PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों प्लेटफॉर्म पर ब्राउज़र कैशे (Cache) को क्लियर करना सिखाएगी। कैशे जानकारी वेबसाइट को तेज़ी से लोड होने में मदद कर सकती है, लेकिन यह आपको किसी वेबपेज के सबसे अपडेटेड वर्जन को देखने से भी रोक सकती है; कुछ मामलों में, इसकी वजह से कोई वेब पेज ठीक से लोड नहीं हो पाता है या बिल्कुल भी लोड नहीं होता है। आप क्रोम, फ़ायरफ़ॉक्स, एज, इंटरनेट एक्सप्लोरर और सफारी सहित सभी पॉपुलर ब्राउज़र में कैशे साफ़ कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 8:

कंप्यूटर पर गूगल क्रोम (Google Chrome on a Computer)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका एप आइकॉन एक लाल, पीले, हरे और नीले स्फेयर या गोल जैसा दिखता है।
  2. क्लिक करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  3. सिलेक्ट करें: ये विकल्प ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे रहता है। इसे सिलेक्ट करने से एक पॉप-आउट मेनू सामने आ जाता है।
  4. क्लिक करें: ये पॉप-आउट मेनू में होता है। ऐसा करने से डेटा क्लियरिंग विकल्प के साथ में एक विंडो खुल जाती है।
  5. "Time range" बॉक्स को क्लिक करें, फिर सभी कैशे और फाइल्स के क्लियर होने की पुष्टि करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू में All time क्लिक करें।
    • आप चाहें तो एक दूसरा विकल्प (जैसे, Last hour ) भी चुन सकते हैं।
  6. ये विंडो में बीच में होता है।
    • अगर ये बॉक्स पहले से चेक किया है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
    • अगर आप केवल कैशे को क्लियर करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप इस पेज पर मौजूद हर एक बॉक्स को अनचेक कर सकते हैं।
  7. क्लिक करें: ये विंडो के निचले दाएँ कोने में होता है। ऐसा करने से गूगल क्रोम की कैशे क्लियर हो जाती है।
विधि 2
विधि 2 का 8:

मोबाइल पर गूगल क्रोम (Google Chrome on Mobile)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रोम एप आइकॉन, जो एक लाल, पीले, हरे और नीले स्फेयर या गोल जैसा दिखता है, पर टैप करें।
  2. टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आ जाएगा।
  3. टैप करें: ये विकल्प ड्रॉप-डाउन मेनू में रहता है।
  4. टैप करें: ये स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में होता है।
    • एंड्रॉयड पर, ये विकल्प स्क्रीन के सबसे ऊपर होगा।
  5. को चेक करने के लिए, इस पर टैप करें: इसके सामने आपको एक नीला चेकमार्क दिखाई देना चाहिए।
    • अगर इस विकल्प के सामने पहले से नीला चेकमार्क है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
    • अगर आप केवल कैशे को क्लियर करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप इस पेज पर मौजूद हर एक बॉक्स को अनचेक कर सकते हैं।
  6. टैप करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे होता है।
    • एंड्रॉयड पर, यहाँ CLEAR DATA टैप करें।
  7. ऐसा करने से क्रोम की कैशे क्लियर हो जाएगी।
    • एंड्रॉयड पर, प्रॉम्प्ट होने पर CLEAR टैप करें।
विधि 3
विधि 3 का 8:

कंप्यूटर पर फायरफॉक्स (Firefox on a Computer)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका आइकॉन एक नीले रंग के ग्लोब चारों ओर लिपटी हुई एक नारंगी लोमड़ी के जैसा होता है।
  2. क्लिक करें: ये विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में मौजूद तीन आड़ी लाइन होती हैं। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  3. 3
    Options क्लिक करें: ये गियर आइकॉन के साथ वाला विकल्प होता है।
  4. 4
    Privacy & Security क्लिक करें: ये बाएँ पैनल में होता है।
  5. 5
    Clear History बटन क्लिक करें: ये दाएँ पैनल में "History" हैडर के अंतर्गत होता है।
  6. "Time range to clear" ड्रॉप-डाउन बॉक्स सिलेक्ट करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में Everything क्लिक करें।
  7. आपको निश्चित रूप से "Cache" चेक बॉक्स को क्लिक करना है, लेकिन बाकी सब वैकल्पिक है।
    • अगर आप केवल कैशे क्लियर करना चाहते हैं, तो आप इस सेक्शन में दिए बाकी के सभी बॉक्स को अनचेक कर सकते हैं।
  8. 8
    OK क्लिक करें: ये विंडो में सबसे नीचे होता है। ऐसा करने से आपके फायरफॉक्स ब्राउज़र की कैशे डिलीट हो जाएंगी।
विधि 4
विधि 4 का 8:

एंड्रॉयड के लिए फायरफॉक्स (Firefox for Android)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका आइकॉन एक नीले रंग के ग्लोब चारों ओर लिपटी हुई एक नारंगी लोमड़ी के जैसा होता है।
  2. 2
    तीन डॉट वाले मेनू पर टैप करें: ये विंडो के निचले दाएँ कोने में होता है। एक मेनू सामने आ जाएगा।
  3. 3
    मेनू पर Settings टैप करें।
  4. 4
    Delete browsing data टैप करें: ये "Privacy and security" हैडर के अंतर्गत होता है।
  5. 5
    जो डिलीट करना है, उसे चुनें: केवल कैशे डिलीट करने के लिए "Cached images and files" के सामने के बॉक्स को चेक करें और बाकी के सभी अनचेक को हटा दें।
  6. 6
    Delete browsing data टैप करें: एक कन्फ़र्मेशन मेसेज सामने आ जाएगा।
  7. 7
    कन्फ़र्म करने के लिए Delete टैप करें: आपकी कैशे अब डिलीट हो जाएंगी।
विधि 5
विधि 5 का 8:

आईफोन/आईपैड के लिए फायरफॉक्स (Firefox for iPhone/iPad)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फायरफॉक्स आइकॉन एक नीले रंग के ग्लोब चारों ओर लिपटी हुई एक नारंगी लोमड़ी के जैसा होता है, पर टैप करें।
  2. 2
    मेनू पर टैप करें: ये निचले दाएँ कोने में मौजूद तीन आड़ी लाइन होती हैं।
  3. 3
    Settings टैप करें: ये मेनू में सबसे नीचे होता है।
  4. 4
    Data Management टैप करें: ये "Privacy" हैडर के अंतर्गत होता है।
  5. 5
    जो डिलीट करना है, उसे चुनें: केवल कैशे डिलीट करने के लिए सुनिश्चित करें कि "Cache" स्विच नीला है और बाकी के सफेद या ग्रे हैं।
  6. टैप करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे होता है।
  7. ऐसा करने से आपके फायरफॉक्स ब्राउज़र से कैशे फाइल्स डिलीट हो जाएंगी।
विधि 6
विधि 6 का 8:

विंडोज के लिए माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge for Windows)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    माइक्रोसॉफ़्ट एज ओपन करें: ये स्टार्ट मेनू में मौजूद एक नीला और हरा "e" आइकॉन होता है।
  2. 2
    Control + Shift + Delete दबाएँ: ये "Clear browsing data" विंडो को सामने ले आता है।
    • आप ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद मेनू को क्लिक करके, History सिलेक्ट करके और फिर "Clear browsing data" क्लिक करके भी यहाँ पहुँच सकते हैं।
  3. 3
    टाइम की लंबाई को चुनें: सबसे ऊपर मौजूद "Time range" मेनू में से सिलेक्ट करें कि आपको कितने डेटा को क्लियर करना है।
  4. 4
    क्या क्लियर करना है, को चुनें: अगर आप केवल कैशे डिलीट करने के लिए "Cached images and files" के सामने के बॉक्स को चेक करें और बाकी के सभी अनचेक को हटा दें।
  5. 5
    नीले Clear now बटन क्लिक करें: ऐसा करने से एज की कैशे क्लियर हो जाएंगी।
विधि 7
विधि 7 का 8:

मैकओएस के लिए सफारी (Safari for macOS)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके डेस्कटॉप में सबसे नीचे मौजूद डॉक में मौजूद एक नीला कम्पास आइकॉन होता है।
  2. अगर आप पहले ही स्क्रीन में सबसे ऊपर "Develop" मेनू को देखते हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं। नहीं तो, यहाँ पर इस मेनू को एनेबल करने का तरीका बताया गया है। [१]
    • Safari मेनू क्लिक करें।
    • Preferences मेनू क्लिक करें।
    • Advanced टैब मेनू क्लिक करें।
    • "Show Develop menu in menu bar" के सामने के बॉक्स को चेक करें।
  3. मेनू ओपन करें: अब जैसे कि आपने इसे एनेबल कर लिया है, स्क्रीन पर सबसे ऊपर एक मेनू बार में ये होता है।
  4. क्लिक करें: ये आपके मैक से कैशे को डिलीट कर देता है।
विधि 8
विधि 8 का 8:

मोबाइल के लिए सफारी (Safari on Mobile)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऊपर गियर्स बने आइकॉन पर टैप करें। ये आपके आईफोन के सेटिंग्स पेज को ओपन कर देता है।
  2. ये सेटिंग्स पेज में नीचे तकरीबन आधे पेज के आगे मौजूद होगा।
  3. आप इसे सफारी पेज में सबसे नीचे पाएंगे।
  4. ऐसा करने से आपके आईफोन के सफारी का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा, जिसमें कैशे फ़ाइल और पेज भी शामिल हैं।

सलाह

  • अपने ब्राउज़र से किसी भी डेटा को साफ़ करते समय, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए क्लीनअप पूरा होने के बाद ब्राउज़र को बंद करना और फिर से खोलना सबसे अच्छा होता है।
  • अपने ब्राउज़र के कैशे को डिलीट करना और कुकीज़ को डिलीट करना एक समान नहीं होता है।

चेतावनी

  • कैशे साफ़ करने के बाद जब आप पहली बार अपना ब्राउज़र खोलते हैं तो कुछ साइट्स थोड़ी धीमी गति से लोड हो सकती हैं।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २४,९७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?