आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको आईफोन (iPhone), एंड्राइड (Android) और लैंडलाइन (landline) फोन पर किसी फोन नंबर को ब्लॉक करना सिखाएगा, इसके साथ ही ये आपको आपके फोन नंबर को डू नॉट कॉल रजिस्ट्री (Do Not Call registry) पर एड करना भी सिखाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 7:

आईफोन पर (On iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपके आईफोन के फोन (Phone) एप को खोलें: हरे रंग के इस एप पर, सफेद रंग का एक फोन रिसीवर (phone receiver) बना हुआ आइकॉन होगा। आप इसे आपकी होम स्क्रीन (Home Screen) पर या फिर स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद स्प्रिंगबोर्ड (springboard) पर पाएँगे।
  2. 2
    Recents या Contacts को टैप करें: यदि आप किसी ऐसे नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, जिसने आपको अभी-अभी कॉल किया है और ये आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड नहीं है, तो फिर आपको Recents को टैप करना होगा और दूसरी तरफ फोन में सेव नंबर को ब्लॉक करने के लिए Contacts टैप करना होगा।
  3. 3
    टैप करें: ये उस नंबर के दाँये तरफ मौजूद होगा, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। यदि आप आपके कॉन्टेक्ट को ब्लॉक करना चाह रहे हैं, तो बस उसके नाम पर टैप करें।
  4. 4
    नीचे तक स्क्रॉल करें और Block this Caller टैप करें: ये पेज का सबसे आखिरी विकल्प होगा।
  5. 5
    जब पूछा जाए, तब Block Contact टैप करें: आप लाल रंग से लिखे हुए इस टेक्स्ट को स्क्रीन में सबसे नीचे पाएँगे। ऐसा करते ही वो नंबर ब्लॉक हो जाएगा और आगे कभी भी आपको उस नंबर से कॉल नहीं आ पाएँगे।
  6. 6
    आपके ब्लॉक्ड कॉलर्स (blocked callers) को मैनेज करें: आपके आईफोन पर आपके द्वारा ब्लॉक किये गए नंबर्स की एक लिस्ट स्टोर रहती है। उसे देखने के लिए:
विधि 2
विधि 2 का 7:

सैमसंग एंड्राइड पर (On Samsung Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपके एंड्राइड के फोन (Phone) एप को खोलें: फोन की तरह दिखने वाला ये आइकॉन आपके एंड्राइड की होम स्क्रीन (Home Screen) पर होगा।
  2. 2
    टैप करें: ये Phone स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  3. 3
    Settings को टैप करें: ये विकल्प ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद होगा।
  4. 4
    Block numbers टैप करें: ये विकल्प स्क्रीन के बीच में "CALL SETTINGS" शीर्षक के नीचे मौजूद होगा।
  5. 5
    एक नंबर एंटर करें: "Add phone number" शीर्षक के नीचे मौजूद टेक्स्ट फील्ड पर टैप करें और फिर वो नंबर लिखें, जिसे आप ब्लॉक करना चाह रहे हैं।
  6. 6
    टैप करें: ये बटन आपके द्वारा अभी-अभी लिखे हुए नंबर के दाँये तरफ मौजूद होगा। ऐसा करते ही वो नंबर आपके फोन की ब्लॉक लिस्ट (block list) में जुड़ जाएगा। अब आप इस ब्लॉक नंबर से कोई भी कॉल नहीं पाएँगे।
    • नंबर को ब्लॉक लिस्ट से हटाने के लिए, लिस्ट में मौजूद किसी भी नंबर के दाँये तरफ मौजूद टैप करें।
विधि 3
विधि 3 का 7:

पिक्सेल (Pixel) या नेक्सस (Nexus) एंड्राइड पर (On Pixel or Nexus Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपके एंड्राइड के फोन (Phone) एप को खोलें: ज्यादातर पिक्सेल या नेक्सस फोन, बाय-डिफ़ॉल्ट गूगल फोन एप का इस्तेमाल करते हैं। आप इस फोन की तरह दिखने वाले एप को मुख्य स्क्रीन में पाएँगे।
  2. 2
    टैप करें: ये Phone स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  3. 3
    Settings को टैप करें: ये विकल्प ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद होगा।
  4. 4
    Call Blocking टैप करें: ये पेज पर सबसे ऊपर मौजूद होगा।
  5. 5
    ADD A NUMBER टैप करें: ये पेज में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
  6. 6
    ब्लॉक करने के लिए एक नंबर एंटर करें: टेक्स्ट फील्ड पर टैप करें और फिर वो नंबर एंटर करें, जिसे ब्लॉक करना है।
  7. 7
    BLOCK टैप करें: ये टेक्स्ट फील्ड के नीचे होगा। ऐसा करते ही वो नंबर आपके फोन की ब्लॉक लिस्ट (block list) में जुड़ जाएगा। अब आप इस ब्लॉक नंबर से कोई भी कॉल नहीं पाएँगे।
    • आप चाहें तो कॉल रिपोर्ट करने के लिए, "Report call as spam" बॉक्स को चेक कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 7:

एलजी (LG) एंड्राइड पर (On LG Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आपके एंड्राइड के फोन (Phone) एप को खोलें: फोन की तरह दिखने वाला ये आइकॉन मुख्य स्क्रीन पर ही होगा, हालाँकि आप इसे एप ड्रावर (App Drawer) में भी पा सकते हैं।
  2. 2
    Call logs टैब को टैप करें: आप इसे या तो स्क्रीन में एकदम ऊपर पाएँगे या फिर एकदम नीचे।
  3. 3
    टैप करें: ये Phone स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  4. 4
    Settings को टैप करें: ये विकल्प ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद होगा।
  5. 5
    Call blocking and decline with message टैप करें: ये "GENERAL" शीर्षक के नीचे होगा।
  6. 6
    Blocked numbers टैप करें: ये विकल्प पेज में सबसे ऊपर होगा।
  7. 7
    + टैप करें: अब ब्लॉकिंग विकल्पों के साथ, एक विंडो खुल जाएगी।
  8. 8
    New number टैप करें: ऐसा करते ही एक टेक्स्ट फील्ड खुल जाएगी।
    • आप आपके कॉन्टेक्ट से किसी नंबर को चुनने के लिए, Contacts को भी टैप कर सकते हैं या फिर किसी ऐसे नंबर के लिए, जिससे आपको अभी कॉल आया है, Call logs को टैप कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं, तो वो नंबर फ़ौरन ही आपकी ब्लॉक लिस्ट में एड हो जाएगा।
  9. 9
    ब्लॉक करने के लिए एक नंबर एंटर करें: टेक्स्ट फील्ड पर टैप करें और फिर वो नंबर एंटर करें, जिसे ब्लॉक करना है।
  10. 10
    Done टैप करें: ये टेक्स्ट फील्ड के नीचे होगा। ऐसा करते ही वो नंबर आपके फोन की ब्लॉक लिस्ट (block list) में जुड़ जाएगा। अब आप इस ब्लॉक नंबर से कोई भी कॉल नहीं पाएँगे।
विधि 5
विधि 5 का 7:

एचटीसी एंड्राइड (HTC Android) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    एंड्राइड का पीपल (People) एप खोलें: इंसान की छवि की तरह दिखने वाले आइकॉन पर टैप करें। आप इसको एंड्राइड की मुख्य स्क्रीन पर पाएँगे।
  2. 2
    टैप करें: ये Phone स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  3. 3
    Manage contacts टैप करें: ये विकल्प ड्रॉप-डाउन मेन्यू में मौजूद होगा।
  4. 4
    Blocked contacts टैप करें: ये पेज में ऊपर ही कहीं होगा।
  5. 5
    Add टैप करें: ये पेज में ऊपर ही कहीं होगा।
  6. 6
    ब्लॉक करने के लिए एक नंबर एंटर करें: टेक्स्ट फील्ड पर टैप करें और फिर वो नंबर एंटर करें, जिसे ब्लॉक करना है।
  7. 7
    Save टैप करें: ये टेक्स्ट फील्ड के नीचे होगा। ऐसा करते ही वो नंबर आपके फोन की ब्लॉक लिस्ट (block list) में जुड़ जाएगा। अब आप इस ब्लॉक नंबर से कोई भी कॉल नहीं पाएँगे।
विधि 6
विधि 6 का 7:

डू नॉट कॉल रजिस्ट्री पर (On the Do Not Call Registry)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    डीएनसी (DNC) रजिस्ट्री साईट खोलें: https://www.donotcall.gov/ पर जाएँ।
    • यदि यहाँ पर आपने पहले ही आपका नंबर रजिस्टर किया है, तो फिर आपको इसे दोबारा करने की जरूरत नहीं है।
  2. 2
    Register Your Phone क्लिक करें: भूरे रंग की ये बटन, पेज के दाँये तरफ मौजूद होगा।
  3. 3
    REGISTER HERE क्लिक करें: आप इसे पेज के बीच में पाएँगे।
  4. 4
    आपका फोन नंबर एंटर करें: पेज के बीच में मौजूद "Phone Number" टेक्स्ट फील्ड में नंबर लिखें।
    • आप एक बार में तीन फोन नंबर (एक फील्ड में एक फोन नंबर) तक एड कर सकते हैं।
  5. 5
    आपका ईमेल एड्रेस दो बार एंटर करें: "Email Address" टेक्स्ट फील्ड में आपका ईमेल एड्रेस एंटर करें, फिर दोबारा "Confirm Email Address" टेक्स्ट फील्ड में भी लिखें।
  6. 6
    SUBMIT क्लिक करें: ये ईमेल एड्रेस के आखिरी फील्ड के नीचे मौजूद होगा।
  7. 7
    नीचे तक स्क्रॉल करें और REGISTER क्लिक करें: आप इसे पेज में सबसे नीचे पाएँगे।
  8. 8
    आपका ईमेल एड्रेस खोलें: आपने फोन नंबर रजिस्टर करते वक्त जिस ईमेल एड्रेस को दिया है, उस एड्रेस की वेबसाइट पर जाएँ और जरूरत पड़ने पर साइन इन भी करें। अब कुछ ही मिनट में आपको DNC रजिस्ट्री की ओर से एक वेरिफिकेशन ईमेल आएगा।
  9. 9
    ईमेल खोलें: "Register" सेंडर की ओर से आये हुए "National Do Not Call Registry - OPEN AND CLICK on Link to Complete Your Registration" ईमेल पर क्लिक करें।
    • यदि 10 मिनट तक आपको ऐसा कोई मेल नहीं आता है, तो फिर Spam या Junk फोल्डर खोलें और यहाँ पर इसे ढूंढें।
  10. 10
    लिंक को क्लिक करें: ईमेल में बीच में एक लिंक मौजूद होगी; आपके ईमेल को वेरीफाई करने और फोन नंबर को डू नॉट कॉल रजिस्ट्री (Do Not Call registry) में एड करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें।
विधि 7
विधि 7 का 7:

लैंडलाइन पर (On a Landline)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    लैंडलाइन फोन के मैन्युअल को पढ़ें: हर एक लैंडलाइन, दूसरे लैंडलाइन मॉडल्स से अलग होती है, तो इसलिए आपको पहले आपके लैंडलाइन के फीचर्स और ऑपरेशन (operations) को अच्छी तरह से समझना होगा।
    • यदि आपको मैन्युअल की हार्ड कॉपी नहीं मिल रही है, तो फिर आप आपके फोन के मॉडल की ऑनलाइन जानकारी भी पा सकते हैं।
    • ज्यादातर मैन्युअल में कॉल ब्लॉक करने, फिल्टर करने या फिर इसी से संबंधित जानकारी वाला एक भाग होता है।
  2. लैंडलाइन पर सिर्फ आपका कैरियर ही कॉल ब्लॉक कर सकता है। इसे चालू करने के लिए, पहले आपको आपके फोन के कैरियर से सम्पर्क करना होगा और फिर वहाँ मौजूद विकल्पों के हिसाब से आगे बढ़ना होगा।
  3. अनजाने नंबर से आने वाले कॉल रिजेक्शन (Anonymous Call Rejection) पर जाएँ: ये फीचर आपके फोन पर प्राइवेट और ब्लॉक कॉल्स को रिजेक्ट करने देता है। इस तरह से अनजाने कॉल रिजेक्शन पर ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है, वो आपके कैरियर पर निर्भर करता है।
  4. बहुत सारे कैरियर आपको किसी विशेष नंबर, यदि कोई आपको इस नंबर से बहुत परेशान कर रहा है, तो इसे ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करते हैं। ऐसा करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है, जो आपके कैरियर पर निर्भर करती है।
  5. देखें, यदि आपके फोन पर प्रायोरिटी रिंगिंग (Priority Ringing) मौजूद हो: इस फीचर के जरिये आप कुछ नंबर के लिए आपकी फोन रिंग को बदल सकते हैं, इससे आपको समझ आ सकता है कि कॉल का जवाब देना है या नहीं।

सलाह

  • यदि आपके नंबर को डू नॉट कॉल रजिस्ट्री (Do Not Call registry) पर 31 दिनों से ज्यादा हो गये हैं और इसके बाद भी आप किसी कंपनी से स्पैम (spam) कॉल पाते हैं, तो आप उस नंबर को डीएनसी (DNC) रजिस्ट्री वेबसाइट पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • यदि आप प्राइवेट, ब्लॉक्ड या अनजाने नंबर से कॉल नहीं पाना चाहते हैं, तो आप अनजान नंबर्स को ब्लॉक कर सकते हैं।

चेतावनी

  • यदि कोई आपको लगातार अलग-अलग नंबर से कॉल कर रहा है, और आप उन्हें ब्लॉक नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आप पुलिस के पास जाकर उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,१८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?