आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जो भी महिला मेकअप लगाती हैं उन्होनें कभी ना कभी अपने सबसे खूबसूरत टॉप पर फाउंडेशन (foundation) के लगे दाग जैसी गंभीर समस्या का सामना किया होगा | पर अगली बार जब ये आपके साथ हो तो परेशान नहीं हों—सही सफाई की सामग्रियों और थोड़े से सब्र की मदद से आप किसी भी प्रकार के फाउंडेशन को कपड़ों से हटा सकते हैं | ऑइल मुक्त फाउंडेशन के लिए, थोड़ी सी शेविंग क्रीम काम कर जाएगी | ऑइल बेस फाउंडेशन सामान्य लिक्विड डिश सोप या लांड्री डिटर्जेंट की मदद से साफ किया जा सकता है | और अगर आपके कपड़ों पर पाउडर फाउंडेशन लगा है, तो वह लिक्विड सोप और गीले स्पंज से हटाया जा सकता हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

ऑइल फ्री फाउंडेशन के दाग को निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस काम के लिए किसी भी प्रकार की फोम शेविंग क्रीम काम में ली जा सकती है | बस ये ध्यान रहे की जेल के बजाय, क्रीम का प्रयोग करना है | [१] क्रीम को सीधा दाग पर लगायें | [२]
  2. शेविंग क्रीम को अपना जादू दिखाने का कुछ समय दें | बस कुछ मिनट ही काफी हैं | [३]
  3. एक बार अपने शेविंग क्रीम को कुछ मिनट तक दाग पर बने रहने दिया है, तो उसे दाग के साथ रगड़ दें | अपनी उँगलियों, या नर्म, साफ़ कपड़े का प्रयोग करें | जोर से रगड़ें ताकि आप आराम से शेविंग क्रीम को दाग लगे फाइबर में पहुंचा दें | [४]
  4. अगर शेविंग क्रीम और पानी से बात नहीं बन रही है, तो शेविंग क्रीम के साथ रब्बिंग एल्कोहोल मिला कर देखें | इस शेविंग क्रीम और एल्कोहोंल के मिश्रण को रगड़ें, और फिर पानी से धो दें | [५]
    • अगर आपको ये चिंता है की एल्कोहोल से आपके कपड़े ख़राब हो जायेंगे, तो पहले किसी छिपे हुए स्थान पर थोड़ा सा जांच कर लें |
  5. ध्यान से सारी शेविंग क्रीम को धो दें | अपनी पहली धुलाई पर ठन्डे पानी का प्रयोग करें, क्योंकि गरम पानी से दाग कपड़े में और समा सकता है | [६] देख लें की क्या कोई फाउंडेशन बचा है | [७]
  6. अगर ज़रुरत हो तो इस प्रक्रिया को फिर दोहराएं और गरम पानी से धोएं: अगर पहली बार कोशिश करने के बाद भी फाउंडेशन बचता है, तो थोड़ी और शेविंग क्रीम डाल कर फिर प्रयास करें | इस बार, उसे गुनगुने या गर्म पानी से धोएं | [८]
    • गरम पानी शेविंग क्रीम को ऐसे जिद्दी मेकअप के दाग धोने में मदद करेगा जो कपड़े में बस गए हैं |
  7. दाग को धोने के बाद, उस हिस्से को सुखा दें | ब्लॉटिंग मोशन से पानी को निकाल दाग के कोई भी निशान हो वो हटा दें |
  8. एक बार अपने दाग का इलाज कर दिया है, तो मेकअप (या शेविंग क्रीम) के बचे हुए अवशेषों को मशीन में धो कर निकाल दें | अगर कपड़ा मशीन में नहीं धुल सकता तो, हाथ से धोएं या उसे ड्राई क्लीन करवा लें | [९]
विधि 2
विधि 2 का 3:

ऑइल बेस्ड लिक्विड फाउंडेशन दाग साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दाग को थोड़े ठन्डे पानी से गीला कर लें | इससे पानी फैल कर दाग को तोड़ देगा | [१०] ज्यादा नहीं, बस थोड़ा सा गीला करें | नाज़ुक कपड़ों के लिए, आप ऐसा स्प्रे बोतल की सहायता से कर सकते हैं |
  2. डिश डिटर्जेंट को सीधा दाग पर डालें, और उसे कुछ मिनट तक रहने दें | [११] ध्यान रहे की आप सिर्फ हैण्ड डिश वाशिंग सोप का प्रयोग कर रहे हैं, नाकि डिशवाशर डिटर्जेंट का क्योंकि वह ज्यादा कठोर होता है | डिश सोप तेल और ग्रीज़ को हटा सकता है, पर वह विनम्र और हल्का भी होता है | इसी वजह से, उसे ऑइल बेस्ड मेकअप स्टेन से लड़ने के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है |
  3. डिटर्जेंट को अपनी उँगलियों या गीले कपड़े से रगड़ें: हलके से डिटर्जेंट को दाग में ऐसे रगड़ें की मेकअप में फंसा ऑइल बिखर जाए | आप इसके लिए नम्र ब्रिसल वाला टूथब्रश- या फिर ज्यादा नाज़ुक कपड़ों के लिए –चम्मच के पीछे के हिस्से का प्रयोग कर सकते हैं | [१२]
  4. दाग को हटाने के लिए, साफ़ कपड़ा या कागज़ का तौलिया लें और उसे दाग लगे हिस्से में दबाएँ | फिर तौलिये को उस स्थान से उठा दें | उस हिस्से को रगड़ें या पोंछे नहीं, क्योंकि इससे दाग और स्थानों में फैल सकता है | [१३]
  5. उस हिस्से को ठन्डे पानी से धो कर डिटर्जेंट हटा दें: एक बार अपने तौलिये से दाग साफ़ कर दिया है, तो बाकि बचे डिटर्जेंट और मेकअप को हटाने के लिए उस हिस्से को हलके से धो दें | अगर दाग अभी भी मोजूद है, तौलिये से ब्लॉट करके के फिर प्रक्रिया को दोहराएं | आपको दाग को पूरी तरह से हटाने के लिए इस प्रक्रिया को कुछ बार दोहराना होगा | [१४]
  6. जिद्दी दागों को लांड्री डिटर्जेंट से पहले से साफ़ करें: आप साधारण लांड्री डिटर्जेंट का प्रयोग करके किसी मेकअप के दाग को पहले से साफ़ कर सकते हैं, पर ऐसा करने से पहले डिटर्जेंट और कपड़े पर लगे लेबल देख लें की क्या वो डिटर्जेंट उस दाग लगे कपड़े पर इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है | नाज़ुक कपड़ों के लिए, उस ही प्रकार के कपड़ों के लिए बने डिटर्जेंट का प्रयोग करें | [१५]
    • अगर आपको चिंता है की डिटर्जेंट से आपके कपड़ों को नुकसान होगा, तो उसे एक छोटे से हिस्से में प्रयोग करे के देखें |
  7. एक बार अपने डिटर्जेंट से दाग निकाल दें, उस कपड़े को ऐसे धोएं की उसमें से मेकअप और डिटर्जेंट अच्छे से निकल जाए | नुकसान से बचने के लिए कपड़े पर लिखे सफाई निर्देशों का पालन करें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

पाउडर फाउंडेशन दाग साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पाउडर के दागों को निकालना थोड़ा आसान होता है, पर वह आसानी से समा भी जाते हैं! पाउडर को रगड़ने या ब्रश करने का प्रयत्न नहीं करें | अधिक पाउडर हटाने का सबसे सहज तरीका है उसे उड़ा देना, या तो मुंह से या फिर लो सेटिंग पर ब्लो ड्रायर की मदद से | [१६]
    • थोड़ा पाउडर अगर गिरा हो तो, हलके सी फूंक से वो मेक अप हमेशा के लिए जा सकता है | अगर पाउडर आपके कपड़े में समा गया है, तो आपको उस दाग को धोना होगा |
  2. पाउडर फाउंडेशन के लिए, एक नम्र डिश सोप या लिक्विड हैण्ड सोप कारगर साबित होना चाहिए | दाग पर सीधे से एक या दो बूद सोप डाल दें | [१७]
    • अगर आपको ये चिंता है की सोप आपके कपड़े को कैसे प्रभावित करेगा, तो किसी छिपे हुए स्थान पर पहले जांच कर लें |
  3. एक साफ़ स्पंज या कपड़े को गीला कर लें, और फिर उसमें से अधिक पानी निचोड़ लें | हलके से दाग पर साबुन को रगड़ें और पाउडर को हटा दें | कपड़े या स्पंज को धो कर फिर प्रक्रिया को दोहराएं | [१८]
  4. साफ़, सूखे तौलिये से ब्लॉट करके अधिक पानी निकाल लें: दाग को हटाने के बाद, सूखी तौलिये से उस हिस्से को ब्लॉट कर लें | ध्यान रहे की कपड़े को रगड़ें नहीं, क्योंकि ये कपड़े को नुकसान पहुंचा कर बाकि मेकअप को उसमें समाने पर मजबूर कर सकता है |
  5. दाग को साफ़ करने के बाद, कपड़े को सामान्य तौर पर धो लें | कपड़े को नुकसान नहीं पहुंचे इसके लिए लेबल पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें |

सलाह

  • अगर आपने अपने कपड़ों पर लिक्विड फाउंडेशन फैला लिया है, तो उसकी अधिक मात्रा को चम्मच या बटर नाइफ के दूसरे छोर से निकाल दें | फिर, दाग को साफ कपड़े या कागज़ की तौलिया से हलके से ब्लॉट (पर पोंछें नहीं) करें | एक बार आपने ऐसे कर लिए, दाग को साफ़ करें | [१९]
  • अगर आपको वह कपड़ा दाग हटाते ही पहनना है और आप उसके लौंडर होकर सूखने का इंतजार नहीं कर सकते, तो पहले साफ़ तौलिये से ब्लॉट कर लें, और फिर ब्लो ड्रायर से उस गीले स्थान को सुखा लें |
  • ऐसे नाज़ुक वस्त्र जिन पर पानी का धब्बा लग जाता है उनके लिए, दाग के केंद्र से दूर, गीले कपड़े की मदद से उपरी और निचली दिशा में घुमाते हुए गीले स्थान के कौनों को ब्लॉट कर लें | [२०]

चेतावनी

  • कपड़ों से दाग हटाने के लिए ऑइल बेस मेकअप रिमूवर की मदद नहीं लें | इससे मेकअप के दाग के इलावा आपको ऑइल का दाग भी छुड़ाना पड़ जायेगा! [२१]

ज़रुरत की चीज़ें

ऑइल फ्री फाउंडेशन स्टेंस को निकालना

  • शेविंग क्रीम
  • रब्बिंग एल्कोहोल
  • साफ़, सूखा कपड़ा या कागज़ का तौलिया

ऑइल बेस्ड लिक्विड फाउंडेशन दाग साफ़ करना

  • लिक्विड डिश सोप
  • लांड्री डिटर्जेंट
  • कपड़ा या नम्र ब्रिसल का टूथब्रश
  • साफ़, सूखा कपड़ा या कागज़ का तौलिया

पाउडर फाउंडेशन दाग साफ़ करना

  • ब्लो ड्रायर
  • लिक्विड हैण्ड सोप या डिश सोप
  • साफ़, गीला स्पंज या कपड़ा
  • साफ़, सूखा कपड़ा या कागज़ का तौलिया

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

कपड़ों पर लगे फाउंडेशन को हटाने के लिए, एक मेकअप रिमूवर वाइप इस्तेमाल करके देखें। इस वाइप से पहले एक्सट्रा फाउंडेशन को हटाएँ, फिर उस एरिया को घिसकर साफ करें। आप चाहें तो डिश सोप का इस्तेमाल करके अपने कपड़ों पर लगे लिक्विड फाउंडेशन को हटा सकते हैं। सबसे पहले, एक चम्मच से जितना हो सके, उतना एक्सट्रा फाउंडेशन हटाएँ। फिर, दाग के ऊपर थोड़ा सा डिश सोप लगाएँ और उसके ऊपर थोड़ा ठंडा पानी डालें। जब तक कि पूरा फाउंडेशन निकल नहीं जाता, तब तक डिश सोप को एक टूथब्रश से घिसते रहें। पाउडर फाउंडेशन के निशान के लिए, सबसे पहले एक ब्रश से एक्सट्रा पाउडर को साफ करें। फिर, एक हल्के गीले कपड़े को निशान के ऊपर रखकर उसमें ज़्यादातर फाउंडेशन को सोखें। इसके बाद, एक स्टेन रिमूवर लगाएँ और उसे कम से कम एक मिनट के लिए सोखने दें। उस हिस्से को पानी से धोएँ और जब तक कि फाउंडेशन निकल नहीं जाता, तब तक उसे कपड़े से सोखें और धोएँ। कपड़े पर सेट हो चुके फाउंडेशन के पुराने दाग के लिए, शेविंग क्रीम इस्तेमाल करके देखें। सबसे पहले, ठंडे पानी से दाग को गीला करें और उस पर थोड़ी सी शेविंग क्रीम लगाएँ। एक टूथब्रश से 30 सेकंड तक शेविंग क्रीम को कपड़े पर घिसें, फिर उस हिस्से को ठंडे पानी से धोएँ। अगर निशान कुछ ज्यादा ही जिद्दी है, तो शेविंग क्रीम में रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदें मिलाकर ट्राई करें। अपने कपड़ों पर लगे पाउडर फाउंडेशन को निकालने जैसी और भी कुछ बातें जानने के लिए, पढ़ते जाएँ।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?