आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
ये विकिहाउ गाइड आपको किसी यूट्यूब वीडियो को आपके आईपैड पर डाउनलोड करना सिखाएगी, ताकि आप उन्हें बाद में ऑफलाइन देख सकें। यदि आपने YouTube Premium पर सब्सक्राइब किया है, तो ऑफलाइन देखने के लिए वीडियो को डाउनलोड करना आसान होगा। यदि आप एक सब्सक्राइबर नहीं हैं, तो आपको थोड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। लेकिन, इस मेहनत में, जिसमें थर्ड-पार्टी डाउनलोडर की जरूरत पड़ती है, ये यूट्यूब के यूजर अग्रीमेंट का उल्लंघन करते हैं और ये शायद लोकल कॉपीराइट नियमों का भी उल्लंघन कर सकते हैं—सुनिश्चित करे कि आप केवल उन्हीं वीडियो को डाउनलोड करते हैं, जिनके लिए आपको अनुमति है।
चरण
विधि 1
विधि 1 का 2:
यूट्यूब प्रीमियम के बिना डाउनलोड करना (Downloading Without YouTube Premium)
-
एप स्टोर से Readdle द्वारा Documents (Documents by Readdle) डाउनलोड करें: ये एक फ्री एप है, जो अपने खुद के वेब ब्राउज़र और फ़ाइल मैनेजमेंट टूल्स के साथ में आता है, जो आपके लिए अपने आईपैड पर वीडियो डाउनलोड करना आसान बना देता है।
-
Documents खोलें और वैल्कम स्क्रीन पर बढ़ते जाएँ: Documents इन्स्टाल करने के बाद, एप स्टोर में Open टेप करें या फिर एप को लॉन्च करने के लिए Documents आइकॉन पर टेप करें। पहली बार जब आप इसे ओपन करते हैं, तब आपके सामने कुछ वैल्कम स्क्रीन आएंगी, जो आखिर में आपको My Files नाम की स्क्रीन पर ले जाएंगी। यहाँ पहुँचने के बाद आप रुक सकते हैं।
-
कम्पास आइकॉन पर टेप करें: ये स्क्रीन पर सबसे नीचे होता है। ये बिल्ट-इन वेब ब्राउज़र को खोल देता है।
-
https://www.videosolo.com पर जाएँ: ऐसा करने के लिए, "Search any website" फील्ड टेप करें, www.videosolo.com टाइप करें और go बटन (key) टेप करें।
-
Online Video Downloader पेज पर जाएँ।
- यदि आपको स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में तीन हॉरिजॉन्टल लाइन वाला एक आइकॉन दिखाई देता है, उसे टेप करें, Video Downloader सिलेक्ट करें, फिर Online Video Downloader टेप करें।
- यदि नहीं, तो पेज के ऊपरी-दाएँ कोने में Online Video Downloader पर टेप करें।
-
अपने आईपैड पर YouTube एप खोलें: अब जबकि Documents सही साइट पर है, आपको उस यूट्यूब वीडियो के URL को एंटर करना होगा, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। होम स्क्रीन पर वापिस आएँ और आगे बढ़ने के लिए यूट्यूब एप लॉंच करें।
-
एक वीडियो सिलेक्ट करें: आप जिस वीडियो को अपने आईपैड पर डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर टेप करें। ये उस वीडियो को YouTube एप पर प्ले करना शुरू कर देगा।
-
वीडियो की लिंक कॉपी करें: ऐसा करने के लिए वीडियो के नीचे Share टेप करें और फिर लिंक को अपने क्लिपबोर्ड पर सेव करने के लिए Copy Link टेप करें।
-
Documents एप पर वापिस जाएँ और कॉपी किए URL को फील्ड में पेस्ट करें: Documents अभी भी VideoSolo डाउनलोडर साइट पर ओपन रहेगा। Paste the link here बॉक्स को टेप और होल्ड करें और फिर जब Paste दिखाई दे, तब टेप करें।
-
डाउनलोडिंग ऑप्शन देखने के लिए Download टेप करें: आपको अब डाउनलोड के लिए जरूरी साइज दिखाई देंगे।
-
मनचाहे साइज में वीडियो को डाउनलोड करें: "Quality" कॉलम में नंबर जितना ज्यादा होगा, फ़ाइल उतनी बड़ी होगी और क्वालिटी भी उतनी ही बेहतर होगी। आप जिस साइज को चाहते हैं, तो Download टेप करें और फिर डाउनलोड शुरू करने के लिए Done टेप करें।
- कुछ बेहतर क्वालिटी ऑप्शन के लिए आपको पैड अपग्रेड की जरूरत पड़ेगी। आमतौर पर कम क्वालिटी की फ़ाइल अभी भी आपके आईपैड की स्क्रीन पर अच्छी दिखेंगी।
-
My Files पर वापिस आने के लिए आयत के जैसे दिखने वाले आइकॉन को टेप करें: ये निचले बाएँ कोने में होता है।
-
Downloads फोल्डर को टेप करें: यही वो जगह हैं, जहां आप वीडियो को सेव पाएंगे।
-
वीडियो को Photos एप पर मूव करें: ये आपके लिए वीडियो को पाना आसान बना देगा, जिससे आप इसे बाद में देख पाएंगे। यदि आप चाहें तो वीडियो को किसी दूसरे फोल्डर में मूव कर सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से आपको इसे Documents से बाहर (बशर्ते आप इसे Documents एप में देखना न चाहते हों, जैसा कि आप कर सकते हैं) ले जाना होगा:
- वीडियो में सबसे नीचे मौजूद तीन डॉट पर टेप करें और Move सिलेक्ट करें। लोकेशन की एक लिस्ट सामने आएगी, जहां पर आप वीडियो को दिखने के लिए मूव कर सकते हैं।
- Photos (या मनचाहे फोल्डर को) टेप करें।
- आगे बढ़ने के लिए Allow Access to All Photos टेप करें (ये केवल जब आप पहली बार Documents से एक फ़ाइल को फ़ोटोज़ पर ले जाने की कोशिश करेंगे, तब दिखाई देगा)
- Move टेप करें
- अब आप Photos एप ओपन कर सकते हैं और वीडियो को Recents फोल्डर में ले जा सकते हैं।
-
यूट्यूब एप खोलें: ये लाल बैकग्राउंड पर एक सफेद त्रिकोण वाला एक आइकॉन होता है।
- इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक पैड सब्स्क्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी। यदि आपके पास में सब्स्क्रिप्शन नहीं है, तो यूट्यूब के ऊपरी दाएँ कोने में प्रोफ़ाइल फोटो पर टेप करें और Get YouTube Premium सिलेक्ट करें। [१] X रिसर्च सोर्स
-
आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर जाएँ: आप वीडियो के लिए सर्च कर सकते हैं या फिर अपनी Library से कुछ सिलेक्ट कर सकते हैं।
-
Download आइकॉन टेप करें: ये वीडियो विंडो के नीचे एक नीचे की ओर फेस किए तीर का आइकॉन होता है।
-
एक क्वालिटी सिलेक्ट करें: पॉप-अप विंडो में क्वालिटी सेटिंग्स (जैसे, 720p ) के सामने चेकबॉक्स को टेप करें। क्वालिटी जितनी ज्यादा रहेगी, वीडियो आपके आईपैड पर उतनी ही अधिक स्पेस लेगा। जब आप एक क्वालिटी सिलेक्ट कर लें, फिर वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
-
वीडियो को ऑफलाइन देखें: जब आप ऑफलाइन होते हैं, तब यूट्यूब एप ओपन करें, Library टैब पर टेप करें और फिर वीडियो को सिलेक्ट करें।
- डाउनलोड किए वीडियो को आप कभी भी वीडियो के नीचे नीले और सफेद चेकमार्क को टेप करके और Remove सिलेक्ट करके हटा सकते हैं।
सलाह
- YouTube Premium आईपैड पर यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने का केवल मान्य, लीगल तरीका है।
चेतावनी
- अभी, YouTube अपने वीडियो को आगे के समय में ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड करना सपोर्ट या प्रमोट नहीं करता है। एक बात का ख्याल रखें कि थर्ड पार्टी वीडियो डाउनलोडर एप और साइट्स कभी भी काम करना बंद कर सकते हैं या बिना किसी नोटिस या वॉर्निंग के App Store से हट सकते हैं।