आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फोटोशॉप में सबसे अधिक यूज़फुल स्किल्स में से एक, जिसे आप सीख सकते हैं, वह है किसी इमेज से बैकग्राउंड को हटाना। इससे आप सब्जेक्ट को किसी भी अन्य पिक्चर में लगा या चिपका सकेंगे, बिना बैकग्राउंड को फोटो से मिलाने की चिंता के, या सादे सफ़ेद रंग के बड़े हिस्से के साथ काम करने के। इस पर निर्भर करते हुए की बैकग्राउंड कितना कॉम्प्लेक्स है, इमेज में से बैकग्राउंड हटाने के कई तरीके हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सिंपल बैकग्राउंड को डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह तरीका सबसे बेहतर काम करता है यदि बैकग्राउंड एक रंग का हो, या एक रंग से मिलता जुलता हो।
  2. यह आमतौर पर स्क्रीन के दाहिने तरफ होता है। अधिकतर इमेजस में, जिन्हें पहले एडिट नहीं किया गया है, केवल एक लेयर होता है, जिसे “Background” कहते हैं। इस लेयर पर राइट-क्लिक करें और “Layer From Background…” सिलैक्ट करें।
    • इससे नयी लेयर विंडो खुलेगी। ऑप्शन्स को उनके प्रीसेट पर रहने दें और OK प्रेस करें। “Background” “Layer 0” में बदल जाएगा। ऐसा करने से इमेज अनलॉक हो जाएगी, जिससे आप उसे एडिट कर सकेंगे।
  3. यह Eraser टूल मेन्यू में है। इसको एक्सैस करने के लिए, Eraser टूल आइकॉन को क्लिक करें और दबाये रखें। जो मेन्यू दिखाई पड़ता है, उसमे से Magic Eraser टूल को सिलैक्ट करें।
  4. एक बार जब आप Magic Eraser सिलैक्ट कर लेंगे, तब आपको ऊपरी मेन्यू बार में, कुछ सेटिंग्स दिखाई पड़ेंगी। उन्हें निम्न जैसा दिखने के लिए एडजस्ट करें:
    • टौलरेन्स को 20-30 पर सेट करें। टूल को इस्तेमाल करते समय, कम टौलरेन्स आपके मूल मेसेज को मिटने से बचाता है। टौलरेन्स को एडजस्ट करके उस लेवेल को खोजें जो आपके प्रोजेक्ट के लिए काम करेगा।
    • Anti-alias बॉक्स को चेक करें।
    • Contiguous बॉक्स को चेक करें।
    • Opacity को 100% पर सेट करें।
  5. Magic Eraser उस पूरे रंग को हटा देगा जिस पर आपने क्लिक किया था, और उसे पारदर्शी बैकग्राउंड बना देगा। टौलरेन्स लेवेल यह तय करेगा की कितने संबन्धित रंग भी हट जाएंगे (ग्रेडिएंट बैकग्राउंड के लिए)।
  6. अगर आप एक-रंग का बैकग्राउंड डिलीट कर रहे हैं, तो उसे एक क्लिक में ही पूरी तरह मिट जाना चाहिए। आपको ज़ूम इन करने की, और Eraser टूल में कुछ छोटे एडजस्टमेंट करने की, आवश्यकता हो सकती है।
  7. एक बार जब आप बैकग्राउंड के हटने से संतुष्ट हो जाते हैं, तब आप Lasso टूल का प्रयोग करके, ऑब्जेक्ट के चारों ओर, एक रूपरेखा बना सकते हैं। एक “New Layer Via Cut” बनाने के लिए, Ctrl+Shift+J प्रेस करें, जो आपके ऑब्जेक्ट को, पुराने बैकग्राउंड से, अलग लेयर पर रख देगा। अब आप बैकग्राउंड लेयर (लेयर 0) को डिलीट कर सकते हैं।
  8. आपके पास अब एक पारदर्शी बैकग्राउंड में एक ऑब्जेक्ट होगा, जिसे आप किसी वर्तमान इमेज के ऊपर ओवरले (overlay) कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

जटिल (complex) बैकग्राउंड को हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह तरीका आपको, बिना पिक्चर के सब्जेक्ट को हटाये, जटिल बैकग्राउंड को हटाने देगा..
  2. Eraser आइकॉन पर क्लिक करें और तब तक दबाये रखें जब तक Eraser मेन्यू दिखाई पड़े।
  3. विंडो के ऊपर टूलबार में, ब्रुश आकृति के बगल में, तीर के आइकॉन पर, क्लिक करें। Hardness को 100% पर सेट करें जिसमे ब्रुश के किनारें उतना ही हटाएँ जितना ब्रुश का मध्य। व्यास (diameter) को ऐसे साइज़ पर सेट करें जो आपकी इमेज के साथ अच्छा काम कर सके। आप ब्रुश से बड़े, चौड़े स्ट्रोक्स बनाएँगे।
  4. इससे आपके द्वारा सर्कल में सिलैक्ट करा गया रंग डिलीट हो जाएगा, लेकिन तभी, जब रंग एक दूसरे को छू रहे हों। इससे, बैकग्राउंड को केवल डिलीट करने के अलावा, सब्जेक्ट की फोटो के अंदर के रंग को हटाने से बचने में आपको सहायता मिलेगी।
    • अगर आपकी इमेज के कुछ हिस्से ऐसे हैं जिसमे बैकग्राउंड का कुछ भाग सब्जेक्ट के अंदर है (उदाहरण के लिए, बालों के हिस्से जो बैकग्राउंड के बीच से दिखाई पड़ रहे है) तो, इन हिस्सों के अंदर से बैकग्राउंड हटाने के लिए, Dis contiguous ऑप्शन का प्रयोग करें।
  5. टौलरेन्स की लिमिट को नीचा रखने से यह सुनिश्चित होगा की चुने हुए रंग से मिलते जुलते रंग जैसे हिस्से मिट नहीं जाएंगे। ऊंची टौलरेन्स लिमिट से रंग की बड़ी रेंज डिलीट हो जाएगी। अपनी टौलरेन्स को 20-30 के बीच रखें।
  6. आप एक सर्कल देखेंगे जिसके बीच में छोटा क्रॉस-हेयर है। क्रॉसहेयर “हॉटस्पॉट” को दिखाता है और उस रंग को हटाता है जो ब्रुश के अंदर, कहीं भी, दिखाई पड़ता है। यह फोरग्राउंड ओब्जेक्ट्स (foreground objects) के किनारों से कलर एक्सट्रैक्शन (color extraction) भी करता है, जिससे रंग के हैलो (halo) तब दिखाई न पड़ें जब फोरग्राउंड ऑब्जेक्ट को, बाद में, अन्य इमेज में, पेस्ट किया जाए।
  7. आप सर्कल को, मिटाते समय, सब्जेक्ट के ऊपर जाने दे सकते हैं और आपकी सब्जेक्ट में कुछ नहीं मिटना चाहिए, लेकिन सर्कल के अंदर के क्रॉसहेयर को सब्जेक्ट को ना छूने दें, अन्यथा आप उन रंगों को डिलीट करने लग जाएंगे..
  8. जैसे आप क्लिक और ड्रैग करेंगे, आप चेकरबोर्ड पैटर्न को उन हिस्सों में दिखाई पड़ना शुरू हो जाएगा जिन हिस्सों को आपने मिटाया है। चेकरबोर्ड पारदर्शिता दर्शाता है।
  9. सब्जेक्ट के आस पास के हिस्सों को मिटाना जारी रखें: कुछ जगहों पर आपको ब्रुश के साइज़ को छोटा करना पड़ेगा जिससे यह सुनिश्चित हो सके की आप अकस्मात सब्जेक्ट के भाग को ना मिटा दें। उदाहरण के लिए, इस इमेज में, पंखुरियों के बीच में मिटाते समय, आप ब्रुश के साइज़ को बदलना चाहेंगे।
  10. सब्जेक्ट के सटीक किनारों को मिटाने पर ध्यान दें: एक बार जब आपने सब्जेक्ट को ठीक से रेखांकित कर लिया हो, तब आप एक स्टैंडर्ड इरेसर (eraser) से चौड़े स्ट्रोक्स लगा कर बाकी बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।
  11. अगर आप आपने सब्जेक्ट के किनारों को सॉफ्ट बनाना चाहते हैं, जिससे वह उस बैकग्राउंड से बेहतर मेल खा जाए, जिसमे आप उसको लगाएंगे, तो Smudge टूल का प्रयोग करें। उसे कम स्ट्रेंथ (20% या लगभग) पर रखें और उसे सब्जेक्ट के किनारों के आस पास ड्रैग करें। इससे हार्ड लाइंस सॉफ्ट हो जाएंगी। [१]

टिप्स

  • मैजिक वौण्ड (magic wand) सबसे बेहतर तब काम करता है जब बैकग्राउंड एक रंग का हो और इमेज के चारों ओर इससे मिलती जुलती रूपरेखा नहीं हों।

चेतावनी

  • अगर आप इसे JPEG की तरह सेव करते हैं तो इससे आपका किया हुआ कार्य पहले जैसा हो जाएगा।
  • अगर बैकग्राउंड आपकी इमेज से मिलता जुलता है, तो Magic wand आपकी इमेज का हिस्सा भी डिलीट कर सकता है।

चीज़ें जिनकी आपकी आवश्यकता होगी

  • फोटोशॉप एलिमेंट्स (Photoshop Elements)

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
Excel में शीट्स को लिंक करें
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
पेंट में किसी बैकग्राउंड को ट्रांसपेरेंट बनाएँ (Make a Background Transparent in Paint)
Photoshop में लेअर्स को अनलॉक करें (Unlock Layers in Photoshop)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?