इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • ऑनलाइन खरीदारी के लिए, PayPal को क्रेडिट कार्ड के स्थान पर इस्तेमाल किया जा सकता है खास तौर से अगर वह आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड है | इससे आपकी सिक्यूरिटी बढ़ सकती है, क्योंकि सेलर को सिर्फ आपके PayPal अकाउंट नंबर प्राप्त होता है नाकि आपके बैंक और क्रेडिट कार्ड की इनफार्मेशन |
    • आपके पर्सनल यूज़ के मुताबिक, PayPal, आपके अकाउंट को फ्रीज कर सकता है या आप हर महीने कितना पैसा निकाल सकते हैं इसकी लिमिट तय कर सकता है | अगर आपकी PayPal ट्रांज़ेकशन की संख्या ज्यादा हैं तो PayPal की पोलिसी का पालन करते हुए अपने अकाउंट को Premium या Business अपग्रेड कर लें |
  2. PayPal से डेबिट या क्रेडिट कार्ड लिंक करने से बिना हर ऑनलाइन सेलर को क्रेडिट कार्ड की जानकारी दिए आप पैसा सेंड और रिसीव कर सकते हैं | अपने कार्ड को लिंक करने के लिए, अपना PayPal वॉलेट खोलें, और “Link a card” पर क्लिक करें | अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की इनफार्मेशन डालें और “Save” पर क्लिक करें |
  3. [६] कई लोग ऑनलाइन खरीदारी के लिए ही सिर्फ PayPal का इस्तेमाल करते हैं | अधिकतर ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन बिना किसी त्रुटी के हो जाती हैं, लेकिन, ऑनलाइन खरीदारी करते समय फ्रॉड का रिस्क रहता है और PayPal अकाउंट का हैक हो जाना पैसे का काफी नुकसान करा सकता है |
    • सेलर के रिव्यु देख लें | अधिकतर सेलर के ऑनलाइन रिव्यु होते हैं | खरीदारी करने से पहले, सेलर के नाम के साथ “reviews” or “fraud” जोड़ कर थोड़े से वेब सर्च कर लें |
    • अनसोलिसिटेड सेल्लेर्स (unsolicited sellers) को जवाब नहीं दें | ये अक्सर eBay पर होता है | अगर आपको ऐसी किसी वस्तु के लिए मेसेज आता है जिसके बारे में आपने कभी पता नहीं किया है, जवाब नहीं दें | एस्टैब्लिशड सेलर (Established sellers) खुद से बायेर्ज़ (buyers) से संपर्क नहीं करते, इसलिए ये मेसेज स्कैम हो सकते हैं |
    • अगर खरीदने के बाद आपके आइटम की डिलीवरी डेट 20 दिन के बाद की है तो ये फ्रॉड का संकेत हो सकता है |

सलाह

  • आप PayPal अकाउंट में लिंक्ड क्रेडिट कार्ड से पैसा ऐड नहीं कर सकते हैं | आप सिर्फ लिंक्ड बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड, या PayPal कैश की मदद से ऐसा कर सकते हैं |
  • MoneyPak अब PayPal के साथ इस्तेमाल नहीं हो सकता है |
  • अगर आप अपने अकाउंट में कोई गलत गतिविधि देखें तो PayPal से संपर्क करें |
  • PayPal मनी ट्रान्सफर को सफलता से पूर्ण होने में 3 बिज़नस डेज से ज्यादा लग सकते हैं | जब ट्रान्सफर पूरा हो जायेगा PayPal ईमेल से आपको इसके बारे में बता देगा |

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,२२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?