आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब घर में नए मेहमान को लाने का समय हो और उसे पूरा करने के लिए आप हर संभव प्रयास करते हैं। अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ वर्षों में ऐसी कई स्टडीज की गई हैं जो दावा करती हैं कि अगर आपका स्पर्म काउंट कम है जो आपकी खुशियों में बाधा बन रहा है तो आप इसे बढ़ा सकते हैं। इनमें से कुछ तरीके हम आपको बताने वाले हैं (Virya, Shukranu ki sankhya kaise badhaye, Sperm count ko badhane ki tips।

विधि 1
विधि 1 का 2:

खानपान में परिवर्तन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके खानपान में सुधार, अधिक और स्वस्थ वीर्य उत्पन्न करता है। इस प्रक्रिया को कम नहीं आंके।
    • प्रोसेस्ड फ़ूड का कम सेवन करें या फिर विल्कुल नहीं करें, और इसके बदले आहार जिसमें कम वसा और ज्यादा प्रोटीन हो उनका सेवन करें। ज्यादा सब्जी और अनाज खाएँ, संभव होने पर जैविक आहार (organic foods) खरीदें। बहुत ज्यादा पानी पीएँ। जो भी आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, वो वीर्य के लिए भी लाभदायक होता है।
  2. ये पोषक तत्व आपकी वीर्य से संबंधित बीमारी को कम करेगा और वीर्य के जीवनकाल को भी बढ़ाएगा। भोजनोपरान्त एक नारंगी खाएँ! एक 8 आउन्स (230 ml) ग्लास नारंगी के जूस में 124 ml विटामिन C होता है जो एक दिन के लिए काफी है।
  3. इससे वीर्य की मात्रा, संख्या और टेस्टस्टेरन बढ़ती है। करीब 11 mg प्रति दिन लें, यह अखरोट, बीन्स, शुत्कि (oysters) या चिकन खाने से पूर्ति हो जाएगा।
  4. एमिनो एसिड सप्लीमेंट के तौर पर या खाने के रूप में लें: एमिनो एसिड कुछ मात्रा में मांसों, फलों और सब्जियों में पाया जाता है। एमिनो एसिड वीर्य की मात्रा को बढ़ता है, और उसे गाढ़ा होने से भी बचाता है। एमिनो एसिड जो आपको खाने में सम्मिलित करना चाहिए।
    • एल- कार्निटीन (L-Carnitine) यह रेड मीट और दूध में पाया जाता है।
    • एल- आरगिनेइन (L-Arginine) यह ड्राईफ्रूट्स, तिल और अंडे में पाया जाता है।
    • एल- लीसीन- (L-Lysine) यह दूध और पनीर में पाया जाता है।
  5. फोलिक एसिड (विटामिन B9) वीर्य की मात्रा बढ़ाने में मददगार साबित होता है। 400 ग्राम फोलिक एसिड हरी सब्जियां, फलियां, अनाज और नारंगी के रस में पाया जाता है।
  6. विटामिन D और कैल्शियम के प्रतिदिन सेवन को बढ़ाएँ: आप दोनों को सप्लीमेंट के तौर पर भी ले सकते हैं या फिर कुछ समय धूप में व्यतीत करके विटामिन D की संश्लेषण कर सकते हैं। दही, स्लिम दूध, सैल्मन अधिक मात्रा में सेवन करके से आप कैल्शियम और विटामिन D की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा समय धूप में व्यतीत करते हैं तो अपने शरीर पर सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलें ताकि सूर्य की हानिकारक किरणों से प्रभाव कम हो।
  7. यह लहसुन में पाया जाता है, एलिसीन एक ओरगानोसल्फर यौगिक है जो वीर्य की मात्रा को यौन अंग में खून के संचार के अनुकूल बनाता है, जिससे स्वस्थ वीर्य की मात्रा बढती है। कुछ नए और दिलचस्प लहसुन युक्त खाना खाएँ या फिर लौंग और लहसुन की चाय बनाकर सुबह पी लें।
  8. वीर्य को स्वस्थ बनाने वाले इन भोजनों का सेवन करें: अगर वीर्य को आँखों से चमकते हुए देखना चाहते हैं, तो अपने खानपान में इन चीजों का प्रयोग करें।
    • Goji berries (एंटीॅआक्सीडेंट)
    • जिनसेंग (Ginseng), अश्वगंधा
    • पम्पकिन सीड्स (omega-3 fatty acids)
    • अखरोट (omega-3 fatty acids)
    • एस्परगस (विटामिन C)
    • केला (विटामिन C)
विधि 2
विधि 2 का 2:

जीवन शैली में बदलाव

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जीवन शैली जिससे आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कम हो जाती है, उनसे वीर्य की संख्या भी कम हो सकती है। अगर आप सन्तान के प्रयास में हैं तो धूम्रपान, ड्रग्स (निर्धारित दवाओं के अलावा) से बचें। अपने डाक्टर से सलाह लें और शराब की सेवन एकदम कम मात्रा में करें।
  2. ऐसे कपडे पहने जिनसे आपके अंडकोश (testicles) पर दबाब न पड़े। गर्मी अंडकोश के लिए हानिकारक होती है, इसलिए ढीले वस्त्र जिसमें हवा का प्रवेश हो पहनें। अंडकोश का शरीर से बाहर होने का एकमात्र कारण यही है, ताकि उनमें ठंडक बनी रहे।
  3. साइकिल की सीटें वीर्य को कम करने के लिए प्रख्यात है, अगर कुछ पल के लिए आप सोचेंगे तो आपको महसूस होगा कि क्यों! दबाव, धक्का और उछाल- वीर्य को इनमें से कुछ भी पसंद नहीं है । जब ज्यादा वीर्य उत्पन्न करने की इच्छा हो तो कार या बस का प्रयोग करें।
  4. यह सुखद तो होता है, लेकिन जब आप मनमोहक क्रिया में खोए होते हैं, आपके अंडकोश गर्मी से तप जाते हैं। टब में विश्राम को किसी और समय के लिए छोड़ दें।
  5. तनाव जानलेवा होता है। हालांकि, आप इसे कुछ समय के लिए संभाल लेंगे, मगर आपका वीर्य इतना मजबूत नहीं होता। तनाव वीर्य उत्पन्न करने वाले हार्मोन को कम कर देता है।
  6. ज्यादा या कम वजन हार्मोन प्रक्रिया के संचालन में प्रभाव डालता है। एस्ट्रोजन (estrogen) की ज्यादा मात्रा या टेस्टोश्टेरोन (testosterone) की कमी वीर्य की मात्रा में गलत प्रभाव डाल सकता है। जिम ज्वाइन करें, और खुद को प्रोत्साहित करने के लिए नए और दिलचस्प तरीके ढ़ूढें ताकि, अपने वज़न कम करने की लक्ष्य को आप पूरा कर पाएँ।
  7. यह भले ही आपकी मसल्स को बनाने में मददगार होंगे, लेकिन इससे आपके अंडकोश पर बुरा असर पड़ता है। वीर्य की मात्रा के अनुरूप ऐसा कौन चाहेगा? ऐनेबोलिक स्टेरइड (anabolic steroids) आपके समस्त स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
  8. आपका शरीर ज्यादातर जरूरी काम सोने के क्रम में करता है और इसमें वीर्य की उत्पत्ति भी सम्मिलित है। 8 घंटों की नींद अतिआवश्यक है, जब आप वीर्य की मात्रा को बढ़ाना चाहते हों।
  9. PC मसल्स ना सिर्फ ज्यादा समय तक संभोग (sex) करने में काम आता है बल्कि वीर्य की मात्रा को भी बढ़ाता है। आप बहुत सारे PC मसल्स के व्यायाम अपनी साथी को संतुष्ट और सन्तान जन्म में सफलता पाने के लिए कर सकते हैं।
  10. संभोग करते समय चिकनाहट वाले पदार्थ का उपयोग नहीं करें: क्रिया के क्रम में यह उपयोगी हो सकता है, मगर संतान सुख के लिए यह हानिकारक होता है। चिकनाई वाले पदार्थ जैसे थूक, लोशन, या जेली वीर्य की गतिविधि को रोक सकता है। आप कुछ ख़ास प्रकार के लुब्रिकेंट्स जैसे प्रीसीड (PreSeed) का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका वीर्य पर कोई प्रभाव नहीं होगा।
  11. विषात्क रसायन और विकिरण आपके वीर्य को स्थायी हानि पहुंचा सकता है। अगर आप विषात्क रसायनों का प्रयोग हमेशा करते हैं तो रक्षात्मक चीजें (दस्ताना, मास्क) का प्रयोग जरूर करें, ताकि आपके चमड़े पर इसके प्रभाव कम कर हो। विकिरण वाले जगहों से बचें और इसका उपयोग चिकित्सक प्रक्रिया तक ही सीमित रखें।
  12. ऊपर दी गई सलाह न सिर्फ आपके वीर्य की संख्या (sperm count) को बढ़ाएगा, बल्कि उसे स्वस्थ और सक्रिय भी बनाएगा। और किसी एक वीर्य की किस्मत से आपको सन्तान सुख भी प्राप्त हो जाएगा!

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
प्रेमपत्र या लव लेटर लिखें (Love Letter Kaise Likhe)
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,७६,११४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?