आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर पर कैसे किसी XPS फाइल को खोलें। सर्वाधिक लोकप्रिय PDF फाइल फॉर्मेट के मुकाबले, विंडोज ने XPS फाइल को पेश किया है। जहाँ विंडोज कंप्यूटर में एक इन-बिल्ट प्रोग्राम होता है जिससे सीधे-सीधे किसी XPS फाइल को खोलकर देखा जा सकता है, वहीँ मैक यूजर्स को कोई XPS फाइल खोलने के लिए, पहले उस XPS फाइल को PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट करना होता है, जिसके बाद ही वे उस XPS फाइल को देख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैसे तो विंडोज 10 कंप्यूटर में XPS Viewer पहले से ही इनस्टॉल किया हुआ होता है, लेकिन अगर आपने पहले कभी अपने कंप्यूटर में से ऑप्शनल फीचर्स हटाए हुए हो, तो आपको XPS Viewer दोबारा इनस्टॉल करना होगा:
  2. जिस XPS डॉक्यूमेंट को आप खोलना चाहते हैं, उसकी लोकेशन पर जाएँ।
  3. ऐसा करने पर वह XPS डॉक्यूमेंट आपके कंप्यूटर के XPS Viewer एप में खुलने लगेगा।
  4. डॉक्यूमेंट के साइज़ के आधार पर इसमें कुछ सेकंड लग सकते हैं। एक बार वह डॉक्यूमेंट पूरी तरह लोड हो जाए, फिर आप उसे XPS Viewer विंडो में देख सकेंगे।
  5. यदि आप उस प्रोग्राम को ही खोलना चाहते हैं जिसकी मदत से आप XPS डॉक्यूमेंट देख सकते हैं, तो ये करें:
  6. पर क्लिक करें: यह XPS Viewer विंडो के उपरी हिस्से में है। ऐसा करने पर एक ड्राप-डाउन मेनू खुलेगा।
  7. पर क्लिक करें: यह ड्राप-डाउन मेनू में उपर से सबसे पहला ऑप्शन होगा। ऐसा करने पर एक नई फाइल एक्स्प्लोरर विंडो खुल जाएगी जिससे आप वह XPS फाइल चुन पाएँगे जो आप खोलना चाहते हैं।
  8. फाइल एक्स्प्लोरर विंडो के बाईं तरफ अपनी XPS फाइल की लोकेशन सेलेक्ट करें (जैसे *Documents* या *Downloads*) और फिर XPS फाइल को सेलेक्ट करने के लिए उसपर क्लिक करें। इसके बाद फाइल एक्स्प्लोरर विंडो के नीचले-दाहिने हिस्से में Open बटन पर क्लिक करें। यह आपकी XPS फाइल को XPS Viewer में खोल देगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://xpstopdf.com/ लिखकर इस वेबसाइट पर जाएँ। हालाँकि, किसी ख़रीदे हुए सॉफ्टवेयर की मदत के बिना आप एक मैक में कोई XPS फाइल नहीं खोल सकते, लेकिन आप XPS फाइल को PDF फाइल में कन्वर्ट करके उसे अपने मैक के डिफ़ॉल्ट PDF Viewer में खोल सकते हैं।
    • XPS फाइलें मूलभूत रूप से प्रेजेंटेशन के मामले में PDF से कुछ खास अलग नहीं होती।
  2. पर क्लिक करें: यह पेज के बीच में एक हरे रंग का बटन है। ऐसा करने पर एक फाइंडर विंडो खुल जाएगी।
  3. जिस XPS फाइल को आप खोलना चाहते हैं उसकी लोकेशन पर जाएँ, फिर उसे सेलेक्ट करने के लिए उसपर एक बार क्लिक करें।
  4. पर क्लिक करें: यह नीला बटन विंडो के नीचले-दाहिने कोने में स्थित है। ऐसा करने पर आपकी XPS फाइल XPS to PDF वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी।
    • उसकी बजाए आप यहाँ Open पर क्लिक कर सकते हैं।
  5. पर क्लिक करें: कन्वर्शन पूरा हो जाने पर, यह नीला बटन आपको पेज के बीचोंबीच आपके XPS डॉक्यूमेंट के नाम के नीचे दिखेगा। इसपर क्लिक करने पर आपकी कनवर्टेड PDF फाइल डाउनलोड होने लगेगी।
    • PDF डाउनलोड होने से पहले आपको डाउनलोड कन्फर्म करने के लिए या फाइल सेव करने की लोकेशन सेलेक्ट करने के लिए कहा जा सकता है।
  6. ऐसा करने पर वह फाइल आपके मैक के डिफ़ॉल्ट PDF Viewer (आमतौर पर, प्रीव्यू एप्लीकेशन) में खुल जाएगी।

सलाह

  • कुछ ऐसे प्रोग्राम्स भी ख़रीदे जा सकते हैं, जैसे Cisdem Document Reader, जिनकी मदत से मैक पर, बिना कन्वर्शन किए भी, XPS फाइलें खोली जा सकती हैं।

चेतावनी

  • किसी प्री-विस्टा विंडोज कंप्यूटर पर आप XPS Viewer को इस्तेमाल नहीं कर सकते।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?