आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्टार्टअप प्रोग्राम हार्ड ड्राइव पर एक विशेष फ़ोल्डर में सुरक्षित रहते हैं और विंडोज के बूट होने पर स्वतः ही सक्रिय होते हैं। Windows 7 में स्टार्टअप प्रोग्राम की सेटिंग्स पिछले संस्करणों के विंडोज की तरह ही है। स्टार्टअप सामग्री में किसी प्रोग्राम को इस प्रकार से जोड़ सकते हैं या निष्क्रिय कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

Startup Folder में फाइल को शामिल करना या इससे निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज के "Start" बटन पर क्लिक करें और "All Programs" को चुनें। Startup Folder की खोज करने के लिए इस सूची में देखिये।
    • मेनू में "Startup" फ़ोल्डर को राइट-क्लिक करें और कंप्यूटर के सभी उपयोगकर्ताओं के फ़ोल्डर को खोलने के लिए "Open All Users" को चुनें।
    • केवल वर्तमान में लॉग-इन किये हुए उपयोगकर्ता के लिए फ़ोल्डर को खोलने के लिए "Explore" को चुनें।
  2. जिस प्रोग्राम को आप स्टार्टअप के समय चलाना चाहते हैं उसके लिए एक शॉर्टकट बनायें : फ़ाइल या प्रोग्राम के आइकन पर राइट क्लिक करें और “create shortcut” का चयन करें।
    • मूल प्रोग्राम वाले फोल्डर में ही शॉर्टकट को बनाया जाएगा।
    • स्टार्टअप सामग्री कोई प्रोग्राम या कोई फाइल दोनों हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप किसी वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज को स्टार्ट अप के समय खोलना सुनिश्चित कर सकते हैं।
  3. शॉर्टकट आइकन को स्टार्टअप फ़ोल्डर में डालें या कट-पेस्ट करें : अगली दफे जब आप कंप्यूटर को स्टार्ट करेंगे तो प्रोगाम खुल जाएगा। [१]
    • कट और पेस्ट करने के लिए; मूल फ़ोल्डर में शॉर्टकट आइटम पर राइट क्लिक करें और मेनू से “cut” का चयन करें। फिर, स्टार्टअप फ़ोल्डर में विंडो की किसी भी खाली स्पेस पर राइट क्लिक करें और “paste”का चयन करें।
    • या, शॉर्टकट आइकन को highlight कीजिए और ctrl+x को दबाए रखिये। फिर, सक्रिय startup folder में ctrl+v को दबाइए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

MSConfig के माध्यम से स्टार्टअप फोल्डर की मौजूदा सामग्री में बदलाव

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Windows के "Start" बटन को क्लिक कीजिए और सर्च वाले टेक्स्ट बॉक्स में "msconfig" टाइप कीजिए। खोज के परिणामों में MSConfig को क्लिक कीजिए। यह सिस्टम कंफिगरेशन कंसोल को खोल देगा।
  2. यह आपके कंप्यूटर पर स्टार्टअप विकल्प के रूप में निर्धारित प्रोग्राम को दिखाएगा।
    • ध्यान रहे कि सभी स्टार्टअप सामग्री आपको नहीं दिखायी जायेंगी।
    • MSconfig के अन्दर की सूची में स्टार्टअप सामग्री को जोड़ने का विकल्प नहीं होता है।
    • MSconfig सूची में नयी सामग्री जोड़ने के लिए स्टार्टअप फोल्डर प्रक्रिया को अपनाइए।
  3. कंप्यूटर को बूट करते समय जिस एप्लीकेशन को आप चालू करना चाहते हैं उसके आगे के खानों में निशान लगाइए: जिस प्रोग्राम को आप अब चालू नहीं करना चाहते हैं उनके खानों में लगे निशान को मिटा दीजिए।
  4. यह स्टार्टअप में किये गए आपके बदलावों को लागू करेगा।
  5. स्टार्टअप सामग्री में किये बदलावों को निर्णायक रूप देने के लिए कंप्यूटर को दोबारा बूट कीजिए: एक पॉपअप विंडो आपसे पूछेगा कि क्या आप कंप्यूटर को दोबारा बूट करना चाहते हैं। कंप्यूटर को दोबारा चालू करने और बदलावों को सुरक्षित करने के लिए "Restart" पर क्लिक कीजिए।
    • अगर आपने कंप्यूटर को दोबारा चालू नहीं किया तो आपके स्टार्टअप प्रोग्राम पहले की सेटिंग्स पर लौट जाएंगे।
    • अगर आपने MSConfig में किसी सामग्री को अचयनित (deselected) किया है, तो आप ”Selective startup” मोड में चालू करेंगे। इसे MSconfig में “general” टैब के अंतर्गत देखा जा सकता है।
    • अगर आपने फिर “Normal Startup" मोड में चालू करने का फैसला किया तो निष्क्रिय की गयी तमाम सामग्री सक्रिय हो जायेगी। [२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्टार्टअप सामग्री में बदलाव के लिए दूसरी विधियों का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रोग्राम के स्टार्टअप विकल्पों के प्रबंधन के लिए इसकी सेटिंग्स में परिवर्तन: यह हर प्रोग्राम में अलग-अलग होता है। स्टार्ट अप सेटिंग्स को खोजने के लिए “options,” “preferences,” “settings,” or “tools,” system tray icons, और इसी तरह के अन्य मेनू में देखिये।
    • एक विशेष प्रोग्राम के स्टार्टअप सेटिंग्स को कैसे बदलना है, प्रोग्राम में उपलब्ध सहायता में देखिये या इन्टरनेट पर खोज कीजिए।
    • उदाहरण के लिये, इंटरनेट फोन/ चैट प्रोग्राम Skype को इस तरह से निष्क्रिय किया जा सकता है ; Tools → Options → General Settings → "Start Skype when I start Windows" को अचयनित करना।
    • अन्य उदाहरण के लिए, फ़ाइलों को साझा और संग्रह करने वाले प्रोग्राम Dropbox के लिए system tray icon (clock के करीब विंडोज के टूलबार में मौजूद आइकन) को राइट क्लिक करके, गियर की आकृति वाले आइकन को क्लिक करके, और फिर “Preferences…” का चयन करके निष्क्रिय किया जा सकता है।
  2. स्टार्टअप आइटम को हटाने के लिए अपने कंप्यूटर की रजिस्ट्री का उपयोग कीजिए: आपके कंप्यूटर के “regedit” प्रोग्राम के जरिये स्टार्टअप सामग्री को मैनुअली हटाया जा सकता है।
    • इस प्रक्रिया का विवरण यहाँ देखें।
    • कंप्यूटर की रजिस्ट्री का सम्पादन अंतिम विकल्प के रूप में ही किया जाना चाहिए और वह भी सिर्फ तब जब आपको निश्चित मालूम है कि आप क्या कर रहे हैं। [३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

स्टार्टअप प्रोग्राम की पहचान के लिए प्रोग्राम और डेटाबेस का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिना विस्तृत जानकारी के स्टार्टअप प्रोग्राम को मिटाना कुछ एप्लीकेशन के ठीक से काम न करने की दिशा में ले जा सकता है।
    • जिन बदलावों के बारे में आप अनिश्चित हैं, उन्हें करने से पहले एक “restore point” बनाने के लिए System Restore का उपयोग कीजिए जहां किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आप वापस लौट सकें। [४]
    • कुछ स्टार्टअप सामग्री के नाम एक हद तक ब्यौरेवार होते हैं, वहीं दूसरों के नाम बड़े अस्पष्ट संक्षेप होते हैं, और उनकी क्रियाओं की पहचान भी बहुत कठिन होती है।
  2. प्रत्येक सामग्री का कार्य क्या है, इसे पहचानने के लिए प्रोग्राम और प्रक्रियाओं की किसी ऑनलाइन सूची, या इंटरनेट सर्च का उपयोग करें :
    • इसमें थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि आपको प्रत्येक फाइल या प्रक्रिया के बारे में अलग-अलग खोज करनी होगी।
    • सहायक सूची में ये शामिल हो सकते हैं; [५]
      • Process Library : winner of PCMAG’s Top 100 Classic Websites, 195k+ entries.
      • Pacman’s Portal ; an online startup program database containing more than 35K entries
  3. स्टार्टअप सामग्री की स्वतः क्लीनिंग के लिए किसी प्रोग्राम का उपयोग करें: बहुत से मुफ़्त, लोकप्रिय प्रोग्राम हैं जो आपके लिए सिस्टम रजिस्ट्री की सामग्री सहित स्टार्टअप सामग्री की क्लीनिंग कर सकते हैं।
    • ऐसे प्रोग्राम में अक्सर आपके कंप्यूटर की परफोर्मेंस को बेहतर करने के लिए डेटाबेस और अन्य उपकरण होते हैं, जो अपडेट होते रहते हैं। [६] [७]
    • अपने कंप्यूटर को नुकसान पहुँचाने से बचने के लिए हमेशा ही प्रतिष्ठित प्रोग्राम की खोज पर पर्याप्त रिसर्च करें।
    • कुछ लोकप्रिय प्रोग्राम में ये शामिल हो सकते हैं ;
    • CCleaner
    • Virtuoza In Control
    • Should I remove it?

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?