आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

Windows 7 कंप्यूटर को, उसकी ओरिजिनल फ़ैक्टरी सेटिंग पर रिस्टोर करने से, आप अपने सिस्टम को, फ़ैक्टरी-फ्रेश सॉफ्टवेयर सेटिंग्स अवस्था (state) में, वापस ले जाते हैं, जिससे आप अपने कंप्यूटर को रिसेल (resell) कर सकते हैं, या यूजर के रूप में, एक नयी शुरुआत का अनुभव ले सकते हैं। आपके कंप्यूटर को फ़ैक्टरी सेटिंग्स पर रिस्टोर करने के निर्देश, निर्माता (manufacturer) पर निर्भर करते हुए, अलग अलग होंगे।

विधि 1
विधि 1 का 5:

Dell

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सभी महत्वपूर्ण डॉकयुमेंट्स और फ़ाइल्स को एक एक्सटर्नल डिस्क, फ्लैश ड्राइव, या क्लाउड स्टोरेज सिस्टम पर बैकअप और सेव करें: ओरिजिनल फ़ैक्टरी सेटिंग्स को रिस्टोर करने से, कंप्यूटर से सभी पर्सनल डाटा, इरेज़ (erase) हो जाएगी।
  2. अपने कंप्यूटर को पावर ऑफ करें और सभी एक्सट्रा एक्सेसरीज़ (accessories) या पेरिफेरल्स को डिसकनैक्ट करें: इसमे प्रिंटर्स, स्कैनर्स, नेटवर्क केबल और यूएसबी ड्राइव्स शामिल हैं।
    • अगर लागू हो तो, अपने लैपटाप को उसके डॉकिंग स्टेशन से निकालें।
  3. अपने कंप्यूटर को पावर ऑन करें और जब Dell लोगो ऑन-स्क्रीन दिखाई दे, तो लगातार F8 प्रेस करें: यह Advanced Boot Options मेन्यू ओपन करता है।
    • अगर Advanced Boot Options मेन्यू ओपन नहीं होता है, तो अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें और फिर से कोशिश करें।
  4. एरो कीज़ (arrow keys) का इस्तेमाल करते हुए, “Repair Your Computer” को सिलैक्ट करें, फिर “Enter प्रेस करें: इससे System Recovery Options मेन्यू ओपन होता है।
  5. एक कीबोर्ड लेआउट को सिलैक्ट करें और “Next क्लिक करें:
  6. लोकल यूजर या एड्मिनिस्ट्रेटर के रूप में साइन इन करें, फिर “OK क्लिक करें:
  7. या तो “Dell Factory Tools” या “Dell Factory Image Restore” को सिलैक्ट करें, फिर “Next क्लिक करें: इससे Confirm Data Deletion मेन्यू ओपन होगा।
  8. “Yes, reformat hard drive and restore system software to factory condition” के सामने एक सही का निशान (checkmark) लगाएँ, फिर “Next क्लिक करें: Windows 7 फ़ैक्टरी सेटिंग्स को रिस्टोर करना शुरू कर देगा, जो पूरा होने के लिए, कम से कम 5 मिनट लेगा। पूरा हो जाने पर, Windows आपको सूचित करेगा की आपका कंप्यूटर, फ़ैक्टरी-नई (factory-new) कंडिशन में रिस्टोर हो गया है।
  9. आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा और ऑन-स्क्रीन Windows 7 setup wizard दिखाई देगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

Hewlett-Packard (HP)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सभी महत्वपूर्ण डॉकयुमेंट्स और फ़ाइल्स को एक एक्सटर्नल डिस्क, फ्लैश ड्राइव, या क्लाउड स्टोरेज सिस्टम पर बैकअप और सेव करें: ओरिजिनल फ़ैक्टरी सेटिंग्स को रिस्टोर करने से, कंप्यूटर से सभी पर्सनल डाटा इरेज़ (erase) हो जाएगी।
  2. अपने कंप्यूटर को पावर ऑफ करें और सभी एक्सट्रा एक्सेसरीज़ (accessories) या पेरिफेरल्स को डिसकनैक्ट करें: इसमे प्रिंटर्स, स्कैनर्स, नेटवर्क केबल, फ़ैक्स मशीन, और यूएसबी ड्राइव्स शामिल हैं।
  3. अपने कंप्यूटर को पावर ऑन करें और “Start” मेन्यू पर क्लिक करें।
    • अगर Windows सही प्रकार से बूट अप नहीं होता है, और आप Start मेन्यू को एक्सैस नहीं कर पाते हैं, तो अपने कंप्यूटर के, रिबूट होकर Recovery Manager विंडो को लाते समय, F11 को बार बार प्रेस करें, फिर सीधे स्टेप #7 पर जाएँ।
  4. “Recovery Manager” पर दोबारा क्लिक करें, फिर एड्मिनिस्ट्रेटर पासवर्ड को टाइप करें:
  5. जब User Account Control विंडो आपसे पूछती है की क्या आप प्रोग्राम को अपने कंप्यूटर पर बदलाव करने देना चाहते हैं, तो “Yes” सिलैक्ट करें: ऑन-स्क्रीन Recovery Manager विंडो डिस्प्ले होगी।
  6. “I need help immediately नामक सेक्शन के नीचे, “System Recovery” को सिलैक्ट करें:
  7. “Yes” सिलैक्ट करें फिर “Next” क्लिक करें, जब यह पूछा जाए, की क्या आप कंप्यूटर को, उसकी ओरिजिनल फ़ैक्टरी कंडिशन में, रिस्टोर करना चाहते हैं: आपका कंप्यूटर रिबूट करेगा, और एक बार फिर Recovery Manager विंडो डिस्प्ले करेगा।
  8. “System Recovery” सिलैक्ट करें, फिर “Recover without backing up your files सिलैक्ट करें:
  9. कन्फ़र्म करने के लिए की आप फ़ैक्टरी सेटिंग्स को रिस्टोर करना चाहते हैं, “OK” पर क्लिक करें, फिर “Finish सिलैक्ट करें: आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा और Windows 7 सेटअप स्क्रीन डिस्प्ले करेगा। [१]
विधि 3
विधि 3 का 5:

Acer

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सभी महत्वपूर्ण डॉकयुमेंट्स और फ़ाइल्स को एक एक्सटर्नल डिस्क, फ्लैश ड्राइव, या क्लाउड स्टोरेज सिस्टम पर बैकअप और सेव करें: ओरिजिनल फ़ैक्टरी सेटिंग्स को रिस्टोर करने से, कंप्यूटर से सभी पर्सनल डाटा इरेज़ (erase) हो जाएगी।
  2. अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें और जब Acer लोगो ऑन-स्क्रीन पर दिखाई दे , तब Alt + F10 कीज (keys) को प्रेस करें: यह Acer eRecovery Management एप्लिकेशन को डिस्प्ले करेगा।
    • अगर Microsoft Windows boot स्क्रीन दिखाई पड़े तो eRecovery Management विंडो पर जाने के लिए, “Enter” प्रेस करें।
  3. “Completely Restore System to Factory Defaults” को सिलैक्ट करें और फिर “Next पर क्लिक करें: [२]
  4. यह कन्फ़र्म करने के लिए, की आप ओरिजिनल फ़ैक्टरी सेटिंग्स को रिस्टोर करना चाहते हैं, “Next” पर फिर से क्लिक करें: रिस्टोर होने का प्रोसैस शुरू हो जाएगा, जो की 10 से 60 मिनट तक के बीच का समय लेगा। जब फ़ैक्टरी सेटिंग्स रिस्टोर होना पूरा हो जाएगा, तब Windows 7 setup wizard, ऑन-स्क्रीन डिस्प्ले होगा। [३]
विधि 4
विधि 4 का 5:

Toshiba

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सभी महत्वपूर्ण डॉकयुमेंट्स और फ़ाइल्स को एक एक्सटर्नल डिस्क, फ्लैश ड्राइव, या क्लाउड स्टोरेज सिस्टम पर बैकअप और सेव करें: ओरिजिनल फ़ैक्टरी सेटिंग्स को रिस्टोर करने से, कंप्यूटर से सभी पर्सनल डाटा इरेज़ (erase) हो जाएगी।
  2. अपने कंप्यूटर को पावर ऑफ करें और सभी एक्सट्रा एक्सेसरीज़ (accessories) या पेरिफेरल्स को डिसकनैक्ट करें: इसमे प्रिंटर्स, स्कैनर्स, नेटवर्क केबल, फ़ैक्स मशीन, और यूएसबी ड्राइव्स शामिल हैं।
  3. वेरिफ़ाई करें की आपका Toshiba कंप्यूटर, एक पावर सोर्स से कन्नेक्टेड है: इससे फ़ैक्टरी रिस्टोर प्रोसैस के दौरान, आपके कंप्यूटर का पावर बंद नहीं हो पाएगा।
  4. अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें, फिर कीबोर्ड पर, “0” की (key) प्रेस और होल्ड करें: यह recovery warning स्क्रीन को, स्क्रीन पर लाएगी।
    • अगर recovery warning स्क्रीन डिस्प्ले नहीं होती है, तो अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें और दोबारा कोशिश करें।
  5. यह कन्फ़र्म करने के लिए की आप system recovery पर आगे बढ़ाना चाहते हैं, “Yes” पर क्लिक करें: यह Toshiba Recovery Wizard ओपन करेगा।
  6. “Recovery of Factory Software” को सिलैक्ट करें, फिर अपने कंप्यूटर को, ओरिजिनल फ़ैक्टरी सेटिंग्स पर रिस्टोर करने के लिए, ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें: आपका कंप्यूटर, प्रोसैस के दौरान, कई बार रिबूट होगा, और पूरा होने पर, Windows 7 welcome screen डिस्प्ले होगा। [४]
विधि 5
विधि 5 का 5:

बाकी सभी ब्राण्ड

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सभी महत्वपूर्ण डॉकयुमेंट्स और फ़ाइल्स को एक एक्सटर्नल डिस्क, फ्लैश ड्राइव, या क्लाउड स्टोरेज सिस्टम पर बैकअप और सेव करें: ओरिजिनल फ़ैक्टरी सेटिंग्स को रिस्टोर करने से, कंप्यूटर से सभी पर्सनल डाटा इरेज़ (erase) हो जाएगी।
  2. अपने Windows 7 कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें, फिर अपनी कंप्यूटर स्क्रीन को, उचित बूटअप कमांड जानने के लिए, देखें: अधिकतर केसेस में, बूटअप कमांड आपकी स्क्रीन के या तो ऊपर या नीचे दिखेगा।
  3. अपने कंप्यूटर के रिकवरी पारटिशन (recovery partition) को एक्सैस करने के लिए, उचित बूटअप कमांड को प्रेस करें: आपके कंप्यूटर के निर्माता के आधार पर, बूटअप कमांड भिन्न होंगे:
    • Asus: F9 प्रेस करें
    • Lenovo: F11 प्रेस करें
    • MSI: F3 प्रेस करें
    • Samsung: F4 प्रेस करें
    • Sony: F10 प्रेस करें
  4. अपने कंप्यूटर को, फ़ैक्टरी सेटिंग्स में रिस्टोर करने के लिए, ऑप्शन को सिलैक्ट करें: यह ऑप्शन विभिन्न निर्माताओं द्वारा अलग अलग प्रकार से लेबल किया जाता है, क्योंकि हर निर्माता बिल्ट-इन रिकवरी पारटिशन (built-in recovery partition) के लिए, भिन्न सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं। अधिकतर केसेस में, यह ऑप्शन “Restore factory settings” या “Perform factory restore” के नाम से होगा।
  5. ओरिजिनल फ़ैक्टरी सेटिंग्स को रिस्टोर करने के लिए, ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें: पूरे प्रोसैस के दौरान, आपका कंप्यूटर कई बार रिबूट कर सकता है, जो पूरा होने में एक घंटे तक ले सकता है। जब रिस्टोरेशन (restoration) पूरा हो जाएगा, तब Windows setup wizard या welcome screen डिस्प्ले होगी। [५]

टिप्स

  • अगर किसी गलती या वाइरस के कारण, आपके कंप्यूटर का रिकवरी पारटिशन वाइप (wipe) या इरेज़ हो गया हो, तो Windows 7 रिकवरी डिस्क पाने के लिए, अपने कंप्यूटर के निर्माता से संपर्क करें। रिकवरी डिस्क आपको अपने सिस्टम पर Windows 7 को रिस्टोर और रीइंस्टाल (reinstall) करने देगी।

चेतावनी

  • अपने Restoring your Windows 7 कंप्यूटर को ओरिजिनल फ़ैक्टरी सेटिंग्स पर रिस्टोर करने से, कंप्यूटर के साथ आए डिफ़ाल्ट प्रोग्राम को छोड़कर, सभी फ़ाइल्स और प्रोग्राम्स इरेज़ (erase) हो जाएंगे। फ़ैक्टरी सेटिंग्स को रिस्टोर करने से पहले, सभी महत्वपूर्ण फ़ाइल्स और डाटा को बैकअप करें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?