आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप प्लेस्टेशन (PlayStation) ऐप का इस्तेमाल करके अपने PS4 को अपने एंड्रॉयड (Android) या आइफोन (iPhone) से कनेक्ट कर सकते हैं। यह आपको अपने फोन का इस्तेमाल करके अपने PS4 को नियंत्रित करने की अनुमति देगा और यदि गेम इसका समर्थन करता है, तो इसे दूसरी स्क्रीन के रूप में भी इस्तेमाल करें। आप मीडिया फ़ाइल्स को प्ले करने और अपने महत्वपूर्ण PS4 डेटा का बैकअप लेने के लिए USB ड्राइव को अपने PS4 से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

स्मार्टफोन को प्लेस्टेशन ऐप से कनेक्ट करना (Connecting a Smartphone with the PlayStation App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने स्मार्टफोन के लिए प्लेस्टेशन ऐप डाउनलोड करें।
    • आप ऐप को ऐप्पल (apple) ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक आईफोन या एंड्रॉयड डिवाइस की जरूरत होगी।
  2. अपने PS4 और स्मार्टफोन को एक ही नेटवर्क से कनेक्ट करें।
    • आपके PS4 को वायरलेस तरीके से या ईथरनेट के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। PS4 और फोन दोनों एक ही नेटवर्क से जुड़े होने चाहिए।
    • आप सेटिंग्स मेनू खोलकर और "Network" को सिलैक्ट करके अपने PS4 की नेटवर्क सेटिंग्स की जांच कर सकते हैं। यदि यह ईथरनेट के द्वारा राउटर में प्लग किया गया है, तो सुनिश्चित करें कि आपका फोन उसी वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा है।
    • आप इसे ऊपरी मेनू के दाएं तरफ पा सकते हैं। ऊपरी मेनू खोलने के लिए मेन PS4 मेनू पर ऊपर दबाएं।
  3. को सिलैक्ट करें।
    • "Add Device" को सिलैक्ट करें: स्क्रीन पर एक कोड दिखाई देगा।
    • अपने PS4 तक पहुँचने के लिए आपको अपने प्लेस्टेशन नेटवर्क अकाउंट से साइन इन करने की जरूरत नहीं है।
  4. पर टैप करें।
    • यह विकल्प आपको स्क्रीन के नीचे मिलेगा।
    • यह Connect to PS4 स्क्रीन पर दिखाई देना चाहिए, जिसके नीचे "Powered On" वर्ड होंगे। यदि आपका प्लेस्टेशन दिखाई नहीं दे रहा है, तो यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे एक ही नेटवर्क से जुड़े हुए हैं, दोनों सिस्टम्स को डबल-चेक करें। फिर से स्कैन करने के लिए रिफ्रेश बटन पर टैप करें।
    • यह कोड आपके डिवाइस को PS4 से कनेक्ट करने के लिए ऑथोराइज करेगा। नंबर आठ डिजिट के होंगे।
    • कोड एंटर करने के बाद, आप अपने आप से PS4 से जुड़ जाएंगे। अब आप अपने फोन का इस्तेमाल करके PS4 को नियंत्रित करना शुरू कर सकते हैं।
  5. पर टैप करके PS4 के नियंत्रण को एनेबल करें
    • यह आपके डिवाइस को एक कंट्रोलर में बदल देगा, जिसका इस्तेमाल आप PS4 मेनू को नेविगेट करने के लिए कर सकते हैं। आप इस कंट्रोलर को गेम कंट्रोलर के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
    • मेनू में घूमने के लिए स्वाइप करें और सिलैक्शन करने के लिए अपने फ़ोन की स्क्रीन पर टैप करें।
  6. सेकंड स्क्रीन फंक्शनेलिटी (गेम-स्पेसिफिक) को एनेबल करें।
    • कुछ गेम आपको गेम के लिए दूसरी स्क्रीन के रूप में फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं। यदि गेम इसका समर्थन करता है, तो अपने फोन पर वर्चुअल PS4 कंट्रोलर के ऊपर की तरफ "2" आइकॉन पर टैप करें।
    • कीबोर्ड आइकॉन पर टैप करके, आप अपने फ़ोन को अपने PS4 के कीबोर्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कंट्रोलर का इस्तेमाल करने की तुलना में टाइपिंग को बहुत आसान बना सकता है।
    • यदि आप अभी के लिए PS4 के साथ कर रहे हैं, तो आप इसे अपने फ़ोन पर PS4 ऐप का इस्तेमाल करके बंद कर सकते हैं। "Second Screen" कंट्रोलर को बंद करें और "Power" पर टैप करें। यदि आपका PS4 डिफ़ॉल्ट रूप से पूरी तरह से बंद होने पर सेट है, तो आपको ऐसा करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा। यदि आपका PS4 डिफ़ॉल्ट रूप से रेस्ट मोड में एंटर करने के लिए सेट है, तो आपको इसके बजाय ऐसा करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा। [१]
विधि 2
विधि 2 का 2:

USB ड्राइव का इस्तेमाल करना (Using a USB Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. PS4 के साथ काम करने के लिए USB ड्राइव को फॉर्मेट करें।
    • आप मीडिया फ़ाइल्स को रन करने या अपने सेव किए गए डेटा को स्टोर करने के लिए USB ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने PS4 को ड्राइव को पहचानने के लिए, आपको इसे फॉर्मेट में करने की जरूरत होगी ताकि यह PS4 के साथ काम करे। ज़्यादातर USB ड्राइव उचित फॉर्मेट में आते हैं। ड्राइव को फ़ॉर्मेट करने से वह सब कुछ मिट जाएगा, जो वर्तमान में उस पर है।
    • अपने कंप्यूटर पर ड्राइव पर राइट-क्लिक करें और ड्राइव को फॉर्मेट करने के लिए "Format" को सिलैक्ट करें। फ़ाइल सिस्टम के रूप में "FAT32" या "exFAT" को सिलैक्ट करें।
    • ड्राइव पर डेटा को पढ़ने के लिए PS4 को एक फ़ोल्डर स्ट्रक्चर की जरूरत होती है। सुनिश्चित करें कि ये फोल्डर USB ड्राइव के रूट लेवल पर हैं।
  2. उस मीडिया की कॉपी बनाएं, जिसे आप उनके संबंधित फ़ोल्डर्स में प्ले करना चाहते हैं।
    • उस म्यूजिक को रखें, जिसे आप MUSIC फ़ोल्डर में प्ले करना चाहते हैं, वीडियो को MOVIE फ़ोल्डर में और इमेज को PHOTOS फ़ोल्डर में रखें।
    • ध्यान दें कि PS4 जिस तरह से बनाया गया है, उसके कारण मोटे USB ड्राइव को इन्सर्ट करना मुश्किल या असंभव हो सकता है।
  3. अपने म्यूजिक और वीडियो फ़ाइल्स को प्ले करने के लिए "Media Player" ऐप खोलें।
    • आप ऐप को लाइब्रेरी के ऐप्स सेक्शन में पा सकते हैं।
  4. कंटैंट देखने के लिए अपने USB ड्राइव को सिलैक्ट करें।
    • जब आप पहली बार मीडिया प्लेयर स्टार्ट करेंगे, तो आपको इसे सिलैक्ट करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
  5. वह सॉन्ग या वीडियो ब्राउज़ करें, जिसे आप प्ले करना चाहते हैं।
    • आपके कंटैंट आपके द्वारा पहले बनाए गए फ़ोल्डर्स में व्यवस्थित किए जाएंगे।
    • जब आप कोई सॉन्ग या वीडियो को सिलैक्ट करते हैं, तो वह प्ले होना स्टार्ट हो जाएगा। बैकग्राउंड में म्यूजिक बजाना जारी रखते हुए आप मेन PS4 मेनू पर लौटने के लिए प्लेस्टेशन बटन दबा सकते हैं।
    • आप अपने गेम सेव का बैकअप बनाने के लिए अपने USB ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं। [२]
    • सेटिंग्स मेनू खोलें और "Application Save Data Management" को सिलैक्ट करें।
    • "Saved Data in System Storage" को सिलैक्ट करें और उस सेव किए गए डेटा को ब्राउज़ करें, जिसका आप बैकअप लेना चाहते हैं।
    • विकल्प बटन दबाएं और "Copy to USB Storage" को सिलैक्ट करें।
    • उन फ़ाइल्स को सिलैक्ट करें, जिन्हें आप कॉपी करना चाहते हैं और फिर "Copy" पर क्लिक करें।
  6. अपने स्क्रीनशॉट और गेम क्लिप को अपने USB ड्राइव पर कॉपी करें।
    • आप अपने रिकॉर्ड किए गए क्लिप और गेम स्क्रीनशॉट को सेव करने के लिए अपने USB ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • कैप्चर गैलरी ऐप (Capture Gallery app) खोलें। आप इसे लाइब्रेरी में पा सकते हैं।
    • वह कंटैंट ढूंढें, जिसे आप अपने USB ड्राइव पर कॉपी करना चाहते हैं।
    • विकल्प बटन दबाएं और "Copy to USB Storage" को सिलैक्ट करें।
    • उन फ़ाइल्स को सिलैक्ट करें, जिन्हें आप कॉपी करना चाहते हैं और फिर "Copy" पर क्लिक करें। फ़ाइल्स आपके USB ड्राइव में कॉपी हो जाएंगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?