wikiHow:समुदाय


विकीहाउ का मुख्य लक्ष्य है कि वो दुनिया में कैसे करें गाइड का सबसे बड़ा संग्रह हो। वर्तमान में, हमारे पास 8128 से अधिक आर्टिकल्स हैं, और इनकी संख्या हर दिन बढ़ रही है। हम वॉलेंटियर राइटर्स की एक टीम हैं, जो आर्टिकल्स को निरंतर लिखने, मैनेज करने, सुधार करने, निगरानी, ​​उन्हें ट्रांसलेट करने और उन्हें विषय अनुसार अलग अलग केटेगरी में डालने का काम पूरी लगन से करते हैं।

इस तरह के किसी भी प्रोजेक्ट में ऐसी कई टास्क हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है, ऐसे पेज हैं जिन्हें दूसरों के बीच रिवाइज़ करने की जरूरत है। इस पेज में विकीहाउ के उन सभी एरियाज की लिंक हैं जिन्हें आपकी मदद की ज़रूरत है।

कोई भी - जिसमें आप भी शामिल हैं - इस पेज पर लिस्टेड इम्पोर्टेन्ट टास्क को कर सकते हैं। किसी भी आर्टिकल को लिखने या एडिट करने से पहले, हमारी साइट के राइटिंग स्टैण्डर्ड को बेहतर समझने के लिए राइटर्स गाइड को ध्यान से पढ़ लें। अगर आपको कोई मदद चाहिए, तो बेहिचक हमारी हमारी एडमिनिस्ट्रेटिव टीम के डिसकशन पेज पर मेसेज छोड़ सकते हैं। आप wiki@wikiHow.com पर मेल भी कर सकते हैं।

कैसे योगदान दें

  • विकीहाउ फॉर्मेट से मैच करने के लिए पेज करेक्ट करें फॉर्मेट
  • पहले से मौजूद पेज चेक करें या कोई भी रेंडम (random) पेज चुनें और उसकी क्वॉलिटी इम्प्रूव करें।
  • नये आर्टिकल्स पर नज़र रखें और जरूरतअनुसार उन्हें एडिट करें या उनकी सही केटेगरी में उन्हें डालें।
  • अपने मनचाहे टॉपिक पर नया विकीहाउ पेज लिखें। पहले सर्च कर ये देखलें कि आप जिस टॉपिक पर लिखने जा रहे हैं वो पहले से तो उपलब्ध नहीं है।
  • किसी दूसरे यूजर द्वारा की गई रिक्वेस्ट पर प्रतिक्रिया दें। सबसे पहले सर्च ऑप्शन यूज़ करें। अनावश्यक लेखों को मर्ज (merge) किया जा सकता है।
  • हाल ही में एडिट किये गए पेज जाँचें (Patrol pages)।
  • वो पेज जिनमें केटेगरी नहीं है उन्हें सम्बंधित केटेगरी में डालें।
  • आर्टिकल में अगर किसी तरह की पर्सनल टिप्पड़ी या कमेंन्ट किये गए हैं तो उन्हें डिलीट करें।
  • नए यूजर्स का पर्सनल मेसेज या स्टैण्डर्ड मेसेज, जो उस यूजर के डिस्कशन पेज पर {{वेलकम}} टाइप कर छोड़ सकते हैं, द्वारा वेलकम करें।
  • विकीहाउ आर्टिकल में रिलेटेड आर्टिकल्स जोड़ें।
  • हमारे समय-समय पर चलने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए वॉलेंटियर बनिए या फिर विकीहाउ पर अपना कोई आर्टिकल शुरू कर उसे रीडर्स के लिए और बेहतर बनाइये। अपने आईडिया विकीहाउ फोरम पर इंग्लिश में डिस्कस करें।

विकीहाउ के बारे में

  • विकिहाउ के बारे में और राइटर्स-(Writer's)-गाइड