आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि आईफोन पर अपने एप्पल आईडी (Apple ID) से सेकेंडरी फ़ोन नंबर कैसे डिलीट करें।

  1. यह ग्रे कॉग वाला एप आपके होम स्क्रीन पर मौजूद है।
    • यह “Utilities” लेबल वाले फोल्डर में भी हो सकता है।
  2. यह मेनू ऑप्शन्स के चौथे समूह में है।
  3. यह आपकी स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में है।
  4. पर टैप करें: आपकी Apple ID के नीचे लिस्टेड ऑप्शन्स में यह पहला है।
  5. उस फ़ोन नंबर पर टैप करें जिसे आप रिमूव करना चाहते हैं।
  6. पर टैप करें:
    • नोट: ऐसा फोन नंबर जिसके आगे "Primary" लिखा हो, उसे रिमूव करने का ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा। जिसका मतलब है कि यह आपका एकमात्र एप्पल आईडी (Apple ID) फ़ोन नंबर है, जो आपके अकाउंट में सेव्ड है।
  7. पर टैप करें: अब इस फ़ोन नंबर का उपयोग करके, आपके दोस्त एप्पल सर्विसेज जैसे FaceTime, iMessage और iCloud शेयरिंग के माध्यम से आपसे संवाद (communicate) करने के लिए नहीं कर पाएंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?