PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

Snaps एक गेम का नाम है! चाहे आपने Snaps गेम को “The League” में देखा हो या फिर और किसी साइट पर इसे पाया हो, इसे सीखने के लिए आप सही जगह आ गए हैं। Snaps गेम खेलना सीखना बहुत आसान और मजेदार है। एक बार आपको बेसिक रूल्स समझ आ जाएँ, फिर ये क्वेश्चन-बेस्ड गेम आपको और आपके फ्रेंड्स को कई घंटे तक एंटरटेन कर सकता है। Snaps खेलना सीखने के बारे में स्टेप-बाई-स्टेप इन्सट्रक्शन पाने के लिए पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

गेम के लिए शुरुआती नियम (Starting Rules for the Game)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Snaps गेम का कॉन्सैप्ट काफी सिम्पल है, जिसके लिए केवल कम से कम दो लोगों, आपकी उंगलियों को स्नैप करने यानि चुटकी बजाने की क्षमता और कुछ क्रिएटिव सोच के अलावा और कुछ की आवश्यकता नहीं होती है।
    • Snaps का बेसिक आइडिया किसी शब्द के अक्षरों को एक स्टेटमेंट के साथ स्पैल (spell) करके बताना, लिखना या अपनी उंगलियों को स्नैप करके बताना है।
    • Snaps में कम से कम दो प्लेयर होते हैं। स्नेपर (snapper) वो व्यक्ति होता है, जो एक शब्द चुनता है और फिर जवाब को स्नेप्स करके, यानि चुटकी बजाकर बताता है। रिसीवर (receiver) वो व्यक्ति होता है, जो स्नेपर को सुनता है और शब्द को गैस करता है।
    • व्यंजन (consonants) के लिए, आप एक सेंटेन्स या स्टेटमेंट कहेंगे, जिसमें पहला शब्द उसी अक्षर से शुरू होता है जिसे आप बताने की कोशिश कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप “George Washington” चुनते हैं, तो आपका पहला अक्षर “G” होगा। अब आप “Get ready” जैसा एक सेंटेन्स बोलकर, रिसीवर को नाम की शुरुआत का संकेत देंगे। ये रिसीवर को बताएगा कि पर्सन का फर्स्ट नेम या फिर संकेत “G” है। [१]
    • स्वर (vowel) के लिए, आप अपनी उँगलियों को स्नेप करेंगे- जो कि इस गेम का नाम भी है। हर एक स्वर Snaps के एक खास नंबर से जुड़ता है। "A" एक स्नेप है, "E" दो स्नेप है, "I" तीन स्नेप है, "O" चार स्नेप है और "U" पाँच स्नेप है। इस तरह से, “George Washington” के दूसरे अक्षर के लिए, आप “E” के लिए दो क्लियर स्नेप्स देंगे। [२]
    • शब्दों के बीच की स्पेस के लिए कोई क्यू (cue) नहीं है।
  2. उस व्यक्ति का नाम चुनें, जिसे आप रिसीवर से गैस कराना चाहते हैं: जैसे कि Snaps का आइडिया, किसी के नाम को गैस करना है, इसलिए एक ऐसा कुछ चुनें, जिसे हर कोई आसानी से गैस कर सके, जैसे कि कोई पॉलिटिशियन या कोई सेलिब्रिटी का नाम। [३]
    • उदाहरण के लिए, आप “Hillary Clinton” या “Britney Spears” चुन सकते हैं।
    • मुश्किल नाम या मुश्किल अक्षर से शुरू होने वाले नाम से बचने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए, Xavier नाम यूज करना मुश्किल होगा, क्योंकि इसमें “x” है। इसमें ऐसा कोई अक्षर नहीं है, जिसे आप एक क्यू सेंटेन्स में यूज कर सकें।
  3. डिसाइड करें कि आप रिसीवर को पूरा नाम बताना चाहते हैं या फिर नाम के लिए संकेत देना चाहते हैं: जरूरी नहीं है कि आपको अपने रिसीवर को उस व्यक्ति का पूरा नाम ही बताना हो। इसे थोड़ा मुश्किल बनाने के लिए, आप अपने रिसीवर को उस व्यक्ति के नाम का एक क्लू स्नेप कर सकते हैं। [४]
    • जैसे, अगर आप चाहते हैं कि रिसीवर “George Washington” नाम गैस करे, तो आप “first President” क्लू को स्नेप कर सकते हैं। “Marlon Brando” के लिए, आप “the Godfather” यूज कर सकते हैं।
  4. अगर जरूरत पड़े, तो एक अच्छा व्यंजन वाला स्टेटमेंट और एक क्लियर क्यू की तलाश करें: जब आपको वो नाम मिल जाए, जिसके लिए आपको खेलना है, फिर पहले उसे सही तरीके से स्पैल करना पता करें और फिर उसमें व्यंजन की तलाश करें। अगर आप डाइरैक्ट नेम की बजाय एक क्लू यूज करने का चुनते हैं, तो फिर आपको रिसीवर के लिए एक क्लियर क्लू देने की जरूरत होगी।
    • जैसे, नाम “George Washington” के लिए, आपको नेम में या क्लू में हर एक व्यंजन के लिए अपने रीडर को संकेत देने के लिए एक अच्छे स्टेटमेंट की जरूरत पड़ेगी। आप “R” के लिए “Read the newspaper” यूज कर सकते हैं। अगर आप अपने क्लू के तौर पर “first President” यूज करने का चुनते हैं, तो आप “P” के लिए अपने स्टेटमेंट के तौर पर “Party on” यूज कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

Snaps गेम खेलना (Playing the Snaps Game)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रिसीवर को उस शब्द के बारे में क्लू दें, जिसे स्नेप किया जाना है: स्टेटमेंट और स्नेप्स के साथ अपने अक्षर को बताना शुरू करने से पहले, अपने रिसीवर को एक सिम्पल सेंटेन्स के साथ, शब्द के प्रकार के बारे में क्लू दें। [५]
    • अगर आप व्यक्ति के डाइरैक्ट नेम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो "Snaps IS the name of the game" कहें। ये आपके रिसीवर को बताता है कि आप एक व्यक्ति के नाम की स्पेलिंग बता रहे हैं। [६]
    • अगर आप व्यक्ति के बारे में रिसीवर को एक क्लू दे रहे हैं, जैसे, Sylvester Stallone के लिए “Rocky” या Marlon Brando के लिए “the Godfather”, तो "Snaps ISN'T the name of the game" बोलें। ये आपके रिसीवर को क्लू देता है कि आप नेम के लिए एक क्लू की स्पेलिंग बता रहे हैं। [७]
  2. जब आप अपने रिसीवर को क्लू दे दें कि आप उसे एक नाम दे रहे हैं या एक क्लू, तो फिर या तो एक स्टेटमेंट के साथ या स्नेप्स के साथ, उसे शब्द का पहला लेटर दें।
    • अधिकांश नाम एक व्यंजन के साथ शुरू होते हैं, इसलिए शायद आप एक स्टेटमेंट के साथ शुरुआत करेंगे। इसलिए, “Sylvester Stallone” के लिए, आप अपने रिसीवर को ये बताने के लिए कि पहला लेटर “s” है, “Super duper” जैसे एक स्टेटमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं।
  3. जब रिसीवर पहले लेटर का पता लगा लें, फिर अपने नाम या क्लू के दूसरे लेटर को बताने के लिए आगे बढ़ें। ऐसा केवल तभी करें, जब वो इसके लिए तैयार हो और आपके सेकंड लेटर के आधार पर, जब आपने अगला स्टेटमेंट या स्वर का पता लगा लिया हो।
    • दूसरे शब्द अक्सर स्वर होते हैं, इसलिए आपका दूसरा शब्द शायद स्नेप्स की एक सीरीज होगा। “Al Pacino” के लिए, आपको रिसीवर को अगला लेटर “a” है, का संकेत देने के लिए, क्लियरली एक बार स्नेप करना होगा।
    • क्लियरली स्नेप करने का ख्याल रखें, ताकि आपका रिसीवर एक-एक स्नेप को ठीक से सुन सके।
  4. बाकी के बचे हुए अक्षरों के लिए भी ऐसा ही पैटर्न फॉलो करें: जब तक कि आप या तो नाम या क्लू को पूरा स्पैल नहीं कर लेते, तब तक स्नेप्स और स्टेटमेंट के इसी पैटर्न का इस्तेमाल करते रहें।
    • अगर ऐसा कोई पार्ट है, जो रिसीवर को समझ नहीं आया है, तो वापिस जाएँ और स्टेटमेंट या स्नेप्स की सीरीज फिर से बताएं।
  5. जब आप नाम या क्लू को पूरा स्पैल कर लें, फिर अपने रिसीवर को पर्सन का नाम गैस करने दें। अगर उसे ये समझ नहीं आता है, तो आप या तो उसकी मदद कर सकते हैं या फिर नेम को सॉल्व करने के लिए स्नेप्स का एक और राउंड खेल सकते हैं।
    • अगर आप पर्सन के नाम के लिए एक क्लू यूज करने का तय करते हैं, तो अपने रिसीवर को पहले क्लू गैस करने और फिर नाम बताने के कहें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्नेपर के शब्द को गैस करना (Guessing a Snapper’s Word)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्नेपर के स्नेप्स या स्टेटमेंट का इस्तेमाल करना शुरू करने के पहले पक्का करें कि आप उसके द्वारा बोले जाने वाले शब्दों पर ध्यान दे रहे हैं। ये आपको ये समझने में मदद करेगा कि वो नाम के बारे में एक क्लू यूज कर रहा है या फिर नाम ही बता रहा है।
    • अगर स्नेपर पर्सन के डाइरैक्ट नेम का इस्तेमाल कर रहा है, तो वो "Snaps IS the name of the game" कहेगा। [८]
    • अगर स्नेपर "Snaps ISN'T the name of the game" कहता है, तो आप समझ जाएंगे कि वो पर्सन के बारे में एक क्लू बताने जा रहा है। [९]
  2. पहले स्टेटमेंट को या स्नेप्स की सीरीज को ध्यान से सुनें: स्नेपर नाम या क्यू के पहले अक्षर के लिए या तो आपको एक क्यू देगा या स्नेप देगा। इस पर बहुत करीब से ध्यान दें, ताकि आप गेम को सही शुरुआत दे सकें।
    • जैसे, अगर स्नेपर ने नाम के लिए “Benjamin Netanyahu” चुना है, तो वो “Be prepared” के जैसा फर्स्ट स्टेटमेंट बोलेगा, ताकि आपको पता चल जाए कि नाम या क्लू का पहला अक्षर “B” है।
    • या दूसरी ओर, अगर वो Iggy Pop नाम चुनता है, तो वो पहले तीन बार स्नेप करेगा, ताकि आपको पता चल सके कि पहला अक्षर “I” है।
  3. जब तक स्नेपर नाम या क्लू को पूरा नहीं बता देता, तब तक इसी पैटर्न को फॉलो करें: स्नेपर जब तक पूरा हो चुका न बोल दे, तब तक उसके स्टेटमेंट और स्नेप्स को सुनें, ताकि आप नाम या क्लू को सक्सेसफुली पूरा कर सकें।
    • अगर आपके लिए हर अक्षर को इस तरह से याद रखना आसान लगे, तो पेपर पर सभी को लिखते जाएँ।
  4. जब स्नेपर नाम या क्लू को पूरा स्पैल कर दे, फिर गैस करें वो क्या होगा। अगर आप उसे नहीं समझ पा रहे हैं, तो या तो स्नेपर से कुछ क्लैरिफाइ करने कहें या फिर नाम को सॉल्व करने के लिए स्नेप्स का एक और राउंड खेलने कहें।
    • अगर स्नेपर पर्सन के नाम के लिए एक क्लू यूज करने का चुनता है, तो पहले क्लू गैस करें और फिर नाम गैस करें।

सलाह

  • बहुत लंबे शब्द इस्तेमाल करने से बचें।
  • बहुत जल्दी न करें, नहीं तो सामने वाले को आपके स्टेटमेंट या क्लू को समझने का समय नहीं मिलेगा।
  • गेम सीखने की शुरुआत में अजीब अक्षर वाले शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने का ध्यान रखें, जैसे कि "X", क्योंकि इनके लिए स्टेटमेंट बनाना मुश्किल होता है।
  • एक व्यंजन को बोलने के लिए खेलने का एक दूसरा तरीका ये है कि एक लाइन बोलें, जो उस बोले गए व्यंजन से शुरू हो और listen या listening से खत्म हो। जैसे y के लिए, आप "you have to listen" कह सकते हैं। या एक d के लिए, "don't stop listening" कह सकते हैं।
  • क्लियरली स्नेप करने का ध्यान रखें, बहुत धीमी स्पीड का इस्तेमाल करना, स्नेप्स के लिए अच्छी स्पीड होता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,११८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?