आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप किसी फिश को नए एक्वेरियम या बाउल के अनुकूल बनाना सीख ही रहे हैं, तब आपको उसे बहुत आराम से, धीरे-धीरे उसके नए घर में कम्फ़र्टेबल बनाने का ध्यान रखना होगा। अगर ऐसा गलत तरीके से किया जाए, फिश को मूव करने की वजह से उसे चोट पहुँच सकती है या वो सदमे में भी जा सकती है। बस ध्यान रखें कि आपको आपकी फिश को बहुत धीरे-धीरे उसके नए घर में ट्रांसफर करना है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ्लोटिंग मेथड के जरिए फिश को अनुकूलित करना (Acclimating with the Floating Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जहां पर एक्वेरियम को सेटअप कर रहे हैं, उस कमरे की लाइट्स को डिम कर दें और एक्वेरियम की लाइट को बंद कर दें: ऐसा आप अपनी फिश को जिस कंटेनर में लेकर आए हैं, उससे बाहर निकालने से पहले करें, क्योंकि फिश लाइट को लेकर सेंसिटिव होती है और उसे अचानक से लाइट में आने वाले बदलावों को लेकर सदमा लग सकता है। [1]
    • जैसे ही आपकी फिश को टैंक में रहने की आदत लग जाए, फिर आप उसकी लाइटनिंग को लेकर थोड़ा कम स्ट्रिक्ट हो सकते हैं। अपनी फिश को शुरुआत में एक डिम एनवायरनमेंट के साथ में इंट्रोड्यूस करना एक अच्छा आइडिया होता है, क्योंकि ये उसे नए माहौल में जाने की वजह से लगने वाले शॉक को कम कर देगा।
  2. बैग को 15 से 30 मिनट के लिए पानी में फ्लोट करें या तैराएँ: आप शायद पैट स्टोर से आपकी फिश को एक बैग में लेकर आ होंगे। अगर आपकी फिश एक बैग में नहीं आई है, तो आप फिश और पानी को एक छोटे, प्लास्टिक बैग में ट्रांसफर कर सकते हैं। बैग के सिरों को एक-साथ बांध लें और बैग को सील करने के लिए रबर बैंड का इस्तेमाल करें। जरूरी है कि बैग को टाइट सील किया जाए, क्योंकि आपको शुरुआती 15 से 30 मिनट के लिए आपकी सिह को उसके ओरिजिनल पानी में ही रखा रहना होगा। [2]
    • बस बैग को एक दूसरे या क्वारेंटाइन टैंक के पानी में ऊपर रखें। फिश के बैग को पानी की सतह के ऊपर तैरना चाहिए।
    • 15 मिनट के लिए टाइमर को सेट करें। इस टाइम के दौरान, बैग के नीचे न गिरने या खुलने की पुष्टि करने के लिए बैग के ऊपर एक नजर रखें। करीब 15 मिनट के लिए बैग को तैरने दें। इस तरह से, पानी का बैग धीरे-धीरे टैंक में मौजूद पानी के टेम्परेचर के बराबर पहुँच जाएगा।
  3. बैग को बंद रखकर उससे मेटल क्लिप या रबर बैंड के नीचे से काट दें। बैग की ऊपरी किनार को करीब एक इंच तक नीचे रोल करें। ऐसा करने से एक एयर पॉकेट बन जाएगा। जब आप टैंक से बैग में पानी भरना शुरू करेंगे, तब ये पॉकेट आपके बैग को तैरने देगा। [3]
    • अगर आप एक हैवी फिश को अनुकूलित कर रहे हैं, तो आपको बैग को शायद एक छोटे टपरवियर कंटेनर के जैसे एक तैरने लायक डिवाइस में रखना होगा।
  4. एक मेजरिंग कप ले आएँ। बैग में करीब आधा कप एक्वेरियम पानी एड करें। बैग को और 4 मिनट के लिए तैरने दें। जब 4 मिनट पूरे हो जाएँ, फिर एक और आधा कप एक्वेरियम के पानी को बैग में डालें। [4]
    • जब तक कि बैग पूरा भर नहीं जाता, तब तक के लिए हर 4 मिनट के लिए एक्वेरियम से पानी एड करते रहने जारी रखें।
    • इस प्रोसेस में लगने वाला टाइम बदल भी सकता है। एक छोटे बैग के लिए, आपको केवल कुछ ही आधे कप पानी को एड करने की जरूरत पड़ेगी। एक बड़े बैग के लिए, आपको बैग को भरने के लिए 3 या 4 बार पानी एड करने की जरूरत पड़ेगी।
  5. जैसे ही बैग भर जाता है, फिर आराम से उसे पानी से बाहर निकाल लें। बैग के आधे पानी को सिंक में खाली कर दें। [5]
    • पानी को खाली करने के बाद, बैग को फिर से एक क्वारेंटाइन टैंक में रखें। बैग को फिर से उस पर तैरने दें।
  6. एक बार फिर से, हर 4 मिनट में आप बैग में आधा कप पानी एड करेंगे। बैग के भरने तक टैंक से पानी एड करते रहना जारी रखें। [6]
    • एक बार फिर से, ये भी अलग हो सकता है। छोटे बैग के लिए, आपको केवल बहुत दो कप पानी ही एड करने की जरूरत होगी। एक बड़े बैग के लिए आपको बैग को भरने के लिए 3 या 4 कप पानी भरने की जरूरत पड़ेगी।
  7. आपको इसके लिए एक छोटे नेट या जाली की जरूरत पड़ेगी। नेट को बैग में डालें और अपनी फिश को नेट में लें। फिश को आराम से बैग से बाहर निकाल दें और उसे टैंक में डालें। [7] [8]
    • अपनी फिश को नेट में लेते समय बहुर नरमी से पेश अन। नेट में फँसाते समय आपको अपनी फिश को टेढ़ा नहीं करना है। अपनी फिश को पकड़ने के लिए एक धीमे, स्कूप करने के जेस्चर का यूज करें।
    • नरमी से पेश आएँ, लेकिन जब आप अपनी फिश को मेन वॉटर में ट्रांसफर करें, तब जल्दी भी करें। आपको अपनी फिश को बहुत ज्यादा देर के लिए पानी से दूर नहीं रखना है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ड्रिप मेथड के जरिए उसे अनुकूलित करना (Acclimating with the Drip Method)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज्यादा सेंसिटिव फिश, जैसे कि श्रिम्प (shrimp) और सी स्टार (sea stars) के लिए आपको ड्रिप मेथड का इस्तेमाल करना होगा। ड्रिप मेथड के जरिए, आपको मेन टैंक से लेकर बाल्टी के पानी तक जाने वाली ट्यूब्स की एक सीरीज को सेट करना होगा। ड्रिप मेथड का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐसा करना होगा: [9]
    • आपको एक्वेरियम के लिए यूज करने के लिए करीब 10 से 15 लीटर की बाल्टी की जरूरत होगी।
    • इसके साथ ही आपको एयरलाइन ट्यूबिंग की जरूरत भी होगी।
  2. साफ एक्वेरियम पानी से बाल्टी को लगभग आधे से थोड़ा सा कम भरें। आपको फिश को बाल्टी में मौजूद पानी में फ्लोट करते हुए उसे अनुकूलित करने की शुरुआत करना होगी। [10]
    • सील किए बैग को 15 मिनट के लिए फ्लोट होने दें। फिर, बैग को खोलें और ऐसे एयर ट्यूब बनाने के लिए साइड्स को नीचे रोल कर दें, जो आपके बैग को फ्लोट कराते रहें।
    • बाल्टी से आधे कप पानी को बैग में एड करें। करीब 15 मिनट तक इंतज़ार करें। एक और दूसरा आधा कप पानी एड करें। बैग के पूरे भरने तक ऐसा करते रहें।
  3. आराम से बैग को ऊपर उठाएँ। बैग की चीजों को, जिसमें आपकी फिश भी शामिल है, पानी में डालें। [11]
    • इसे डालते समय आपको शायद अपने बैग को 45 डिग्री के एंगल पर तिरछा करने की जरूरत पड़ेगी। ऐसा करने से आपकी फिश बाल्टी में ट्रांसफर करे समय, पूरी तरह से पानी में डूबी रहेगी।
  4. एयरलाइन ट्यूब के एक सिरे को एक्वेरियम में डालें। आपको शायद ट्यूबिंग में कुछ बहुत लूज गठान भी बांधने की जरूरत पड़ेगी। ये पानी और हवा के फ़्लो को रेगुलेट रखने में मदद करेगा। आपको एक सेकंड पर 2 या 4 ड्रिप्स की एक रेट पाने की जरूरत पड़ेगी। [12]
    • आप ट्यूबिंग के एक सिरे पर आराम से खींचकर (suck) या दबाकर पानी को बहता हुआ पा सकते हैं।
    • जैसे ही पानी निकलना शुरू हो जाता है, ट्यूब के एक सिरे को बाल्टी की किनार पर रखें।
  5. जैसे ही पानी में दोगुना हो जाए, तब आधे पानी को अलग कर दें: बाल्टी में मौजूद पानी को दोगुना होने में थोड़ा समय लग सकता है, इसलिए थोड़ा धैर्य रखें। आमतौर पर, इसमें करीब एक घंटे का समय लगता है। जैसे ही पानी दोगुना हो जाए, आराम से आधे पानी को अलग कर दें। आप चाहें तो अपनी फिश को झटका देने से बचने के लिए कप का इस्तेमाल करके या फिर छोटे बाल्टी से पानी को निकालकर बाहर कर सकते हैं। [13]
    • आप जब पानी को निकाल चुके हों, तब ट्यूबिंग को फिर से उनकी जगह पर रखें। एक बार फिर से, ड्रिप को चालू रखने के लिए बाल्टी में रखे ट्यूब के एक सिरे को दबाएँ।
    • बाल्टी के पानी के दोगुने होने का इंतज़ार करें।
  6. अपनी फिश को आराम से निकालने के लिए एक बैग का यूज करें। आराम से बैग के सारे कंटेन्ट को मेन एक्वेरियम में डालें। [14]
    • कुछ खास फिश की स्पीसीज़ को कभी हवा के सामने नहीं लाना चाहिए। स्पॉन्ज (Sponges), क्लैम्स (clams) और गॉगोनिया (gorgonias) हवा को नहीं संभाल सकते। इस तरह की फिश को ट्रांसफर करते समय थोड़ा ज्यादा सावधानी रखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक क्वारेंटाइन टैंक को यूटिलाइज करना (Utilizing A Quarantine Tank)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक क्वारेंटाइन टैंक जरूरी होता है, क्योंकि ये फिश को आपके बाकी के एक्वेरियम से अलग रखेगा। अपनी फिश को मेन एक्वेरियम में अनुकूलित करने से पहले एक क्वारेंटाइन टैंक का इस्तेमाल किए जाने की सलाह दी जाती है। अगर आपके द्वारा खरीदकर लाई फिश बीमार है, तो आपको आपकी बाकी की फिश तक इस इन्फेक्शन को नहीं फैलने देना है। नई फिश को खरीदने के बाद, एक क्वारेंटाइन टैंक की तरह इस्तेमाल किए जाने के लिए एक दूसरा टैंक खरीदकर ले आएँ। [15]
    • आपको एक फ़ैन्सी टैंक इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। एक सिम्पल 35 से 70 लीटर का टैंक भी एक क्वारेंटाइन टैंक की तरह इस्तेमाल किए जाने के लिए काफी बड़ा होगा।
    • आप पैट स्टोर से एक एक्वेरियम खरीद सकते हैं। आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
  2. ठीक एक रेगुलर एक्वेरियम की तरह ही, आपके क्वारेंटाइन टैंक में भी फिल्टरेशन सिस्टम की जरूरत होगी। ऐसा करना आपकी फिश को क्वारेंटाइन पीरियड के दौरान सेफ और हेल्दी रखने में मदद करेगा। [16]
    • अगर हो सके, तो एक बिल्ट-इन फिल्टरेशन सिस्टम वाले एक टैंक को चुनें।
    • अगर आपके टैंक में एक बिल्ट इन सिस्टम नहीं है, तो लोकल पेट स्टोर से एक फिल्टरेशन सिस्टम खरीद लाएँ। आप जब घर पहुँचें, तब मैनुफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन के अनुसार उसे टैंक में इन्स्टाल करें।
  3. ये पानी को आपकी फिश के लिए सेफ टेम्परेचर में रखेगा। टेम्परेचर को कम करने के लिए आपको एक थर्मामीटर का भी इस्तेमाल करना होगा। अपनी फिश को क्वारेंटाइन टैंक में ट्रांसफर करने से पजले आपको सुनिश्चित करना होगा कि टेम्परेचर आपकी फिश के लिए सेफ है। [17]
    • एक्वेरियम में शायद पहले से ही बिल्ट इन हीटिंग सिस्टम हो सकता है। अगर आपके में नहीं है, तो आप पेट स्टोर से भी एक खरीद सकते हैं।
    • प्रोपर टेम्परेचर आपके पास में मौजूद फिश के ऊपर भी निर्भर करता है। पेट स्टोर पर ही पूछ लें कि आपकी फिश के लिए कितना टेम्परेचर सेफ होगा।
  4. क्वारेंटाइन टैंक को भी ठीक आपके रेगुलर टैंक के जैसा ही होना चाहिए। जैसे ही आप आपकी फिश को रेगुलर टैंक में ट्रांसफर करने को रेडी हो जाएँ, फिर आपको इस ट्रांजिशन को जितना हो सके, उतना स्मूद रखने की जरूरत होगी। [18]
    • एक बाल्टी या कप का इस्तेमाल करके अपने मेन टैंक से पानी लें, और क्वारेंटाइन टैंक को भर दें।
    • जैसे ही क्वारेंटाइन टैंक भर जाए, फिर आप हीटर और फिल्टरेशन सिस्टम को चालू कर सकते हैं।
  5. 2 से 3 हफ्ते के लिए अपनी फिश को क्वारेंटाइन टैंक में मॉनिटर करें: इस टाइम के दौरान अपनी फिश के ऊपर नजदीक से नजर रखें। फिश को टैंक में बाकी के दूसरे एक्वेटिक लाइफ के साथ में रखने से पहले, आपको सुनिश्चित करना है कि उसे कोई बीमारी तो नहीं। फिश टैंक में बहुत तेजी से बीमारी फैल सकती है। [19] [20]
    • कुछ कॉमन इन्फेक्शन में फिन रोट (fin rot), वाइब्रोसिस (vibriosis) और माउथ रोट (mouth rot) शामिल हैं। आमतौर पर, आपको एंटीबायोटिक्स के जरिए इन्फेक्शन को ट्रीट करने की जरूरत होगी। एंटीबायोटिक्स को फिश टैंक में सीधे एड किया जा सकता है या फिर आप अपनी फिश को एंटीबायोटिक्स वाला फूड भी दे सकते हैं।
    • इन्फेक्शन में आने वाले बदलाव के लक्षणों में फिन या पंख में सड़न या फटना, भूख में कमी, स्केल या फिन्स के ऊपर ग्रे मार्क्स आना और फिश पर ओपन सोर शामिल है।
    • अगर आपकी फिश को एक इन्फेक्शन है, तो सुनिश्चित करें कि अपनी फिश को मेन एक्वेरियम में ट्रांसफर करने से पहले आपने उसका इलाज कर लिया है और उसके लक्षण जा चुके हैं।
  6. फिश को रेगुलर टैंक में ट्रांसफर करने के लिए फ्लोटिंग प्रोसेस को फिर से दोहराएँ: अगर बिना किसी इंसिडेंट के दो से तीन हफ्ते निकल जाते हैं, तो आप अपनी फिश को उसके रेगुलर टैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको फिर से वही प्रोसेस रिपीट करना होगी, जिसे आपने आपकी फिश को क्वारेंटाइन टैंक के साथ में अनुकूलित करते समय इस्तेमाल किया था। [21]
    • आपको फिश को नेट में रखना और फिर उसे पानी से भरे क्वारेंटाइन टैंक में रखना होगा। बैग को मेटल बैग या रबर बैंड से सील करने की पुष्टि करें।
    • बैग को 15 मिनट के लिए रेगुलर टैंक में फ्लोट होने दें, बैग को काटकर ओपन करें और फिर किनारों को एक इंच नीचे रोल कर दें।
    • पूरे भरने तक हर 4 मिनट में आधा कप पानी बैग में डालें। बैग के आधे पानी को अलग कर दें और उसे फिर से टैंक में फ्लोट करने दें। एक बार फिर से, बैग के पूरे भरने तक हर 4 मिनट में पानी को ट्रांसफर करते रहें।
    • फिश को नेट में लें और उसे मेन टैंक में ट्रांसफर करें।

संबंधित लेखों

कछुए की देखभाल करें (Care for a Tortoise)
अपने खरगोश की उम्र पता करें
बताएँ कि आपकी फिश बच्चे देने वाली है
पता करें कि आप एक फिश टैंक में कितनी फिश रख सकते हैं (Know How Many Fish You Can Place in a Fish Tank)
जानें, कि आपकी फिश मर चुकी है (Tell if Your Fish Is Dead)
एक बिल्ली पालें
फिश को एक से दूसरी जगह ले जाएँ (Transport Fish)
पपी को पौटी ट्रेन करें (Potty Train a Puppy)
बताएँ कि क्या गोल्डफिश प्रेगनेंट है (Tell if a Goldfish Is Pregnant)
कछुए को सहलाएँ (Pet a Turtle)
मरती हुई बेट्टा फिश को बचाएँ (Save a Dying Betta Fish)
बेट्टा मछली को खाना खिलायें (Feed a Betta Fish)
एक्वेरीयम में स्नेल (घोंघा) से पीछा छुड़ाएँ
अपनी बेट्टा फिश के टैंक का पानी बदलें (Change Your Betta Fish Water)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?