आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर फ्री VLC मीडिया प्लेयर कैसे इंस्टॉल करना है। VLC विंडोज, मैक, आईफोन, और एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए अवेलेबल है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडो पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. VLC website खोलें: अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.videolan.org/vlc/index.html टाइप करें।
  2. क्लिक करें: वह पेज की दाईं तरफ नारंगी बटन है।
  3. इससे VLC सेटअप फाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगी।
    • VLC फाइल ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाएगी, इसलिए अगर आपसे डाउनलोड लोकेशन नहीं पूछता है, तो इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  4. आपको वह आपके ब्राउज़र की डिफ़ॉल्ट डाउनलोड लोकेशन में मिलेगी।
  5. इससे इंस्टॉलेशन विंडो खुल जाती है।
  6. जब पूछे, तो लैंग्वेज ड्रॉप-डाउन बॉक्स सेलेक्ट करें और जिस लैंग्वेज को VLC मीडिया प्लेयर के लिए उपयोग करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, फिर आगे बढ़ने के लिए OK क्लिक करें।
  7. यह आपको इंस्टॉलेशन पेज पर ले जाएगा।
  8. क्लिक करें: वह पेज के बॉटम पर है। इससे आपके कंप्यूटर में VLC मीडिया प्लेयर इंस्टॉल हो जाता है।
  9. VLC इंस्टॉल करने के तुरंत बाद, "Run VLC media player" बॉक्स को चेक करके और Finish क्लिक करके आप उसे रन कर सकते हैं।
    • जब आप भविष्य में VLC रन करना चाहें, तो आप अपने डेस्कटॉप पर VLC ऐप आइकन को डबल-क्लिक करेंगे या उसे स्टार्ट में से सेलेक्ट करेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउजर में https://www.videolan.org/vlc/index.html पर जाएँ।
  2. क्लिक करें: वह पेज की दाईं तरफ नारंगी बटन है।
  3. इससे VLC सेटअप फाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगी।
    • VLC फाइल ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाएगी, इसलिए अगर आपसे डाउनलोड लोकेशन नहीं पूछता है, तो इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  4. जिसमें आपका ब्राउज़र फाइल डाउनलोड करता है उस फोल्डर पर जाएँ, फिर VLC DMG फाइल को डबल-क्लिक करें। इससे इंस्टॉलेशन विंडो खुल जाएगी।
  5. VLC ऐप आइकन पर क्लिक करें और "Applications" फ़ोल्डर पर खींचें: "Applications" फ़ोल्डर विंडो की दाईं तरफ है, जबकि ट्रैफ़िक कोन के आकार का VLC ऐप आइकन बाईं तरफ है। इससे आपके कंप्यूटर पर VLC इंस्टॉल हो जाएगा।
  6. VLC इंस्टॉल करने के बाद जब आप उसे पहली बार खोलते हैं, तो ये स्टेप करें:
    • एप्लीकेशन फोल्डर में VLC ऐप आइकन को डबल-क्लिक करें।
    • आपके मैक द्वारा VLC वेरीफाई होने तक प्रतीक्षा करें।
    • पूछे जाने पर Open क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आईफोन पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐप स्टोर ऐप आइकन पर टैप करें, जो हल्के-नीले बैकग्राउंड पर सफेद "A" जैसा दिखता है।
  2. पर टैप करें: यह ऑप्शन स्क्रीन के निचले-दाएँ कोने में है।
  3. वह पेज के टॉप पर ग्रे टेक्स्ट बॉक्स है, जिसमें "App Store" लिखा है।
  4. vlc टाइप करें, फिर कीबोर्ड की निचली-दाईं तरफ नीले Search बटन पर टैप करें।
  5. जब तक कि आपको यह हैडिंग VLC के नारंगी ट्रैफ़िक कोन आइकन के आगे न मिल जाए, तब तक नीचे स्क्रॉल करें।
  6. पर टैप करें: वह "VLC for Mobile" हैडिंग की दाईं तरफ है।
  7. पूछे जाने पर अपनी टच आईडी या एप्पल आईडी पासवर्ड डालें: इससे आपके आईफोन पर VLC इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
    • डाउनलोड होने के तुरंत बाद ऐप स्टोर में OPEN टैप करके आप VLC खोल सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एंड्राइड पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल प्ले स्टोर ऐप आइकन पर टैप करें, जो सफेद बैकग्राउंड पर बहुरंगी त्रिकोण जैसा दिखता है।
  2. वह स्क्रीन के टॉप पर है। आपके एंड्राइड का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड दिखाई देगा।
  3. vlc टाइप करें, फिर आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में VLC for Android पर टैप करें।
  4. पर टैप करें: यह पेज की दाईं तरफ है। इससे आपके एंड्राइड पर VLC इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
    • अगर पूछे, तो डाउनलोड कन्फर्म करने के लिए INSTALL टैप करने के बाद ALLOW पर टैप करें।
    • VLC इंस्टॉल होने के बाद आप VLC को OPEN टैप करके प्ले स्टोर से सीधे खोल सकते हैं।

सलाह

  • VLC का उपयोग सभी टाइप की सामान्य वीडियो फ़ाइल चलाने के लिए कर सकते हैं। इसमें MP4 फाइल और MKV फाइल जैसी चीजें शामिल हैं।

चेतावनी

  • कंटेंट वैध है सुनिश्चित करने के लिए VLC मीडिया प्लेयर और उसके एड-ऑन को केवल ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?