आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

राउटर एक डिवाइस है, जो कंप्यूटर और स्मार्टफोन के जैसी कई डिवाइस को एक नेटवर्क से कनैक्ट करती है। अगर आपने अभी हाल में एक नया TP-Link राउटर खरीदा है, तो आप यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल करके, जिसे आपके पीसी पर वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके आप एक्सेस कर सकते हैं, Quick Setup process के जरिए आसानी से इसे कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। अगर आपके पास में आपकी जरूरत की सारी इन्फोर्मेशन नहीं हैं, तो आप बेसिक सेटअप के जरिए भी अपने वायरलेस नेटवर्क को शुरू और चालू कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने राउटर पर पैरेंटल कंट्रोल सेटअप करने के लिए वेब-बेस्ड इंटरफेस भी यूज कर सकते हैं, साथ ही एक स्पेसिफिक डिवाइस पर पोर्ट फॉरवर्डिंग असाइन कर सकते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको एक TP-Link राउटर को कॉन्फ़िगर करना सिखाएगी। (how to set up a tp link router)

विधि 1
विधि 1 का 5:

राउटर सेटअप करना (Setting Up The Router)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास में एक अलग से मॉडेम है, तो मॉडेम के प्लग को हटाकर उसे पॉवर ऑफ करना न भूलें। यदि मॉडेम में एक बैटरी बैकअप है, तो उसे भी हटाने का ध्यान रखें।
  2. इसके लिए आपको एक ईथरनेट केबल की जरूरत पड़ेगी। राउटर को इन्टरनेट से कनैक्ट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें।
    • अगर राउटर में एक बिल्ट-इन मॉडेम है, तो अपने इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के इन्टरनेट केबल को सीधे अपने राउटर के पीछे के "WAN" या "Internet" पोर्ट पर कनैक्ट करें।
    • अगर आपके पास में एक दूसरा मॉडेम है, तो अपने होम में इन्टरनेट केबल को अपने मॉडेम पर "WAN" या "Internet" पोर्ट पर कनैक्ट करें। फिर एक ईथरनेट केबल को अपने मॉडेम के पीछे के एक उपलब्ध "LAN" पोर्ट से कनैक्ट करें। फिर ईथरनेट केबल के अन्य सिरे को राउटर के पीछे के "WAN" या "Internet" पोर्ट से कनैक्ट करें।
  3. अगर आपके पास में अलग से एक मॉडेम है, तो फिर आगे बढ़ें और उसके प्लग को वापिस लगाएँ और मॉडेम को फिर से चालू करने के लिए बैटरी पैक को वापिस अंदर डालें।
  4. सुनिश्चित करें कि आप उसी AC एडाप्टर का इस्तेमाल करते हैं, जो राउटर के साथ में आया है। AC एडाप्टर को पॉवर इनपुट से कनैक्ट करें, जो आमतौर पर राउटर के सामने की ओर मौजूद होता है। फिर AC एडाप्टर को इलेक्ट्रिकल आउटलेट में प्लग करें। राउटर को पॉवर ऑन होना चाहिए। राउटर के सामने की लाइट के सॉलिड ऑन होने का इंतज़ार करें, जो दर्शाता है कि राउटर बूट अप हो चुका है।
  5. ऐसा करने के लिए आपको एक और दूसरे ईथरनेट केबल की जरूरत पड़ेगी। ईथरनेट केबल को राउटर पर किसी भी उपलब्ध "LAN" पोर्ट से कनैक्ट करें। फिर अगले सिरे को अपने कंप्यूटर के उपलब्ध ईथरनेट पोर्ट से कनैक्ट करें।
    • अगर आपके कंप्यूटर पर एक उपलब्ध ईथरनेट पोर्ट नहीं है, तो आप एक USB-टू ईथरनेट एडाप्टर खरीद सकते हैं, जो किसी भी उपलब्ध USB पोर्ट का इस्तेमाल करके ईथरनेट केबल को आपके कंप्यूटर से कनैक्ट करता है।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपने राउटर के नीचे दिए या फिर यूजर मैनुअल में दिए डिफ़ाल्ट SSID और पासवर्ड इस्तेमाल करके अपने राउटर को वायरलेस तरीके से कनैक्ट कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

Quick Setup यूज करके राउटर को कॉन्फ़िगर करना (Configuring the Router Using Quick Setup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने कंप्यूटर पर Google Chrome, Safari, Firefox, या Microsoft Edge जैसे किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. अपने वेब ब्राउज़र पर सबसे ऊपर एड्रेस बार में डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस एंटर करें: ये राउटर के यूजर इंटरफेस को ओपन कर देता है। डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस को आमतौर पर आप राउटर में सबसे नीचे या फिर यूजर के मैनुअल में देख सकते हैं। डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस आमतौर पर इनमें से एक होता है: [१]
  3. ये वाई-फ़ाई पासवर्ड नहीं हैं, ये वो पासवर्ड है, जिसे आप राउटर पर लॉगिन करने के लिए और जरूरत पड़ने पर सेटिंग्स को बदलने के लिए इस्तेमाल करेंगे। एक अच्छे, स्ट्रॉंग पासवर्ड को कम से कम 8 केरेक्टर लंबा होना चाहिए और अक्षर, नंबर और स्पेशल केरेक्टर का एक मिक्स होना चाहिए। एक ऐसा पासवर्ड तैयार करने का ध्यान रखें, जिसे आप याद रख सकें। पासवर्ड को दो बार एंटर करें और आगे बढ़ने के लिए Let's Get Started क्लिक करें।
  4. ये ऑप्शन आपको अपने राउटर को सेटअप करने की प्रोसेस को समझाता है। अगर ये पहले से सिलेक्ट नहीं है, तो सबसे ऊपर Quick Setup टैब को क्लिक करें।
    • अगर आपके पास में एक पुराना TP-Link मॉडल है, बाएँ तरफ मेनू पैनल में सबसे ऊपर Quick Setup क्लिक करें।
  5. अपने मौजूदा टाइम जोन को सिलेक्ट करने के लिए "Time Zone" के सामने ड्रॉप-डाउन मेनू का इस्तेमाल करें। फिर आगे बढ़ने के लिए Next क्लिक करें।
  6. अपने इन्टरनेट कनैक्शन टाइप के सामने रेडियो बटन क्लिक करें। आप "Dynamic IP," "Static IP," "PPPoE," "L2TP," "PPTP" को सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आपका कनैक्शन टाइप क्या है, तो स्क्रीन पर सबसे ऊपर Auto Detect क्लिक करें। जब आप आगे बढ़ने को तैयार हों, Next क्लिक करें।
    • "Auto Detect" फीचर शायद ठीक से काम नहीं करता है। अगर आप श्योर नहीं हैं कि आप किस तरह के इन्टरनेट कनैक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के साथ में इसे चेक कर लें।
    • अगर आप इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर से आपकी जरूरी इन्फोर्मेशन को नहीं निकाल पा रहे हैं, तो आप एक बेसिक सेटअप यूज करके अपने इन्टरनेट को चालू और शुरू करने की कोशिश कर सकते हैं।
  7. अपना आईपी एड्रेस और/या मैक इन्फोर्मेशन एंटर करें: आपने किस तरह के इन्टरनेट कनैक्शन को सिलेक्ट किया है, उसके आधार पर, आपको शायद अपना आईपी एड्रेस, Subnet मास्क (जो आमतौर पर "255.255.255.0" होता है), आपका डिफ़ाल्ट गेटवे और आपके प्राइमरी और सेकंडरी DNS को एंटर करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप श्योर नहीं हैं कि ये इन्फोर्मेशन क्या है, तो अपने इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर से चेक कर लें। इन्फोर्मेशन एंटर करें और Next क्लिक करें।
    • अगर आप से पूछा जाता है कि आप अपने कंप्यूटर के मैक एड्रेस को क्लोन करना चाहते हैं, तो अपने इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर से चेक करके देखें अगर आपका इन्टरनेट एक्सेस एक विशेष MAC एड्रेस तक सीमित तो नहीं। अगर ऐसा है तो सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसे कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका MAC एड्रेस है और अपने कंप्यूटर के MAC एड्रेस को क्लोन करने के लिए रेडियो ऑप्शन क्लिक करें। अगर आप श्योर नहीं हैं, तो "Do NOT Clone my Computer's MAC Address के सामने रेडियो ऑप्शन क्लिक करें और Next क्लिक करें।
  8. नेटवर्क नेम वो नाम है, जिसे लोग आपके वायरलेस नेटवर्क से कनैक्ट करने की कोशिश के दौरान सर्च करेंगे। आपके नेटवर्क से कनैक्ट करने के लिए उन्हें पासवर्ड एंटर करने की जरूरत पड़ेगी। "Network Name (SSID)" के सामने नेटवर्क नेम एंटर करें और फिर "Password" के सामने पासवर्ड लिखें। फिर आगे बढ़ने के लिए Next क्लिक करें।
    • अगर आप अपने नेटवर्क पर लोगों को अनुमति देने के लिए प्लान कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसा पासवर्ड यूज करते हैं, जो अन्य किसी एप या सर्विस के लिए नहीं यूज होता है। एक ऐसा पासवर्ड यूज करें, जिसे किसी और के जानने पर आपको कोई परेशानी न हो।
    • अगर आपके पास में एक डुयल-बैंड राउटर है, तो आपको 2.4 GHz बैंड और 5 GHz बैंड दोनों के लिए एक अलग नेटवर्क नेम (SSID) की जरूरत पड़ेगी। 2.4 GHz बैंड का धीमा इन्टरनेट होता है, लेकिन रेंज बड़ी होती है। 5 GHz बैंड पर तेज इन्टरनेट रहता है, लेकिन रेंज कम होती है। आप दोनों के लिए एक जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन नेटवर्क नेम को दोनों के लिए एक जैसा रहना चाहिए।
    • अगर आप नहीं चाहते कि एक वायरलेस नेटवर्क की तलाश करते समय आपका नेटवर्क नेम लोगों की डिवाइस पर दिखे, "Hide SSID" के सामने चेकबॉक्स को क्लिक करें। वायरलेस नेटवर्क से कनैक्ट करने के लिए आपको नेटवर्क नेम और पासवर्ड को मैनुअली एंटर करने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपका राउटर Smart Connect सपोर्ट करता है, तो आप Smart Connect एनेबल करने के लिए चेकबॉक्स क्लिक कर सकते हैं। ये डिवाइस को ऑटोमेटिकली 2.4 GHz बैंड और 5 GHz बैंड पर स्विच करने की अनुमति देता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप राउटर से कितनी दूरी पर हैं। [२]
  9. समरी पेज पर आपके द्वारा अभी तक एंटर की गई सारी इन्फोर्मेशन डिस्प्ले होगी। पेज रिव्यू करें और सुनिश्चित करें कि इन्फोर्मेशन करेक्ट है। जब आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं, तब Save क्लिक करें।
  10. अपने वायरलेस नेटवर्क से कनैक्ट करें और Next क्लिक करें: नैक्सट पेज आपका नेटवर्क नेम और पासवर्ड डिस्प्ले करता है। इस समय को अपने वायरलेस डिवाइस को नेटवर्क से कनैक्ट करने के लिए इस्तेमाल करें। जब आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हों, तब Next क्लिक करें।
  11. अगर आपके पास में TP-Link ID है, तो आपके TP-Link ID के साथ में जुड़े ईमेल और पासवर्ड को एंटर करें और फिर क्लाउड सर्विस से कनैक्ट करने और अपने राउटर रजिस्टर करने के लिए Log In क्लिक करें। अगर आपके पास में एक TP-Link ID नहीं है, तो आप एक TP-Link ID तैयार करने के लिए Register Now क्लिक कर सकते हैं, एक ईमेल एड्रेस एंटर करके, एक पासवर्ड तैयार करके और टर्म्स और कंडीशन को सहमति देकर एक पासवर्ड बना सकते हैं। आप चाहें तो इस स्टेप को छोड़ने के लिए Log In Later भी क्लिक कर सकते हैं।
  12. क्लिक करें: और इसके साथ आपने अपने TP-Link राउटर को सफलतापूर्वक सेटअप कर लिया है। [३]
  13. अपने राउटर को सेटअप करने के बाद, अच्छा होगा कि आप अपने राउटर के फर्मवेयर को अपडेट कर लें। राउटर को अपडेट करने के लिए आपको कुछ मिनट का समय लग सकता है। अपडेट खत्म होने के बाद, राउटर ऑटोमेटिकली रीबूट हो जाएगा। राउटर के फर्मवेयर को अपडेट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • वेब ब्राउज़र में डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस एंटर करें।
    • एडमिन पासवर्ड यूज करके लॉगिन करें।
    • ऊपरी-दाएँ कोने में Update क्लिक करें।
    • अगर एक अपडेट उपलब्ध है, तो "Online Upgrade" के नीचे Upgrade क्लिक करें।
    • कन्फ़र्म करने के लिए Yes क्लिक करें।
    • अपडेट के पूरा होने का इंतज़ार करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

बेसिक सेटअप यूज करने राउटर कॉन्फ़िगर करें (Configuring the Router Using Basic Setup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने कंप्यूटर पर Google Chrome, Safari, Firefox, या Microsoft Edge के जैसे किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. अपने वेब ब्राउज़र पर सबसे ऊपर एड्रेस बार में डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस एंटर करें: ये राउटर के यूजर इंटरफेस को ओपन कर देता है। डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस को आमतौर पर आप राउटर में सबसे नीचे या फिर यूजर के मैनुअल में देख सकते हैं। डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस आमतौर पर इनमें से एक होता है:
  3. ये वाई-फ़ाई पासवर्ड नहीं हैं, ये वो पासवर्ड है, जिसे आप राउटर पर लॉगिन करने के लिए और जरूरत पड़ने पर सेटिंग्स को बदलने के लिए इस्तेमाल करेंगे। एक अच्छे, स्ट्रॉंग पासवर्ड को कम से कम 8 केरेक्टर लंबा होना चाहिए और अक्षर, नंबर और स्पेशल केरेक्टर का एक मिक्स होना चाहिए। एक ऐसा पासवर्ड तैयार करने का ध्यान रखें, जिसे आप याद रख सकें। पासवर्ड को दो बार एंटर करें और आगे बढ़ने के लिए Let's Get Started क्लिक करें।
  4. क्लिक करें: ये स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद दूसरा टैब होता है। ये आपको बेसिक स्टेप्स का इस्तेमाल करके और जरूरी कम से कम इन्फोर्मेशन के साथ अपने राउटर को कॉन्फ़िगर करने की अनुमति देता है।
  5. क्लिक करें: ये बाएँ तरफ मेनू पैनल में मौजूद तीसरा ऑप्शन होता है। ये आपको अपनी वायरलेस सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करने की अनुमति देता है।
  6. नेटवर्क बैंड को चेक करने के लिए चेकबॉक्स क्लिक करें: अधिकांश डुयल-बैंड वायरलेस राउटर पर दो नेटवर्क होते हैं, जिन्हें आप एनेबल कर सकते और कनैक्ट कर सकते हैं। 2.4 GHz बैंड का धीमा इन्टरनेट होता है, लेकिन रेंज बड़ी होती है। 5 GHz बैंड पर तेज इन्टरनेट रहता है, लेकिन रेंज कम होती है। आप जिन नेटवर्क्स को एनेबल करना चाहते हैं, उनके सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें। आप एक ही समय पर दोनों नेटवर्क को एनेबल कर सकते हैं।
  7. एक नेटवर्क नेम (SSID) और नेटवर्क के लिए पासवर्ड एंटर करें: नेटवर्क नेम वो नाम है, जिसे लोग आपके वायरलेस नेटवर्क से कनैक्ट करने की कोशिश के दौरान सर्च करेंगे। आपके नेटवर्क से कनैक्ट करने के लिए उन्हें पासवर्ड एंटर करने की जरूरत पड़ेगी। आपको "Network Name (SSID)" के सामने नेटवर्क नेम एंटर करें और फिर "Password" के सामने पासवर्ड लिखें। फिर आगे बढ़ने के लिए Next क्लिक करें। 2.4 GHz नेटवर्क और 5 GHz नेटवर्क के लिए अलग नेटवर्क नेम देने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, आप इन दोनों के लिए एक समान पासवर्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आप अपने नेटवर्क पर लोगों को अनुमति देने के लिए प्लान कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसा पासवर्ड यूज करते हैं, जो अन्य किसी एप या सर्विस के लिए नहीं यूज होता है। एक ऐसा पासवर्ड यूज करें, जिसे किसी और के जानने पर आपको कोई परेशानी न हो।
    • अगर आपके पास एक पुराना TP-LInk मॉडल है, तो आपको दोनों नेटवर्क बैंड को कॉन्फ़िगर करने के लिए बाएँ तरफ मेनू में Wireless 2.4 GHz और Wireless 5 GHz क्लिक करना होगा।
    • अगर आप नहीं चाहते कि एक वायरलेस नेटवर्क की तलाश करते समय आपका नेटवर्क नेम लोगों की डिवाइस पर दिखे, "Hide SSID" के सामने चेकबॉक्स को क्लिक करें। वायरलेस नेटवर्क से कनैक्ट करने के लिए आपको नेटवर्क नेम और पासवर्ड को मैनुअली एंटर करने की जरूरत पड़ेगी।
  8. क्लिक करें: ये निचले दाएँ कोने में मुजूए एक नीली बटन है। ये आपकी नेटवर्क सेटिंग्स को सेव कर देती है।
  9. जब आप अपने वायरलेस नेटवर्क का नेम और पासवर्ड चेंज करते हैं, आपका कंप्यूटर और डिवाइस ऑटोमेटिकली लॉगआउट हो जाता है। राउटर सेटिंग्स सेटिंग्स में आपके द्वारा इस्तेमाल किए नेटवर्क नेम (SSID) और पासवर्ड का इस्तेमाल करके वापिस लॉगिन करें। अब आपको इन्टरनेट से कनैक्ट करने में सक्षम होना चाहिए।
  10. अपने राउटर को सेटअप करने के बाद, अच्छा होगा कि आप अपने राउटर के फर्मवेयर को अपडेट कर लें। राउटर को अपडेट करने के लिए आपको कुछ मिनट का समय लग सकता है। अपडेट खत्म होने के बाद, राउटर ऑटोमेटिकली रीबूट हो जाएगा। राउटर के फर्मवेयर को अपडेट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • वेब ब्राउज़र में डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस एंटर करें।
    • एडमिन पासवर्ड यूज करके लॉगिन करें।
    • ऊपरी-दाएँ कोने में Update क्लिक करें।
    • अगर एक अपडेट उपलब्ध है, तो "Online Upgrade" के नीचे Upgrade क्लिक करें।
    • कन्फ़र्म करने के लिए Yes क्लिक करें।
    • अपडेट के पूरा होने का इंतज़ार करें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

पेरेंटल कंट्रोल्स सेटअप करना (Setting Up Parental Controls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने कंप्यूटर पर Google Chrome, Safari, Firefox, या Microsoft Edge के जैसे किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने TP-Link राउटर पर पेरेंटल कंट्रोल्स कॉन्फ़िगर करने के लिए वेब-बेस्ड इंटरफेस इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी डिवाइस पर किसी वैबसाइट को या कीवर्ड्स को ब्लॉक करने के लिए , साथ में विशेष डिवाइस के लिए टाइम लिमिट सेट करने के लिए पेरेंटल कंट्रोल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. अपने वेब ब्राउज़र पर सबसे ऊपर एड्रेस बार में डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस एंटर करें: ये राउटर के यूजर इंटरफेस को ओपन कर देता है। डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस को आमतौर पर आप राउटर में सबसे नीचे या फिर यूजर के मैनुअल में देख सकते हैं। डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस आमतौर पर इनमें से एक होता है:
  3. एडमिनिस्ट्रेटिव पासवर्ड से लॉगिन करें और Log In क्लिक करें: ये वो पासवर्ड है, जिसे आपने तब सेट किया था, जब आपने शुरुआती सेटअप के दौरान सबसे पहले यूजर इंटरफेस को ओपन किया था। एडमिनिस्ट्रेटिव पासवर्ड एंटर करें और Log In क्लिक करें।
    • अगर आपने अभी तक एडमिनिस्ट्रेटिव पासवर्ड सेट नहीं किया है, तो एक नया पासवर्ड एंटर करें और Let's Get Started क्लिक करें। फिर Quick Setup क्लिक करें और शुरुआती सेटअप प्रोसेस पूरी करें।
  4. टैब क्लिक करें: ये पेज में सबसे ऊपर मौजूद दूसरा टैब होता है। ये आपको आपके राउटर को बेसिक स्टेप्स इस्तेमाल करके और कम से कम इन्फोर्मेशन के साथ में कॉन्फ़िगर करने की अनुमति देता है।
  5. क्लिक करें: ये बाएँ तरफ मौजूद पाँचवा विकल्प होता है। इसका एक आइकॉन होता है, जो एक बड़े व्यक्ति और एक छोटे बच्चे की तरह दिखता है।
  6. Add क्लिक करें: ये वेब पेज के ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद एक प्लस (+) साइन के जैसे दिखने वाले आइकॉन के सामने होता है।
  7. "Name" के सामने पेरेंटल कंट्रोल प्रोफ़ाइल के लिए नाम एंटर करें।
  8. पेरेंटल कंट्रोल्स अप्लाई करने के लिए एक डिवाइस सिलेक्ट करें: ऐसा करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • "Devices" के नीचे बड़े प्लस (+) आइकॉन को क्लिक करें।
    • आप जिन डिवाइस पर सेटिंग्स अप्लाई करना चाहते हैं, उनके सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें।
    • निचले दाएँ कोने में Save क्लिक करें।
  9. क्लिक करें: अगर "Devices" के नीचे लिस्ट की गई डिवाइस करेक्ट हैं, तो आगे बढ़ने के लिए निचले दाएँ कोने में Next क्लिक करें।
  10. जिस कंटेन्ट को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके लिए कीवर्ड एंटर करें और Add क्लिक करें: आप सभी वैबसाइट से उन सभी कंटेन्ट को ब्लॉक करने के लिए एक कीवर्ड एंटर कर सकते हैं, जिनमें ये कीवर्ड शामिल है या आप फिर आप एक विशेष वैबसाइट या एप को एंटर कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो कितनी भी वैबसाइट या कीवर्ड्स को एड कर सकते है, जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  11. क्लिक करें: जब आप उन सभी कीवर्ड्स को एंटर कर लेते हैं, फिर आगे बढ़ने के लिए Next क्लिक करें।
  12. ऐसा करने के लिए, "Time Limits" के नीचे Enable के सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें। फिर डिवाइस हर दिन कितनी देर के लिए ऑनलाइन रह सकती है, इसके लिए एक डेली टाइम लिमिट सेट करने के लिए स्लाइडर का इस्तेमाल करें। आप वीकडे (मंडे से फ्राइडे) के लिए और वीकेंड (सैटरडे और संडे) के लिए अलग से टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं।
  13. ये बेडटाइम के दौरान डिवाइस पर एक्सेस को ब्लॉक कर देता है। बेडटाइम लिमिट सेट करने के लिए, "Bedtime" के नीचे Enable के सामने के चेकबॉक्स को क्लिक करें। फिर जिस समय के दौरान डिवाइस इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए ब्लॉक होगी (जैसे, "From: 9:00 PM, To: 6:00 AM"), उसे सेट करने के लिए "From:" और "To:" के सामने के बॉक्स का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो वीकडे और वीकेंड के लिए अलग बेडटाइम भी सेट कर सकते हैं।
  14. क्लिक करें: ये प्रोफ़ाइल को सेव कर देता है। आप अलग-अलग प्रतिबंध तैयार करने के लिए और भी प्रोफ़ाइल बना सकते हैं। [४]
विधि 5
विधि 5 का 5:

पोर्ट फॉरवर्डिंग कॉन्फ़िगर करना (Configuring Port Forwarding)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने कंप्यूटर पर Google Chrome, Safari, Firefox, या Microsoft Edge के जैसे किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके कंप्यूटर या डिवाइस को एक विशेष पोर्ट या एक्सटर्नल वेब एड्रेस एक्सेस करने की आवश्यकता है, तो आप डिवाइस को सीधे एक बाहरी इन्टरनेट से कनैक्ट करने के लिए अपने राउटर पर पोर्ट फॉरवर्डिंग सेटअप कर सकते हैं। आप वेब बेस्ड इंटरफेस पर पोर्ट फॉरवर्डिंग सेटअप कर सकते हैं।
  2. अपने वेब ब्राउज़र पर सबसे ऊपर एड्रेस बार में डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस एंटर करें: ये राउटर के यूजर इंटरफेस को ओपन कर देता है। डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस को आमतौर पर आप राउटर में सबसे नीचे या फिर यूजर के मैनुअल में देख सकते हैं। डिफ़ाल्ट एक्सेस एड्रेस आमतौर पर इनमें से एक होता है:
  3. एडमिनिस्ट्रेटिव पासवर्ड से लॉगिन करें और Log In क्लिक करें: ये वो पासवर्ड है, जिसे आपने तब सेट किया था, जब आपने शुरुआती सेटअप के दौरान सबसे पहले यूजर इंटरफेस को ओपन किया था। एडमिनिस्ट्रेटिव पासवर्ड एंटर करें और Log In क्लिक करें।
    • अगर आपने अभी तक एडमिनिस्ट्रेटिव पासवर्ड सेट नहीं किया है, तो एक नया पासवर्ड एंटर करें और Let's Get Started क्लिक करें। फिर Quick Setup क्लिक करें और शुरुआती सेटअप प्रोसेस पूरी करें।
  4. क्लिक करें: ये स्क्रीन में सबसे ऊपर तीसरा टैब होता है। ये वो जगह है, जहां आप अपने TP-Link राउटर पर एडवांस कॉन्फ़िगरेशन कर सकते हैं।
  5. आपका पब्लिक आईपी एड्रेस "Internet" नाम के बॉक्स में "IP Address" के सामने लिस्ट किया गया होगा। आपका आईपी एड्रेस "WAN" नाम के बॉक्स में "IP Address" के सामने दिया गया होगा। इन दोनों नंबर को लिख लें।
  6. ऐसा करने के लिए Network मेनू को खोलने के लिए बाएँ तरफ मेनू पैनल में Network क्लिक करें। फिर "Network" के नीचे मेनू सर्वर में DHCP Server क्लिक करें।
  7. आप जिस डिवाइस को पोर्ट फॉरवर्ड करना चाहते हैं, उसके लिए आईपी एड्रेस और पोर्ट एड्रेस को नोट करें: ऐसा करने के लिए, नीचे "DHCP Client List" टेबल तक स्क्रॉल करें। ये आपके नेटवर्क से कनैक्टेड सभी डिवाइस को सामने ला देता है। डिवाइस नेम के जरिए उस डिवाइस की पहचान करें, जिस पर आप पोर्ट फॉरवर्डिंग अप्लाई करना चाहते हैं। फिर असाइन आईपी एड्रेस को और MAC एड्रेस को लिख लें।
  8. Add क्लिक करें: ये वेब पेज के ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद एक प्लस (+) साइन के जैसे दिखने वाले आइकॉन के सामने होता है। ये आपको डिवाइस के लिए एड्रेस रिज़र्वेशन एंटर करने की अनुमति देता है।
  9. MAC एड्रेस और आईपी एड्रेस एंटर करें और Save क्लिक करें: "MAC Address" के सामने MAC एड्रेस एंटर करें या कॉपी और पेस्ट करें। फिर IP Address के सामने आईपी एड्रेस एंटर करें। अगर आप चाहें तो एक डिसक्रिप्शन एंटर करें। फिर Save क्लिक करें। ये सुनिश्चित करता है कि राउटर हमेशा उस डिवाइस को एक आईपी एड्रेस असाइन करेगा।
  10. ऐसा करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और बाएँ तरफ मेनू पैनल में NAT Forwarding क्लिक करें। फिर, Virtual Servers क्लिक करें।
  11. Add क्लिक करें: ये वेब पेज के ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद एक प्लस (+) साइन के जैसे दिखने वाले आइकॉन के सामने होता है।
  12. सर्विस में HTTP, FTP, DNS, Gopher, NNTP, बगैरह शामिल हैं। एक सर्विस टाइप सिलेक्ट करने के लिए, "Service Type" के सामने View Existing Services क्लिक करें। फिर आप जिस सर्विस टाइप को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उसके सामने Choose क्लिक करें। उस सर्विस के लिए पोर्ट नंबर ऑटोमेटिकली भर जाएगा।
    • आप जिस सर्विस को कनैक्ट करते हैं, वो अगर ऑटोमेटिकली भरे हुए के बजाय, एक अलग पोर्ट नंबर इस्तेमाल करती है, आपको सही पोर्ट नंबर का पता लगाने के लिए उस सर्विस के साथ में चेक करने की आवश्यकता होगी।
  13. "Internal IP address" के सामने उसी आईपी एड्रेस को एंटर करें, जिसे आपने डिवाइस को पहले असाइन किया था। काम होने के बाद निचले दाएँ कोने में Save क्लिक करें। ये डिवाइस के लिए पोर्ट फॉरवर्डिंग असाइन कर देता है।
    • आपने अभी जिस सर्वर को एड किया है, अपने नेटवर्क पर या अपने नेटवर्क से बाहर वेब ब्राउज़र में विजिट करने के लिए एड्रेस बार में पब्लिक आईपी एंटर करके, बाद में एक कोलन (:) यूज करें, जिसके बाद में पोर्ट नंबर (जैसे कि 119.139.172.01:80) लिखें। [५]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?