PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, उससे दूर रहना शायद आपके लिए सबसे मुश्किल काम हो सकता है। तो आप कैसे इस बात पर भरोसा कर सकते हैं कि आपके जाने के बाद वो लड़की भी आपको याद करती है? आपको केवल उसके मन में आपको फिर से और जल्दी देखने की चाह जगाना है, उसके लिए आपके साथ में वक़्त बिताना मजेदार बनाना है और साथ ही उससे दूर रहने पर भी उसके मन में आपके लिए मौजूद प्यार की याद दिलाने के लिए भी कुछ कदम उठाना है। अगर आप सच में कोशिश करते हैं, तो “मेरे दिमाग से निकल गया, मैं भूल गई,” जैसी बातें आपके लिए गायब ही हो जाएँगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

उसके मन में आपको और पाने की चाह जगाना (Leaving Her Wanting More)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके साथ में बिताए जाने वाले टाइम को लिमिट में रखें: अगर आप चाहते हैं कि वो लड़की आपको याद करे, तो फिर आप आपके ज्यादा से ज्यादा फ्री टाइम को उसके साथ में नहीं बिता सकते हैं। आपको उसके साथ में इतना वक़्त तो जरूर बिताना चाहिए, जिससे उसे समझ में आ सके कि आप कितने अच्छे, मजेदार और इन्ट्रस्टिंग इंसान हैं, लेकिन इतना भी नहीं कि वो आपको नजरअंदाज करना शुरू कर दे या ऐसा महसूस करने लग जाए, कि आपके पास में एक-दूसरे से करने लायक बातें ही नहीं बची हैं। हफ्ते में एक या दो बार उससे बात करने की कोशिश जरूर करें, लेकिन इस बात की भी पुष्टि कर लें कि आपके पास में उसके अलावा भी और भी दूसरी चीजें हैं, नहीं तो वो ऐसा सोचना शुरू कर देगी कि उसे जो चाहिए था, वो सब उसे मिल गया है। [१]
    • अगर वो आप से मिलना चाहती है, तो उसे कुछ दिन पहले ही आपके साथ मिलकर इसका प्लान बना लेना चाहिए। आपको ऐसा नहीं दिखाना है जैसे कि आप बस उसके एक कॉल पर चलने को तैयार रहते हैं। [२]
    • आप जब उससे मिलें, तब अपना पूरा दिन उसके साथ में मत बिताएँ, बल्कि कुछ ही घंटे के बाद किसी और काम के लिए निकल जाएँ, ताकि वो आपके साथ में बहुत ज्यादा कम्फ़र्टेबल होने की बजाय, आपके साथ में बिताए हुए पलों को याद करे।
    • ये शुरू-शुरू में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन कुछ बड़ा पाने के लिए ऐसा करना भी जरूरी होता है।
  2. अगर आप और आपकी पसंद की लड़की फोन पर बातें किया करते हैं, तो अपने बीच में होने वाली बातों को छोटा ही रखें, ताकि उसे ऐसा न लगे कि आपके पास में सारा समय बस उसी से बातें करने के अलावा और कोई काम नहीं है। आप चाहें तो प्लान्स बनाने के लिए या फिर वो कैसी है, ये जानने के लिए उससे सिर्फ कुछ मिनट के लिए बातें कर सकते हैं, लेकिन आपको बातचीत को बहुत ज्यादा भी लंबा नहीं खींचना है, जिससे आपके बीच में कहने लायक बातें ही खत्म हो जाएँ। उसके इन्ट्रस्ट को बनाए रखने के लिए, आपको उसे ऐसा महसूस कराना है जैसे वो आप से कभी-भी कितनी ही बातें कर सकती है।
    • फोन पर ही, आपके मन में चलने वाली हर एक बात या आपकी ज़िंदगी में चल रही हर एक चीज के बारे में उसे मत बताएँ। कुछ बातों को उसके साथ सामने बैठकर करने के लिए भी बचाकर रखें।
    • समय का ख्याल रखें। अगर आप उससे सिर्फ कुछ मिनट ही फोन पर बातें करते हैं। तो सुनिश्चित करें कि आप अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और उसे खुश कर रहे हैं, उसे हँसाएँ और उसे स्पेशल फील कराएँ। कोई गेम खेलते हुए उससे बात मत करें; उसे ऐसा महसूस कराएँ कि आपको उसकी बातों की अहमियत है।
  3. सारी बातों को सिर्फ उसी को बताने के लिए मत छोड़ दें: लड़की को आपकी याद दिलाने के लिए, आपको उसे ऐसा नहीं महसूस कराना है कि आप बस उसी के और उसके कॉल के ही ऊपर निर्भर हैं। अगर वो आपको मैसेज करती है और आप बिजी हैं, तो उसे फौरन एक बड़ा सा जवाब देने के लिए कुछ भी कर गुजरने को मत खड़े हो जाएँ, बशर्ते उसे इसकी बहुत जरूरत न हो। इसकी बजाय, उसे जवाब देने के पहले कुछ घंटे का इंतज़ार करें। ठीक ऐसा ही फोन के साथ भी होता है; अगर वो आपको कॉल करे, तो हमेशा कैसे भी उसके फोन को उठाने या पहली ही रिंग में फोन लेने के लिए मजबूर मत महसूस करें।
    • अगर उसे ऐसा महसूस होता है जैसे कि वो कभी भी आप तक पहुँच सकती है, तो उसके आपको याद करने की उम्मीद कम हो जाएगी। अगर उसे आपका थोड़ा सा समय निकालना थोड़ा मुश्किल लगता है, तो वो इसे और ज्यादा अहमियत देगी।
    • बेशक, अगर वो उदास नजर आती है और आप से फौरन बात करना चाहती है, तो फिर आपको उसके साथ रहने की पूरी कोशिश करना चाहिए। लेकिन अगर वो सिर्फ आपके बारे में जानने के लिए बार-बार कॉल या मैसेज कर रही है, तो आपको फौरन उसका जवाब देने के लिए मजबूर जैसा नहीं महसूस करना चाहिए।
  4. आपको जो भी चीजें करना अच्छा लगता है, उन्हें सिर्फ उसी लड़की के साथ करने के लिए मत छोड़ दें। अगर आप चाहते हैं कि वो आपके आसपास न होने पर आपको याद करे, तो फिर आपको वो सारी चीजें करना जारी रखना होगा, जो आपको अच्छी लगती हैं। अपनी सॉकर प्रैक्टिस जारी रखें, अपनी नॉवेल के ऊपर काम करते रहें या फिर जापानी भाषा सीखना जारी रखें। उसे पट चलने दें कि आप क्या कर रहे हैं, ताकि वो आपको एक ऐसा इन्ट्रस्टिंग, डाइनैमिक इंसान समझे, जो खुद की ज़िंदगी को लेकर एक्साइटेड है और जिसके पास में उसके रोमांटिक इन्ट्रस्ट के अलावा भी करने के लायक और भी बहुत कुछ है।
    • अगर आपके पास में ध्यान देने के लायक बातें होंगी और आप उनमें सुधार करना चाहते हैं, तो वो लड़की आपकी रिस्पेक्ट करेगी और आपको और भी ज्यादा इन्ट्रस्टिंग समझेगी। इसके अलावा, अपनी हॉबीज को पूरा करते रहने की वजह से आपके पास में बात करने के लिए कई सारी बातें भी आ जाएंगी। [३]
    • अगर उस लड़की को मालूम होगा कि आपके पास में करने के लिए बहुत कुछ है, तो वो समझ जाएगी कि आपका वक़्त कितना कीमती है और वो आपके साथ में बिताए पलों को और भी ज्यादा याद करने लग जाएगी।
  5. फ्रेंड्स के साथ में वक़्त बिताना जरूरी होता है और आपकी डेट या आपकी पसंद की कोई भी लड़की कभी भी आपके फ्रेंड्स की जगह नहीं ले सकती है, फिर चाहे आपका रिश्ता खुद ही में काफी क्यों न हो। इसका मतलब कि आपको सिर्फ इसलिए अपने फ्रेंड्स के साथ में वक़्त बिताना नहीं छोड़ना है, क्योंकि आप उसके लिए टाइम निकालना चाहते हैं; हालांकि आप उससे मिलने के लिए अपने फ्रेंड्स के साथ में बिताने वाले वक़्त को कम जरूर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं करने लग जाना है, नहीं तो उसे ऐसा लगने लगेगा कि वो आपको कभी भी अपने इशारों पर नचा सकती है। [४]
    • अगर उसे मालूम होगा कि आपके पास में ऐसे कई फ्रेंड्स हैं, जिनके बारे में आप सोचा करते हैं, तो वो देख सकेगी कि आपके आसपास ऐसे कई सारे लोग हैं, जो आपके साथ में वक़्त बिताना चाहते हैं। अगर उसे ऐसा लगेगा कि आप बस उसके कॉल के इंतज़ार में बैठे हैं, क्योंकि आपके पास में बात करने के लिए और कोई भी नहीं है, तो फिर वो आपको शायद ही याद कर पाएगी।
    • उससे और अपने फ्रेंड्स से मिलने के बीच में एक अच्छा बैलेंस बनाने की कोशिश करें। आपको उनके साथ में इतना ज्यादा भी वक़्त नहीं बिताना है कि उसकी वजह से आप उस लड़की के लिए वक़्त ही न निकाल पाएँ और आप में उसका इन्ट्रस्ट ही खो बैठें, लेकिन आपको उन्हें इतना कम भी नहीं मिलना शुरू करना है कि उसे ऐसा लगने लगे जैसे कि आपकी ज़िंदगी में उसके अलावा और कुछ नहीं है।
  6. अगर आप चाहते हैं, कि आपकी पसंद की लड़की आपको याद करे, तो आपको उसे आपके मन में चल रही हर एक बात को और आप क्या कर रहे हैं, के बारे में नहीं बताना है। हालांकि उसे मालूम होना चाहिए कि आप उसमें इन्ट्रस्टेड हैं, लेकिन आप उसे ऐसा नहीं बता सकते कि आप उसे दुनिया की सबसे अच्छी लड़की मानते हैं और आप उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं; आप उसके आपके साथ में कम्फ़र्टेबल होने और आपके साथ में ज्यादा टाइम बिताना शुरू करने के बाद अपने दिल की सच्ची भावनाओं को उसे बता सकते हैं, लेकिन आप उसे अभी भी आपकी जिदंगी में उसकी अहमियत के बारे में अनुमान लगाते हुए जरूर छोड़ सकते हैं। [५]
    • आप उसे कोम्प्लीमेंट दे सकते हैं और आपको उसके बारे में जो भी पसंद है उसके बारे में बता सकते हैं, लेकिन आपको उसे आपके मन में उसके बारे में जो भी है, वो सब नहीं बता देना चाहिए, नहीं तो वो आपको अजीब परिस्थिति में डाल सकती है।
    • आपको उसे आपके प्लान्स के बारे में अनुमान लगाते रहने देने चाहिए। अगर आपको आपके भाई के बास्केटबॉल गेम के लिए जल्दी निकलना है, तो इसके लिए जरूरी नहीं कि उए आपके हर एक प्लान के बारे में हर एक बात मालूम ही रहना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

उसके मन पर छाए रहना (Staying on Her Mind)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप एक-दूसरे से दूर हों, तब उसके बारे में पता करते रहें: अगर आप चाहते हैं कि आपके करीब न होने पर, वो आपको याद करे, तो आपको वक़्त-वक़्त पर उसे आपके बारे में याद दिलाते जाना होगा। हाय (hi) कहने या वो क्या कर रही है, पूछने के लिए उसे मैसेज भेज दें या फिर आप क्या करने जा रहे हैं, इसके बारे में बताने के लिए उसे एक कॉल करें। आप चाहें तो ऑफिस से उसे एक ईमेल भी कर सकते हैं या फिर जब आप वीकेंड पर आपके फ्रेंड्स के साथ में बाहर हों, तब उसे जल्दी से एक मैसेज कर दें। बस सुनिश्चित कर लें कि आप उससे इतनी बातें करते हैं, कि वो आपके बारे में भूल ही न जाए, लेकिन साथ ही वो आपको लेकर परेशान जैसा भी न महसूस करने लग जाए।
    • अगर आप उससे दूर हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि आप वो इंसान नहीं हैं, जो पहले उससे बात कर रहा है। आप उसे समय-समय पर कॉल या टेक्स्ट कर सकते हैं, लेकिन आपको उसे नजरअंदाज भी नहीं करना है और ऐसा भी नहीं सोचना है, कि आप उसे हमेशा कॉल कर सकते हैं।
    • अगर आपको मालूम है, कि उसका कोई जरूरी काम आने वाला है, जैसे कि कोई जॉब इंटरव्यू या वॉलीबॉल गेम, तो उसके बारे में उससे बात करें और उसे बेस्ट लक विश कर दें। अगर ये अभी हुआ है, तो उससे इसके बारे में पूछें। ये उसे ऐसा जताएगा, कि आपको उसकी परवाह है और आप उसके ऊपर ध्यान दे रहे हैं, फिर चाहे आप उसके करीब हों या न हों।
  2. रात में उसके ख़यालों में रहने वाले आखिरी इंसान बनें: जब वो रात को सोने के लिए बेड पर जा रही हो, उस वक़्त उसकी यादों में ताजा रहना, किसी लड़की को अपनी याद दिलाने का सबसे अच्छा तरीका होता है। आप उसे एक प्यारा सा मैसेज भेज सकते हैं या फिर एक फोन कॉल कर सकते हैं, ताकि आप उससे शाम को बात कर सकें, और जब वो रात में सोने जा रही हो, तब वो आपके बारे में सोचे और शायद आपके बारे में सपने भी देखे। हो सकता है कि वो सुबह जब उठे तब उसके मन में आपके साथ में हुई बातें ताजा रहें-और इसके चलते वो आपको और ज्यादा याद करने लगे।
    • उसके सोने जाने की तैयारी करते वक़्त उससे बात करना, उसके ध्यान को आपकी तरफ खींचने की संभावना को और बढ़ा देगा। वो अपना मन खाली कर रही होगी और उसके मन में चलने वाली कई सारी बातों के बारे में सोचे बिना, इस वक़्त आपकी तरफ ज्यादा अच्छी तरह से ध्यान दे सकेगी।
    • बेशक, आपको इस बात की पुष्टि भी करना होगी, कि रात में उसके साथ में फोन पर बात करना उसके लिए सही होगा या नहीं—आप भी उसे उसके पैरेंट्स के साथ मुश्किल में नहीं डालना चाहेंगे।
  3. किसी भी लड़की को आपकी याद दिलाने का एक और सबसे अच्छा तरीका ये भी होता है, कि आप उसे कुछ ऐसा दे दें, जिससे उसे ऐसा लगे कि आप उससे दूर नहीं हैं। ये उसके बर्थडे में दिया हुआ एक नेकलेस, उसके लिए लिखा कोई एक लैटर, एक स्वेटशर्ट, जिसमें आपकी महक आती हो, जो उसने आप से मांगी हो या फिर एक बुक या सीडी, जो आपको लगती है, कि उसे पसंद आएगी, ऐसा कुछ भी हो सकता है। इस तरह की चीजें उसकी ज़िंदगी में आपकी अहमियत को बढ़ाने में मदद करेंगी और आप से दूर होने पर उसके आपको और ज्यादा याद करने की संभावना बढ़ जाएगी।
    • आप चाहें तो आपकी किसी डेट पर उसे कुछ यादगार दे सकते हैं, किसी कार्निवाल में स्टफ़्ड एनिमल जीत सकते हैं या फिर किसी ट्रिप पर एक-साथ जाने पर उसे ऐसा कुछ खरीदकर दे सकते हैं, जो उसे आपकी याद दिलाए।
    • आपको इस आइटम को कुछ बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर भी नहीं देना है। अगर कुछ जरूरी है, तो वो ये कि इससे उसे उस चीज पर लगे प्राइज़ टैग की वजह से नहीं, बल्कि उस चीज की वजह से आपकी याद आना चाहिए।
  4. आप किसी लड़की को कितना पसंद करते हैं, इसके बारे में उसे एक स्वीट और सच्चा नोट लिखकर देना भी उसे आपकी याद दिलाने का एक और दूसरा अच्छा तरीका हो है। इसे बहुत बड़ा या बहुत लंबा नहीं होना चाहिए, लेकिन इतना होना चाहिए, कि उसे इस बात का अहसास हो जाए, कि आप उसकी कितनी फिक्र करते हैं। आप इसे आपकी किसी डेट पर उसे दे सकते हैं या फिर अगर आप अलग हैं, तो उसे मेल भी कर सकते हैं। वो उस नोट को अपने पास रखेगी और आपको याद करने के लिए उसे बार-बार पढ़ेगी भी। आपको उसकी कितनी परवाह है, इसके बारे में कुछ सबूत देना, उसे आपकी और भी ज्यादा याद दिला सकता है।
    • आपको सिर्फ उसे आपकी याद दिलाने के लिए नोट नहीं लिखना है; आप जो भी लिखें, उसके एकदम पूरे सही और आपके दिल से निकले होने की पुष्टि कर लें। अगर आप बहुत सोच-समझकर लिखेंगे, तो वो उसे समझ जाएगी।
  5. उसकी ज़िंदगी में दिलचस्पी दिखाने के लिए उससे सवाल पूछें: अगर आप किसी लड़की को आपकी और ज्यादा याद और आपकी ज्यादा परवाह करते हुए पाना चाहते हैं, तो आप उससे उसके बारे में सवाल पूछ सकते हैं, फिर चाहे आप ऐसा उसके सामने से, फोन पर या फिर लैटर के जरिए कर रहे हैं। बस आपको उसकी परवाह है, ये दिखाने के लिए आपको उसके एकदम पीछे नहीं लग जाना है या उससे बहुत सारे सवाल नहीं करना है। अगर आप उसके सामने हैं, तो आप उससे उसके परिवार, उसके पैट्स, उसके वीकेंड प्लान्स, उसके फ्रेंड्स या उसकी हॉबीज के बारे में पूछ सकते हैं। अगर आप उसे मैसेज कर रहे हैं, तो आप उसकी ज़िंदगी के किसी खास पल के बारे में पूछ सकते हैं या फिर उससे सिर्फ उसके गुजरे हुए दिन के बारे में पूछ सकते हैं।
    • सच्चाई तो ये है, कि अगर आप किसी लड़की की पसंद बनना चाहते हैं, तो आपको ऐसा दिखाना होगा, कि आप उसमें इन्ट्रस्टेड हैं। ये उसके आसपास मौजूद सबसे कूल या सबसे आकर्षक लड़का होने से कहीं ज्यादा जरूरी होता है; लड़कियां अक्सर ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं, जो उनके बारे में परवाह करते हैं। अगर उस लड़की को ऐसा महसूस होगा कि आपको उसकी फिक्र है, तो वो आपके जाने के बाद आपको और भी ज्यादा याद करेगी।
    • सुनिश्चित करें, कि आपको आपके जवाब याद रहते हैं। अगर उस लड़की को ऐसा महसूस होता है कि उसे बार-बार आपके सामने बातें दोहराना पड़ती हैं, तो उसे ऐसा लगेगा कि आपको उसकी कोई परवाह नहीं है।
  6. आप जब साथ में हों, तब उसके साथ में अच्छा बर्ताव करें: आप जब भी आपकी पसंद की लड़की के साथ में हों, तब जरूरी नहीं, कि आप मिस्टर कूल ही बनकर रहें। अगर आप आपके जाने के बाद उसे आपकी याद दिलाना चाहते हैं, तो फिर उसके साथ में होने के दौरान आपको उसके ऊपर अपना अच्छा इम्प्रेसन डालने की पूरी कोशिश करना होगी। बहुत ज्यादा भी मेहनत किए बिना, उसे मोहित करने, उसे हँसाने, स्पेशल महसूस कराने और आमतौर पर ये अहसास दिलाने की कोशिश करें, कि आपको उसकी परवाह है। आपको उसके मन में आपके एक अच्छे, स्मार्ट, इन्ट्रस्टिंग इंसान होने की याद दिलाना है, इसलिए आपको आपका ज़्यादातर वक़्त एक-साथ बिताना है, खासतौर पर जब आपके पास में इसकी कमी हो।
    • उसकी ओर ध्यान दें। वो एक अच्छा टाइम बिता रही है और उसे किसी और चीज जैसे पानी के ग्लास या माहौल में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है, इस की तरफ अपना पूरा ध्यान दें। [६]
    • उसे हँसाएँ। हर वक़्त बस रोमांटिक बनने की चिंता मत करते रहें; रिलैक्स करें और उसके साथ में रहते हुए थोड़े मज़ाकिया भी बन जाएँ और इसके लिए वो आपको और भी ज्यादा पसंद करेगी।
    • उसे बोलने दें। बातचीत के दौरान आपके द्वारा आधे से ज्यादा वक़्त तक सिर्फ आप ही के न बोलने की पुष्टि कर लें। बहुत ज्यादा बोलकर आपको उसे ऐसा नहीं महसूस कराना है, जैसे कि आप उसे लैक्चर दे रहे हैं या फिर अपनी चतुराई दिखा रहे हैं।
  7. जब आप आपकी पसंद की किसी लड़की के साथ में वक़्त बिताते हैं, तब आपको ये सुनिश्चित करना है कि आप बातों को बहुत ज्यादा लंबे समय तक न ठहराए रखें। इसकी बजाय, जब तक कि आप दोनों के बीच में अच्छी बातचीत न होने लगें, तब तक का इंतज़ार करें और फिर उसे कहें कि आपको जाना होगा; इसलिए अभी आप और देर तक उसके पास नहीं रुक सकेंगे, इस तरफ से उसकी फीलिंग्स भी हर्ट नहीं होंगी। जब बातचीत अच्छी जा रही होगी, तब वो आपके बारे में और ज्यादा सोच रही होगी, इस तरह से आप उसे आपके जाने के बाद एक पॉज़िटिव इम्प्रेसन के साथ में छोड़ेंगे।
    • अगर आप दोनों इतनी देर तक एक-दूसरे के साथ में बातें करते रहेंगे, कि आपके पास में फिर बात करने के लायक कुछ रह ही न जाए, तो वो लड़की आपको शायद एक मजेदार इंसान की तरह याद नहीं कर पाएगी। इसकी बाय, उस वक़्त छोड़ें, जब आप दोनों के पास में कई बातें बची हों, इससे वो अगली बार आपके साथ में बात करने के लिए और भी एक्साइटेड महसूस करेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

इसे बहुत ज्यादा भी आगे तक नहीं बढ़ाना (Not Taking it Too Far)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे जैलस (jealous) करने के लिए बहुत ज्यादा कोशिश मत करें: हालांकि ऐसी कई सारी ट्रिक्स मौजूद हैं, जिनसे आप आपकी पसंद की लड़की को आपकी याद दिला सकते हैं, लेकिन आपको उसे इतना भी ज्यादा जैलस करने की कोशिश नहीं करना चाहिए, जिससे उसे ऐसा लगना शुरू हो जाए कि क्योंकि आप एक प्लेयर हैं या वो आपके प्यार के लिए किसी से लड़ना नहीं चाहती है, इसलिए उसे आपके साथ में नहीं रहना चाहिए। हालांकि आपको उसे आपके हर एक पल की खबर तो नहीं देना है, लेकिन अगर आप नहीं चाहते, कि वो आपकी हरकत से चिढ़ जाए, तो दूसरी लड़कियों के साथ में बहुत ज्यादा भी बातें मत करें या फिर आपके सामने आने वाली हर एक लड़की के साथ में खुलकर फ़्लर्ट न करें।
    • हालांकि दूसरी लड़कियों के साथ में की हुई थोड़ी सी फ़्लर्टिंग से उस लड़की ये समझ आ सकता है कि आप उसके लिए एक सही पसंद हैं, लेकिन आपको इसे इतना भी ज्यादा नहीं बढ़ाना है कि उसे ऐसा लगना शुरू हो जाए, कि आपको उसकी कोई परवाह ही नहीं।
    • अगर आप से दूर होने पर वो ऐसा सोचेगी कि आप दूसरी लड़कियों के साथ में घूम रहे होंगे, तो ऐसे में शायद उसके आपको याद करने की बहुत ज्यादा संभावना नहीं होगी।
    • अगर आप उसे बाहर कहीं देखें, तो आपको खुद को थोड़ा कॉन्फ़िडेंस देना चाहिए और उसके पास जाने से पहले आपको एक या दो मिनट लेना चाहिए। अगर आप ऐसा दिखाएंगे, जैसे कि आपने उसे देखा ही नहीं या वो आपके हिसाब से कूल नहीं है, तो फिर वो उन लोगों से जैलस नहीं होगी, जिनसे आप बात कर रहे हैं; वो बस इतना सोचेगी कि आप अच्छे इंसान नहीं हैं।
  2. उसका दिल जीतने के लिए किसी और की तरह बनने की कोशिश मत करें: ये सुनने में जितना कड़वा लग रहा है, असल में भी उतना ही कड़वा है, आखिर में, अगर आप सच में उस लड़की का दिला जीतना चाहते हैं, तो आपके लिए आप जैसे हैं, वैसे ही बने रहना बहुत जरूरी होता है। आपको जबर्दस्ती में कुछ ज्यादा करने की कोई जरूरत नहीं है या न ही उस तरह का लड़का बनने की कोई जरूरत है, जिसे आपके हिसाब से उसे पसंद करना चाहिए; इसकी बजाय, उसे आपके अंदर मौजूद आपके सबसे अच्छे गुणों को देखने दें और आपके बारे में कुछ अजीब चीजें बताने तक खुलने में थोड़ा वक़्त लें। हालांकि, आपको उसके सामने हमेशा उसी तरह से भी एक्ट नहीं करना है, जैसा आप आपके फ्रेंड्स के साथ में किया करते हैं, और आपको कुछ दिखावा भी नहीं करना है, नहीं तो आखिर में उसे इसके बारे में समझ आ ही जाएगा।
    • अगर आप सच में किसी लड़की को पसंद करते हैं और चाहते हैं कि वो आपको याद करे, तो आपको ये पक्का करना होगा कि वो किसी बनावटी इंसान को नहीं, बल्कि आपके सच्चे, असली रूप को याद करती है।
    • हालांकि आपके लिए उसके सामने खुलने में और आपके असली रूप को दीखाने में कुछ वक़्त जरूर लग सकता है, उसे जानने की कोशिश के दौरान, आपको जितना हो सके, उतना ज्यादा सच्चा इंसान बनकर रहने की कोशिश करना है।
  3. बेशक, अपने फोन टाइम को लिमिट करना या एक-दूसरे के साथ में बिताए जाने वाले वक़्त को लिमिट करना और उसके लिए आपको पाना जरा सा कठिन बना देना, उस लड़की की आप में दिलचस्पी बनाए रखने में और उसके आपको याद करने की संभावना को बढ़ाने में मदद कर सकता है। लेकिन अगर आप इसकी अति कर देते हैं, तो ऐसा करके आप सिर्फ उस लड़की को कनफ्यूज ही कर रहे हैं—और शायद इस प्रोसेस में आप खुद को भी कनफ्यूज कर रहे हैं। अगर उसे ऐसा लगेगा, जैसे आपका पूरा रिश्ता सिर्फ माइंड गेम्स के ऊपर ही खड़ा है और उसे तो पता ही नहीं, कि आप असल में हैं कौन, तो उसका जो धैर्य है, वो धीरे-धीरे अपना जवाब दे ही देगा।
    • अगर आप एक मिनट तो अच्छे रहते और प्यार को महसूस करते हैं, लेकिन अगले ही मिनट आप ठंडे और एक-दूसरे से दूरी महसूस करते हैं, तो वो बड़ी आसानी से फ्रस्ट्रेट हो जाएगी। हालांकि, अगर उसे ऐसा लगेगा कि उसे समझ ही नहीं आता कि आखिर आपके मन में क्या चल रहा है, तो वो भी आपको लेकर हताश होना शुरू कर देगी और शायद आप से दूर भी हो जाएगी।
  4. आप उसके बारे में जो भी महसूस करते हैं, उसे उसके बारे में बताने से घबराएँ नहीं: भले हिए उसके मन में आपको और पाने की चाह जगाना और आपकी यादों को लाना जरूरी है, लेकिन आपको इसे खींचकर इतने भी दूर नहीं ले जाना है, कि उसे ऐसा लगना शुरू हो जाए, कि उसे तो आपके मन की बात मालूम ही नहीं। भले ही आप थोड़े शर्मीले टाइप के ही क्यों हों, लेकिन फिर भी आपको उसे बता देना चाहिए कि आप उसे पसंद करते हैं और आप उसके साथ में और ज्यादा वक़्त बिताना चाहते हैं। सारा काम उसे ही न करने दें, नहीं तो उसे लगेगा कि आपको उसकी कोई परवाह ही नहीं, इसलिए वो आप से थक जाएगी।
    • आपको भी उसे पाने की कोशिश में अपनी आधी हिस्सेदारी निभाना होगी। अगर आप उसे आपका पीछा करने के लिए मजबूर करेंगे, तो शायद वो किसी ऐसे लड़के के पास चली जाएगी, जो उसकी फीलिंग्स को आप से तो ज्यादा ओपन हो।

चेतावनी

  • इसमें शायद कुछ वक़्त जरूर लग सकता है, लेकिन इसका फल आपको जरूर मिलेगा।
  • हर एक लड़की की पसंद और नापसंद अलग होती है, इसलिए ऊपर बताए हुए किसी भी स्टेप का इस्तेमाल करने से पहले, उस लड़की के बारे में अच्छी तरह से जानकारी जुटा लें।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
फ़ोन सेक्स करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोन पर बातचीत जारी रखें (Keep a Phone Conversation Going with Your Girlfriend)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,८३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?