आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप अपने आईफोन का पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप आईट्यून्स से इसके डेटा और पासवर्ड मिटा सकते हैं और फिर बैकअप से इसे रिस्टोर कर सकते हैं। इसके दौरान इसे हटा दिया जाएगा, जिससे आपको एक नया चुनने की अनुमति मिल जाएगी। आप लॉक स्क्रीन को बायपास करने के लिए सिरी (Siri) का भी उपयोग कर सकते हैं; एक बात का ध्यान रखें कि अपने अलावा किसी और के आईफोन के लिए ऐसा करना गैरकानूनी काम हो सकता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि सिरी बायपास केवल iOS 9 पर काम करता है, और ये भी पासकोड को बायपास करने की दूसरी विधियों की तरह हमेशा काम नहीं कर सकता है,यह तकनीक जानबूझकर नहीं है और इसलिए इसे पहचाने जाने के बाद एप्पल के द्वारा इसे फिक्स किया जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

IOS 9.2.1 . पर लॉक स्क्रीन को बायपास करना (Bypassing the Lock Screen on iOS 9.2.1)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपका आईफोन एक सही iOS वर्जन पर चल रहा है: यदि आपके आईफोन पर iOS 9.3 या बाद का वर्जन इस्तेमाल हो रहा है तो यह तरीका काम नहीं करेगा; यदि आप अपने iPhone को जेलब्रेक करने के लिए तैयार हैं, तो आप इसे इसके पुराने वर्जन में डाउनग्रेड कर सकते हैं, लेकिन बस इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा करने से एप्पल की वारंटी समाप्त हो जाएगी।
  2. यह विधि पासकोड को डिसेबल नहीं करती है, इसलिए आपको अपने पासकोड को स्थायी रूप से हटाने के लिए अपने फ़ोन को रिस्टोर करना होगा।
  3. यह सिरी को सक्रिय करेगा।
  4. ऐसा करने से आपके लोकल टाइम के साथ में आपके सामने एक क्लॉक आ जाएगी। [१]
    • Siri "What time is it?" के लिए बाकी के दूसरे के सवालों (जैसे "Would you tell me the time?", बगैरह) के मुक़ाबले बेहतर तरीके से जवाब देता है।
  5. ये आपको आपके World Clock मेनू में ले जाएगा।
  6. ये आपकी स्क्रीन के ऊपरी दाएँ हाथ के कोने में मौजूद होता है।
  7. सर्च बार आपकी स्क्रीन में सबसे ऊपर होता है। आपको एक विशिष्ट शब्द टाइप करने की आवश्यकता नहीं है, आप जो चाहें टाइप कर सकते हैं, बशर्ते आपको उन्हें कॉपी करने के लिए सिलेक्ट करते आना चाहिए।
  8. सर्च बार को दबाएँ और दबाए रखें, फिर अपनी उंगली को रिलीज कर दें: ऐसा करने से टेक्स्ट हाइलाइट होना चाहिए।
  9. टेक्स्ट को एक बार फिर से टेप करें, फिर "Copy" टेप करें: ये आपके चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी कर देगा, जिससे वो बाद में पेस्ट करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
  10. "Copy" के सामने मौजूद तीर को टेप करें, फिर "Share" टेप करें: ऐसा करने से कई सारे शेयर विकल्पों के साथ एक मेनू खुल जाएगा।
  11. ये एक नई मेसेज विंडो खोल देगा।
  12. "To" फील्ड को टेप करें और दबाए रखें, फिर "Paste" टेप करें: "To" फील्ड आपकी स्क्रीन में सबसे ऊपर रहता है।
  13. दो से तीन सेकंड इंतज़ार करें, फिर होम बटन को दबाएँ: ये iMessage विंडो को मिनीमाइज़ कर देगा, जो आपको सीधे आपकी होम स्क्रीन पर ले जाएगा। अब आपने सफलतापूर्वक iOS 9.2.1 पर लॉक स्क्रीन को बायपास कर लिया है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आईट्यून्स के साथ इरेज़ करना और रिस्टोर करना (Erasing and Restoring with iTunes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. केबल का यूएसबी सिरा, यानि की बड़ा वाला सिरा आपके कंप्यूटर से जुड़ा होना चाहिए, जबकि छोटे प्लग वाले सिरे को आईफोन के चार्जिंग पोर्ट में फिट होना चाहिए।
    • भले ही किसी भी यूएसबी से आईफोन चार्जर का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन आपको फोन के साथ दिए गए केबल का इस्तेमाल करने के साथ बेहतर परिणाम मिलेंगे।
  2. यदि ऑटोमेटिकली ऐसा न हुआ हो, तो अपने कंप्यूटर पर आईट्यून्स खोलें: आपके कंप्यूटर मॉडल के आधार पर, आपको यह पुष्टि करने की आवश्यकता हो सकती है या नहीं भी हो सकता है कि आप फोन में प्लग इन करने के बाद आईट्यून्स को ऑटोमेटिकली खोलना चाहते हैं।
  3. विंडो के सबसे ऊपर मौजूद बार पर "Syncing [Your Name]'s iPhone (Step [X] of [Y])" लिखा दिखना चाहिए। एक बार आईट्यून्स के साथ में सिंक्रोनाइज़ेशन पूरा हो जाने के बाद, आप रिस्टोर प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं।
  4. अपने आईफोन के समरी टैब को खोलने के लिए "Device" आइकॉन को टेप करें: ये आइकॉन एक आईफोन के जैसा दिखता है और ये "Account" टैब के नीचे मौजूद होता है। [२]
  5. भले ये करना वैकल्पिक है, लेकिन इससे ये सुनिश्चित होगा कि जब आप इसे पिछले बैकअप से रिस्टोर करते हैं तब आपका डेटा अप टू डेट होगा।
    • यदि आपने ऑटोमेटिक बैकअप को एनेबल किया है, तो आपको इसे फिर से करने की आवश्यकता नहीं है--आपके फ़ोन ने ऐसा तब किया जब आपने इसे कंप्यूटर में प्लग किया था। आपके फोन के डेटा के बैकअप होने की पुष्टि करने के लिए "Backups" सेक्शन के अंतर्गत लेटेस्ट बैकअप डेट को चेक करें।
    • अपने फोन का बैकअप लेते समय, आप या तो iCloud चुन सकते हैं, जो आपके फोन को आपके आईक्लाउड अकाउंट पर बैकअप करता है या "This computer", जो आपके फोन के डेटा को आपके मौजूदा कंप्यूटर पर सेव करता है।
  6. ये एक आईफोन स्पेसिफिक बॉक्स है, जो iTunes पेज पर सबसे ऊपर मौजूद होता है।
    • अगर आपने "Find My iPhone" को एनेबल किया है, iTunes रिस्टोर करने से पहले इसे डिसेबल करने के लिए बोलेगा। ऐसा सेटिंग्स खोलने के लिए सेटिंग्स एप को टेप करके, नीचे स्क्रॉल करके और "iCloud" टेप करके, नीचे स्क्रॉल करके और "Find My iPhone" पर टेप करके और Find My iPhone फीचर को डिसेबल करने के लिए "Find My iPhone" के सामने के स्विच को स्लाइड करके करें। इस प्रोसेस को कंप्लीट करने के लिए शायद आपको आपका आईक्लाउड पासवर्ड एंटर करना होगा।
  7. अपने फैसले को कन्फ़र्म करने के लिए "Restore and Update" क्लिक करें: सुनिश्चित करें कि आगे बढ़ने से पहले आपने पहले सामने आने वाली पॉप-अप विंडो में दी गई जानकारी को पढ़ लिया है, ताकि आप जान सकें कि जब आप अपने iPhone को रिस्टोर करने पर क्या होने की उम्मीद रख सकते हैं।
  8. "Next" क्लिक करें, फिर रिस्टोर प्रोसेस को शुरू करने के लिए "Agree" क्लिक करें: इसका मतलब कि आपने एप्पल के सॉफ्टवेयर को यूज करने के नियम और शर्तों को स्वीकार कर लिया है।
  9. इसमें कई मिनट लग सकते हैं, क्योंकि iTunes आपके आईफोन पर iOS को पहले इरेज़ करेगा और फिर उसे दोबारा इन्स्टाल करेगा।
  10. "Restore from this backup" विकल्प से अपने रिस्टोर पॉइंट को चुनें: ऐसा करने के लिए आपके आईफोन के नाम वाले बार पर क्लिक करें। आपके चुने हुए बैकअप के लिए बैकअप की तिथि और स्थान बार के नीचे दिखाई देगा, सर्वोत्तम परिणामों के लिए सबसे हाल का चुनें।
    • यदि ये आपका डिफ़ाल्ट विकल्प नहीं है, तो इसे एनेबल करने के लिए "Restore from this backup" के सामने के सर्कल को क्लिक करें।
  11. आपका iTunes आपके आईफोन को रिस्टोर करना शुरू कर देगा; आपको रिस्टोरेशन पॉप-अप विंडो में सबसे नीचे एक "Time remaining" वैल्यू दिखाई देगी।
    • फ़ोन को पूरी तरह से रिस्टोर करने में कुछ समय लग सकता है, आमतौर पर 20 से 30 मिनट तक, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कितना डेटा रिस्टोर करने की आवश्यकता है।
  12. अपने फोन की स्क्रीन पर "Slide to unlock" टेक्स्ट को स्वाइप करें: ये आपके फोन को अनलॉक कर देगा; याद रखें कि आपको एक पासकोड एंटर करने की जरूरत नहीं होगी! [३]
    • आप सेटिंग्स एप में "Passcode" टैब में कभी भी अपने फोन के लिए नया पासकोड इस्तेमाल कर सकते हैं।
  13. ये आपके फोन और उसके डेटा को रिस्टोर कर देगा। ध्यान दें कि अपने फोन के एप्स को अपडेट होने और उन्हें उनकी पिछली अवस्था में वापिस जाने देने के लिए आपको थोड़ा और समय इंतज़ार करना होगा।

सलाह

  • यदि आपको अपना ऐप्पल आईडी पासवर्ड याद नहीं है, तो आप आईक्लाउड साइट पर जाकर और वहाँ पर "Forgot your password?" पर क्लिक करके और फिर दिखाई देने वाले निर्देशों का पालन करके इसे रीसेट कर सकते हैं।
  • सिरी द्वारा उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं का मुकाबला करने के लिए, आप सेटिंग्स में "Passcode" के अंतर्गत सिरी के लिए एक पासकोड भी एड कर सकते हैं।

चेतावनी

  • IOS 9.3.3 के अनुसार, अब आप सिरी के माध्यम से लॉक को बायपास नहीं कर सकते।
  • यदि अपने फोन के डेटा को इरेज़ करने से पहले आपके पास अपने फ़ोन के लिए कोई मौजूदा बैकअप नहीं है, तो आप अपने डेटा को रिकवर नहीं कर पाएंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?