आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मासिक डेटा-सीमा स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की दुश्मन है। गलत समय पर एक मामूली डाउनलोड से आपका बिल आसमान छू सकता है। आपके iPhone में ऐसे उपकरण लगे हैं जो आपको डेटा उपयोग पर निगरानी रखने की सुविधा देते हैं, हालाँकि आप अपने सेवा प्रदाता से भी अधिक सटीक आंकड़ा देने वाली रिपोर्ट पा सकते हैं। इसे जानने के लिए नीचे चरण 1 देखें।

  1. इस एप्प को आप होमस्क्रीन पर देख सकते हैं।
  2. विकल्पों के सबसे ऊपर वाले ग्रुप में यह मिलेगा।
    • iOS 6 में टैप करें General → Usage → Cellular Usage।

  3. आपके उपयोग की जानकारी दी गयी होगी। "Current Period" आपके बिलिंग अवधि के लिए खुद-ब-खुद रीसेट नहीं होता है। अर्थात अगर आपने इसे खुद रीसेट नहीं किया है, तो यहाँ उपलब्ध जानकारी गलत हो सकती है।
  4. IPhone से सबसे सही आंकड़ा पाने के लिए, हर बिलिंग अवधि के पहले दिन आँकड़े को रीसेट करें। स्क्रीन के नीचे स्क्रॉल करके और रीसेट बटन को टैप करके आप उन्हें रीसेट कर सकते हैं।
  5. अपनी सेटिंग्स में डेटा के इस्तेमाल की जाँच आपको दिखायेगी कि आपने कितना उपयोग किया है, ये यह नहीं दिखायेगा कि आपकी सीमा कितनी है, और कई बार आपके सेवा प्रदाता की तुलना में इसमें तारीख और माप नहीं दिखेगा। आपक अपनी मासिक सीमा के कितने करीब हैं, इसे अपने सेवा प्रदाता का कोड डालकर तुरंत जान सकते हैं।
    • रिलाएंस - USSD कोड के जरिये रिलायंस के GSM 2G/3G/4G डेटा बैलेंस को जानने के लिए बस डायल करें *111*1*3# और फिर तुरंत आपको रिलायंस GSM डेटा बैलेंस इसकी वैधता के साथ मिल जाएगा। अगर आपको इसमें कोई परेशानी हो रही है, तो डायल करें *111# और फिर उत्तर में क्रमशः 1 और 3 टाइप करें। इन्टरनेट डेटा वैलिडिटी जानने के लिए यह कोड डायल करें *333*1*3*1# । एसएमएस के जरिये भी आप रिलायंस GSM डेटा बैलेंस को जान सकते हैं। एक नए एसएमएस में टाइप करें MBAL और इसे टोल फ्री नम्बर 55333 पर भेज दें। आप अपने इंटरनेट डेटा उपयोग के ब्योरे वाला सन्देश प्राप्त करेंगे।
    • एयरटेल - डायल करें *123*11# आपको डेटा उपयोग के ब्यौरे वाला एक सन्देश प्राप्त हो जायेगा। यह आपको बतायेगा कि आपके डेटा पैक में अभी कितना डेटा बचा हुआ है।
    • वोडाफोन - डायल करें *111# और फिर निर्देशों का अनुसरण करें। आप सीधे इस कोड को भी डायल कर सकते हैं *111*5# यह आपको सीधे आपको आपके डेटा के बारे में जानकारी दे देगा। एसएमएस के जरिये भी वोडाफोन से डेटा उपयोग का टेक्स्ट मैसेज प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नए सन्देश में DATA BAL टाइप करें और 144 पर भेज दें। आपको अपने उपयोग किये हुए डेटा का ब्यौरा मिल जाएगा।
    • आइडिया - डायल करें *125# या *131*3# आपको आपके 2G/3G डेटा उपयोग का ब्यौरा एक सन्देश में मिल जायेगा।

सलाह

  • सेल्युलर यूसेज वह डेटा है, जिसे वेब ब्राउज़िंग, ईमेल या दूसरी चीजों में उपयोग के लिए अपने सेवा प्रदाता से लिया है, किसी वाई-फाई नेटवर्क से नहीं।
  • एक निश्चित समय-सीमा में आपने कितने डेटा का उपयोग किया, इसकी जानकारी के लिए Reset Statistics बटन को दबाएँ और फिर उस समय से आगे एक निर्दिष्ट समय में आपने कितने देता का इस्तेमाल किया है, इसकी जांच करें।
  • Tether Data वह डेटा है जिसका उपयोग आपके iPhone के किसी अन्य डिवाइस से कनेक्ट रहने के दौरान किया गया है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?